छत्तीसगढ़ » जशपुर
सन्ना सीएचसी में तुरंत किया गया इलाज
जशपुरनगर, 11 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में भी किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया हैं। इसके साथ ही सांप के काटने पर झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों से दूर रहने और तुरंत स्वास्थ्य केंद्रों में आकर इलाज करने संबंधी जनजागरुकता फैलाने के निर्देश भी दिए हैं।
सन्ना के रसेल राम को सुबह रसेल बंबू पिट वाइपर सांप ने काट लिया। वे अपने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना पहुंचे। यहां पर उन्हें एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन लगाया गया।
इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल मरीज की हालत सामान्य है। रसेल राम सन्ना सीएचसी आने से पहले झाडफ़ूक करने वाले के पास गए थे। जब हालत बिगडऩे लगी तब वे सीएचसी सन्ना इलाज के लिए आए। डॉक्टर ने उन्हें समझाइश देने के साथ अंधविश्वासों से दूर रहने की सलाह दी।
डॉक्टर ने बताया कि गांवों में शासन के निर्देशानुसार सांप काटने पर झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वासों से दूर रहने और तत्काल स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज करने संबंधी जागरूकता फैलाई जाती है। इसका सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं और लोग स्वास्थ्य केंद्रों में आकर अपना इलाज करा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिले के दूरस्थ इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री के द्वारा जिले के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित अन्य मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने स्वास्थ्य अधिकारियों को भी स्वास्थ्य केंद्रों के लगातार निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया है।
इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में कुल 35 मोतियाबिंद मरीजों के आंखों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर डॉ. रजत टोप्पो एवं डॉ. अनिता मिंज नेत्र रोग विशेषज्ञ सीएच सी पत्थलगांव के द्वारा किया गया। ऑपरेशन में नेत्र विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 अक्टूबर। लखपति दीदी के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय की लीलावती बाई आज अपने क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा बन गई है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुडऩे से पहले लीलावती की आय सिमित थी। इससे बमुश्किल ही उनका गुजारा हो पाता था। बिहान से जुडऩे के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आना शुरू हो गया। आज वह खुश होकर बताती है कि अब वह अपनी जरूरतों को पूरा कर पा रही है।
जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत कुटमा जहाँ मुख्य रूप से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग रहते हैं। यहां की निवासी लीलावती बाई का प्रमुख आजीविका का स्रोत कृषि और मजदूरी था। उनकी आय इतनी नहीं थी कि वे अपने परिवार की आवश्यकताओं को ठीक से पूरा कर सकें। उनकी स्थिति में बदलाव आना तब शुरू हुआ जब वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना) के अंतर्गत उन्हें एक स्व-सहायता समूह मीनू लक्ष्मी स्व सहायता समूह से जोड़ा गया। इस मिशन के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्राप्त हुई। लीलावती बाई ने अपने समूह के साथ मिलकर दोना-पत्तल निर्माण का कार्य शुरू किया। उन्हें शुरुआत में योजना के अंतर्गत 15,000 रुपये की रिवॉल्विंग फंड राशि और 60,000 रुपये की सामुदायिक निवेश कोष राशि मिली। इसके बाद, मार्च 2022 में उन्हें बैंक लिंकेज के माध्यम से 2 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई। जिससे उन्होंने दोना-पत्तल निर्माण के लिए मशीन खरीदी और इसका प्रशिक्षण लिया।
अब लीलावती बाई दोना-पत्तल निर्माण के व्यवसाय से 65,000 रुपये से अधिक की वार्षिक आय अर्जित कर रही हैं। इसके अलावा, वे कृषि कार्य और लघु वनोपज के संग्रह एवं विक्रय से भी लगभग 40,000 रुपये कमाती हैं। आज वह अपनी कमाई से प्रसन्न है और बताती है कि बिहान योजना ने उनकी जिंदगी बदल दी। आज वह अपने समुदाय के लिए प्रेरणादायी भी बन गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 अक्टूबर। आज कार से गांजा तस्करी करते पंजाब की 2 युवती समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 26 किलो 330 ग्राम कीमती 3 लाख रुपये एवं तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त किया गया।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को दस अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कार से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर ओडिशा की ओर से बनडेगा लुलकीडीह के रास्ते उपरकछार नामनी चौक से होते हुये छत्तीसगढ़ होकर पंजाब की ओर जाने वाले हैं, वे रास्ते में हैं। इस सूचना पर तत्काल चौकी उपरकछार, थाना तपकरा से पुलिस टीम को मुखबिर के बतायेनुसार जगहों पर नाकाबंदी कर आने-जाने वालें वाहनों की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपरकछार बेरियर के पास नाकाबंदी के दौरान बनडेगा तरफ से आ रही कार क्र. पी.बी. 13 ए.क्यू. 1759 को रोका गया। उक्त कार में 2 महिला एवं 3 पुरूष सवार थे, उनसे गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर उनके वाहन की तलाशी ली गई।
तलाशी दौरान उक्त वाहन की सीट के नीचे एवं डिक्की में छुपाकर रखे गांजा कुल 26 किलो 330 ग्राम कीमती 3 लाख रुपये का मिलने पर उसे जब्त कर उक्त सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों कपिल कुमार, संदीप सिंह, राजेश कुमार, कीरती देवी, तान्या कुमार सभी निवासी पंजाब ने गांजा को फुलवाना संबलपुर (ओडिशा) से तस्करी कर पंजाब बेचने हेतु ले जाना बताये। आरोपियों के विरूद्ध चौकी उपरकछार थाना तपकरा में धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
गांजा तस्करों द्वारा तस्करी के लिए महिलाओं को सम्मिलित किया जाता है क्योंकि पुलिस महिलाओं को ज्यादा शक नहीं करती है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा है कि गिरफ्तार गांजा तस्करी के सभी 5 आरोपी पंजाब के हैं, इनका किसी क्रिमिनल गैंग से तो संबंध नहीं है इस संबंध में भी विस्तृत जांच की जा रही है। आप भी अपने आस-पास हो रहे किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य के संबंध में तत्काल सूचना मुझे देवें। जशपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।
परिजनों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 9 अक्टूबर। कर्नाटक के मंगलुरु में बोट से गिरने के कारण से हुई दुर्घटना में तपकरा के ग्राम सूंडरु निवासी संजय की मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने त्वरित पहल करते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाई और शव को उनके गृह स्थान सूंडरु पहुंचाया गया। मृतक संजय के परिजनों ने दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया से मदद मांगी थी।
हवाई जहाज से लाया शव
मंगलुरु थाना साउथ पुलिस स्टेशन, जिला दक्षिण कन्नड़ में संजय की मृत्यु के बाद उनका शव को हवाई जहाज के माध्यम से कल शाम रांची लाया गया। इसके बाद ‘1099 मुक्तांजलि’ शव वाहन की मदद से मृतक संजय का शव उनके घर आज सुबह 5 बजे सूंडरु पहुंचाया गया।
इस कठिन समय में मुख्यमंत्री साय की मदद से परिजनों को संबल मिला। जिला प्रशासन की तत्परता और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए परिजनों ने आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस पहल से साबित होता है कि वे हर नागरिक के दुख-दर्द में सहभागी बनने और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं।
झंडी दिखा कर रवाना किया सदस्यता रथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यता रथ को झंडी दिखा कर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय एवं जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने रवाना किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नपा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, जिला प्रभारी रविकांत उराव, भाजयुमो प्रदेश प्रचार प्रमुख यश प्रताप सिंह जूदेव, मोर्चा के महामंत्री अभिषेक मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, निखिल गुप्ता, अभ्युदय मिश्रा, राहुल गुप्ता के साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कृष्ण कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान में सभी को सक्रिय भागीदारी निभानी है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जो समय-समय पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की सदस्यता का नवीनीकरण करती है।
जिलाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी की एक महत्वपूर्ण कार्ययोजना है। इसमें पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। अगर हम सब को एकजुट होकर भाजपा को एक बार फिर विश्व की सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाना है।
पूरे जिले का भ्रमण करेगी रथ
जिला भाजयुमो अध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने बताया कि सदस्यता रथ जिले के सभी मंडलों में भ्रमण करेगी। इस दौरान पार्टी की रीति-नीति, केन्द्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजना और उपलब्धियों की जानकारी देकर लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित करेंगे।
जशपुरनगर, 8 अक्टूबर। नवरात्र के पावन पर्व पर चित्रांश समाज के तत्वाधान में सारूडीह स्थित चित्रगुप्त दुर्गा जी मंदिर में कलश स्थापना सहित पूजन कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया है। यहां चित्रांश समाज के द्वारा अपने आराध्य देवी दुर्गा जी माता का विशेष पूजा धूमधाम से किया जा रहा है।
चित्रांश समाज के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि नवरात्र के पावन अवसर पर चित्रगुप्त दुर्गा जी मंदिर सारूडीह जशपुर में 3 अक्टूबर को कलश स्थापना कर नवरात्र पूजा का भव्य आयोजन किया गया है।
समाज के लोगों द्वारा अपने आराध्य देवी दुर्गा का विशेष पूजा अर्चना अत्यंत ही धूमधाम से किया जा रहा, जिसमें प्रतिदिन भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 5 बजे से 6 बजे तक तथा संध्या आरती प्रतिदिन शाम 6.30 बजे तक किया जाता है,साथ ही 9-10 अक्टूबर समय शाम 5 से 6 बजे तक गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं अष्टमी को विशेष पूजन माता का श्रृंगार एवं आरती प्रात: 8 बजे से की जायेगी। नवमी को पूर्णाहुति, हवन एवं कन्याभोज समय प्रात: 9 बजे से किया जाना है। दशमी को माता की विदाई एवं सिंदूर खेला समय प्रात: 9 बजे आयोजित की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में समाज के लोगों द्वारा भारी उत्साह देखा जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 अक्टूबर। जशपुर जिले के बथानडांड़ में मटकीफोड़ कार्यक्रम देखने गया था। पिता-पुत्री दोनों कार्यक्रम देखने गए थे। गढ़ाटोली का आलोक टोप्पो इसके पास में आकर बगल में बैठ गया और बाजू को बार-बार पकड़ रहा था। मना किया गया तो वह नहीं माना, इसी बात पर से आलोक ने रामप्रसाद को उठाकर जमीन में पटक दिया और हाथ, मुक्का से मारपीट जिससे मौत हो गई। इलाज के दौरान जिला अस्पताल अंबिकापुर में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थिया लालो बाई (50) लोखंडी ने 6 अक्टूबर को थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पति रामप्रसाद राम (54) 27 अगस्त 2024 के शाम को अपनी पुत्री के साथ ग्राम लोखंडी के रोड किनारे बथानडांड़ में मटकीफोड़ कार्यक्रम देखने गया था। पिता-पुत्री दोनों कार्यक्रम देखकर वापस लगभग 11 बजे घर में लौटे। प्रार्थिया ने अपने पति से उन्हें घायल अवस्था में देखी और चोंट के संबंध में पूछने पर रामप्रसाद ने उसे बताया कि यह बथानडांड में रोड किनारे बैठकर मटकी फोड़ कार्यक्रम देख रहा था, उसी समय गढ़ाटोली का आलोक टोप्पो इसके पास में आकर बगल में बैठ गया और इसके बाएं बाजू में निकले फोड़ा के बाजू को बार-बार पकड़ रहा था एवं क्या हुआ है कहकर चिढ़ा रहा था। रामप्रसाद राम द्वारा आलोक टोप्पो को ऐसा करने से मना किया गया तो वह नहीं माना, इसी बात पर से आलोक ने रामप्रसाद को उठाकर जमीन में पटक दिया और हाथ, मुक्का से मारपीट करने के उपरांत पेट, सीना में जोर से लात मार दिया, तब से पेट में दर्द हो रहा है बताया।
28 अगस्त की सुबह घायल रामप्रसाद राम को परिजनों द्वारा ईलाज हेतु जशपुर के अस्पताल में ले जाया गया, परंतु उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये रिफर करने पर जिला अस्पताल अंबिकापुर में ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान रामप्रसाद राम की 30 अगस्त को मृत्यु हो गया। मृतक का पी.एम. कराया गया, पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु हत्या करने से होना लेख करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी आलोक टोप्पो को दबिश देकर चंद घंटे में उसके ग्राम से अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी आलोक टोप्पो (23) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 7 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
63 गांवों को मिलेगा लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 अक्टूबर। जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड में सन्ना तहसील हेतु नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का कार्य हेतु विधायक जशपुर रायमुनी भगत ने रविवार को शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने शुभारम्भ करने के साथ नवनिर्मित तहसील कार्यालय के अंदर प्रवेश करते हुए इसका निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में चारों तरफ तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इसी का परिणाम है कि यहां सर्वसुविधायुक्त तहसील कार्यालय का निर्माण पूरा हो सका है। तहसील कार्यालय यहां खुल जाने से 63 ग्रामों के ग्रामवासियों को लाभ प्रात होगा। तहसील कार्यालय के खुल जाने के बाद अब यहां के लोगों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि नवीन सर्वसुविधायुक्त तहसील कार्यालय बन जाने से अब इसके अंतर्गत आने वाले 2 राजस्व निरीक्षक मंडल, 18 पटवारी हल्कों के तहत आने वाले 63 ग्रामों के ग्रामीणों को लाभ प्राप्त होगा और उन्हें अपने कार्य हेतु सभी सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
ज्ञात हो कि 26 सितम्बर को अपने जशपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया था। इस कार्यक्रम में एसडीएम ओंकार यादव, तहसीलदार ऋतुराज सिंह, नायब तहसीलदार करण राठिया, सरपंच, पंचगण सहित शंकर गुप्ता, कृपाशंकर भगत, सरजू यादव, विष्णदेव यादव, रामस्वरूप यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 अक्टूबर। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने से नाराज होकर बेटे ने घर में रखे सरई लकड़ी के फारा से 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता पर ताबड़तोड़ वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी दसई राम पुरंगा ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके घर के बगल में इसके चाचा जधिया राम का घर है। वह 5 अक्टूबर की रात्रि लगभग 8 बजे अपने घर में बैठा था, उसी दौरान देखा कि इसका चचेरा भाई अलंग साय बस्ती तरफ से शराब के नशे में चूर होकर आया और अपनी पत्नी से पुन: शराब पीने के लिये पैसा की मांग करने लगा। पत्नी द्वारा पैसा नहीं देने पर उसे मारने-पीटने के लिये दौड़ाया, तब उसकी पत्नी बच्चों को लेकर बस्ती की ओर भाग गई। जधिया राम की पत्नी सुबह से घर में नहीं थी। कुछ देर बाद प्रार्थी का चाचा जधिया राम अपने घर में अकेला सो रहा था, उसके कमरे में लाईट जल रही थी, उसी दौरान प्रार्थी ने देखा कि उसका चचेरा भाई अलंग साय अपने पिता जधिया राम के पास गया और उनसे शराब पीने के लिये पैसा की मांग करने लगा, जब वह पैसा देने के लिये मना करते रहे एवं डांटने पर नाराज होकर आवेश में आकर अलंग साय ने घर में रखा सरई लकड़ी का फारा से उनके सिर, सीना, पीठ, बांये हाथ पर मारने लगा। प्रार्थी यह सब देखकर डर से उसे छुड़ाने नहीं गया कि अलंग साय उसे भी मारपीट करने लगेगा। ज्यादा रात होने से प्रार्थी अपने घर में सोने चला गया।
6 अक्टूबर की सुबह प्रार्थी अपने चाचा को देखने के लिए गांव के एक व्यक्ति को साथ लेकर उनके घर के पास गया था, इस दौरान जधिया साय की पत्नी भी घर में तुरंत आई थी। प्रार्थी द्वारा जधिया साय के बारे में पूछते हुये वे तीनों जधिया साय के कमरे में जाकर देखा कि वे जमीन पर लेटे थे, हिला-डुलाकर देखने पर उनके सिर पर चोंट लगने से खून निकल रहा था एवं मारपीट करने का निशान दिखाई दिया, जधिया साय की मृत्यु हो चुकी थी। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर मृतक का पी.एम. कराया गया, पी.एम. रिपोर्ट पर अपराध घटित होना पाये जाने पर मामले में धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी अलंग साय को दबिश देकर चंद घंटे में उसके गांव से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फारा को जब्त किया गया। आरोपी अलंग साय पुरंगा थाना बगीचा को 6 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,7 अक्टूबर। जशपुर जिले केरसई निवासी गुरुदेव को नई उम्मीद की किरण तब आई, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर उन्हें ट्राई साइकिल मिल गया और उनके जीवन में एक नई शुरुआत हुई।
गुरूदेव ने बताया कि वे जब 10 साल के थे, तो उनका एक हाथ और पैर सूख गया था। उनको आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती थी। कई परेशानियों से जूझ रहे थे। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में जाकर अपनी समस्या बताया और उनका समाधान कर दिया। गुरूदेव को अब कही भी आने-जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। अब वह बहुत खुश है।
केरसई निवासी गुरुदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास गए तो उम्मीद जगी और उनके समस्या का समाधान हुआ।
उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,7 अक्टूबर। तिलडेगा के घने जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा रेकी कर आरोपियों तक पहुंचकर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। आरोपियों से नगदी रकम 85,100 रुपये और 2 बंडल ताश गड्डी एवं दरी जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के तिलडेगा जंगल में कुछ लोग रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम ने तिलडेगा के घने जंगल के पास जाकर पैदल रेकी कर दबिश देकर उन्हें पकड़ा। पुलिस द्वारा कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का कुल नगदी रकम 85,100 /- (पचासी हजार एक सौ रू.) रू., 02 बंडल ताष गड्डी एवं दरी जप्त इत्यादि जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी देवराज अग्रवाल पत्थलगांव, माया राम पत्थलगांव, शिवकुमार सिदार तिलडेगा, अंगरेश्वर वैष्णव पत्थलगांव, मन्नू राम तिलडेगा, गिरवर दास सीतापुर, रामदास सीतापुर, जितेन्द्र सोनी पत्थलगांव, सुजीत गुप्ता सीतापुर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 अक्टूबर। घरेलू बात को लेकर को डांट दी तो नाराज होकर घर से बाहर चली गई। साढ़े 9 बजे गांव की महिला ने फोन कर प्रार्थिया को बताया कि आपकी बेटी पंचायत भवन के पास बैठकर रो रही है। एक माह बाद नाबालिग ने बताई की आरोपी दीनदयाल भगत ने मेरे साथ रेप किया है। पुलिस ने नाबालिक बालिका से रेप के मामले में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार जशपुर जिले के एक थाना में 39 वर्षीय प्रार्थिया ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिक पुत्री 14 साल की है। प्रार्थिया 19 अगस्त 2024 के शाम के समय घरेलू बात को लेकर अपनी पुत्री को डांटी थी, तो उसकी पुत्री नाराज होकर घर से बाहर चली गई थी, उसी दिनांक के रात्रि लगभग 09.30 बजे उनके ग्राम में रहने वाली एक महिला ने फोन कर प्रार्थिया को बताया कि आपकी बेटी पंचायत भवन के पास बैठकर रो रही है आकर ले जाओ। तब प्रार्थिया अपनी पुत्री को वहां से लेकर घर आई, उस समय इसके साथ क्या हुआ इस बात की जानकारी प्रार्थिया को नहीं थी एवं पुत्री हमेशा गुमसुम रहने लगी थी।
लगभग 1 महीने के बाद प्रार्थिया को उसकी पुत्री ने बताया कि जब वह उसे डांटी थी, उस समय नाराज होकर भवन के बाहर जाकर बैठी थी, इसी दौरान 08.30 बजे लगभग दीनदयाल भगत ने पीछे से आकर इसके मुंह को बंद करके कुछ दूर ले जाकर रेप किया, किसी को बताने पर जान से मार कर खत्म कर दूंगा कहकर धमकी दिया था, पीडि़ता इसी डर से अपने परिजनों को अपने साथ घटित घटना के बारे में नहीं बता रही थी। प्रार्थिया के रिपोर्ट करने पर उक्त अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला संबंधी गंभीर अपराध घटित होने पर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह द्वारा आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश दिए थे, उक्त निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी द्वारा दबिश देकर उसके निवास से आरोपी दीनदयाल भगत को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त नाबालिक लडक़ी के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बागबहार में एंबुलेंस सेवा को झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 अक्टूबर। प्रदेश में विष्णु का सुशासन चल रहा है ऐसे में विकास की संभावनाएं उम्मीद से ज्यादा बढ़ गई है, आने वाले समय में जशपुर सहित पूरा प्रदेश विकास की मुख्य धारा से जुडक़र अनेक योजनाओं से लाभान्वित होंगे। बागबहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहुत पुराने समय से संचालित है ऐसे में यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का होना अति आवश्यक समझा जा रहा है आने वाले समय में क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति को संज्ञान में लेते हुए यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने का हमारा पुरजोर प्रयास रहेगा ताकि क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सरलता से मिल सके। उक्त बातें सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने बागबाहर में आयोजित 108 एंबुलेंस सेवा के शुभारंभ अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं आम जनों को संबोधित करते हुए कही। बागबहार वासी लंबे समय से आकस्मिक घटना दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए विधायक सहित प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के समक्ष एंबुलेंस सेवा प्रदान करने हेतु मांग रखे थे जिसे विधायक गोमती साय के अथक प्रयास व मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय के संवेदनशीलता से आज पूर्ण किया गया तथा नवरात्र के पर्व पर आज विधायक गोमती साय के मुख्य अतिथ्य में बागबहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस सुविधा से निश्चित तौर पर क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे वहीं एंबुलेंस सेवा प्राप्त होने पर बागबहार भाजपा मंडल द्वारा विधायक गोमती साय सहित मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता रवि परहा, सरपंच धनियारों परहा, जिला मंत्री आनंद शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्रचूर्ण सिंह बंजारा ,अनूप गुप्ता ,जनपद सदस्य श्रीमती मीना चौहान ,सुमित्रा पैकरा, भाजयुमो अध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल, मीडिया प्रभारी अखिलेश शर्मा ,जितेंद्र दास, डमरू बंजारा, विक्रमजीत सिंह, लालू पैकरा, अंकित गुप्ता, शिवानंद सोनी ,शुभम गुप्ता सहित कार्यकर्ता गण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 अक्टूबर। जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरीपानी में सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पंडरीपानी भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवशरण साय, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत फरसाबहार वेदप्रकाश भगत, मुख्य अतिथि युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं शाला समिति अध्यक्ष दीपक चौहान, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य जयपाल साय, प्रियांश भगत, जीतेन्द्र सोनी, शिवा गुप्ता, गजानंद बंजारा, मनी भूषण पॉल, स्कूल के प्राचार्य बंधु साय एवं सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत फरसाबहार वेदप्रकाश भगत ने अपने उदबोधन में कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल तक पहुंचने में सहूलियत प्रदान करना है। सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्रों को मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराई जाती है, ताकि वे आसानी से स्कूल आ-जा सकें और उनकी शैक्षिक यात्रा सुगम हो सके।
विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवशरण साय ने कहा कि यह योजना छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है, और यह योजना उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा की शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने कई योजनाओं के तहत कार्य कर रही है।
मुख्य अतिथि युवा मोर्चा अध्यक्ष एवं शाला समिति अध्यक्ष दीपक चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य विशेष रूप से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल तक पहुंचने में सहूलियत प्रदान करना है। सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्रों को मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराई जाती है, ताकि वे आसानी से स्कूल आ-जा सकें और उनकी शैक्षिक यात्रा सुगम हो सके।
ईंट का व्यापार से प्रतिदिन 10 हजार का शुद्ध लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर जिले में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सी कड़ी में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन ओर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो इसके लिए स्व सहायता समूह गठित कर विविध गतिविधियों से जोडक़र नए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और जिले के महिला आर्थिक रूप से मजबूत बनकर लखपति दीदी के रूप में जाने जा रहे हंै।
यह कहानी एक ऐसी महिला की है जो करोड़पति बनने की राह पर अग्रसर हैं, जिसने एक मिसाल कायम की है और न जाने कितनों को प्रेरित कर रही है।
अनिता साहू काँसाबेल विकासखण्ड की नरियाडाँढ़ ग्राम पंचायत प्रगति महिला ग्राम संगठन में नारी शक्ति स्व सहायता समूह की सदस्य है और कल्पना संकुल संगठन चेतना के अंतर्गत एफएलसीआरपी के पद पर बिहान कार्यक्रम से जुड़ी हुई हंै। इनके पति शंकर दयाल साहू शिक्षक हैं और इनके दो बच्चे हैं 9वीं तथा 7वीं में पढ़ाई करते हैं। आज उद्यमिता विकास के क्षेत्र में इनका नाम सबसे आगे है, अपनी सोच की बदौलत इस मुकाम में पहुंची है।
मूलत: झारखंड से हैं और विवाह होकर 2008 में काँसाबेल आई, 2016 के सी आरपी राउंड मे समूह से जुड़ी और 2017 में एफएलसीआरपी बनी । पति अपने कार्य में व्यस्त रहते थे। अनीता ने सोचा क्यों नहीं छोटा छोटा कार्य कर अपनी आय में वृद्धि की जाए, उसने यू ट्यूब देखा और फ्लाई एश ब्रिकक्स बनाने का कार्य शुरू करने की सोची।
2017 में बैंक लिंगकिज के माध्यम से 1 लाख रुपये का लोन लिया एवं सीआइएफ से 60000 की राशि लेकर करीब डेढ़ लाख में फ्लाई एश ब्रिकक्स बनाने का छोटा मशीन खरीदा और बिजनस शुरू किया। आसपास से मांग आने लगी और धीरे-धीरे पहचान बनने लगी और लाभ होने लगा। समूह की अन्य 3 दीदियों को कार्य से जोड़ मांग की अधिकता एवं लाभ कमाने लगी और व्यापार में इनकी सोच बढऩे लगी की और ज्यादा उत्पादन किया जाने लगा।
सोच से दशा दिशा बदल गई अनीता ने श्चद्वद्घद्वद्ग रोजगार से 15 लाख का लोन लिया। 13 लाख का हीपकों फ्लाई एश ब्रिकक्स मशीन खरीदा 1.5 लाख मे 20 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया और उत्पादन शुरू कर दिया । आज के दिनों मे 8 समूह सदस्य 3 पुरुष काम कर रहे हैं हैं और प्रतिदिन 10000 ईट का उत्पादन कर प्रतिदिन खर्च काट कर 10000 रु प्रतिदिन शुद्ध लाभ कमा रह है। महीने में 22-25 दिनों के कार्य से 2.2 लाख से लेकर 2.5 लाख की मासिक आमदनी हो रही है। शुद्ध करीब 10000 का मासिक विद्युत खर्च भी वहन कर रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम उनसे हिसाब किताब समझने गई थी।
शासकीय मांग के अनुसार प्रधानमंत्री आवास निर्माण में 8 इंच एवं 9 इंच ईट की आपूर्ति प्रतिदिन की जा रही है । कच्चा माल (एश) खरसिया रायगढ़ से आता है, हाइवा में करीब 30 टन, 650 रु प्रति टन के हिसाब से खरीदा जाता है, जो मात्र ढुलाई खर्च होता है एश मुफ़्त में मिलता है । इसके अतिरिक्त रेत एवं सिमेन्ट भी लगता है और केमिकल भी इस्तेमाल होता है। 1 ईंट तैयार करने मे 3.20रु लगता है जो 4 रु से 4.25 रु तक बिकता है और भी तकनीकी पहलू हैं। परंतु यह र्इंट लोकप्रिय है, इसकी मांग पूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है इसलिए प्रतिदिन उत्पादन बढ़ाने की सोंच अनीता साहू ने अपने मन में रखा है ।
अनीता साहू की बातों मे मेहनत और आत्मविश्वास की मुस्कान झलक रही थी, बहुत ही शालीनता से अपनी बात मनोरा से भ्रमण करने वाली समूह की दीदियों को बता रही थी । मनोरा की दीदीया भी उत्साहित है और फ्लाई एश ब्रिकक्स का व्यापार करने हेतु उद्योग विभाग से मिलने जा रही है, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला दल उनका सहयोग कर रहे हैं। अनीता साहू ने जिस तरह की मिसाल प्रस्तुत किया है उस से सभी बहुत प्रेरित।
जशपुरनगर, 5 अक्टूबर। पुलिस ने गांजा समेत तस्करी में संलिप्त सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के 2 आरोपी फरार हैं, तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को 3 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी कोतबा क्षेत्र का एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ एवं अन्य 1 साथी के साथ मोटर सायकल पर भारी मात्रा में गांजा रखकर ग्राम हल्दीझरिया से खाड़ामाचा, राजाआमा, बुलडेगा होते हुये परिवहन कर कोतबा की ओर विक्रय करने हेतु आ रहे हैं।
सूचना पर चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर राजाआमा की ओर तत्काल रवाना हुये। ग्राम बुलडेगा राजाआमा तिराहा पर मुखबिर के बतायेनुसार मोटर सायकल के साथ एक प्लास्टिक बोरी में कुछ सामान रखा हुआ एक व्यक्ति खड़ा दिखा। संदेह होने पर उसे घेराबंदी कर पूछने पर अपना नाम बसंत यादव बताया, उसके बोरा की तलाशी लेने पर उसमें 7.130 किलोग्राम गांजा मिलने पर पूछताछ करने पर उक्त गांजा को चौकी कोतबा क्षेत्र के 2 व्यक्तियों का होना बताया, जो इसे रोड में छोडक़र कहीं गये हैं, उनका यह इंतजार कर रहा था। आरोपी बसंत यादव खाड़ामाचा थाना बागबहार का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि इस गांजा तस्करी में संलिप्त 02 आरोपी फरार हैं, उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, शीघ्र ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 अक्टूबर। शनिवार सुबह प्राचार्य का ट्रांसफर रद्द कराने छात्र-छात्राएं सडक़ पर उतरे। पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी के आश्वासन पर 6 घंटे बाद दोपहर एक बजे चक्काजाम हटाकर प्रदर्शन समाप्त किया।
जशपुर जिले के कोतबा-लवाकेरा स्टेट हाइवे पर आज सुबह 7 बजे से स्वामी आत्मानन्द विशिष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का छात्र संघ प्रिंसिपल फिल्मोन एक्का के ट्रांसफर आर्डर आने की खबर से आक्रोशित होकर कक्षाओं का बहिष्कार कर सडक़ों पर उतर गए और छात्र संघ ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थिति बिगड़ती देख प्रिंसिपल फिल्मोन ने खुद स्टूडेंट्स के बीच जाकर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन स्टूडेंट्स अपनी मांग पर अड़े रहे। चक्काजाम की खबर से प्रशासन हरकत में आया और खण्ड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार धरनास्थल पहुंचकर शासन के नियमों का हवाला देते हुए छात्र नेताओं से हड़ताल खत्म करने को कहा, लेकिन छात्र नहीं माने।
इधर मार्निंग स्कूल होने से अंग्रेजी माध्यम के बच्चों के परिजन धरनास्थल पर ही बच्चों के लिए नाश्ता पानी देते हुए घर चलने को कहने लगे, लेकिन बच्चों ने साफ कह दिया कि हमारे अच्छे शिक्षक और अच्छे प्रिंसिपल के साथ भेदभाव किया गया है।
शाला नायक अनुराग बंजारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रिंसिपल फिल्मोन की कोई शिकायत नहीं है। हमें यही प्रिंसिपल चाहिए।
शाला नायक अनुराग बंजारा ने कहा कि एक सप्ताह दशहरे की छुट्टी के बाद स्कूल खुले तो प्रेयर में हमारे प्रिंसिपल फिल्मोन सर दिखने चाहिए। यदि ट्रांसफर कैंसिल नहीं होता है तो स्टूडेंट्स फिर से क्लास की जगह रोड पर बैठेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 अक्टूबर। जशपुर में पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव की तैयारियों हेतु शुक्रवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में दशहरा उत्सव आयोजन समिति के सदस्यों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें आयोजन को भव्यता के साथ व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से आयोजित करने हेतु चर्चा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू द्वारा आयोजन में रथ निर्माण एवं उसके लिए आवश्यक सामग्री उपलब्धता के साथ रथ परिक्रमा पथ में विद्युत लाइनों को ऊंचा करने एवं पेड़ों की शाखाओं की छटाई करने, सुरक्षा की दृष्टि से यातायात व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, माइक व्यवस्था, बैरिकेटिंग व्यवस्था, मंदिर के रंग रोगन की व्यवस्था, शौंचलयों की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने उत्सव स्थल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के दलों को उपस्थित रहने तथा गरबा समितियों को अपने आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी की स्थापना करने को कहा।
बड़ी गाडिय़ों की पार्किंग हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तहसील परिसर, विश्राम गृह परिसर, सेंट्रल बैंक के निकट मैदान में व्यवस्था करने के साथ यात्री बसों के लिए उत्सव के समय बस स्टैंड तक पहुंचने हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कराने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को समन्वयन करते हुए भव्य रूप से उत्सव का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने सुरक्षा व्यवस्था हेतु आयोजन स्थल पर व्यवस्थापन हेतु नगर सैनिकों की व्यवस्था, अग्निशमन गाडिय़ों की व्यवस्था, यातायात के नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस की मुख्य मार्गों एवं चौक चौराहों पर उपस्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर एसडीएम प्रशांत कुमार कुशवाहा, डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज सिंह बिसेन, हरिओम द्विवेदी, विश्वास राव मस्के, सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय सहित दशहरा समिति से कृष्ण कुमार राय, गोपाल राय, राज शरण भगत, अमर सिंह देव, रूपेंद्र सिंह, अरुण सिंह, अनूप नारायण सिंह, पवन गुप्ता, सुनील सोनी, मनोज कुमार मिश्रा, विजय कुमार निकुंज, रोपण राम अगरिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जशपुरनगर, 5 अक्टूबर। जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर उपचार सहित उन्हें मिलने वाली सभी सुविधा सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में डॉक्टर व्ही. के. इंदवार और राजेश कुरील ने शाम जिला चिकित्सालय जशपुर में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पाया कि मरीजों को स्वच्छता का पालन करते हुए मेनू के मुताबिक पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने भोजन वितरण करने वाली संस्था को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता से समझौता किए बिना प्रतिदिन मेनू के अनुसार ही पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 अक्टूबर। सडक़ दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा चुके नंदकुमार के लिए एक नई उम्मीद की किरण तब आई जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर उन्हें कृत्रिम पैर उपलब्ध कराया गया। इससे नंदकुमार की जिंदगी में फिर से एक नई शुरुआत हुई है और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
दुर्घटना में एक पैर गंवाने के बाद नंद कुमार राम कई परेशानियों से जूझ रहे थे। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में जाकर अपनी समस्या बताया और मुख्यमंत्री से कृत्रिम पैर की मांग करते हुए अपनी स्थिति को साझा किया। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नंदकुमार को जल्द से जल्द कृत्रिम पैर उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद इन्हें रायपुर भेज कर कृत्रिम पैर दिलाया गया। अब वह फिर से बिना परेशानी से अच्छे से चल फिर रहा है और बहुत खुश है।
केरसई निवासी नंद कुमार राम ने बताया कि वे ड्राइवर का काम करते थे। वे कोरबा से रांची बस चलाते थे। वर्ष 2018 में सिसई झारखंड में उनका एक ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया। उस एक्सीडेंट के कारण उनका एक पैर काटना पड़ा, जिससे उन्हें बहुत समस्या होती थी। उनका ध्यान रखने के लिए घर के एक आदमी को उनके साथ रहना पड़ता था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास गए तो उम्मीद जगी। मुख्यमंत्री के प्रयास से रायपुर भेज कर उनका पैर लगवा दिया गया है। अब नंदकुमार राम बिना बैसाखी के चल लेते हैं। पहले बिना बैसाखी के नहीं चल पाते थे। उन्होंने बताया कि अब बहुत अच्छे से चल सकते हैं। नंद कुमार राम और उसकी पत्नी सिलादेवी ने मुख्यमंत्री साय का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 अक्टूबर। जशपुर की भाजपा विधायक रायमुनी भगत के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार को जिले के ईसाई समुदाय ने पत्थलगांव से लोदाम तक 130 किलोमीटर की लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई और जशपुर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की गई।
2 घंटे तक बनी रही मानव श्रृंखला
जशपुर विधायक रायमुनी भगत का ईसाई धर्म व प्रभु ईसा मसीह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण के बाद से जशपुर जिले के ईसाई समुदाय में आक्रोश है। विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाइवे 43 पर 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें ईसाई समुदाय के हजारोंलोग खड़े रहे। यह मानव श्रृंखला सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो 12 बजे खत्म की गई।
मानव श्रृंखला को सफल बनाने में ईसाई आदिवासी महासभा के संरक्षक डॉ. पी.सी. कुजूर, डॉ. सी.डी.बाखला, अध्यक्ष वॉल्टर कुजूर, कैथोलिक सभा अध्यक्ष अभिनंद खलखो,पूर्व विधायक यूडी मिंज, संदीप मिंज,विनय तिर्की, अनिमानन्द,रॉबर्ट,अंजना मिंज,अजेम टोप्पो,अलमा,अनिल किस्पोट्टा समेत अनेक लोगों का सक्रिय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 अक्टूबर। नाबालिग बालक के स्कूल से घर लौटते जान पहचान का फायदा उठाकर कार में ले गया। दरअसल नाबालिग की बहन के पसंद नहीं करने पर अपहरण किया था। पुलिस ने अपहरण में सहयोग करने के आरोप में पूर्व प्रेमिका को गिरफ्तार कर किया, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस तलाश कर रही हैं।
पुलिस के अनुसार थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक गांव का 17 वर्षीय बालक 22 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया हुआ था, शाम करीब 4 बजे छुट्टी से वापस घर आते समय उसको पुरानी जान-पहचान का फायदा उठाकर बहला-फुसलाकर एक आरोपी जो फरार है, वह अपनी कार में बैठाया एवं चलो घूमकर आते हैं कहकर उसका ड्रेस चेंज कर अपने साथ ले गया। रास्ते में उक्त आरोपी ने अपहृत बालक के मोबाईल को डरा-धमकाकर अपने कब्जे में ले लिया एवं उसे 23 जुलाई को रायपुर ले गया, तत्पश्चात् वहां उसे रूम में बंद करके रखा।
रायपुर में रहने के बाद आरोपी बालक को लेकर दूसरे दिन अंबिकापुर आया, फिर 24 जुलाई को अपनी पूर्व प्रेमिका प्रीती डोली कुजूर के सहयोग से वे दोनों बालक को लेकर चलगली जिला बलरामपुर आये एवं बालक को रूम में बंद कर बाहर से सिटकनी लगा दी। आरोपिया वहीं एक प्राईवेट स्कूल में शिक्षिका थी, जो बालक को रूम में बंद कर स्कूल चली गई।
25 जुलाई को आरोपी अपहृत बालक को चलगली में छोडक़र अपनी कार से भाग गया, उस दिन भी अपहृत बालक को किराये के रूम में रखा गया था। आरोपी युवती स्कूल से 3 बजे वापस रूम में आई और रात्रि लगभग 8 बजे अपहृत बालक को लेकर अंबिकापुर आई।
26 जुलाई को आरोपिया अपहृत बालक को जशपुर जाने वाली बस में बैठाकर वहां से फरार हो गई थी। अपहृत बालक के वापस घर आने पर उसकी माता की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शषि मोहन सिंह द्वारा उक्त फरार आरोपियों की पतासाजी के संबंध में थाना प्रभारी नारायणपुर को निर्देशित किया गया था। आरोपिया अत्यंत शातिर किस्म की है एवं बार-बार नाम बदलकर अपना ठिकाना बदल रही थी, उक्त आरोपिया प्रीती डोली कुजूर निवासी गिनाबहार चांचीडांड़ को घर में आने की सूचना मुखबिर से मिलने पर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि फरार आरोपी की वह पूर्व प्रेमिका है। फरार आरोपी को अपहृत बालक की बहन पसंद नहीं करती थी, इस कारण उसका अपहरण करने में सम्मिलित रही है।
आरोपिया प्रीती डोली कुजूर गिनाबहार चांचीडांड के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे एक अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का मुख्य आरोपी फरार है, पतासाजी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 अक्टूबर। पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे में सुलझाई। जशपुर जिले के कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम शब्दमुंडा के एक खेत से 21 वर्षीय महिला का अज्ञात शव मिली थी। शव पूरी तरह से खराब हो चुका था।
पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यू हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया। घटनास्थल पर मिले चप्पल से पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार एक अक्टूबर को थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम शब्दमुंडा के एक खेत से 21 वर्षीय महिला का शव मिला, शव खराब हो चुका था। शव का पी.एम. कराया गया। पीएम रिपोर्ट मेंमृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया, साथ ही घटनास्थल पर मिले चप्पल से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले।
घटनास्थल पर मिले चप्पल का आस-पास के ग्रामीणों से पहचान कराया जा रहा था, इसी दौरान चप्पल के संबंध में कुछ संभावित नाम सामने आये, इसको शॉर्ट लिस्ट करते हुये पुलिस संदेही कांसी सोनी तक पहुंची, तब तक मृतिका का कॉल डिटेल भी प्राप्त आ गया एवं उसके व्यक्तिगत जीवन के संबंध में भी जानकारी ली।
इसी आधार पर पुलिस ने पतासाजी कर कांसी सोनी को धरमजयगढ़ क्षेत्र से अभिरक्षा में लिया एवं पूछताछ करने पर बताया कि वह मृतिका से बातचीत करता था। वह 28 सितंबर की शाम को महिला से मिलने गया था और अपने पास एक चाकू रखा था।
कांसी सोनी का इरादा महिला को मारना नहीं था, बल्कि उसे मात्र डराना था, बातचीत के दौरान वह महिला को डराने का प्रयास कर रहा था, छीना-झपटी के दौरान चाकू से महिला के गले में चोंट लग गई, इसी दौरान सामने कुछ दूरी में एक टार्च की रोशनी दिखाई दी, जिससे कांसी सोनी और ज्यादा डर गया और महिला के मुंह को दबाकर पकड़े जाने के डर से चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया और मुंह को दबाये रखा, जब उसकी मौत हो गई।
तब हड़बड़ाहट में वह मृतिका के मोबाईल, तौलिया को अपने पास रखा एवं अपने पहने चप्पल को अंधेरे होने पर वहीं छोडक़र वहां से भाग कर पैदल चलते एवं लिफ्ट मांगते हुये धरमजयगढ़ में अपने रिश्तेदार के घर चला गया था। आरोपी कांसी सोनी चरईडांड़ थाना कुनकुरी, हॉल-प्रधानटोली कांसाबेल के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 2 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
नशामुक्त भारत अभियान की दिलाई शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 1 अक्टूबर। अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज जशपुर जिला मुख्यालय के वशिष्ठ कम्युनिटी हाल में वरिष्ठजनों के सम्मान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने वरिष्ठजनों को सम्मान स्वरूप शॉल व श्रीफल भेंट किया और उनका आशीर्वाद लिया।
उन्होंने वरिष्ठजनों के प्रति आदर भाव व्यक्त करते हुए कहा कि वृद्धजन घर की नींव होते हैं इनकी छाया में सारा घर फलता-फूलता और आगे बढ़ता है। उन्हें सम्मान देने और उनका आर्शिवाद से जीवन में सुख और शांति मिलती है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत, नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम राम, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम में 500 से अधिक वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ भी दिलाई गई।
श्रीमती साय ने कहा कि शासन द्वारा संचालित आयुष्मान योजना और शहीद वीर नारायण स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ हमारे बुजुर्गों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में घोषणा की है कि 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का 5 लाख रूपए तक पूरी तरह से नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। राज्य सरकार रामलला दर्शन योजना भी संचालित कर रही है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण, पुनर्वास एवं सम्मान की भावना तथा समाज में उनके प्रति सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं बस पास पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य जांच से लिए चिकित्सकीय परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा वरिष्ठजनों को भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियन 2007 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि वरिष्ठजनों को अपने बच्चों से भरण-पोषण प्राप्त करना ना सिर्फ बच्चों का कर्तव्य है अपितु यह वरिष्ठ जनों का अधिकार भी है। बच्चों के द्वारा इस अधिकार के हनन पर वह न्यायालय एवं प्रशासन के पास भी भी अपने अधिकार प्राप्ति के लिए जा सकते हैं।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक टी.पी. भावे ने बताया कि सरकार के द्वारा वरिष्ठजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, मुख्यमंत्री तीरथ-बरत योजना, वयोश्रेष्ठ पुरस्कार योजना, वयोश्री योजना, बहुसेवा केंद्र, दिवा देखभाल केंद्र, बापू की कुटिया, भरण-पोषण अधिकरण जैसी योजना और कार्यक्रम चलाने के साथ ही सरकार के द्वारा वरिष्ठजनों को हवाई यात्रा, रेल यात्रा, आयकर में छूट का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा सिनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर अधिक ब्याज, ब्याज दरों में छूट और फिक्स डिपोजिट पर अधिक ब्याज का लाभ भी दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में शासकीय दृष्टिबाधितार्थ विशेष विद्यालय गम्हरिया के बच्चों ने अपनी मधुर वाणी से अतिथियों का स्वागत किया। जिसे सुनकर अतिथियों के साथ सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए और सभी ने करतल ध्वनि के साथ बच्चों का अभिवादन किया।
कार्यक्रम जनपद पंचायत सदस्य शारदा प्रधान, पार्षदगण नीतू गुप्ता एवं प्रतिमा सहित संतोष सिंह, विष्णु सोनी, सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।