छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी दीपक सोनी द्वारा जिले में संपूर्ण लॉकडाउन बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया है। इसके तहत आगामी 6 मई सुबह 6 बजे तक संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अत्यावश्यक सेवाओं को जारी रखा जाएगा। उक्त सेवायें सीमित अवधि के लिए ही जारी रहेगी।
इस दौरान मेडिकल दुकानें, दुग्ध, पार्लर, दुग्ध वितरण एवं समाचार पत्र वितरण सहित पेट्रोल पम्प इत्यादि का संचालन सीमित समय के लिए किया जा सकेगा। सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। विवाह एवं अंत्येष्टि के लिए सक्षम प्राधिकारी की अनुमति आवश्यक होगी, जिसमें 10 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ ही आयोजन किया जा सकेगा। इस अवधि मेें जिलेे की सभी सीमाएं पूर्णत: सील रहेगी। इस अवधि में केवल मेडिकल दुकानों को निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाई की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे।
पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा केवल शासकीय वाहन, शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, एटीएम कैश हेतु प्रयुक्त वाहन, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड के संचालित ऑटो, टैक्सी, विधिमान्य ई-पास धारित करने वाले वाहन, एडमिट कार्ड या कॉल लेटर दिखाने पर परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक, परिचय पत्र दिखाने पर मीडियाकर्मी, प्रेस वाहन, न्यूज पेपर हॉकर, दुग्ध वाहन तथा छत्तीसगढ़ में नहीं रूकते हुए एक राज्य से सीधे अन्य राज्य जाने वाले वाहनों को पीओएल प्रदान किया जायेगा। अन्य सभी वाहनों को पीओएल प्रदान करना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। दुग्ध पार्लर व दुग्ध वितरण तथा न्यूज पेपर हॉकर द्वारा समाचार पत्रों के वितरण की समयावधि प्रात: 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक तथा संध्या 5 बजे से 6:30 बजे तक ही होगी। दुग्ध व्यवसाय हेतु कोई भी दुकान या दुग्ध पार्लर नहीं खोले जायेगे। केवल दुकान एवं पार्लर के सामने मास्क का उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उक्त अवधि में दुग्ध विक्रय की अनुमति होगी। पैट शॉप एवं एक्वेरियम को केवल पशुचारा देने हेतु प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक तथा संध्या 5 बजे से 6:30 बजे तक शॉप खोलने की अनुमति होगी। एलपीजी गैस सिलेण्डर की एजेंसी केवल टेलीफोनिक या ऑनलाइन आर्डर लेगें तथा ग्राहकों को सिलेण्डरों की घर पहुंच सेवा उपलब्ध करायेगें। औद्योगिक संस्थाओं एवं निर्माण ईकाईओं को अपने कैम्पस के भीतर श्रमिकों को रखकर व अन्य आवश्यक व्यवस्था करते हुए उद्योग संचालन में निर्माण कार्यो की अनुमति होगी।
कंटेनमेंट जोन घोषित अवधि के दौरान सम्पूर्ण जिला अंतर्गत समस्त दुकानें बंद रहेगी। सभी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णत: बंद रहेंगे। उक्त अवधि में जिले के अंतर्गत सभी केन्द्रीय, शासकीय, सार्वजनिक, अर्द्धशासकीय एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगे तथापि टेलीकॉम, रेल्वे एवं एयर पोर्ट संचालन व रख-रखाव से जुड़े कार्यालय, वर्कशॉप, रेक प्वाइंट पर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य, खाद्य सामग्री के थोक परिवहन, धान मिलिंग हेतु परिवहन एवं शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेगी। किंतु अस्पताल एवं एटीएम पूर्ववत् चालू रहेंगे। सभी प्रकार की सभा, जुलूस, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक आयोजन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। विवाह इत्यादि प्रयोजन हेतु पूर्व में अधिकतम 50 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति प्रदान की गयी थी। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर विवाह इत्यादि प्रयोजन हेतु पूर्व में प्रदत्त समस्त अनुमति को निरस्त किया जाता है।
विवाह कार्यक्रम वर अथवा वधु के निवास गृह में ही आयोजित करने की शर्त के साथ आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 10 निर्धारित की जाती है। इसी प्रकार अंत्येष्ठि, दशगात्र इत्यादि संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 10 निर्धारित की जाती है। कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में समस्त कार्य कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, एक्टिव सर्विलांस, होम आईसोलेशन, दवाई वितरण आदि पूर्वानुसार चलते रहेंगे। इन कार्यों में संलग्न सभी शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्ववत अनिवार्य होगी। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के परिवहन में संलग्न वाहन पूर्वानुसार संचालित रहेंगे। अपरिहार्य परिस्थितियों में दन्तेवाड़ा जिले से अन्यत्र आने-जाने वाले यात्रियों को ई-पास के माध्यम से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा तथापि प्रतियोगी एवं अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों हेतु उनका प्रवेश पत्र तथा टेलीकॉम संचालन एवं रख-रखाव कार्य या हॉस्पिटल अथवा कोविड-19 ड्यूटी में संलग्न चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की दशा में नियोक्ता द्वारा जारी आईडी कार्ड ई-पास के रूप में मान्य किया जायेगा। उक्त अवधि में बस स्टैण्ड पर आने-जाने वाले यात्रियों को ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। इन यात्रियों को निवास या स्टेशन तक आने-जाने के लिए उनके पास उपलब्ध यात्रा टिकट ही उनका ई-पास माना जायेगा।
कोविड-19 टीकाकरण हेतु पंजीयन, कोविड-19 जांच हेतु मेडिकल दस्तावेज या आधार कार्ड, विधिमान्य परिचय पत्र दिखाने पर कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र, अस्पताल या पैथोलॉजी लैब आने-जाने की अनुमति होगी किंतु अनावश्यक भ्रमण सख्त प्रतिबंधित रहेगा। आपात स्थिति में यात्रा के दौरान चार पहिया वाहनों में ड्रायवर सहित चार व्यक्तियों, ऑटो में ड्रायवर सहित अधिकतम 3 व्यक्तियों एवं दुपहिया वाहनों में अधिकतम दो व्यक्तियों को यात्रा की अनुमति होगी। बस स्टैण्ड, हॉस्पिटल आवागमन हेतु ऑटो एवं टैक्सी परिचालन की अनुमति होगी किंतु अन्य प्रयोजन हेतु पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इस निर्देश का उल्लंघन करने पर 15 दिवस के लिए वाहन जब्त कर चालानी एवं अन्य कानूनी कार्यवाही की जावेगी। मीडियाकर्मी यथासंभव वर्क फ्राम होम द्वारा कार्य सम्पादित करेंगे।
आवश्यक स्थिति में कार्य के लिए बाहर निकलने पर अपना परिचयपत्र साथ रखेंगे तथा मास्क का उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश कार्यालय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील, थाना एवं पुलिस चौकी, एवं कोविड-19 में ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारी पर लागू नहीं होगा। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित अधिकारी, विद्युत, पेयजल आपूर्ति एवं नगरपालिका की सेवाएं सफाई, सीवरेज एवं कचरे का डिस्पोजल तथा अग्निशमन सेवाओं से संचालन हेतु संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्यालय संचालन एवं आवागमन की अनुमति होगी।
दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल। वर्तमान में विशाखापट्नम से किरन्दुल तक ट्रेनों का आवागमन हो रही है। जिसमें इस जिले में भी यात्रियों को आगमन हो रहा है। उक्त यात्रियों का आंवराभाटा दंतेवाड़ा, बचेली, किरन्दुल रेलवे स्टेशनों में कोविड परीक्षण एवं क्वॉरंटीन किये जाने हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बचेली, 25 अप्रैल। नक्सलियों के 26 अप्रैल भारत बंद आह्वान को देखते हुए पुलिस ने 25 अप्रैल को बचेली के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश राठौर के नेतृत्व में पुलिस बल व रेल्वे पुलिस बल कोरस कमांडो के द्वारा जोगापारा, रेल्वे कॉलोनी, नगर के विभिन्न जगहों पर जनता की सुरक्षा के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। रविवार शाम हुए इस फ्लैग मार्च में बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।
गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया गया है। नक्सलियों ने केन्द्र सरकार को पंूजीपतियों के हाथों देश को बेचने का आरोप लगाया है। नक्सली नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों विभिन्न जगहों पर हुए नक्सली गतिविधियों में दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के फेंके गए पर्चे में प्रधानमंत्री द्वारा अडानी व अंबानी के हाथों देश को बेचने का आरोप लगाया है।
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने आज जिला के जावंगा स्थित कन्या शिक्षा परिसर के कोविड केयर सेंटर, गीदम के मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में संचालित कोविड-19 अस्पताल पातररास स्थित कन्या शिक्षा परिसर के कोविड केयर सेंटर एवं जिला अस्पताल में बन रहे वॉयरोलॉजी लैब का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं एवं अब तक की तैयारियों का जायजा लिया। सभी आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और कोरोना के लिए राज्य से मिले गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करने व बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखने का निर्देश डॉ. संजय बघेल को दिए। वहीं आईसीयू की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध बिस्तर, ऑक्सीजन, लैब सुविधा, दवाई एवं मानव संसाधन की पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मरीजों के आने-जाने के रास्ते एवं डॉक्टरों के डयूटी रूम की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि गीदम में संचालित कोविड -19 अस्पताल में 70 जनरल बेड, 20 एचडीयू बेड और 10 आईसीयू बेड कुल 100 बेड हैं। वहीं कन्या शिक्षा परिसर जावंगा एवं पातररास को 300 एवं 413 बिस्तर की क्षमता के कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिला अस्पताल के द्वितीय तल में मालिकूलर वॉयरोलॉजी लैब स्थापित किया जा रहा है वहां की तैयारियों का भी कलेक्टर श्री सोनी ने जायजा लिया। कोविड केयर सेंटर एवं वॉयरोलॉजी लैब में कई कार्य बचे हुए हैं, जिसको जल्द पूर्ण करने, स्टॉफ की भर्ती कर यथाशीघ्र प्रारम्भ करने के लिये कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, एडीएम अभिषेक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, नायब तहसीलदार सौरभ कश्यप, सीएस डॉ संजय बघेल, ईई लोक निर्माण विभाग जोसेफ थॉमस, डॉ आर एल गंगेश एवं डॉ अरुणा कश्यप मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल। वर्तमान में विशाखापट्नम से किरन्दुल तक ट्रेनों का आवागमन हो रही है। जिसमें इस जिले में भी यात्रियों को आगमन हो रहा है। उक्त यात्रियों का आंवराभाटा दंतेवाड़ा, बचेली, किरन्दुल रेलवे स्टेशनों में कोविड परीक्षण एवं क्वॉरंटीन किये जाने हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दंतेवाड़ा, 24 अप्रैल। दंतेवाड़ा में कोविड-19 को देखते हुए जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस परिस्थिति को देखते हुए माँ दन्तेश्वरी मार्ट के द्वारा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जरूरी खाद्य, किराना सामग्रियों की घर पहुंच सेवा शुरू की गई है। जिसमें कम से कम 2 सौ रूपये का आर्डर होने पर ही इस सेवा का लाभ लिया जा सकेगा। डिलीवरी चार्ज आवश्यकतानुसार व दूरी के अनुसार लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 24 अप्रैल। एनएमडीसी बचेली अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए जानी जाती है। एनएमडीसी द्वारा अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए हैं, जिसमें से कोरोना प्रबंधन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
कोरोना के प्रारम्भ से ही एनएमडीसी बचेली द्वारा लोगों को करोना से बचने के लिए जागरूक करना, लोगों का परीक्षण, नि:शुल्क इलाज करना, जरूरतमंदों को सेनिटाइजऱ, मास्क एवं राशन आदि उपलब्ध कराया गाया। एनएमडीसी द्वारा अपने कर्मचारियों को भी करोना से बचाने हेतु जागरूकता सहित विभिन्न प्रकार की सहायता दी गई। इसके अतिरिक्त कोरोना से लोगों को बचाने हेतु ‘हर एक काम देश के नाम’ जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ जैसे अभियान बचेली व बचेली के आस-पास के विभिन्न गांवों में चलाए गए। इन अभियानों से लोगों को अत्यधिक लाभ हुआ है।
कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए एनएमडीसी, बचेली द्वारा ‘सफ़ाई, दवाई और कड़ाई, जीतेंगे करोना से लड़ाई अभियान’ प्रारम्भ किया गया है जिसके तहत कोरोना से बचने हेतु कई स्थानों पर होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर लगाए जा रहे हैं। बचेली में लॉकडाउन समाप्त होते ही एनएमडीसी बचेली की सीएसआर टीम गाँव-गाँव जाकर सभी को बैनर, पोस्टर एवं पेमफलेट्स के माध्यम से करोना से बचने के उपायों के विषय में जागरूक करेगी। चूंकि आगामी 1 मई से 18 वर्ष व उससे ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन दिया जाना है अत: एनएमडीसी बचेली की सीएसआर टीम गाँव-गाँव जाकर सभी को बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट्स के माध्यम से कोरोना से बचने हेतु 18 वर्ष व उससे ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए भी प्रेरित करेगी।
कोरोना वैक्सीनेशन एवं करोना के विषय में चर्चा करते हुए एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक ए. के. प्रजापति ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं उनकी टीम के सहयोग कोरोना वैक्सीनेशन एवं कोरोना प्रबंधन के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। आगामी 1 मई से 18 वर्ष व उससे ऊपर के सभी एनएमडीसी कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं ठेका कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा व इसके लिए कार्ययोजना भी बनाई जा रही है, ताकि जि़ला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रयासों को और अधिक सफल बनाया जा सके और सभी नागरिकों को कोरोना से बचाया जा सके।
दंतेवाड़ा, 24 अप्रैल। शुक्रवार शाम को पुलिस ने कमालूर रेलवे स्टेशन से नक्सली बैनर-पोस्टर जब्त किये। बताया जाता है कि दंतेवाड़ा के भांसी थाना अंतर्गत कमालूर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार शाम तीर-धनुष लेकर नक्सली पहुंचे। नक्सलियों ने रेलवे स्टेशन में नक्सली बैनर टांग दिया और कुछ पोस्टर भी चिपकाये। पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए बैनर एवं पोस्टरों को ज़ब्त लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 24 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले के बचेली व भांसी के बीच बचेली से करीब 5 किमी दूर, नेरली ब्रिज के पास नक्सलियों ने पटरी को क्षतिग्रस्त किया, जिससे विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही यात्री ट्रेन का इंजन व एक बोगी पटरी से उतर गई। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगा दिया, जिससे दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, बड़ा हादसा टला।
घटना शुक्रवार की रात 9.30 व 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। यात्री टे्रन पटरी से उतरने के बाद नक्सलियों ने ट्रेन में चढक़र यात्रियों को पर्चा थमाया गया। पर्चे में 26 अप्रैल को बंद को सफल बनाने की बात लिखी हुई है। घटना की पुष्टि एसडीओपी ने की।
घटना की सूचना मिलते ही रात में दंतेवाड़ा पुलिस अधिक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, एसडीओपी किरंदुल देवांश राठौर, बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, रेल्वे अधिकारी, रेल्वे पुलिस, डीआरजी दंतेवाड़ा कमांडेंट, सीआरपीएफ, सिविल पुलिस बचेली, किरंदुल, भांसी के जवान घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे और रात में ही वाहनों की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को सुरक्षित अपने-अपने घरों में पहुंचाया गया।
रेलवे के एडीईएन ने बताया कि किरंदुल व बचेली के 40 यात्री ट्रेन में सवार थे। इस स्थान पर अमूमन ट्रेन की गति धीमी रहती है, लोको पायलट को पटरी पर कुछ होने की भनक लगते ही उसने ट्रेन की गति को और धीमा कर दिया। उसकी सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हंै। रेलवे के करीब 50 कर्मचारी व अधिकारी तत्काल मरम्मत में जुट गए।
वर्तमान में रेल दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह क्षेत्र पूरी तरह से जंगल से घिरा हुआ है। जिस ब्रिज के पास इस घटना को अंजाम दिया गया है ब्रिज की ऊंचाई 40 फीट से अधिक ऊंची है। लोको पायलट के सूझबूझ से ही बड़ा हादसा टला है।
यह पहला मौका है, जब नेरली पुलिया के पास नक्सलियों ने यात्री ट्रेन को निशाना बनाया है। अमूमन मालगाडिय़ों को निशाना बनाया जाता है। ब्रिज के आसपास व पेड़ों में नक्सलियों ने पर्चे लगाये हंै। पर्चे में 26 अप्रैल को भारत बंद का सफल बनाने का आह्वान किया गया है।
12 घंटे में पटरी मरम्मत
पुलिस द्वारा यात्रियों को सुरक्षित निकालने और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के साथ ही पटरी मरम्मत भी तत्काल शुरू किया गया। जवानों की मेहनत के चलते 12 घंटे में मरम्मत पूर्ण कर ली गई। इस तरह से युद्ध स्तर पर पटरी को बहाल किया गया। ट्रेन का आवागमन नियमित रूप से जारी रहा।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लंबे अरसे से नक्सली पुलिस को नुकसान नहीं पहुंचा सके। वहीं घर वापस आइये अभियान से भी नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचा। इसके फलस्वरूप पहली दफा यात्री ट्रेन को निशाना बनाने की नक्सली साजिश नाकामयाब हो गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से योगदान के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के अप्रैल के वेतन से एक दिन की राशि कटौती के संबंध में वित्त विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा 22 अप्रैल को मंत्रालय से सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, अध्यक्ष राजस्व मण्डल, विभागाध्यक्ष, बजट नियंत्रण अधिकारी, समस्त कार्यालय प्रमुख, आहरण संवितरण अधिकारी एवं कोषालय अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया है।
परिपत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए 13 अप्रैल 2021 को शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों से मुख्यमंत्री सहायता कोष अंश दान देने की अपील की है। इसके अनुक्रम में राज्य के आईएएस एसोसिएशन, राज्य प्रशासनिक सेवा के सदस्यों, राजपत्रित अधिकारी संघ एवं अन्य विभिन्न संगठनों द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों के अप्रैल के वेतन से एक दिन के वेतन की कटौती करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने का अनुरोध किया गया है।
वित्त विभाग द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों के अप्रैल माह के वेतन से एक दिन के वेतन की राशि कटौती कर बजट शीर्ष में जमा कराने की सुविधा ई-पेरोल सॉफ्टवेयर युटिलिटीज मेन्यू के अंतर्गत रिलीफ फंड अपडेट ऑप्शन में मुख्य शीर्ष 8443 सिविल जमा राशियां, लघु शीर्ष 800 अन्य जमा राशियां और योजना क्रमांक 0001 मुख्यमंत्री राहत कोष उपलब्ध कराई गई है। परिपत्र में कहा गया है कि अप्रैल माह के वेतन से एक दिन की राशि का कटौती सुनिश्चित करते हुए वेतन देयक तैयार कर कोषालय में प्रस्तुत करने का उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख-आहरण एवं संवितरण अधिकारी को होगा। तदनुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
बचेली/किरंदुल, 23 अप्रैल। कोरोना काल में इस संक्रमण के बचाव के लिए नगरपालिका परिषद किरंदुल सारे प्रयास कर रही है। जिला महामंत्री एवं किरंदुल कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तपनदास ने कहा कि किरंदुल पालिका अध्यक्ष मृणाल राय के नेतृत्व में कोरोना रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्य सराहनीय हंै।
उन्होंने कहा कि पालिका की टीम नगर के सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही इस लॉकडाउन में घर में रहने की अपील कर रहे हंै। वार्डों के घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है, इसके अलावा सामाजिक दूरी का पालन करने मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। सभी पार्षदों, एल्डरमैनों एवं स्वच्छता दीदीयों की टीम बनाकर सभी वार्डों में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जागरूक कर रहे हंै। टीम सभी घर-घर जाकर बचे हुए लोगों को टीकाकारण केन्द्र पहुंचा रही है, वैक्सीन लगने के बाद वापस घर भी पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा जो टीका लगाने के लिए सहमत नहीं हो पा रहे है, उन सभी की जानकारी तैयारी की जा रही है।
तपन दास ने पालिका प्रशासन की टीम को इस पूरे कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। साथ ही इस कोरोना के जंग में सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए घरों में रहने, अनावश्यक बाहर न निकलने, नियमो का पालन करने व सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दंतेवाड़ा में 68 मामले सामने आये। जिनमें कुआकोंडा विकासखंड के रोगियों की संख्या सर्वाधिक थी। इस इलाके से 34 नए पॉजिटिव मिले। वहीं दंतेवाड़ा इलाके से 23 मरीज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गये। इस तरह से जिले में लॉकडाउन का प्रभावी असर नजर नहीं आ रहा है।
दंतेवाड़ा, 22 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में संचालित समाज सेवी संस्थाओं से बात की। कहा जिला प्रशासन कोरोना से सुरक्षा एवं बचाव के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। यदि आप सभी समाज सेवी संस्थाएं भी हमारे साथ एकजुट होकर कार्य करेंगे तो प्रयास और बेहतर होगा।
श्री सोनी ने कहा कि लोगों में भ्रम की स्थिति न हो। ना तो यहां बैड की कमी है न आक्सीजन या दवाईयों की। सभी की जिले में पर्याप्त उपलब्धता है। कोरोना के टीके भी पूरी तरह से सुरक्षित है। टीके से किसी भी प्रकार का भय नहीं है, बल्कि जिन्होंने टीके लगवाए है उन पर वायरस का प्रभाव कम होता है। फिर भी यदि किसी भी माध्यम में कोई व्यक्ति भ्रमित करने वाला पोस्ट करें तो तत्काल कोविड कंट्रोल रूम मे कॉल करके बताएं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। श्री सोनी ने समाज सेवी संस्थाओं को लोगों को टीकाकरण करवाने प्रेरित करने, सोशल डिस्टेंस, हैंड सैनिटाइजेशन, लॉकडाउन में घर पर रहने आदि के लिए जागृत करने, यदि किसी परिवार या व्यक्ति के पास राशन कि कमी हो तो सीएमओ या जनपद सीईओ को बताने, लोगों को घर पहुंच बैंक सुविधा बैंक सखी, वीएलई या अन्य के द्वारा उपलब्ध करवाना, होम डिलीवरी के लिए वालेंटियर्स, क्वारंटीन सेंटरों में काउंसलिंग, फल या सब्जी किसी किसान का बर्बाद न हो तथा अन्य प्रकार के कार्य जो वो करना चाहते हैं आगे आए और जिला प्रशासन का साथ दें।
बैठक में वान्या, बचपन बनाओ, प्रगति प्रयास, निर्माण, सामायता मठ, ग्रामोदय, भोर समाज सेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया और मिलकर कार्य करने में अपनी सहमति दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, एसडीएम अविनाश मिश्रा,डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत और डीपीएम संदीप ताम्रकार मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 22 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जारी आदेशानुसार लॉकडाउन के दौरान जिले में निर्धारित अवधि तक बैंकों के संचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई है। पूर्व में जारी आदेश में कहा गया था कि उपरोक्त अवधि के दौरान बैंकों को केवल एटीएम कैश रिफलिंग, एवं कार्यालयीन प्रयोजन हेतु खुलने की अनुमति होगी। किन्तु दवा एवं चिकित्सकीय प्रयोजन को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के लेन-देन हेतु बैंक/शाखा संचालन की अनुमति नहीं होगी। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कहा गया है कि बैंकों में को-मार्बिड, गर्भवती, अधिकारियों, कर्मचारियों को एक्टिव ड्यूटी से छूट देते हुए बैंकों को हब-बैंकिंग सिद्धांत अनुसार न्यूनतम स्टॉफ के साथ कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है, किन्तु सभी बैंक एवं शाखाएं प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही संचालित हो सकेगी। इस अवधि के दौरान केवल एटीएम कैश रिफिलिंग, मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिसिन, पेट्रोल-डीजल पंप, पी.डी.एस, केरोसीन वितरक, शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों से संबंधित लेन-देन, उद्योगों के व्यापारिक लेन-देन, श्रमिकों की भुगतान, मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति, लिक्विड ऑक्सीजन उत्पादक, शासकीय लेन-देन, निविदा, अस्पताल एवं मेडिकल प्रयोजन को छोड़कर आमजनता हेतु किसी प्रकार के सामान्य लेन-देन की अनुमति नहीं होगी। इस हेतु सम्बन्धित शाखा प्रबंधन सम्बन्धित व्यक्तियों से विधिवत आवेदन प्राप्त अभिलेख संधारित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
दंतेवाड़ा, 22 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सैम्पल टेस्टिंग के समय अपना सही पता एवं मोबाईल नंबर की जानकारियां प्रदान करें, ताकि कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोका जा सके।
उन्होंने कहा है कि सैम्पल देते समय गलत पता एवं मोबाईल नंबर देने के कारण संक्रमित व्यक्ति को न तो उपचार मिल पाता है और न ही वह होम आईसोलेशन में रहता है। जिसकी वजह से वह स्वयं संक्रमित होता ही है, दूसरों को भी संक्रमित करता है।
कलेक्टर ने कहा कि सैम्पल टेस्टिंग के दौरान गलत पता एवं मोबाईल नंबर देने से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावित होता है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें कोविड-19 पॉजिटिव मरीज से संपर्क स्थापित कर मरीज एवं उनके संपर्क में आने वाले उनके परिजनों एवं अन्य संभावित संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में समस्त जानकारियां एकत्र की जाती हैं। इसके माध्यम से होम आईसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य संकेतकों, दवाईयों इत्यादि की जानकारी ली जाती है तथा आवश्यकता पडने पर हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने के लिए एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन यह देखा जा रहा है कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान सैम्पल देते समय कुछ लोगों द्वारा अपना गलत पता, मोबाईल नंबर दिया जा रहा है। जिससे कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वयं मरीज को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने एवं अनावश्यक विलंब होने से मृत्यु होने की भी संभावना बनी रहती है। इनका यह कृत्य मोहल्ले एवं क्षेत्र में संक्रमण में होने वाली वृद्धि का भी कारक है। कलेक्टर ने समस्त नागरिकों से अपील है कि सैम्पल टेस्टिंग के समय अपना सही पता एवं मोबाईल नंबर की जानकारियां प्रदान करें। गलत जानकारियां प्रदान करने वाले लोगों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत् दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 अप्रैल। दंतेवाड़ा में अति संवेदनशील मालेवाही शिविर और सातधार के दौरान नक्सलियों ने बैनर लगाया था। जिसे जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा गुरुवार को हटा दिया गया। इस विषय में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मालेवाही आधार शिविर और सातधार के मध्य नक्सलियों ने बैनर लगाया था। जिसमें जनता से शासकीय वाहनों में न बैठने की बात लिखी गई थी। इसके साथ ही पल्ली बारसूर रोड के दौरान व्यापारियों से गाड़ी न चलाने की धमकी भी लिखी गई थी।उक्त बैनर को भाकपा की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा लगाया गया था।
दंतेवाड़ा, 22 अप्रैल। भारतीय किसान संघ की दंतेवाड़ा जिला इकाई द्वारा आसन्न लघु वनोपज संघ, मंडी एवं लैंप्स के चुनावों में खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। संघ के प्रवक्ता शैलेश अटामी ने कहा कि वनोपज संघ एवं लैंप्स के चुनावों में किसानों की उपेक्षा की जाती है। वनोपज संघ के चुनावों में भी तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले संग्राहकों किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है। जिससे संग्राहकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन होता है। उन्होंने राज्य शासन से मांग की है कि नगरीय निकायों की भांति लघु वनोपज संघ, मंडी एवं लैंप्स के चुनावों का संपादन चुनाव आयोग द्वारा किया जाना चाहिए।
दंतेवाड़ा, 22 अप्रैल। दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के क्रियान्वयन में पुलिस और प्रशासन के कर्मचारी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। शहर के प्रवेश द्वार पुराना जनपद पंचायत के समीप यातायत पुलिस द्वारा आवागमन करने वालों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही अनावश्यक न घूमने की अपील की जा रही है। इसके अतिरिक्त बिना आवश्यक दस्तावेजों के घूमने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है, जिससे लॉकडाउन का आवश्यक रूप से पालन कराया जा सके। यातायात पुलिस के अमले में सहायक उप निरीक्षक जगदीश पाटीदार और श्री नागवंशी सहित जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
दंतेवाड़ा, 21अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत स्तरीय कोरोना जागरूकता दल को मंगलवार को संबोधित किया। साथ ही उन्हें अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 1 मई से पूर्व सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से कोरोना के टीका लगवाने के लिए अपील की।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु सम्पूर्ण लॉकडाउन 18 से 27 अप्रैल तक किया गया है। जिसमें सभी नागरिकों को घर में ही रहने की अपील की गई है। इस दौरान संक्रमण की दर को घटाने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, समय पर स्वास्थ्य सुविधा एवं टीकाकरण के कार्य निरंतर चल रहे है। जिसमें तेजी लाने के लिए पंचायत स्तरीय जागरूकता दल जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीन, शिक्षा विभाग के व्याख्याता/शिक्षक, आयुष विभाग के अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। जिनका कार्य कोविड प्रभावित का होम आईसोलेशन टीम के सदस्यों के द्वारा होम आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीज की स्वास्थ्य की जानकारी लेना है। कोविड प्रभावितों को मेडिसीन किट उपलब्ध कराना होम आईसोलेशन निरीक्षण दल कोविड मरीज की जानकारी होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से समन्वयक करते हुए मेडिसीन किट, थर्मामीटर, आक्सीमीटर उपलब्ध कराएंगे।
ऑक्सीजन लेबल का परीक्षण होम आईसोलेशन निरीक्षण दल कोरोना मरीज के आक्सीजन लेबल की निगरानी कर आक्सीजन लेबल 95 से कम पाये जाने पर एवं लगातार बुखार होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना है। आज विकासखण्ड कटेकल्याण एवं कुआकोण्डा का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, डीपीएम संदीप ताम्रकार, एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 अप्रैल। लॉकडाउन के 8वें दिन बुधवार की शाम को बचेली नगर के मेन रोड, पेट्रोल पंप चौक के पास एसडीओपी देवांश राठौर ने बिना मास्क, बेवजह घुमने वाले एवं सही तरीके से मास्क नहीं पहनने वाले की जमकर क्लास लगाई। सडक़ पर ही उठक-बैठक लगवाते चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही मास्क लगाने की हिदायत दी गई।
बचेली थाना के उपनिरीक्षक राजू नाहर, उपनिरीक्षक केशव ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक के. सिमंचालम अपने सभी जवानों के साथ नगर के चौक-चौराहों पर मौजूद रहकर लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं। साथ ही सभी कॉलोनियों में गश्त भी किया जा रहा है एवं लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है। एसडीओपी श्री राठौर ने कहा कि क्षेत्र में लॉकडाउन है इसके बावजूद लोग बेमतलब के घर से बाहर निकल रहे हंै, बिना मास्क के घूम रहे हैं। इस संक्रमण काल में लोगों को घरों में ही रहने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकारण किया जा रहा है, इसके तहत दंतेवाड़ा जिला के लौह नगरी बचेली में अंबेडकर भवन को टीकाकारण केन्द्र बनाया गया है।
शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. जनार्दन राव ने बताया कि 4 फरवरी से लेकर 21 अप्रैल तक बचेली नगर में कुल 7070 वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें 1565 लोगो ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवा ली है, 5505 लोगों ने सिंगल डोज लगवाया है। वैक्सीन लगने के बाद केन्द्र में ही आधा घंटे का आराम करने एवं ओआरएस का घोल दिया जा रहा है। साथ ही 5 दिनों के लिए कुछ दवाईयां दी जा रही है। वैक्सीन की पहली डोज़ लगने के बाद करीब एक से डेढ़ माह बाद दूसरी डोज़ लगाई जा रही है। कुछ को बुखार, थकान, कमजोरी जैसे हल्के लक्षण आये है बाकि वैक्सीन सुरक्षित है।
पूर्व में नगर के एनएमडीसी फंक्शन हॉल में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था, लेकिन नगर में कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या के कारण फंक्शन हॉल को कोविंड सेंटर बनाया गया एवं वर्तमान अंबेडकर भवन में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। टीकाकारण केन्द्र बनाने में एनएमडीसी द्वारा सारी व्यवस्था की गई है। टीका लगवाने के लिए स्वयं का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
बचेली के नगरीय क्षेत्रो के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाके दुगेली, कमेली, धुरली, नेरली, पाढ़ापुर, भांसी, बेनपाल, पीना बचेली के लोग वैक्सीन लगवा रहे हंै।
बचेली/ किरंदुल, 21 अप्रैल। किरंदुल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एके सिंह ने बुधवार को नगर के अंबेडकर भवन में संचालित टीककारण केन्द्र में वैक्सीनेशन कार्य का मुआयना कर वहां की स्थिति की जायजा लिया।
श्री सिंह ने कहा कि आज का समय समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने तथा इस महामारी के खिलाफ मिलकर लडऩे का समय है। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रत्येक नागरिकों का सहयोग करना होगा। साथ ही कहा कि टीका को लेकर किसी भी तरह के भ्रम में न पड़े एवं अनिवार्य रूप से टीका लगवाये।
मीडिया प्रभारी एसएच अजहर ने भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीका के विषय में चल रही अफवाहों पर ध्यान न देकर टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया। सामाजिक दूरी का पालन करे एवं मास्क पहने तथा हाथों को सेनिटाईज करते रहे। इस दौरान एमएमडब्लयू यूनियन प्रतिनिधि पीएल साहु, राकेश लाल, अमृत टंडन, दिनेश प्रसाद, दीपक गोस्वामी, कमलेश वर्मा मौजूद रहे।
दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। भारतीय किसान संघ की दंतेवाड़ा जिला इकाई द्वारा आसन्न लघु वनोपज संघ, मंडी एवं लैंप्स के चुनावों में खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। संघ के प्रवक्ता शैलेश अटामी ने कहा कि वनोपज संघ एवं लैंप्स के चुनावों में किसानों की उपेक्षा की जाती है। वनोपज संघ के चुनावों में भी तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले संग्राहकों किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है। जिससे संग्राहकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन होता है। उन्होंने राज्य शासन से मांग की है कि नगरीय निकायों की भांति लघु वनोपज संघ, मंडी एवं लैंप्स के चुनावों का संपादन चुनाव आयोग द्वारा किया जाना चाहिए।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के क्रियान्वयन में पुलिस और प्रशासन के कर्मचारी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। शहर के प्रवेश द्वार पुराना जनपद पंचायत के समीप यातायत पुलिस द्वारा आवागमन करने वालों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही अनावश्यक न घूमने की अपील की जा रही है। इसके अतिरिक्त बिना आवश्यक दस्तावेजों के घूमने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है, जिससे लॉकडाउन का आवश्यक रूप से पालन कराया जा सके। यातायात पुलिस के अमले में सहायक उप निरीक्षक जगदीश पाटीदार और श्री नागवंशी सहित जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के क्रियान्वयन में पुलिस और प्रशासन के कर्मचारी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। शहर के प्रवेश द्वार पुराना जनपद पंचायत के समीप यातायत पुलिस द्वारा आवागमन करने वालों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही अनावश्यक न घूमने की अपील की जा रही है। इसके अतिरिक्त बिना आवश्यक दस्तावेजों के घूमने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है, जिससे लॉकडाउन का आवश्यक रूप से पालन कराया जा सके। यातायात पुलिस के अमले में सहायक उप निरीक्षक जगदीश पाटीदार और श्री नागवंशी सहित जवानों की सराहनीय भूमिका रही।