छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
गांव मोहल्ला सभा अभियान : बचेली-किरंदुल में आप की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 मई। आगामी चुनाव 2023 को लेकर आम आदमी पार्टी बहुत ही गंभीर है, गुजरात चुनाव के बाद अगला फोकस छत्तीसगढ़ है, इसलिए केंद्रीय टीम छत्तीसगढ़ के संगठन को लेकर बूथ तक कमेटी बनाने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने दंतेवाड़ा विधानसभा स्तरीय बैठक बचेली व किरंदुल ब्लॉक में रखी, जिसमें जिला प्रभारी समीर खान की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
आप नेता समीर खान ने बताया कि आम आदमी पार्टी दंतेवाड़ा विधानसभा के सक्रिय सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बचेली व किरंदुल ब्लॉक में रखी गई थी, सभी कार्यकर्ताओं को दस-दस गांव मोहल्ले में जनसभा करने की जवाबदारी दी गई है एवं सभी कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार के अभूतपूर्व किए गए कार्यों की जानकारी दंतेवाड़ा के एक-एक लोगों को पहुंचाने को कहा गया। सभी सदस्यों ने दस गांव मोहल्ले में संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया।
25 मई से 25 जून तक अभियान को सफल बनाने एवं संगठन विस्तार किया जाना तय किया गया। छत्तीसगढ़ के लोगों को भी दिल्ली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने आप कार्यकर्ता एवं जनता तैयार हैं, लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं छत्तीसगढ़ में ईमानदार सरकार बनाने के लिए जनता एकजुट हो चुकी है। लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आप के नेता खड़े हैं,लोग बदलाव चाह रहे हैं। लोगों के पास इस बार मजबूत विकल्प है। केजरीवाल मॉडल का डंका पूरी दुनिया में छा गया है, लोगों को बस चुनाव का इंतजार है।
बैठक में दंतेवाड़ा विधानसभा आब्जर्वर सिब्तैन रज़ा खान, महिला जिला अध्यक्ष लता नाग, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो.अलाउद्दीन, किरंदुल वर्ड प्रभारी राजा रेड्डी, सुखविंदर सिंह, अनिल शर्मा, अब्दुल कलीम, तारिक अनवर और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 मई । शासन की सुराजी गांव योजनान्तर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने आवर्ती चराई का निर्माण किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जागृति की बयार आई है। नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत जिले के कुम्हाररास में वन विभाग द्वारा आवर्ती चराई योजना के तहत आवर्ती चराई स्थापित किया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने आज कुम्हाररास स्थित आवर्ती चराई का आकस्मिक भ्रमण वन एवं पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली।
श्री सोनी ने पशुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, पानी, चारे एवं देखभाल की व्यवस्था एक ही स्थान पर किए जाने के निर्देश उप संचालक पशुधन विकास विभाग को दिए। उन्होंने यहां आवर्ती चराई निर्माण तथा वृक्षारोपण हेतु वन विभाग द्वारा तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने आवर्ती चराई विकास योजना अन्तर्गत आवर्ती चराई के निर्माण स्थल चयन पानी की पूर्ति की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने निर्माण कार्यों में मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मजदूर लगाने तथा समय पर मजदूरी भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने पशुधन विकास विभाग को आवर्ती चराई में सतत सेवाएं दिए जाने के निर्देश दिए है। पशुओं का उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान का कार्य तेजी से किए जाने को कहा। वहीं समूह की महिलाओं को बैकयार्ड कुक्कुट पालन, बकरी पालन एवं विभिन्न कार्यों में शामिल किए जाने के निर्देश दिए।
वनमंडलाधिकारी को आवर्ती चराई का रकबा बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने आवर्ती चराई से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित तालाब से लिफ्ट एरीगेशन से पानी नहीं लिए जाने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि आवर्ती चराई और आवर्ती चराई की जो परिकल्पना की गई है, उसमें हम तभी खरे उतर सकते हैं, जब यहां बहु गतिविधि सेंटर हम विकसित करें। लोगों को इसका लाभ मिले।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, उप संचालक पशुधन विकास अजमेर सिंह कुशवाह सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
दंतेवाड़ा, 26 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कटेकल्याण में भेंट मुलाकात जन चौपाल में की गई घोषणाओं का जिला प्रशासन द्वारा त्वरित पालन किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने कटेकल्याण जाकर आज विद्युत सब स्टेशन एवं मिनी स्टेडियम के लिए स्थलों का निरीक्षण किया।
जन चौपाल में मुख्यमंत्री से कटेकल्याण के राजूराम ने स्वरोजगार हेतु 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी। जिसका त्वरित पालन करते हुए कलेक्टर श्री सोनी ने राजूराम को ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता (चेक) के साथ एक दुकान भी आबंटित की। वहीं ग्रामीणों की मांग पर विद्युत सब स्टेशन हेतु चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा कटेकल्याण में नेटवर्क बढ़ाने स्थित दोनों बीएसएनएल टॉवरों को दिसंबर माह तक 4जी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ग्रामीणों की सुविधा हेतु मुख्यमंत्री ने एसबीआई बैंक की नवीन शाखा खोलने के निर्देश पालन स्वरूप कलेक्टर द्वारा बैंक के सीनियर अधिकारियों की बैठक ली गई और उन्हे इसी वित्तीय वर्ष में नवीन शाखा खोलने हेतु निर्देश दिए।
घोषणा अनुसार कलेक्टर द्वारा कटे कल्याण मे मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु स्थल का भी निरीक्षण कर चयन किया गया साथ ही दंतेश्वरी मंदिर में स्थल निरीक्षण कर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 मई। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर इंटक ने इंटक सदन बचेली में झीरम घाटी में नक्सल हमले में शहीद हुए बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा सहित कांग्रेस नेताओं व जवानों की शहादत को नमन किया।
इस अवसर पर मजदूर संगठन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के सचिव आशीष यादव ने शहीद महेन्द्र कर्मा के राजनीतिक और सामाजिक जीवन पर प्रकाश डालते हुये इंटक के साथ कर्मा जी के मजबूत रिश्तों और दंतेवाड़ा विधानसभा के लिए इंटक के योगदान पर अपने विचार रखे।
मजदूर संगठन इंटक ने झीरम में शहीद कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों की पुण्यतिथि पर वार्ड क्रमांक 16 में घर-घर जाकर स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया।
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी हीरालाल, जीएस कुमार, वार्ड पार्षद मनोज साहा, बीना साहू, दमयंती साहू एल्डरमेन कमला सोनवानी, जसवीर सिंग, श्यामल दास, कृष्ण कुमार शर्मा, बद्री प्रसाद, राजीव यादव, संजय सोरी, प्रकाश डांगी, विजय शर्मा, एल रमेश, योगेश साहू, सोमेश दत्ता, संपत सिंग, विनोद कुमार, दिनेश कुमार ने उपस्थिति दर्ज की।
दंतेवाड़ा, 25 मई। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर दंतेवाड़ा जिला कार्यालय में नक्सल हमले में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। साथ ही राज्य को पुन: शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर सहित कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा माओवादी हमले में शहीद जनप्रतिनिधियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 मई। वनांचल के लोगों से भेंट-मुलाकात के लिए बस्तर संभाग के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वन विभाग को सुराजी गांव योजना के तहत गौठानों के निर्माण के लिए विशेष प्रयास करने कहा। उन्होंने आवर्ती चराई के लिए बड़े-बड़े रकबों में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि अगली बार जब मैं यहां आऊंगा तो केवल आवर्ती चराई के गौठान देखने जाऊंगा। उन्होंने गौठानों के निर्माण में लापरवाही पर वन विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि अब दंतेवाड़ा जिले के लोगों के जीवन में परिवर्तन महसूस हो रहा है। लोग शांति की और लौट रहे हैं। व्यक्तिमूलक कार्यों और योजनाओं से यह सब संभव हुआ है। प्रशासन गांव-गांव तक पहुंच रहा है। शासन की योजनाएं अंदरूनी इलाकों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या केवल पुलिस की समस्या नहीं है। इसे खत्म करने के लिए हम सबको समन्वित प्रयास करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों के बीच शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ रहा है। हमें गांव को यूनिट मानकर युवाओं को रोजगार से जोडऩा है। यहां लोगों को लगातार रोजगार मिल रहा है। डेनेक्स, खेती या स्वरोजगार से लोगों के जुडऩे से नक्सली भर्ती में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य और अपनी जीवन शैली के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। पर्यटकों को यहां फिर से आकर्षित करने के लिए पर्यटन विकास के कार्यों पर जोर देना होगा। उन्होंने एनीमिया को खत्म करने के लिए विशेष अभियान संचालित करने की भी बात कही।
बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, विधायक देवती कर्मा और विक्रम मंडावी तथा मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज, आयुक्त बस्तर संभाग श्याम धावड़े और कलेक्टर दीपक सोनी उपस्थित थे।
बचेली/किरंदुल, 25 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दंतवेाड़ा आगमन पर सोमवार को उत्तरप्रदेश बिहार सांस्कृतिक समिति बचेली एवं मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन किरंदुल ने समस्याओं को लेकर सीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
बचेली की यूपी बिहार क्लब के पदाधिकारियों ने नगर के छठ घाट निर्माण सौंदर्यीकरण के संबंध में चर्चा कर ज्ञापन दिया, वहीं कि रंदुल की श्रमिक संघ मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन एमएमडब्ल्यूयू ने नगरवासियों एवं निकटवर्ती ग्रामीणों के हितार्थ मांगपत्र सौंपा।
सचिव एके सिंह ने बताया कि किरंदुल नगर में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड निर्माण, पाढ़ापुर स्थित मुक्तिधाम में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते विघुत शवदाह गृह को अतिशीघ्र निर्माण करवाने, स्टील ब्रिज निर्माण, चिकित्सालय का 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, किरंदुल से गीदम तक सडक़ मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है, उसे मरम्मत करवाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
त्रुटि के निराकरण के संबंध में सौंपा ज्ञापन
सीएम ने अंग्रेजी में जाति लिखे जाने के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 24 मई। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला महार समाज के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर समाज के जातिगत मात्रात्मक त्रुटि के कारण अनुसूचित जाति के संवैधानिक लाभ से वंचित होने की जानकारी देते उसके निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर के विभिन्न ग्रामों में आदिकाल से महार समाज निवासरत हैं। पूर्वजों के द्वारा भू-अभिलेखों में लिखित त्रुटियों पर ध्यान नहीं दिया गया। कई वर्षों से इसे सुधारवाने का प्रयत्न किया जा रहा है। जाने-अनजाने में यह त्रुटिया पटवारी या अन्य कर्मचारियों के द्वारा हुए हैं, जो लिखावट संबंधी है परंतु इन त्रुटियों की सजा आज हमारे समाज के छात्र-छात्राओं और नवयुवको भुगतना पड़ रहा है।
अभिलेखों में एक ही व्यक्ति की जाति ‘‘महार‘‘ के स्थान पर महरा, माहरा या महारा अंकित है। यहॉ तक की व्यक्तियो के नाम के लिखने में भी त्रुटिया हुई है। जिसके कारण जाति प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं हो रहा है। कई छात्र-छात्राओ को प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा एवं शासकीय सेवाओ में नियुक्ति के समय भी यहॉ अभिलेख त्रुटियां होने के कारण संविधान प्रदत्त अधिकारो तथा आरक्षण के लाभ से वंचित हो रहे है।
इस समस्या पर सीएम भूपेश बघेल ने निर्देशित किया कि त्रुटि को ध्यान में रखते समाज के लोग परेशान हैं। जिनका जाति नहीं बन रहा है, उन सब की परेशानियां दूर हो, इसलिए अंग्रेजी में जाति लिखा जाये। समस्त कलेक्टर को इसके लिए निर्देशित किया गया है। आवेदन करें, आपका अंग्रेजी में जाति लिखकर प्रमाण पत्र मिलेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के अध्यक्ष रूप कुमार झाड़ी, संरक्षक कुमार स्वामी झाड़ी, सचिव देवेन्द्र चापड़ी, उपाध्यक्ष जी शंकरलाल, सहसचिव पुरूषोत्तम झाड़ी, वीरू चिरूमल, राजकुमार झाड़ी, ज्ञानेश्वर कुमार, ओनेश्वर झाड़ी एवं अन्य लोगो की मौजूदगी रही।
डेनेक्स की बहनों का विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 मई। दंतेवाड़ा में माँ दंतेश्वरी का दर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें ग्यारह किमी लंबी चुनरी ओढ़ाई और इस तरह से दंतेवाड़ा की डेनेक्स की बहनों का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज हो गया। इससे पहले नर्मदा मैया को मंदसौर में 8 किमी लंबी चुनरी ओढ़ाई गई थी।
डेनेक्स की 300 महिलाओं ने केवल 7 दिनों में अपने हुनर से यह कार्य कर लिया। जब मुख्यमंत्री अपने हाथों से चुनरी अर्पित करने पहुंचे तो पूरे दंतेवाड़ा शहर में उत्सव सा माहौल था। पूरा शहर इस सुंदर दृश्य को देखने उमड़ आया था। ग्यारह किमी लंबी इस चुनरी के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नागरिकों के गहरे उत्साह की जो झलक मिल रही थी, वो अपने आप में अद्भुत है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मावली माता और भैरव जी के दर्शन भी किये। इस दौरान मंदिर परिसर में पारंपरिक वाद्ययंत्रों की सुमधुर ध्वनि से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया था।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि डेनेक्स की महिलाओं ने जो चुनरी बनाई है, उससे उनके हुनर को पूरे देश में जगह मिलेगी और इससे उनके काम की ख्याति दुनिया भर में फैलेगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर के पुजारियों से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि हम प्रदेशवासी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें माईं दंतेश्वरी का निरंतर आशीर्वाद और उनकी छत्रछाया मिल रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग आदिवासी समाज में पेसा एक्ट को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, जबकि इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। केबिनेट की अगली बैठक में संशोधित पेसा एक्ट पास हो जाएगा।
मुख्यमंत्री बघेल मेडकाडबरा मैदान में आयोजित आदिवासी समाज के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। ग्राम सभा को पहले से ही अधिकार दिए गए हैं। नए नियम में किन कानूनों का ग्राम सभा के माध्यम से उपयोग किया जाना है, यह तय हो जाएगा। ग्राम सभा में प्रतिनिधित्व के लिए आबादी को आधार बनाया जाएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कुछ लोग इस एक्ट के बारे में भ्रम फैला रहे हैं। इससे आदिवासी समाज को बचना होगा।
बघेल ने भीड़ से पूछा कि बदलाव आया है या नहीं..जवाब मिला आया है। बघेल ने कहा कि हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया है उसे पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नंदराज पहाड़ को लेकर भी केंद्र सरकार को लिखा गया है। एमसीएल में पास 49 प्रतिशत तो छत्तीसगढ़ के राज्य मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के पास 49 प्रतिशत ही है। इसलिए केंद्र को ही इस बारे में फैसला लेना है।
दूसरी तरफ आबकारी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने सीधे तौर पर अरविंद नेताम और सोहन पोटाई का नाम लिया। उन्होंने भी आदिवासी समाज को भ्रम से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने आदिवासियों को मरवाने का काम किया। भूपेश बघेल की सरकार ऐसे लोगों को भी मुआवजा दे रही है। 1200 से ज्यादा आदिवासी रिहा भी किए गए हैं।
सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री बघेल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रमन सिंह बस्तर के विधायकों की सुनते नहीं थे, जबकि आज सीएम हाऊस 24 घंटे बस्तर के लोगों को लिए खुला हुआ है।
साथ में बैठी बच्ची भी घायल, हैदराबाद रेफर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 मई। बचेली नगर के हॉकी मैदान में टहलने के बाद बैठी मां-बेटी को वहां चार पहिया वाहन चलाना सीख रहे चालक ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना रविवार की रात करीब 9.30 बजे की है। एनएमडीसी कर्मी पराग भोपले की पत्नी गरिमा भोपले व उनकी 5 वर्षीय बेटी चार्वी भोपले हॉकी मैदान में टहलने के बाद मैदान के अंदर साईड में बैठे थे।
तभी वाहन क्रं. सीजी 18 क्यू 0473 में बैठे चालक ने नियंत्रण खोकर साईड में बैठी महिला को जोरदार ठोकर मार दी। बताया जा रहा है वाहन मालिक महेन्द्र ठाकुर व उनका पुत्र कार चलाना सीख रहे थे। महेन्द्र ठाकुर ने पुलिस को बताया कि कार मोड़ते समय ब्रेक नहीं लगने पर अनियंत्रित हो गया।
गरिमा पूर्व पार्षद अनुसुईया भोपले की बहू हंै। मैदान में और अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने महिला व बच्ची को स्थानीय अपोलो अस्पताल पहुंचाया। तत्काल उपचार कर हैदराबाद अपोलो अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टर ने बताया कि महिला के दोनों पैर फैक्चर हो गए हैं, वहीं बच्ची के सर में चोटें आई हैं, दोनों को हैदराबाद भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही लगते ही बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, एसआई केशव ठाकुर स्थल पर पहुंचकर चालक व कार को जब्त कर थाना लाया गया। चालक से धारा 289 व 337 के तहत पूछताछ कर रात में ही छोड़ दिया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। प्रार्थी के एफआईआर करने एवं पूरी जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोटर एक्ट के तहत वाहन के पूरे दस्तावेज एवं बीमा सही पाये जाने पर मुआवजा मिलेगा।
जानकारी लगते ही इंटक यूनियन के सचिव आशीष यादव, एसकेएमएस यूनियन के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद एवं नगर के अन्य लोग अस्पताल पहुंचे तथा रक्त की व्यवस्था करने जुट गये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 मई । दंतेवाड़ा जिला रविवार को बड़े कार्यक्रम का साक्षी बना। महिला शक्ति द्वारा गारमेंट फैक्ट्री में निर्मित 11 किलोमीटर लंबी चुनरी का रोड शो हुआ। इस चुनरी को गारमेंट फैक्ट्री में निर्मित किया गया है। विधायक दंतेवाड़ा देवती कर्मा और पादप औषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा द्वारा उक्त चुनरी को जय स्तंभ चौक से लेकर दंतेश्वरी माता के दरबार तक लाया गया। इसके उपरांत इसे भैरव बाबा के मंदिर तक ले जाया गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विमल सुराना, कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल माता दंतेश्वरी को चुनरी अर्पित करेंगे। उक्त समारोह विश्व रिकार्ड के रुप में दंतेवाड़ा के नाम को गौरवान्वित करेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मई। दंतेवाड़ा जिला रविवार को एक बड़े कार्यक्रम का साक्षी बना। महिला शक्ति द्वारा गारमेंट फैक्ट्री में निर्मित 11 किलोमीटर लंबी चुनरी का रोड शो हुआ। इस चुनरी को गारमेंट फैक्ट्री में निर्मित किया गया है।
विधायक दंतेवाड़ा देवती कर्मा और पादप औषधि बोर्ड के उपाध्यक्ष छविंद्र कर्मा द्वारा उक्त चुनरी को जय स्तंभ चौक से लेकर दंतेश्वरी माता के दरबार तक लाया गया। इसके उपरांत इसे भैरव बाबा के मंदिर तक ले जाया गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विमल सुराना, कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल माता दंतेश्वरी को चुनरी अर्पित करेंगे। उक्त समारोह विश्व रिकार्ड के रुप में दंतेवाड़ा के नाम को गौरवान्वित करेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 मई। शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 19 मई को पीडि़ता ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि 2021 के अक्टूबर में मुझे किशोर सोनानी दंतेवाड़ा से आते वक्त बस में मिला था जो मेरा मोबाईल नंबर ले लिया, वह रोज मुझे फोन पर बात करता था व शादी का झांसा देकर 16 अक्टूबर 21 को अपने घर जो कि पुराना मार्केट बचेली में स्थित है, वहां ले गया और शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद मैं किशोर के घर आ गई और साथ में रहने लगी। बाइस मार्च को बोला कि हम दोनों दंतेवाड़ा में एक किराया के मकान लेकर रहेंगे और 2 दिन बाद मुझे वही छोडक़र वापस अपने घर आ गया। दूसरे दिन मैं किराया का पैसा दी और वहां से मैं अपनी मां के पास आ गई। गत13 मई को मैं उससे मिलने गई थी तो मुझसे मारपीट किया। पीडि़ता के आवेदन पर थाना बचेली में धारा 376, 493, 323 भादवि. पंजीबद्ध कर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कर्ण उके को दी गई।
बचेली पुलिस ने आरोपी किशोर सोनानी (23 )को घर से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को 19 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दाखिल कराया गया है।
बारसूर इलाके में फेंके बैनर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 21 मई। दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का नक्सलियों ने विरोध किया है। नारायणपुर-बारसूर सडक़ के घोटिया चौक के समीप नक्सली बैनर सडक़ पर फेंके गए हैं।
उक्त बैनरों में मुख्यमंत्री के आगामी दंतेवाड़ा दौरे का बहिष्कार करने की अपील की गई है। इसमें बस्तर में चल रही फर्जी मुठभेड़ों को बंद करने की बात कही गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी थानों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
दंतेवाड़ा, 21 मई। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804.50 करोड़ रुपये की राशि का सीधे उनके बैंक खाते में अंतरण की गई। इसी तारतम्य में दंतेवाड़ा जिले के 11 हजार 370 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना अंतर्गत पहली किस्त के रूप में 17 करोड़ 80 लाख 42 हजार की राशि अंतरित की गई।
जिले के संयुक्त जिला कार्यालय के डंकनी सभा कक्ष में वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मछुआरा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर.निषाद, औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जनप्रतिनिधि और कलेक्टर दीपक सोनी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
धान फसल हेतु प्रति एकड़ की दर से 9 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से 16 करोड़ 97 लाख 93 हजार रुपये, राजस्व ग्रामों में अन्य फसल हेतु 9 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से 57 लाख 85 हजार रूपये, वन ग्राम/वन पट्टा में अन्य फसलों हेतु 9 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से 20 लाख 35 हजार रुपये, राजस्व ग्रामों में धान के बदले अन्य फसल हेतु 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से किसानों के खाते में अंतरित की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 मई। शनिवार को एनएमडीसी के लौह अयस्क लाल पानी से ग्राम पंचायत पाढ़ापुर के प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि वितरण किया गया। पाढ़ापुर के पंचायत भवन में शिविर लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा के करकमलों से 31 किसानों को राशि दी गई।
जिपं अध्यक्ष ने सर्वप्रथम संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्रामीणों को संबोधित करते जिपं अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार ने जो कहा सो किया। तुलिका ने कहा कि सरकार लगातार बस्तर के आदिवासियों की परंपरा व संस्कृति को संजोए रखने का प्रयास कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास पथ पर अग्रसर हो रहे हैं।
जिपं अध्यक्ष ने आगे कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर कांग्रेस सरकार ने हर जिले का विकास किया है। रोड़, पानी, बिजली जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं गांव-गांव तक पहुँच रही है। जनपद सदस्य मुकेश कर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर गांव में चहुंमुखी विकास हो रहा है। लाल पानी प्रभावित किसानों को लगातार मुआवजा दिया जा रहा है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलीम रजा उस्मानी, राजेन्द्र, पढ़ापुर सरपंच शांति, जितेन्द्र चौधरी सचिव प्रियंका दिवान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे। गौरतलब है कि एनएमडीसी की लौह अयस्क खदानों से बरसात के पानी से बहते लाल पानी से आसपास के ग्रामीण इलाकों के भूमि को प्रभावित करता है।
पटवारी द्वारा भूमि नापकर मुआवजा तय किया जाता है। एनएमडीसी द्वारा जिला प्रशासन को मुआवजे की राशि दी जाती है।
दन्तेवाड़ा, 20 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा डी.एल.एड. प्रथम वर्ष एवं डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के वार्षिक परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परीक्षा समय सारणी के अनुसार यह परीक्षा 15 जून से 30 जून तक समय प्रात: 8 से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्रथम वर्ष 15 जून बाल विकास और सीखना, 17 जून ज्ञान शिक्षाक्रम व शिक्षण शास्त्र, 20 जून शैक्षिक तकनीकी, 22 जून को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर-1, 24 जून को अंग्रेजी भाषा प्रोफिसिऐंसी, 27 जून को गणित शिक्षण, 29 जून को पर्यावरण व पर्यावरण शिक्षण, 30 जून को शालेय संस्कृति, नेतृत्व एवं विकास।
द्वितीय वर्ष - 16 जून को आधुनिक विश्व के संदर्भ में भारतीय शिक्षा, 18 जून को सामाजिक, सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम, 21 जून को विविधता, समावेशी शिक्षा और जेण्डर, 23 जून को हिन्दी भाषा शिक्षण स्तर-2, 25 जून को अंग्रेजी शिक्षण भाग-1 प्रथम संस्कृत शिक्षण भाग-2 द्वितीय 1, 28 जून को गणित शिक्षण/विज्ञान शिक्षण/सामाजिक विज्ञान शिक्षण डाइट दन्तेवाड़ा के प्राचार्य श्री शैलेश कुमार सिंह ने बताया की परीक्षा केंद्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) दन्तेवाड़ा में डी.एल.एड. प्रथम वर्ष के 83 नियमित व 57 अवसर परीक्षार्थी एवं डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के 72 नियमित/05 अवसर परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
सीजीएम ने दी बधाई, कहा छात्र आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 मई। एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक दंतेवाड़ा के 8 छात्रों का चयन एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के एमसीओ ग्रेड-3 पदों के लिए हुआ है।
इस पद के लिए एनएमडीसी द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, कुल 9 पद थे, जिसमें 8 छात्र इस कॉलेज के हंै। इस पर बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार ने छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई दी है और विश्वास जताया है कि संस्था के छात्र आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और संस्था का नाम रोशन करेंगे।
गौरतलब है कि एनएमडीसी बचेली अपने सीएसआर नैगमिक सामाजिक दायित्व सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में अनेक विकासशील योजनाएं चला रही है जिसमे एनएमडीसी पॉलीटेक्निक कॉलेज भी हैं, जो कि आदिवासी समुदाय के छात्र-छात्राओं को तकनीकि शिक्षा प्रदान कर उनके जीवन मे ंमहत्वपूर्ण एवं सकारात्मक प्रभाव डाल रही है।
वर्तमान में एनएमडीसी में चयन हुए 8 छात्रों में इमरान आलम, सलमान सिद्दकी, पुष्करण, त्रिलोक कुमार निषाद, यश कुमार वर्मा, कृष्ण गोपाल नाग, राहुल तेलामी व रविन्द्र नेताम हंै।
पिछले कई वर्षों से एनएमडीसी डीएव्ही पॉलिटेक्निक में प्रसिद्ध कंपनियों का प्लेसमेंट ड्राइव सफलतापूर्वक आयोजन होता आ रहा है, जिसमें अनेक छात्र रोजगार प्राप्त कर लाभ उठाने का मौका दिया जा रहा है। पूर्व में सीएसपीडीसीएल, स्काई ऑटोमोबाइल, कृष्णा मारूती लिमिटेड, यजाकी इंडिया, अशोक लीलैंड कंपनियो में चयन हो चुका है। स्वरोजगार व स्व उद्यमी के तौर पर कई छात्र-छात्राओं ने स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है।
इस शिक्षण संस्था की सफलता का श्रेय एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमित देब को जाता है, जिनके सफल नेतृत्व, निरंतर मार्गदर्शन में संस्थान हेतु पर्याप्त संसाधन प्रदान करने के फलस्वरूप ही यह संस्थान नित ऊंचाईयों को छू रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 20 मई। संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आज शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
संयुक्त कलेक्टोरेट भवन परिसर में कलेक्टर श्री सोनी द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे शपथ दिलाई कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।
हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्य को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की भी शपथ लेते हैं।
जिले में जिला पंचायत कार्यालय सहित जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर शपथ ली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 19 मई। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम को एक बाल विवाह रोकने में सफलता मिली। ग्रामवासियों द्वारा भविष्य में गाँव में अपनी ओर से बाल विवाह नहीं होने देने का वादा भी किया गया।
जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित कुम्हाररास में बाल विवाह होने की सूचना चाइल्ड लाइन दन्तेवाड़ा को मिली। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी वरुण सिंह नागेश के मार्गदर्शन में जिले की संयुक्त टीम, जिसमें चाइल्ड लाइन, पुलिस थाना दन्तेवाड़ा एवं जिला बाल संरक्षण इकाई दन्तेवाड़ा के द्वारा विवाह कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर वर एवं वधु की आयु का सत्यापन किया।
वधु द्वारा बताये गये आयु एवं घर के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र में उल्लेखित जन्मतिथि के अनुसार दोनों की वैद्यानिक आयु, विवाह हेतु पूरी नहीं पाया गया। कम आयु होने पर प्रशासन की टीम द्वारा बच्चों के परिजनों को समझाइश दी एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियमों से अवगत कराये जाने के साथ आयु पूर्ण होने से पहले विवाह करने पर बालिका के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों तथा होने वाले संतानों के कुपोषित होने के खतरों के बारे में बताया गया। इसके बाद पर पक्ष, बच्चों के विवाह की वैद्यानिक आयु पूर्ण होने से पहले विवाह नहीं कराए जाने पर सहर्ष राजी हो गए।
विवाह कार्यक्रम स्थल पर वधु पक्ष के परिवार के लोग उपस्थित नहीं थे, इसलिए प्रशासन की टीम द्वारा बालिका को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति (बूब) के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान वधु पक्ष द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक दस्तावेज अनुसार बालिका की वर्तमान आयु 18 वर्ष 2 माह है परन्तु वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण नहीं होने के कारण, समिति द्वारा दोनों पक्षों से परामर्श कर समझाइश देते हुए बताया कि बाल विवाह केवल सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि कानूनन अपराध भी है, ऐसे विवाह में शामिल माता-पिता, रिश्तेदार, पुरोहित सभी अपराधी माने जा सकते हैं तथा बाल विवाह करने और कराने वाले को दो वर्ष तक कारावास एवं एक लाख रूपए तक जुर्माना भी हो सकता है।
समिति ने संबंधित प्रावधानों की जानकारी देते हुए दोनों बालक-बालिका का विवाह आयु पूर्ण होने के पश्चात् ही करने की समझाइश दी। दोनों पक्षों की सहमति से समिति द्वारा कार्यवाही पूर्ण कर वधु को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
दन्तेवाड़ा, 19 मई। अधिक दाम पर खाद्य सामग्री बेचने की पुष्टि होने पर संचालन एजेन्सी अध्यक्ष/सचिव, जागृति महिला स्व-सहायता समूह, किरन्दुल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और दुकान को निहाल महिला स्व सहायता समूह, किरन्दुल में संलग्न किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बड़े बचेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अनुभाग बड़ेबचेली विकासखण्ड-कुआकोण्डा के नगरपालिका परिषद किरन्दुल वार्ड क्रमांक-11 में जागृति महिला स्व-सहायता समूह, किरन्दुल को आबंटित शासकीय उचित मूल्य दुकान किरन्दुल के संचालन में शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर खाद्य सामग्री के विक्रय संबंधी समाचार प्रकाशन उपरान्त खाद्य निरीक्षक के जाँच प्रतिवेदन तथा उक्त तथ्यों के पुष्टि उपरान्त प्रथम दृष्टया संचालक जागृति स्व-सहायता समूह द्वारा छग सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 कण्डिका 13(1), 14(11), 11(5), 15 का स्पष्ट उल्लंघन किया जाना प्रतीत होने के फलस्वरूप छग सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 कण्डिका 16 (1) के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान किरन्दुल (आईडी क्र.- 611001009) के संचालन एजेन्सी अध्यक्ष/सचिव, जागृति महिला स्व-सहायता समूह, किरन्दुल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एंव आगामी आदेश पर्यन्त तक निहाल महिला स्व सहायता समूह, किरन्दुल में संलग्न किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 मई। सभी विभाग अपने कार्यों को दुरुस्त करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सोनी ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक के दौरान बुधवार को अफसरों को दिए।
कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में डंकिनी सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा। योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से करने निर्देशित किया। किसान सम्मान निधि योजना में तेजी लाने की निर्देश दिए। वन अधिकार पत्र से संबंधित जानकारी ली। आदर्श ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता से कार्य करने अधिकारियों को निर्देशित किया। दुकानों के आबंटन के सबंध में, सी मार्ट, इंडोर स्टेडियम इत्यादि की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने कार्यालयों को दुरुस्त करें। सभी तहसील मुख्यालयों में नेटवर्क दुरुस्त करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और एसडीएम अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 18 मई। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों के अन्तर्गत 143 ग्राम पंचायतों में सप्ताह में निश्चित दिवसों में ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में सभी अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। ग्रामीण सचिवालय में ग्रामीण जन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से निजात पा रहे हैं। अब तक हुए ग्रामीण सचिवालय के आयोजन में कुल 290 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 181 आवेदनों का स्थल पर ही त्वरित निराकरण किया गया।
विभिन्न प्रकार के आवेदन जैसे दन्तेवाड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोडऩे हेतु, पेंशन, विद्युत, आर.ई.एस, पीएचई विभाग से संबंधित समस्याएं ऐसे कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 83 आवेदनो का निराकरण किया गया।
कुआकोंडा विकासखण्ड अंतर्गत हाई मास्क लाइट लगाने, सोलर स्ट्रीट लाइट, खराब हैंडपंप सुधार हेतु, टंकी निर्माण, नये हैण्डपम्प निर्माण, बिजली की समस्या, कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 12 आवेदनों का निराकरण किया गया। गीदम विकासखंड अंतर्गत पेंशन, नये राशन कार्ड के कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए। कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत जमीन का खाता विभाजन, जमीन का सीमांकन, राशनकार्ड नवीनीकरण, हैंडपंप लगाने, पेंशन, राशन कार्ड, बिजली पोल लगाने सोलर पंप लगाने, सीसी सडक़ निर्माण की मांग, तार फेसिंग, ऋण पुस्तिका में नाम जोडऩे, राशनकार्ड में नाम जोडऩे, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की स्वीकृति कराने, वृद्धावस्था पेंशन, केसीसी बनाने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के संबंध में आवेदन कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 9 आवेदनों का निराकरण किया गया।
गौतम बुद्ध के मार्ग पर चलने का आह्वान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 मई। लौह नगरी बचेली के सुभाषनगर स्थित बुद्ध विहार में सोमवार को भगवान गौतम बुद्ध के अनुयायियों के द्वारा बुद्ध पूर्णिमा बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर बुद्ध की प्रतिमा पर माल्र्यापण व पुष्प अर्पित करते हुए विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। उनके द्वारा कही गई पवित्र वचनों का पाठ कर एकता और भाईचारे के साथ रहने का संकल्प लिया, साथ ही बुद्व समुदाय की मुख्य ध्येय वाक्य बुद्धम शरणम गच्छामि इस पवित्र वाक्य को सभी ने अपने दैनिक जीवन में अमल करने का संकल्प लिया।
बुद्ध अनुयायियों ने बताया कि भगवान बुद्ध ने वैशाख पूर्णिमा के दिन ही जन्म लिया, इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुआ थी।
गौरतलब है कि नगर के सुभाषनगर में स्थित बुद्ध विहार की स्थापना लगभग चार वर्ष पूर्व की गई थी, इसमें बुद्ध की प्रतिमा को नागपुर से लाया गया था, जो कि अष्टधातु से निर्मित है।