बिजली विभाग को पत्र, आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 मार्च। एक तरफ गर्मी की तपिश से लोग परेशान हैं, तो दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज ने किसानों की परेशानी को और गहरा कर दिया है। लो-वोल्टेज से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हंै। जिसके चलते पानी नहीं मिलने से खेतों में दरारें आ गयी है। फिंगेश्वर-राजिम क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली विभाग को पत्र लिखकर समस्या का जल्द समाधान नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
राजिम क्षेत्र के ग्राम कौंदकेरा, धमनी, बहेरापाल, कोमा, कुम्ही, परसठ्ठी, सेंदर, जेंजरा, खुटेरी, अरण्ड़, पाली, पसौद, पोखरा, परसदा, चैतरा, धुरसा, सेम्हरतरा, पिपरछेडी, बेलटुकरी, भैंसातरा, देवरी, टेका, कपसीडीह आदि ग्रामों में इन दिनों ग्रामीण के लिए लो-वोल्टेज बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। लो-वोल्टेज की ये समस्या राजिम से लेकर पूरे जिले में बनी हुई है। फिंगेश्वर-राजिम क्षेत्र के ग्रामीणों ने समस्या का जल्द समाधान नही होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी जारी की है।
क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू सहित किसानों का कहना है कि लो-वोल्टेज की समस्या से उनके ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हंै। जिसके चलते उनकी फसल सूखने के कगार पर है। पानी नहीं मिलने से खेतों में दरारें आ गयी है। किसानों का कहना है कि लो-वोल्टेज की समस्या को यदि जल्द दूर नहीं किया गया तो उनकी फसल चौपट हो जाएगी। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के साथ मिलकर फिंगेश्वर जनपद सभापति जगदीश साहू, अर्चना साहू, राधेश्याम साहू, नेमीचंद देवांगन, होरीलाल साहू, टोमेश्वरी रात्रे, डॉ दिलीप साहू, किशोर साहू और तुलश साहू ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर समस्या का जल्द निराकरण करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में उन्होंने किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी जारी की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 मार्च। स्थानीय पूज्य सिंध पंचायत व नगर सिंध समाज द्वारा शहीद हेमू कालाणी का जन्मदिन नगर पालिका के पास स्थित हेमू कालाणी चौक में माल्यार्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन सहित युवागण मौजूद थे।
पूज्य सिंध पंचायत के अध्यक्ष अनिल जगवानी ने कहा कि अंग्रेजों को भारत से भगा कर देश को जिन वन्दनीय वीरों ने आजाद कराया, उनमें सबसे कम उम्र के बालक क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी का नाम भी एक था, जिसे भारत देश कभी नहीं भुला पाएगा।
शहीद हेमू कालाणी को जन्मदिन पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में नगर पूज्य सिंध पंचायत अध्यक्ष अनिल जगवानी, गोविन्द राजपाल, प्रतापराय छाबड़ा, ज्ञानू लालवानी, विक्की मोटवानी, संजय भाषाणी, शंकर सेवानी, लालचंद गोविंदानी, किशन राजपाल, गोविन्द राजपाल, विक्की मोटवानी, हर्ष गोविंददानी, यश गोविंददानी, कुशल सचदेव, लकी आयल सिंघानी, रोहित चाँदवानी, तरुण शामनानी, रोहित, गोविन्द यादव सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय साहित्य मंच दिल्ली ने किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 मार्च। नगर की सरोज कंसारी को 22 मार्च को अंतरराष्ट्रीय साहित्य मंच दिल्ली के द्वारा सर्वश्रेष्ठ रचनाकार प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रचनाकर घोषित करते हुए हिंदी साहित्य रत्न सम्मान दिया गया। साहित्य मंच के संस्थापक कुमार अँचल के द्वारा सरोज का चयन किया गया। चयनित रचना चि_ी को इंदौर के अखबार अमर स्तंभ में मुख्य पृष्ठ पर 8 मार्च को प्रकाशित किया गया।
सरोज कंसारी ने बताया कि काव्य के साथ साथ लघुकथा और कहानी लेखन भी कर रही हैं, जो समय-समय पर प्रकाशित होते है। अभी तक, खबर गंगा जैसे साप्ताहिक पत्रिका में चार लघुकथा प्रकाशित हो चुके हंै। एक कहानी कोरोना दहशत राजिम टाइम्स में प्रकाशित हुए हंै, जिसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया।
सम्मान पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र गदीया, तुकाराम कंसारी, संतोष सोनकर, जितेंद्र सुकुमार, मनोज सेन, कंसारी समाज अध्यक्ष सहदेव कंसारी, सचिव कालीदान कंसारी, गोपाल कंसारी (गुरुजी), गोविंदा कंसारी, तरुण कंसारी, नागेंद्र कंसारी, शुभम साहू (वक्तामंच) प्रभा जोशी (पैरी के धार), कल्याणी कंसारी, स.शि.म. प्राचार्य नरेश यादव, गोपाल यादव शिक्षक नवीन प्राथमिक शाला, ताबीर हुसैन, विश्वेसर हिरवानी, युवराज साहू, नरेंद्र साहू, रेणु निर्मलकर, संजय सोनी, वाल्मीकि धीवर, तामेश्वर साहू आरती शर्मा, लक्ष्मी निषाद, रोशनी द्रोण सिंह ठाकुर, कुलेश्वर प्रसाद साहू, किशोर साहू, नैना पहाडिय़ा, शेखर सुमन देवांगन, दुलारी देवांगन, लीना व्यास, रुपाली राजपूत, संगीता पटेल, ज्योति वंजारी, पूनम कंसारी, मानवी चरुर्वेदी, चेतन चौहान आदि ने सरोज को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 मार्च। अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हसदा मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में समर्पण निधि संकलन में योगदान देने वाले रामभक्तों को मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रामभक्तों को संबोधित करते हुए उपस्थित अतिथियों ने कहा कि निश्चित तौर पर सभी रामभक्तों का कार्य सराहनीय रहा। जिसके फ लस्वरूप क्षेत्र से 1 लाख 21 हजार रूपए से भी अधिक की समर्पण राशि हसदा मंडल द्वारा संग्रहित कर प्रदान की गई।
इस दौरान श्री राम मंदिर समर्पण निधि समिति संयोजक अनिल अग्रवाल, पंडित गोविन्द तिवारी, सह संयोजक रूपचंद साहू, नगर सह संयोजक आकाश जैन, मनीष जैन, खंड कार्यवाह गोपाल साहू, सह कार्यवाह हेमंत साहू, प्रचार-प्रसार प्रमुख जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, निकेश पटेल, मंडल संयोजक श्रीमती हेमलता साहू, बुधेश्वर साहू, प्रीतम साहू, मंडल कार्यवाह चुम्मन साहू, डमरू तारक सरपंच ठेल्काबाँधा, सूरज तारक व कलाराम तारक, चेतन साहू दादरझोरी, दूजराम साहू, विष्णु साहू, राधेश्याम साहू, गुलशन साहू हसदा, तुकेंद्र साहू, गजाधर साहू, लोकेश साहू, कमलेश साहू, चुम्मन साहू मानिकचौरी, गजेन्द्र साहू, महेंद्र, जोगीराम साहू पटेवा, कुलेश्वर साहू, मोहन साहू, घनश्याम साहू, संजय शर्मा खोला, चंद्रशेखर साहू, एवन साहू पिपरौद, मिथलेश साहू, पुष्पराज साहू सहित अन्य रामभक्त उपस्थित थे।
गरियाबंद, 23 मार्च। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला गरियाबंद में जिलाध्यक्ष एवं 4 परियोजना अध्यक्षों का चुनाव गरियाबंद में संपन्न हुआ । जिसमें जिला अध्यक्ष गरियाबंद के लिए मंजरी गुप्ता को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया। वहीं फिंगेश्वर परियोजना से परियोजना अध्यक्ष के लिए दुलारी साहू देवभोग परियोजना अध्यक्ष के लिए अंबिका बघेल, गरियाबंद से परियोजना अध्यक्ष के लिए ईश्वरी वर्मा को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया एवं मैनपुर परियोजना अध्यक्ष के लिए हेमीन निर्मलकर को 20 मतों से विजयी घोषित किया गया। कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च। अपराध दर्ज करने के 24 घंटे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 21 मार्च को प्रार्थी लक्ष्मीदास मुरचुलिया पिता स्व. बालकदास मुरचुलिया उम्र 66 वर्ष एवं आवेदिका तारा बाई के द्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि हितेश सिन्हा उम्र 31 वर्ष ग्राम सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी द्वारा आवेदक के पुत्र चेतनदास उम्र 28 वर्ष को नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी किया है।
शिकायत जांच हेतू पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मैनपुर को शिकायत आवेदन जांच कार्यवाही करने हेतू प्राप्त होने पर थाना मैनपुर में शिकायत जांच पर आरोपी हिलेश सिन्हा के विरूध्द अपराध धारा 420 भादवि का कृत्य कारित करने पाये जाने पर 21 मार्च को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम तथा थाना स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को ग्राम मे ही उसके घर में ही पकड़ा उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी को 22 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया।
गरियाबंद, 23 मार्च। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबंद के तत्वाधान में विकासखण्ड फिंगेश्वर में एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला 24 मार्च 2021 को प्रात: 11 बजे से जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। उक्त उद्यमिता विकास कार्यशाला में विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना एवं राज्य शासन की नई औद्योगिक नीति 2019-24 के संबंध में मार्गदर्शन दी जायेगी । स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने वाले हितग्राही एवं उद्यमी तथा इच्छुक युवक-युवतियां उक्त कार्यशाला में भाग ले सकते हैं।
जिले के सभी ग्रामों में 31 मार्च तक भ्रमण करेगी रथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत सुपोषण रथ को आज कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर व जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का ने बताया कि तैयार किये गये रूट चार्ट के माध्यम से यह रथ जिले के सभी ग्रामों में 31 मार्च तक भ्रमण करेगी और लोगों को पोषण के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि सुपोषण रथ का उद्देश्य पोषण के पांच सूत्रों जैसे पहले सुनहरे एक हजार दिन, पौष्टिक आहार, एनिमिया के रोकथाम, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छता एवं साफ - सफाई को जन मानस तक पहुंचाना है।
एक पोषण वॉरियर के रूप में परिवार और समुदाय में स्वास्थ्य व्यवहारों को अपनाने जनजागृति फैलाना, अंतर्विभागीय समन्वय से समुदाय तक सेवाओं की पहुंच बढ़ाना, ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में चिन्हांकित गंभीर कुपोषित , मध्यम कुपोषित बच्चों के परिवार एवं समुदाय में बच्चों के पोषण व देखभाल से संबंधित चर्चा को बढ़ावा देना । पोषण पंचायत के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में जनजागरूकता फैलाना तथा पंचायत व नगरीय प्रतिनिधियों की पोषण चर्चा में भागीदारी बढऩा । स्व सहायता समूह की बैठक , माताओं की बैठक के माध्यम से महिलओं को उनके स्वास्थ्य व बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ।
कृषक समूह की बैठक हाट बजार गतिविधियों , योगा सत्र , युवा समूह की बैठक एवं सुपोषण चैपाल के माध्यम से समाज में पोषण संबंधी चर्चा में पुरुषों की भागीदरी सुनिश्चित करना।
शिशु और माता के साथ ही किशोरी किशोरियों के स्वर्णिम व स्वस्थ्य भविष्य की संकल्पना को मूर्त रूप देना । सतत् स्तनपान एवं पूरक पोषण आहार के द्वारा कुपोषण को रोकना। किचन गार्डन के माध्यम से घरों एवं प्रतिष्ठानों में साग- सब्जी व फल उपजाने के प्रयासों को बढ़ावा देना जिससे विविधता पूर्ण भोजन सबकी थाली तक सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर विभाग के सुपरवाईजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद। शासन की योजनाओं से ग्रामीणजनों को अवगत कराने गांव के हाट-बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया। जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्शनी व शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों ने शासन की योजना जानने के लिए प्रदर्शनी व शिविर को अच्छा माध्यम बताया। ग्रामीण महिलाएं भी उत्सुकतापूर्वक शिविर में पहुंचकर शासन के योजनाओं की जानकारी ली।
प्रदर्शनी स्थल पर आकर छायाचित्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं को देखकर समझे है। छायाचित्र प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा जिले स्तर हुए कार्यों को भी समाहित किया गया।
सूचना शिविर में लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजना क्रमश: राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,दाई-दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, नई औद्योगिक निति, राजीव युवा मितान क्लब, पौनी पसारी योजना, पढ़ई तुंहर दुआर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम योजना, सौरभौम पी.डी.एस, गढक़लेवा योजना, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना, राज्य के प्रमुख विकास प्राधिकरण की जानकारी दी गई।
इसी प्रकार नरवा, गरवा, घुरूवा और बारी, धरसा विकास योजना, वन अधिकार अधिनियम क्रियान्वयन, हाफ बिजली बिल, मनरेगा, राम वनगमन पर्यटन परिपथ का विकास, किसानों के कर्ज माफ और वनोपज संग्रहण के संबंध में लोगों को अवगत कराया गया। उक्त प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन ग्राम मरोदा, रानीपरतेवा, अकलवारा, धवलपुर, मैनपुर, तौरेंगा (उदंती), कौंदकेरा, लंफदी, धौराकोट और देवभोग में किया गया।
पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों ने शासन की योजना जानने के लिए प्रदर्शनी व शिविर को अच्छा माध्यम बताया। ग्रामीण महिलाएं भी उत्सुकतापूर्वक शिविर में पहुंचकर शासन के योजनाओं की जानकारी ली। ग्राम धवलपुर के कुंवर लाल सिन्हा, पुनारद गिरी गोस्वामी, मुकेश चक्रधारी, नीराम सिन्हा, संतोष सोनी, मातराम यादव, राम बाई, ग्राम तौरेंगा (उदंती) के लेखुराम, जगमोहन, खिलावन, राजकुमार, बसंत नागेश, ग्राम कौंदकेरा के देवेन्द्र पटले, मनीष कुमार, कमल देवांगन, विजय साहू, बलराम पटेल, ग्राम लंफदी के फागू विश्वकर्मा, गया राम साहू, दुखिया बाई, चैन सिंह, मनोहर लाल साहू, ग्राम धौराकोट के सरपंच ओंकार सिन्हा, किरसिंधु नागेश, बैचन्द नेताम, उलज राम, राजेन्द्र नारायण, कोमल सिंह, सेवक राम, शेषमल नागेश, देवभोग के भूपेन्द्र मांझी, उमेश डोंगरे, भविष्य प्रधान, आर.के. नागेश, भोजलाल मांझी, धनसिंग मरकाम, भूपेन्द्र ध्रुव, विवेक कुमार ने प्रर्दशनी अवलोकन कर सरकार के कार्यो की सराहना की। साथ ही प्रकाशित अध्ययन सामग्री को भी बहुउपयोगी बताये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 मार्च। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेंडरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन श्रद्धेय पं ऋषिकेष तिवारी जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से उपस्थित श्रद्धालुओं को परीक्षित मोक्ष एवं तुलसी विवाह के बारे में विस्तार से बताया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू भी उपस्थित हुए। उनके साथ जनपद सदस्य दीपक साहू एवं ग्राम पंचायत भेंडरी के सरपँच मोहन साहू, ग्रामीण अध्यक्ष खेलूराम साहू, उपसरपंच आंनद साहू भी उपस्थित थे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री साहू ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एकजुटता का परिचय मिलता है और हम सब पुण्य के भागी बनते है। समय-समय पर इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। इस मौके पर जनपद सदस्य दीपक साहू ने ग्रामवासियों की एकजुटता की तारीफ की और कहा कि आज इस पुण्य अवसर पर हमें बुलाया इसके लिए मैं सबका हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। सरपंच मोहन साहू ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारे ग्रामवासियों द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके लिए सभी ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम. 22 मार्च। सेठ फूलचंद स्मृति महाविद्यालय नवापारा के डॅा. आरके रजक ने महात्मा ज्योति फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली उत्तरप्रदेश में भारत शासन के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के व्दारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में छग राष्ट्रीय सेवा योजना दल का नेतृत्व किया। वहीं सेठ फूलचंद महाविद्यालय के सूरजप्रकाश सिन्हा व तुलसी साहू को चयनित किया गया।
उक्त आयोजन 10 से 16 मार्च संपन्न हुआ। महाविद्यालय के एनएसएस कोआर्डिनेटर डॅा. आरके रजक एवं छात्र सूरजप्रकाश सिन्हा तथा तुलसी साहू का इस राष्ट्रीय शिविर में भाग लेना अंचल के लिए गौरव की बात है। इस राष्ट्रीय एकता शिविर में देश के ज्वलंत समस्या नारी सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण, पोस्टर, रंगोली, काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छग के 10 प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
काव्यपाठ प्रतियोगिता में सूरजप्रकाश सिन्हा सेठ फूलचंद महाविद्यालय ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर डॅा. समरेन्द्र सिंग राज्य एनएसएस अधिकारी, डॅा. नीता वाजपेयी विश्वविद्यालय समन्वयक, डॅा. ज्ञानेन्द्र शुक्ला जिला संगठक, अध्यक्ष चित्रोत्पला शिक्षण समिति मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, डायरेक्टर भावना यश अग्रवाल, प्रशासक डॅा. पीबी हरिहरनो, प्राचार्य डॅा. शोभा गावरी, उपप्राचार्य डॅा. मनोज मिश्रा सहित महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। शिविर से लौटने पर डॅा. आरके रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर में स्वयंसेवक का चयन होना बहुत बड़ी उपलब्धि है।
शिविर के दौरान शैक्षणिक भ्रमण के दौरान यांत्रिकी कारखाना पूर्वोत्तर रेल्वे इज्जतनगर बरेली जहंा रेल्वे इंजन, डिब्बे का मरम्मत होता है, साथ ही भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में 200 शिविरार्थियों को विस्तार से इन स्थानों का अवलोकन कराया गया। वहीं प्रतिदिन योगा सहित विभिन्न गतिविधि कराया जाता था। बौध्दिक सत्र में डॅा. सुनीता त्यागी, डॅा. नवनीत शुक्ला, डॅा. लक्ष्मीनारायण जोशी ने निर्णयन, मानवीय मूल्य व संस्कार विषय पर बताया कि आज हर व्यक्ति के जीवन में मानव का मूल्य घटते जा रहा है। जिसे बढ़ाना हम सबकी जवाबदारी है। भारतीय संस्कृति धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। हमारे युवाओं को हम सभी प्रेरित कर संस्कृति की मर्यादा को बनाए रख सकते हैं। साथ ही आयुर्वेद पध्दति से अनेक गंभीर रोगों से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डॅा. केपी सिंग, लखनउ रीजन के डॅा. अशोक श्रोती एवं रोहेलखण्ड विश्वविद्यालय के समन्वयक डॅा. सोमप्रकाश सिंह एवं प्रशिक्षक डॅा. राहुल परिहार ने राष्ट्रीय स्तर के मंच पर सूरजप्रकाश सिन्हा को सम्मानित किया। इस शिविर में आजादी का अमृत महोत्सव दाण्डी मार्च विशाल रैली निकाली गई।
नवापारा राजिम, 22 मार्च। नगर कसेर समाज के पदाधिकारियों का चुनाव स्थानीय श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें संरक्षक समाज के वरिष्ठ मुन्ना साव व दशरथ लाल कंसारी बनाए गए।
अध्यक्ष पद के लिए सहदेव कंसारी पुन: सर्व सम्मति से दूसरी बार चुने गए। उनके साथ ही अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष रामा साव एवं राजू कंसारी सचिव कलीदान कंसारी, सह सचिव संतोष कंसारी कोषाध्यक्ष नंदकुमार कंसारी, प्रशासनिक एवं सांस्कृतिक सचिव गोपाल कंसारी, मीडिया प्रभारी तुकाराम कंसारी, प्रचार प्रसार प्रमुख मुन्ना लाल कंसारी आदि चुने गए। सलाहकार के रुप में अशोक भारद्वाज, बसंत सारस, समारु कंसारी लिये गए।
समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहदेव कंसारी ने सभी सामाजिक बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों ने मुझ पर भरोसा कर पुन: दूसरी बार अध्यक्ष बनाया है तो मैं निश्चित रूप से पिछला कार्यकाल से और बेहतर ढंग से समाज की एकता व संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करूंगा। सभी को साथ में लेकर चलने का हर संभव प्रयास करूंगा। सामाजिक कार्यों के साथ-साथ हम सभी पदाधिकारी गण एकजुटता के साथ सामाजिक कार्यों के अतिरिक्त और भी रचनात्मक कार्य भी करेंगे ताकि नगर में हमारा समाज गौरवान्वित हो सके। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने हर्ष जताते हुए अपनी बधाईयां दी है। जिनमें प्रमुख रूप से राजकुमार कंसारी अध्यक्ष श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी, बलराम सारस सचिव, बबला सारस कोषाध्यक्ष, रमेश कंसारी, नरेन्द्र कंसारी, बंसी माहणा, नत्थूलाल कंसारी, रेवाराम कंसारी, राजकुमार कंसारी, गोविंदा कंसारी, गणेश कंसारी, मोहन कंसारी, उदय कंसारी, वीरेन्द्र कंसारी, अशोक कंसारी, भूखन कंसारी सहित अनेक स्वजातीय बंधु शामिल है।
भाजपा का धरना-प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 22 मार्च। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन के बठेना गांव में अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के पांच व्यक्ति के संदिग्ध मृत्यु ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। राज्य की कांग्रेस सरकार से आमजनता त्रस्त हैं। माताएं, बहनें डरी और सहमी हुई हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उक्त बातें किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने बठेना हत्याकांड को लेकर छुरा में रविवार को आयोजित एकदिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन के दौरान कही है। धरना के बाद राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र और गृहमंत्री के गृह जिले में घटनाएं लगातार घट रही है, लेकिन दबाव के चलते पीडि़त लोगों को न्याय नही मिल पा रहा है। यह अपने आप मे आश्चर्य से कम नही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अत्याचार की घटनाएं हो रही है। जर्जर कानून व्यवस्था से आमजनता परेशान हैं। उन्होंने बताया कि बठेना गांव में अनुसूूूचित परिवार के साथ जो घटना घटित हुई है, उसका भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता विरोध करता है। इस परिवार को न्याय दिलाने में कांग्रेस की सरकार असफल हो गई है।
पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू ने बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, आम लोग बदहाल कानून व्यवस्था से परेशान हैं। हत्या, चोरी, दुष्कर्म जैसी घटनाएं तो घटित हो रही है, वहीं सरकार के इशारे में अनेक मामले में कार्यवाही नही हो रही है। जिसके चलते आम लोगों में कानून व्यवस्था से भरोसा उठते जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने ही क्षेत्र के घटित घटनाओं को लेकर मौन साधे हुए हैं। सरकार अत्याचार के अपराध रोकने में नाकाम है। प्रदेश सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखे, लेकिन उसमें सरकार विफल हो गई है।
धरना प्रदर्शन को भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष पीलूराम यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, जिला कोषाध्यक्ष राहुल सेन, महेश यादव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर, प्यारेलाल सोनकर, सुरेंद्र सोनटेके, रामूराम साहू, राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्यारे सिंग दीवान, गोपचंद बेनर्जी, कमल सिन्हा, संजीव चंद्राकर, राधेश्याम सोनवानी, चिरंजीव देवांगन, मंजुलता हरित, मंडल महामंत्री रामलाल कुलदीप, शिवशंकर जायसवाल, संदीप पाण्डेय, सरवर खान, सुरेश निर्मलकर, आनंद राजपूत, मिंजून साहू, जनक श्रीवास, दशरथ सिन्हा, देवमती साहू, भारती सोनी, रजनी लहरे, चित्ररेखा ध्रुव, मीना चंद्राकर, रिंकी सोनी, मिताली सोनी, मोनिका ध्रुव, मोंगरा ध्रुव, हेमलता साहू, दिपा यदु, भोलेशंकर जायसवाल, रिखी यादव, गिरवर लहरे, चम्पेश्वर गिरी गोस्वामी, मधु दीवान, सेवक राम, ओमप्रकाश साहू, युगल समदरिया, प्रतीक तिवारी, रितेश यादव, आनंद ठाकुर, इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजिम, 22 मार्च। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को सातवे वेतनमान एरियर्स के राशि तीसरे किश्त भुगतान के निर्णय का स्वागत करते हुए छग शिक्षक संघ के प्रांती महामंत्री यशवन्त सिंह वर्मा, संभागी सचिव ओंकार वर्मा, उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, रायपुर जिला अध्यक्ष सुनील नायक, गोविन्द सोनी, मोहित वर्मा, राजन बघेल, अवध राम वर्मा आदि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इसके साथ ही संघ ने मंहगाई भत्ता की देय राशि को भी शीघ्र भुगतान के आदेश जारी करने की मांग की है। संभागीय उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने कहा कि होली के पूर्व एरियर्स राशि कर्मचारियों को मिलने पर सभी कर्मचारी गण होली के त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे। एरियर्स के राशि से कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। एरियर्स की राशि कर्मचारियों के लिए होली का तोहफा है।
प्रदेश के लगभग 181000 कर्मचारी लाभवन्तित होंगे।
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मार्च। लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार नगर गरियाबंद के केसोडार मार्ग पर शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे की है जहां पर प्रार्थी घनश्याम यादव नागाबुड़ा को आरोपी बिल्ला उर्फ पिंटू साहनी अपने अन्य साथी नूतन जगत और गजेंद्र बघेल के साथ मिलकर घनश्याम यादव के साथ लूटपाट कर प्रार्थी से नगदी 3,900/- तथा एक मोटरसाइकिल कीमती 25,000/-को लूटकर ले गया। उक्त हुए लूट की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में करने पर अपराध दर्ज की गई।
पुलिस टीम सक्रियता से रात में ही तीनों आरोपियों बिल्ला उर्फ पिंटू साहनी, नूतन उर्फ नारायण जगत , गजेंद्र बघेल तीनों गरियाबंद निवासी को हिरासत में ले कर लुटे हुए माल को बरामद कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 मार्च। छुरा बाजार में नकली नोट खपाने की फिराक में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 500-500 के 22 नोट, एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
छुरा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य को मुखबिर की सूचना मिली कि तीन व्यक्ति मोटरसायकल एच डी डीलक्स सी जी 04 एस 5539 काले रंग में ग्राम सिवनी खरखरा से छुरा आने वाले हैं। उक्त सूचना की जनकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।
एसपी भोजराम पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनन्दन राठौर तथा संतोष महतो के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी संतोष भुआर्य के नेतृत्व में टीम गठन कर सूचना की तस्दीक हेतु गरियाबंद मार्ग में कचना धुरवा कॉलेज के पास मेन रोड में नाकाबंदी की कार्यवाही की गई। कुछ देर बाद सूचना के मुताबिक उक्त बाइक में सवार तीन व्यक्ति आए, पुलिस को देख हड़बड़ा गए और बाइक मोडक़र भागने का प्रयास करने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान बाइक चला रहे व्यक्ति अपना नाम विमल कोसरिया निवासी पेण्ड्रा, गजेंद्र बघेल निवासी रूआड तथा पीछे बैठे मुरली ओगरे सिवनी निवासी बताया। तलाशी के दौरान विमल कोसरिया के जेब से 500 रुपये के नकली नोट, 7 नग एक एंड्रॉयड फोन, गजेंद्र बघेल के जेब से 8 नग 500 का नकली नोट, आधार कार्ड एक नग, कीपैड मोबाइल, मुरली कुमार ओगरे के जेब से 7 नग 500 रुपये का नकली नोट व मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियों से जब्त सभी 22 नग नकली नोट में सीरियल नंबर ओ ई एम 903935 लिखा हुआ पाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 21 मार्च। नगर सैलून संघ नवापारा की मासिक बैठक गुरुवार को दिव्य सेन भवन सोमवारी बाजार में हुई, जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गयी।
कार्यक्रम की शुरुआत संत श्री सेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। पश्चात् समाज के दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण नगर सैलून संघ के द्वारा किया गया। जिसमें खेमू सेन पटेवा वाले के पिता एवं भागवत सेन की माता एवं फिंगेश्वर के व्यवसायी स्व.पुष्पेंद्र श्रीवास को श्रद्धांजलि दी गई। नगर के संरक्षक संतु राम सेन को ढेडही पार देशहा सेन महासभा के व्यवस्थापक के रूप में नियुक्ति पर नगर सैलून संघ द्वारा सम्मान किया गया। इसके बाद मासिक हिसाब-किताब बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अगामी मई माह में सेन जयंती मनाया जाएगा एवं इस पर चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष गोविन्द सेन, उपाध्यक्ष राजू सेन, युवराज सेन ,सचिव विजय सेन, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सेन, संरक्षक संतु सेन, आनंद दिवाकर, सलाहकार भीषम भंडारी ,अनिल सेन, पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल सेन, प्रमोद सेन, दीपेश भरद्वाज, शिवदयाल सेन, मोती, मेघराज, मुकेश, ठाकुर राम, चेतन गिरधारी, चंदन, नकुल, रिंकू, दूलेश, पवन, नरसिह, अमित, राजेश, राजू, समाजसेवक रामस्वरूप सेन, पुरण, परमेंद्र आदि सेलून संघ के सदस्यगण मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 मार्च। भाजपा मण्डल राजिम द्वारा कोविड 19 टीकाकरण जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र राजिम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा स्टाल लगाकर सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की गयी।
इसअवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रामकुमार साहू ने कहा कि कोविड 19 वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया प्रभावित है। जन जागरूकता चलाने के कारण हमारे देश में समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है और कोरोना के खिलाफ लड़ाई लडऩे का मनोबल पैदा हुआ। केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सूझबूझ और सक्रियता के चलते देश में कोरोना का टीका ईजाद करने में सफ लता मिली। आज सरकार मानवता के रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हंै तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर इस लड़ाई को लड़े, लोगों को टीका लगवाने जागरूक करें। जिससे हम अपने और अपने परिवार समाज देश को सुरक्षित कर सकें।
कार्यक्रम में संजीव चंद्राकर, डाँ. महेन्द्र साहू, रीकेश साहू, आकाश राजपूत, मधु नथानी, लाला साहू, किशोर पटेल, मनीष साहू, मोहीनीस ठाकुर, प्रकाश यदु, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 मार्च। दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश युवामोर्चा के निर्देश पर भाजयुमो ने महाविद्यालयों में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान में पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है।
अभियान में प्रमुख रूप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष संजय साहू, जिला कोषाध्यक्ष श्रेणिक जैन, कन्याशक्ति संयोजिका कोनिका शर्मा, कोमल साहू, महामंत्री सिंटू जैन, हितेश मंडई, वीरेंद्र साहू, प्रितेश साहू, अनुज ठाकुर, अप्पू सोनकर आदि शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 मार्च। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने गरियाबंद पुलिस के कार्यों को और बेहतर करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को शीघ्र अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत निकाल के संबंध में फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर विवेचकों का मीटिंग लेकर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत की संख्या कम हो।
बैठक में आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गुण्डा-बदमाशों में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। होली त्यौहार में कोरोना के गाईड लाईन का पालन करते हुये आमजन के द्वारा होली त्यौहार मनाने के लिए शांति समीति का बैठक लेने के दिये निर्देश देते हुए कहा कि जन चौपाल के माध्यम से ‘अभिव्यक्ति’, यातायात के नियमों का अंजोर रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। विशेष कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करें। साथ ही साथ सीसीटीएनएस में ऑनलाईन एफ.आई.आर, डाटा सिंक, रोजनामचा एंट्री, कॉमन डेसबोर्ड का उपयोग के संबंध में थाना प्रभारियों को विशेष रूचि लेकर कार्य करने के दिये निर्देश एवं सीसीटीवी कैमरें का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने कहा की सीसीटीवी कैमरा सही चालू हालत में है कि नही साथ ही रिकार्डिंग हो रहा है कि नही की जानकारी हमेशा थाना प्रभारी को होना चाहिए।
एसपी ने बीट सिस्टम को मजबूत करने के लिए थाना प्रभारियों को थानों में बीट बनाकर बीट प्रभारियों को अपने-अपने बीट भ्रमण के लिए भेजने के निर्देश दिए।
क्राईम मीटिंग में अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद/मैनपुर रूपेश डाण्डे, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी गरियाबंद, थाना प्रभारी राजिम, थाना प्रभारी, पाण्डुका, थाना प्रभारी फिंगेश्वर, थाना प्रभारी छुरा, थाना प्रभारी अजाक, थाना मैनपुर, थाना प्रभारी देवभोग के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 मार्च। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, संगठन महामंत्री पवन साय, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू की अनुमति एवं जिला प्रभारी राकेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू की सहमति से भाजयुमो जिला अध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप ने पीपरछेड़ी के आशीष साहू को गरियाबंद भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आशीष साहू वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा गरियाबंद में जिला मंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। साथ ही इनकी भाजपा संगठन के प्रति लगन, निष्ठा, समर्पण, सेवा कार्यों को देखते हुए प्रदेश भाजपा संगठन ने बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में विस्तारक का दायित्व दिया। जहां पर आशीष साहू ने लगातार 2 वर्षों तक मस्तूरी विधानसभा में गांव-गांव जाकर भाजपा संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया। कार्यकर्ताओं में उत्साह, एकजुटता लाने का कार्य किया, जिसके परिणामस्वरूप 2018 के विधानसभा चुनाव में 11 हजार से अधिक वोटों से कमल खिला।
जिला उपाध्यक्ष के दायित्व मिलने पर आशीष साहू ने कहा कि मुझ पर विश्वास करके संगठन ने जो दायित्व दिया है, उसे पूरी निष्ठा, लगन से निर्वहन करूंगा। साथ ही गरियाबंद जिले के युवाओं को भाजपा युवा मोर्चा में जोडऩे का अधिक से अधिक प्रयास करेंगे। जिला उपाध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के लोगों एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
जिला के नेताओं एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है, जिनमें प्रमुख रूप से महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा, किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, पुनीत सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष राहुल सेन, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख विकास साहू, जिला पंचायत सदस्य शेखर साहू, सांसद प्रतिनिधि पारस ठाकुर, जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, तोकेश्वरी मांझी, नुरमती मांझी, नेहा सिंघल, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा मंडल महामंत्री चंदन साहू, धर्मेंद्र धु्रव, संजीव चंद्राकर, सोमप्रकाश साहू, आशीष शिंदे, आशीष शर्मा, राजेश अवस्थी, रूपसिंग साहू, भुनेश्वर साहू, छाया राही, पूर्णिमा चंद्राकर, देवकी साहू, मधु, अनिता यादव, युगल समदरिया, थानेश्वर कंवर, मुकेश दासवानी, मनीष हरित, रिकेश साहू, राजू साहू, रिंकू सचदेव, नीरज शर्मा, हिमेश बनर्जी, थानसिंग निषाद, बलराम साहू, सोमनाथ पटेल, प्रेमलाल टोडर, लखनगिरी गोस्वामी, इमरान मेमन, जितेंद्र धु्रव, जितेंद्र साहू, शरद पारकर, पूरण यादव, घनश्याम मरकाम, लिकेश्वर साहू, गुलशन सिन्हा, नूतन देवांगन, हेमंत निर्मलकर, वीरेंद्र साहू, संतोष सिन्हा, गोवर्धन मरकाम, बेनु नागेश, देवेश ठाकुर, मनीष यादव, नरेंद्र साहू आदि हंै।
छुरा, 20 मार्च। पटेल मरार समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनोज पटेल के नेतृत्व में छुरा नगर पटेल समाज के युवाओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि मनोज पटेल, महेंद्र पटेल, बलराम चंद्राकर द्वारा विगत 8 महीनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन फल वितरण किया जाता है, जिसमें अब मनोज पटेल ने अपने समाज के युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्हें जन सेवा, समाज सेवा, पीडि़तों की सेवा से जोडऩे का उदाहरण पेश किया।
ज्ञात हो कि पटेल समाज द्वारा सब्जी वितरण का कार्य पूरे छत्तीसगढ़ में विभिन्न आयोजनों पर किया जाता है। मनोज पटेल द्वारा छत्तीसगढ़ पटेल मरार समाज के युवाओं को निवेदन भी किया जा रहा है कि पटेल समाज के युवाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त जिला अस्पतालों अथवा तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रति सप्ताह एक दिन मरीजों को फलों का वितरण करने की पहल हो। फल वितरण में कृष्णा पटेल, महेंद्र पटेल, सोमनाथ पटेल, ईश्वर पटेल ,ओम प्रकाश पटेल, विक्रम पटेल, वीरेंद्र पटेल, बलराम चंद्राकर, रूपनाथ बंजारे अखिल पांडे सहित स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ उपस्थित रहे।
छुरा, 20 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुमोदन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यकारिणी घोषित किया गया है, जिसमें नगर के अब्दुल समद खान रिजवी को जिला कांग्रेस कमेटी का पुन: उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस नियुक्ति पर अब्दुल समद खान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक अमितेश शुक्ल एवं जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू का आभार माना है।
छुरा क्षेत्र से विशेष आमंत्रित सदस्य चंद्रकुमारी शाह, धनेश्वरी मरकाम, नरोत्तम सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र दीक्षित महामंत्री, मोतीलाल साहू महामंत्री, अवध मरकाम महामंत्री, चिराग अली महामंत्री, राजकुमारी सोनी, केशव चंद्राकर संयुक्त महामंत्री व योगेंद्र चंद्राकर, गजेंद्र ठाकुर, चित्रसेन डडसेना, दिलेश्वर नागेश सचिव को बनाया गया है।
इस मनोनयन पर बधाई देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर मक्कू दीक्षित यशपेंद्र शाह सलीम मेमन हरीश यादव अवधेश प्रधान इस्माइल मेमन पंचराम टंडन शैलेंद्र दीक्षित संदीप सोनी आकाश दीक्षित हेमंत यादव प्रहलाद यदु अवध राम साहू दीपक पांडे रितेश दीक्षित रिखीराम यादव भानु प्रताप वर्मा हरिराम सिन्हा सुरेश सिन्हा अरमान खान बलीराम चेतन यादव थानूराम तारक छोटन साहू जय राम जगत कोमल ध्रुव, सुरेंद्र ठाकुर, ओमकार ठाकुर आदि हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 मार्च। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के जिन कृषकों द्वारा पंजीयन नहीं कराया गया है ऐसे किसान अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से अति-शीघ्र संपर्क कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करे।
उप संचालक कृषि श्री एफ आर कश्यप ने बताया कि विभाग के अलावा किसान अपने क्षेत्र के लोक सेवा केन्द्रो (च्वाइस सेंटर) में भी जाकर अपना आवेदन कर सकते है जैसे- विकाखण्ड गरियाबंद के कृषक गरियाबंद, मालगाँव एवं कोकड़ी, विकासखण्ड छुरा के कृषक छुरा, पाण्डुका एवं मुडागाँव, विकासखण्ड फिर्गेश्वर के कृषक फिगेंश्वर, रावड़, राजिम एवं श्यामनगर, विकासखण्ड मैनपुर के कृषक, मैनपुर, तथा विकासखण्ड देवभोग के कृषक देवभोग एवं झाखरपारा च्वाईस सेंटरों के माध्यम से भी ऑन-लाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसमे ऐसे किसान ही आवेदन करे जिनके पास कृषि भूमि हो वे लघु-सीमांत एवं बड़े भूमि स्वामी किसान परिवार जिनका नाम राजस्व अभिलेख मे दर्ज हो।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु ऐसे किसान पात्र नही होगे जैसे- (1).समस्त संस्थागत भू-धारक, (2).यदि परियार के एक या एक से अधिक सदस्य पूर्व/वर्तमान में संवैधानिक पद धारण करता था/है, (3) यदि परिवार के एक या एक से अधिक सदस्य केन्द्रीय मंत्रीध्राज्य मंत्री/लोकसभा या राज्यसभा के सदस्य/राज्य विधान सभा के सदस्य/नगर निगम के महापौर /जिला पंचायत के अध्यक्ष के पद धारण करते है या पूर्व में धारण करते थे, (4).यदि परिवार के एक या एक से अधिक सदस्य केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र या राज्य सरकार के उपक्रम/राज्य या केन्द्र सरकार के स्वायत्त संस्था/स्थानीय निकाय के कर्मचारी है (चतुर्थ श्रेणी एंव ग्रुप डी के कर्मचारी को छोडकर) (5) यदि परिवार के एक या एक से अधिक सदस्य केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र या राज्य सरकार के उपक्रम/राज्य या केन्द्र सरकार के स्वायत्त संस्था/ स्थानीय निकाय के सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनके मासिक पेंशन 10 हजार रूपये या उससे अधिक है (चतुर्थ श्रेणी एंव ग्रुप डी के कर्मचारी को छोडर) (6) यदि परिवार के एक या एक से अधिक सदस्य गत वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स अदा किया हो, (7) यदि परिवार के एक या एक से अधिक सदस्य डॉक्टर/इंजीनियर/वकील/चाटर्ड अकाउंटेट/आर्किटेक्ट्स जैसे व्यवसाय में पंजीकृत हो, (8) यदि भूमि का उपयोग गैर कृषि प्रयोजन हेतु किया जा रहा हो ऐसे किसान भाई प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले सकते है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज (राजस्य अभिलेख, आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, वैक का आई.एफ.एस.सी.कोड परिवार द्वारा धारित कुल भूमि का विवरण की छायाप्रति एवं फोटोग्राफ्स ) प्रस्तुत कर आनलाईन पंजीयन करा सकते हैं।
गरियाबंद, 19 मार्च। बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी के अनुशंसा पर विकासखण्ड मैनपुर एवं देवभोग विकासखण्ड में 13 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा प्रदान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुचबहल में जंगल मार्ग सडक़ में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत ढोढर्रा में श्मशामनघाट जाने के रास्ता में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रूपये और देवभोग में सिन्हा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया गया है।