छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 21 जुलाई। कोसरिया यादव समाज की बैठक आगामी 27 जुलाई को क्लब चौक हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन बसंतपुर में बैठक रखी गई है। कोसरिया यादव समाज के संगठन प्रभारी भोला यादव ने बताया कि बैठक में नगर कोसरिया समाज राजनांदगांव द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने व संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में कोसरिया यादव समाज के संरक्षक, गौटियागण, युवा मंडल, महिला मंडल व वार्डों के सामाजिक सदस्यों के साथ-साथ छग राज्य सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव उपस्थित रहेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सांसद संतोष पांडे के बयान पर पलटवार करते कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीति एवं अव्यवस्था के कारण दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है। जिससे जनता आर्थिक बोझ से दब रही है। उसकी चिंता कर प्रधानमंत्री से मिलकर महंगाई कम कराने प्रयास करें, तब प्रदेश की चिंता करें।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा दिन-प्रतिदिन दिनचर्या की उपयोगी चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ा रहे हैं। आज दैनिक उपयोगी चीजे तेल, शक्कर, राशन के साथ-साथ गैस 1000 रुएए से उपर होकर, डीजल-पेट्रोल के दाम 100 रुपए से उपर होकर आसमान को छू रहे हैं। खाद की किल्लत हो रही है और तो और अब खाद्य सामग्रियों में भी जीएसटी लगाकर मुंह का निवाला छीनने का काम मोदी सरकार कर रही है। जिसका जनता के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। इसकी चिंता किए बिना सांसद संतोष पाण्डे प्रदेश की चिंता कर रहे हैं, यह दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सांसद पहले जनता का हितैषी बन केन्द्र सरकार से महंगाई कम कराकर जनता को राहत दे, फिर प्रदेश की चिंता करें।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के हित में अनके निर्णय लिए हैं। किसानों का कर्ज माफ किया, न्याय योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई, जनता को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से नि:शुल्क उपचार, मितान योजना के माध्यम से घर बैठे जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करना जैसी सुविधा जनता को सीधा लाभ हो रहा है।
उन्होंने सांसद पाण्डे से कहा कि वे प्रदेश सरकार की चिंता न करें। इस सरकार में सब एकजुट होकर जनहित में कार्य कर रहे हैं। वे केन्द्र की हठधर्मिता सरकार की चिंता करें, जिन्होंने लोगो का जीना हराम कर रखा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सिर्फ जोड़तोड़ की राजनीति कर रही है और सिर्फ छापामार कार्रवाई कर बढ़ती महंगाई से ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है, जिसे जनता जानती है और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
मेयर ने विभाग प्रमुखों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बुधवार को अपने कक्ष में तकनीकी अधिकारियों एवं विभागीय प्रमुखों की बैठक लेकर निर्माण कार्य, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी शामिल थे।
बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने अमृत मिशन के शेष कार्यों में तेजी लाकर कार्य पूर्ण करने, इंटर कनेक्शन एवं नल कनेक्शन करने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, जहां नया नल कनेक्शन लग चुका है वहां पानी न बहे और यह कार्य वार्ड नं. एक से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही वार्ड पार्षद से कार्य प्रमाणित कराया जाए। उन्होंने कहा कि पाइप लाईन विस्तार के कारण जहां-जहां गड्ढे हैं,उसे तुरंत फिलिंग कराएं, ताकि बरसात का पानी न भरे। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर करें।
ठेकेदारों को जारी होगा नोटिस
महापौर ने उप अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं से कहा कि अपने-अपने प्रभारित वार्ड में स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं, जो कार्य चल रहे है उसमें तेजी लाकर अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराएं तथा प्रतिदिन निर्माण कार्यों की मानिटरिंग करें। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समय-सीमा का ध्यान रखा जाए, जिन स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन हो चुका है, उसे शीघ्र प्रारंभ करें। योजना के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें एवं शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें। सभी उप अभियंता अपने-अपने प्रभारित वार्ड के पार्षदों से संपर्क कर स्वीकृत कार्य के संबंध में जानकारी दें। कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ठेेकेदारों को नोटिस जारी करें।
हितग्राहियों से मिल रही शिकायत
महापौर देशमुख ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में कहा कि हितग्राहियों के खाते में किस्त की राशि डालना सुनिश्चित करें, क्योंकि इस संबंध में हितग्राहियों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि समय पर किस्त की राशि नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को आवास का आबंटन करना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें बरसात में पक्का घर मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जल भरान क्षेत्रों के नाली-नालो की सफाई गैंग लगाकर कराएं। मौसमी बीमारियों को देखते चूना डालना एवं दवा का छिडक़ाव करना सुनिश्चित करें, क्लोरिन टेबलेट का नियमित वितरण करें।
बैठक मेें मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चंपू, बैनाबाई टुरहाटे, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, यूके रामटेके, कामना ंिसह यादव, संजय ठाकुर, दीपक अग्रवाल, संदीप तिवारी, भूपेन्द्र वाडेकर, राजेश मिश्रा, अशोक चौबे सहित निगम के उप अभियंतागण एवं अमृत मिशन व प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस ने शुरू की संध्या-रात्रि गश्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम विजुअल पुलिसिंग के तहत लगातार संध्या एवं रात्रि गश्त कर रही है। साथही गुुंडा बदमाश व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को विजुअल पुलिसिंग के तहत एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण हेतु थाना, चौकी क्षेत्रों में लगातार संध्या एवं रात्रि गश्त करने निर्देशित किया गया है। साथ ही चलित थाना के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनने व सायबर फ्रॉड अभिव्यक्ति एप, नशा के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखने कहा गया। इसी क्रम में ओपी तुमडीबोड पुलिस ग्राम दिवानभेड़ी, ओपी जालबांधा पुलिस ग्राम जालबांधा, ओपी सुरगी पुलिस ग्राम पार्रीखुर्द, थाना खैरागढ़ पुलिस इतवारी बाजार, थाना लालबाग पुलिस जंगलपुर के हाट बाजार स्थानों में पैदल पेट्रोलिंग एवं चौक-चौराहों पर पाईंट ड्यूटी लगवाई गई है। इसके अलावा विजुअल पुलिसिंग के तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उपरोक्तानुसार कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 21 जुलाई। पंडरिया के चोखापाठ स्थित जंगल में स्थित कुंड से हमेशा अविरल धारा निकलता रहता है। यहां हर वर्ष किसानों द्वारा पूजा-पाठ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी पंडरिया के कृषकों ने अरज खोदरा के नाम से प्रसिद्ध चोखापाट में हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना की।
मिली जानकारी के अनुसार इस छोटे से कुंड में सालभर पानी रहता है। इसी कुंड से जंगली, जीव-जंतु पानी पीते हैं। पंडरिया के कृषक पीढ़ी दर पीढ़ी पूर्वजों की इस परंपरा का निर्वहन करते पूजा-पाठ करते आ रहे हैं। हर वर्ष इसे लोग त्योहार मान चोखापाट की पूजा में शामिल होने जाते हैं और प्रकृति की इस मनमोहक दृश्य को देखकर आत्मिक शांति का अनुभव करते हैं। पूजा कार्यकम में लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, राजेद्र महाराज, अनिल नामदेव, कचारु झारिया, संतोष कलार, अशोक पटेल, जेटू साहू, गजराज यादव, दिनेश यादव, जितेंद्र साहू, मन्नू यादव, रामकुमार साहू, टूमन साहू, लच्छु सोनी, लक्की नामदेव, कपिल मानिकपुरी, दिनेश श्रीवास, राजकुमार पटेल एवं अन्य नगरवासी शामिल थे।
विधायक छन्नी ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 21 जुलाई। विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने अधिकरियों से कहा कि ईमानदारी से काम करने और सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने से ही शासन की छवि में निखार आएगा। विधायक ने अधिकारी-कर्मचारियों से टीम भावना से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने बैठक में काम के प्रति लापरवाह नजर आए अधिकारियों को फटकार लगाई तो बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को शाबासी दी। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया शामिल थी।
खुज्जी विधायक साहू ने मंगलवार को जनपद पंचायत सभागृह में अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक ने वन टू वन सभी विभागंो के योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
बैठक में विधायक साहू ने स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इसके अलावा जर्जर स्कूल भवन की जानकारी लेकर बीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान बीएमओ को संक्रामक बीमारियों से निपटने अस्पतालों में पर्याप्त दवाईयों व सुविधाओं की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। बैठक में विधायक ने पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीईओ को निर्देश दिए कि मनरेगा का मजदूरी भुगतान में कहीं कोई कोताही न बरती जाए।
बैठक में सीईओ बीपी चुरेन्द्र, तहसीलदार प्रीति लारोकर, बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुर्वे, बीईओ एसके धींवर सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे। बैठक का संचालन सीईओ भानुप्राताप चुरेन्द एवं आभार ज्ञापन विधायक छन्नी चंदू साहू द्वारा किया गया।
गंडई, 21 जुलाई। ग्राम उदयपुर में ग्रामीणों के संयुक्त सहयोग से 61 फीट ऊंचे स्तंभ का निर्माण करवाया गया। इसका अनावरण विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अनावरण के लिए ग्राम के प्रत्येक घर से सहयोग लेकर राशि एकत्रित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वेदी पूजन व ध्वज पूजन तथा रामधुनी का आयोजन किया गया। इससे पूर्व गांव को 3001 भगवा ध्वज व तोरण से सजाया गया। इसके साथ ही ग्राम बाजार अतरिया से उदयपुर के लिए डीजे की धुन में श्रीराम के जयकारों के साथ बाइक रैली निकाली गई।
रैली का शुभारंभ भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई आकाश शर्मा, विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव अनिमेष सिंह द्वारा किया गया। रामभक्तों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ भगवान ध्वज लेकर बाईक रैली से अतिथियों का स्वागत करते उदयपुर पहुंचे, जहां बाजे-गाजे व आतिशबाजी के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।
सभापति गुलशन तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उदयपुर में ऐतिहासिक 61 फीट का भगवा स्तंभ में भगवा ध्वज का अनावरण हुआ है।। यह संभवत: पूरे राजनांदगांव जिला में सबसे अधिक ऊंचाई पर लहराने वाला ध्वज है। पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ है।
लगातार ग्राम उदयपुर में धार्मिक आयोजन हो रहा है उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भगवा ध्वज का अनावरण किया गया है भविष्य में श्री राम मंदिर बनाने की भी योजना बन रही हैए
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को ग्राम वासियों के तत्वाधान में क्षेत्रवासियों के तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
रोज शाम और रात को गश्त कर रहे हैं जवान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। छुईखदान के व्यापारिक क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर है। बीते कुछ दिनों से जवान व्यापारिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं चौक-चौराहों में भी सुरक्षा मुहैया पर जवान मुस्तैदी से तैनात हैं। थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में प्रतिदिन शाम ढलते ही दुकानों में औचक निरीक्षण कर सुरक्षा के संबंध में भी व्यापारियों को सतर्क कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि नवपदस्थ एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने हर शाम व्यापारिक इलाकों में जवानों को गश्त करने के निर्देश दिए हैं, वहीं चौक-चौराहों में अनावश्यक भीड़ हटाने और आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने निर्देश दिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में छुईखदान पुलिस लगातार दुकानों में अचानक दबिश दे रही है। टीआई ने व्यापारियों को सुरक्षा से जुड़े कई मामलों की जानकारी दी, ताकि अपरिचित लोगों की हरकत को लेकर सभी सतर्क रहें।
गौरतलब है कि छुईख्दान के बस्ती में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालित है। जिसमें सराफा-कपड़ा, किराना के अलावा अन्य प्रतिष्ठित दुकानों में खरीददारी के लिए लोग पहुंचते हैं।
पुलिस एहतियात बरतते हुए पूरे कस्बे में सुरक्षा बंदोबस्त पर विशेष ध्यान दे रही है। शहर के बाहर संचालित पेट्रोल पंपों में भी पुलिस जवानों की नजरें जमी हुई है। थाना प्रभारी द्वारा व्यापारियों को सीसीटीवी लगाने पर भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत हो।
एसपी ठाकुर ने नक्सल क्षेत्रों के अफसरों के संग की बैठक
राजनांदगांव, 21 जुलाई। नक्सल शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस सीमा पर तगड़ी गश्त करेगी। नक्सल गतिविधियों पर काबू पाने और हिंसक उपद्रव के रोकथाम को लेकर बुधवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के एसडीओपी और थानेदारों के साथ लंबी बैठक की। बैठक में एसपी ने एहतियात बरतते नक्सल इलाकों में लगातार सर्चिंग करने पर जोर दिया।
पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार बैठक में बरसात के मौसम में नक्सल आपरेशन तेज करने के निर्देश दिए। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने रणनीति बनाई गई। साथ ही जिले के अंतर्राज्यीय सरहदी जिलों से सतत् समन्वय स्थापित कर संयुक्त अभियान संचालित करने के लिए निर्देश दिए। 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री ठाकुर ने जिले के राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कंपनी कमांडरों की बैठक ली।
बैठक में एसपी द्वारा थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कंपनी कमांडरों को आपसी समन्वय स्थापित कर नक्सल विरोधी अभियान में बढ़-चढकऱ कार्य करने निर्देशित किया गया। एसपी ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियें द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान सतर्कता पूर्वक नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने हिदायत दी। साथ ही योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया। जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को जिले के सरहदी अंतर्राज्यीय जिलों से समन्वय स्थापित कर लगातार संयुक्त अभियान संचालित करने निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव आकाश मरकाम, अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल राजनांदगांव अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी राजनांदगांव हेम प्रकाश नायक व जिले के समस्त नक्सल प्रभावित थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों तथा छसबल के कंपनी कमांडर उपस्थित थे।
एसपी ठाकुर ने नक्सल क्षेत्रों के अफसरों के संग की बैठक
राजनांदगांव, 21 जुलाई। नक्सल शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस सीमा पर तगड़ी गश्त करेगी। नक्सल गतिविधियों पर काबू पाने और हिंसक उपद्रव के रोकथाम को लेकर बुधवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के एसडीओपी और थानेदारों के साथ लंबी बैठक की। बैठक में एसपी ने एहतियात बरतते नक्सल इलाकों में लगातार सर्चिंग करने पर जोर दिया।
पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार बैठक में बरसात के मौसम में नक्सल आपरेशन तेज करने के निर्देश दिए। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने रणनीति बनाई गई। साथ ही जिले के अंतर्राज्यीय सरहदी जिलों से सतत् समन्वय स्थापित कर संयुक्त अभियान संचालित करने के लिए निर्देश दिए। 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री ठाकुर ने जिले के राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कंपनी कमांडरों की बैठक ली।
बैठक में एसपी द्वारा थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कंपनी कमांडरों को आपसी समन्वय स्थापित कर नक्सल विरोधी अभियान में बढ़-चढकऱ कार्य करने निर्देशित किया गया। एसपी ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियें द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान सतर्कता पूर्वक नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने हिदायत दी। साथ ही योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया। जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को जिले के सरहदी अंतर्राज्यीय जिलों से समन्वय स्थापित कर लगातार संयुक्त अभियान संचालित करने निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव आकाश मरकाम, अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल राजनांदगांव अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी राजनांदगांव हेम प्रकाश नायक व जिले के समस्त नक्सल प्रभावित थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों तथा छसबल के कंपनी कमांडर उपस्थित थे।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, हत्या-रेप के आधार पर भी जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव/डोंगरगढ़, 21 जुलाई। डोंगरगढ़ के केंन्द्रीय विद्यालय की एक छात्रा का शव नक्सल क्षेत्र घोटिया के नजदीक बांध में मिलने का मामला सामने आया है। डोंगरगढ़ शहर से लगे एक गांव की रहने वाली उक्त छात्रा दो दिन से लापता थी। इस मामले में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 13 वर्षीय एक बालिका 19 जुलाई से लापता थी। स्कूल से घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता कोदेखते हुए तत्काल छात्रा की खोजबीन शुरू की और 20 जुलाई की शाम को घोटिया क्षेत्र के चंगोरा बांध में शव मिलने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया और उसके बाद पीएम के लिए भेज दिया।
सूत्रों का कहना है कि डोंगरगढ़ पुलिस ने सीसी टीवी में छात्रा को एक युवक के साथ बाइक में जाते कैद किया है। हालांकि स्पष्ट रूप से युवक की पहचान नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने हत्या और रेप होने की आशंका के आधार पर भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि बालिका जिस युवक के साथ बाइक में सवार होकर गई, उसके साथ कुछ और युवक के शामिल होने की आशंका है। इस आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिसमें नाबालिग भी शामिल है। डोंगरगढ़ के अलावा बालिका के संबंध में पुलिस अन्य इलाकों से भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस को डोंगरगढ़ और ढ़ारा के बीच सीसीटीवी में बालिका के निश्चिंत भाव में मोटर साइकिल में जाते देखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि परिचित के साथ ही बालिका मोटर साइकिल में सवार हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना की असल वजह का खुलासा होने की संभावना है।
गुमशुदगी की रिपोर्ट पति ने तीन दिन पहले ही दर्ज कराई थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। अंबागढ़ चौकी के गुंडरदेही के एक बांध में सिर और हाथ-पैर कटी एक लाश की जांच करते हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है।
गुंडरदेही की रहने वाली पद््मनी साहू की क्रूर तरीके से हत्या कर सिर और हाथ-पैर धड़ से अलग कर दिए गए थे। उसके अंग बांध में अलग-अलग हिस्सों में मिले। पुलिस ने इस जघन्य हत्या की तफ्तीश करते पति जगदीश साहू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस के सवाल-जवाब के दौरान पति टूट गया और उसने हत्या की बात स्वीकार की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पत्नी के साथ अनबन होने से खफा होकर पति ने घटना को अंजाम दिया। इसके लिए आरोपी ने कू्ररता के तमाम हद पार करते हुए महिला के कई टुकड़े कर दिए। सिर और हाथ-पैर को धड़ से अलग कर आरोपी ने मामले को दबाने के लिए अंगों को बांध में फेंक दिया।
सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने पहले महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की और उसके बाद शरीर से अंगों को अलग करने के लिए आरी मशीन का उपयोग किया। इस मामले में अंबागढ़ चौकी पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक अंबागढ़ चौकी के गुंडरदेही बांध में मिली महिला की पहचान पुलिस ने गुंडरदेही की रहने वाली पद्मनी साहू के रूप में शिनाख्ती की। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट महिला के पति ने तीन दिन पहले ही दर्ज कराई थी।
पुलिस ने जांच-पड़ताल करते महिला के पति जगदीश साहू को हिरासत में लिया था। मिली जानकारी के अनुसार महिला के शरीर में तार भी बंधे हुए थे। वैसा ही तार महिला के घर में भी बरामद हुआहै, वहीं लोहे की पाईप भी उसके पेट में घोपी गई थी। जिसका मिलान भी पुलिस ने संदेही के घर से किया है।
महापौर निवास में मेयर ने लगाए लाल चंदन के पौधे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर में हरियाली को बढ़ावा देने इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत गत माह राजनांदगांव प्रवास के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत एवं महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने रानीसागर के पास स्थित सर्किट हाउस परिसर में आम एवं आवला के पौधे लगाकर किए थे। तत्पश्चात शहर के विभिन्न स्थानों में अब तक विभिन्न प्रजाति के 8 हजार 372 पौधे रोपित किए गए हैं। मंगलवार सुबह रामाधीन मार्ग स्थित महापौर निवास कार्यालय में महापौर हेमा देशमुख ने लाल चंदन के पौधे लगाए। साथ ही उनके द्वारा वार्डवासियों की उपस्थिति में चिखली में भी विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आज के इस औद्योगिक युग में वृक्ष लगाना नितांत आवश्यक है। आज बड़े-बड़े उद्योग स्थापना, कालोनी निर्माण आदि के कारण वृक्षो की कटाई हो रही है, जिस मात्रा में वृक्ष काटे जाते हैं उस मात्रा में वृक्ष लग नहीं पा रहा है। जिससे आक्सीजन की कमी हो रही है। जिसका परिणाम हमने कोरोना के दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की कमी को देखा है। जिससे अधिकांश लोगों की जाने गयी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए गत् वर्ष मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है। जिसके तहत किसानों को अपने खेत में पौधे लगाने एवं पंचायतों द्वारा भी पौधरोपण करने पर अगामी 3 वर्ष तक 10 हजार रुपए प्रति एकड की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी कड़ी में इस वर्ष नगरीय निकाय क्षेत्र में पौधरोपण कर कृष्ण कुज निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।
महापौर देशमुख ने बताया कि नगर निगम द्वारा भी शहर को हराभरा करने वृक्षारोपण महा अभियान के तहत गत् दो वर्ष नगर निगम सीमाक्षेत्र में प्रतिदिन पौधे लगाया जा रहा है। इस वर्ष अब तक शहर के डिवाईडर, रेवाडीह मुक्तिधाम, पाताल भैरवी से ट्रांसपोर्ट नगर तक, रेवाडीह से फरहद चौक से बसंतपुर तक रोड के दोनों ओर गौकुल नगर मुक्तिधाम परिसर, लक्ष्मी नगर 18 एकड, पुलिस लाइन, चिखली दीनदयाल कालोनी, गौरी नगर, स्टेट बैंक कालोनी, मोहारा मेला स्थल, गुरूद्वारा से शीतला मंदिर कॉलेज रोड आदि क्षेत्र में मोनो कारपस, पेल्ट्राफाम, पुतरंजीवा, नीम, बदाम, पीपल, कदम, करंज, शीशम, जामुनिया, मोहगनी, कवासा के अलावा विभिन्न प्रजाति के लगभग 8 हजार 372 पौधे लगाए गए हैं। प्रतिदिन पौधे लगाए जारहे हैं और उक्त पौधों की नगर निगम द्वारा सुरक्षा भी की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने की अपील की है।
राजनांदगांव, 20 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यालय सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय एवं सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय में जन-चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को जिलेभर में आयोजित जन-चौपाल के माध्यम से कुल 229 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 88 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। जिसके अंतर्गत जिला कार्यालय में आयोजित जन-चौपाल में 63 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 3 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। इसी तरह सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में 68 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 40 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय में 43 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 27 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
मुदी लुकावन व नौकायान का होगा आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। छुईखदान के ग्राम बकरकट्टा में 22 एवं 23 जुलाई को विशेष पिछड़ी जनजाति बैगाओं के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें बैगा प्रतिभागियों को आयु वर्ग के आधार पर चार वर्ग में बांटकर पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सब जूनियर वर्ग बालक एवं बालिका (6 वर्ष से 10 वर्ष तक) वर्ग में गुलेल, मटका दौड़, गिल्ली डंडा, गेड़ी दौड़, भौरा, फुगड़ी (बालिका वर्ग), बिल्ला (बालिका वर्ग), कबड्डी, रस्सा खींच, सत्तुल (पिठुल), सुई धागा दौड़ (बालिका वर्ग), मुदी लुकावन (गोटी लुकावन), तीन टंगड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जूनियर वर्ग बालक एवं बालिका (10 वर्ष से 14 वर्ष तक) वर्ग में तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, गिल्ली डंडा, गेड़ी दौड़, भौरा, फुगड़ी (बालिका वर्ग), बिल्ला (बालिका वर्ग), कबड्डी, रस्सा खींच, सत्तुल (पिठुल), भारा दौड़, बोरा दौड़, सुईधागा दौड़ (बालिका वर्ग), मुदी लुकावन, (गोटी लुकावन), तीन टंगड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस तरह सीनियर वर्ग बालक एवं बालिका (14 से 18 वर्ष तक) वर्ग में तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, गिल्ली डंडा, गेड़ी दौड़, भौरा, फुगड़ी (बालिका वर्ग), बिल्ला (बालिका वर्ग), कबड्डी, रस्सा खींच, सत्तुल (पिठुल), भारा दौड़, बोरा दौड़, मुदी लुकावन, (गोटी लुकावन), तीन टंगड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वयस्क वर्ग बालक एवं बालिका (18 वर्ष एवं अधिक) वर्ग में तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, गिल्ली डंडा, गेड़ी दौड़, भौरा, फुगड़ी (बालिका वर्ग), कबड्डी, रस्सा खींच, सत्तुल (पिठुल), भारा दौड़, बोरा दौड़, मुदी लुकावन, (गोटी लुकावन) तथा नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। नागरिकों की समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर डी.सिंह ने सभी विभागों में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जन चौपाल का आयोजन करने निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम सभागृह में जन-चौपाल आयोजित किया गया। यहां नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्या से अवगत हुए। मंगलवार को 7 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 4 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नागरिकों की समस्या से रूबरू होने एवं उसका निराकरण करने नगर निगम सभागृह में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया। जिसमें 7 आवेदन में से राशन कार्ड में नाम जोडऩे व काटने संबंधी 4, प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित 2 एवं निजी भूमि में बने शौचालय को तोड़े जाने जांच संबंधी 1 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें राशन कार्ड में नाम जोडऩे-काटने एवं समर्पण प्रमाण पत्र संबंधी 4 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्या का उचित समाधान किया जाएगा, ताकि उन्हें शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने जन चौपाल में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें एवं संबंधित को अवगत कराएं। जन चौपाल में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। स्थानीय स्तर पर जन सामान्य की समस्याओं का निराकरण के लिए आयोजित जन-चौपाल कार्यक्रम आम नागरिकों के लिए राहत भरा साबित हो रहा है। जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जन-चौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर स्वयं जन-सामान्य से रूबरू होकर जिलाधिकारियों के साथ आम नागरिकों की समस्या सुन रहे हैं। साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालयों, जनपद कार्यालयों, तहसील कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालयों में जन-चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से भी जनसामान्य की मांगे व समस्याएं सुनी जा रही है।
मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित जन-चौपाल में पहुंचे दिव्यांग को तत्काल राहत दिलाते ट्राईसाइकिल प्रदाय किया गया है। जन-चौपाल में ग्राम पंचायत कलेवा के दिव्यांग ज्ञानेश ट्राईसाइकिल की आस लेकर जन-चौपाल कार्यक्रम में आवेदन प्रेषित किया। दिव्यांग के आवेदन पर कलेक्टर ने उन्हें तत्काल ट्राईसाइकिल प्रदाय कर उनकी आस को पूरा किया। कलेक्टर ने कहा कि जन-चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य जनसामान्य की समस्या का त्वरित और उचित निराकरण किया जाना है। जन-चौपाल कार्यक्रम का आयोजन होने से जनसामान्य की समय, श्रम और राशि की बचत हो रही है। जन-चौपाल कार्यक्रम से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिल रही है। जन-चौपाल में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिकगणों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए हंै। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवेदनों का आवश्यक परीक्षण कर उचित निराकरण करें। उन्होंने कहा है कि योजनाओं से संबंधित आवेदन पर कार्रवाई करते जन सामान्य को लाभान्वित किया जाए। जिला कार्यालय में आयोजित जन-चौपाल कार्यक्रम में 55 आवेदन प्राप्त हुए।
जन-चौपाल में वार्ड 32 राहुल नगर की सरिता कामड़ी ने कोरोना से पति की मृत्यु हो जाने पर कोरोना अनुग्रह राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिए। इसी प्रकार उसरीबोड़ के धर्मेन्द्र कुमार ने अपने गांव में नाला बंधान करने, भर्रेगाव की 62 वर्षीय वृद्धा ने वृद्धापेंशन स्वीकृत करने, धनगांव के 5 ग्रामीणों ने अपने, राशनकार्ड में नाम संशोधन करने, छुरिया के ग्राम लक्ष्मणभरदा वार्ड 1 के नागरिकों ने अपने वार्ड में सीसी रोड़ निर्माण करने, राजनांदगांव की तीजियाबाई ने आबादी पट्टा आबंटित करने संबंधी आवेदन दिए हंै।
राजनांदगांव, 20 जुलाई। सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर टिप्पणी करते कहा कि टीएस सिंहदेव द्वारा चार पेज की व्यथा के बखान से मेरी सोच पूरी तरह बदल दी है। वास्तव में वे संवेदनहीन नहीं वरन अति संवेदनशील मंत्री है, जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को धरती पर उतारने और क्रियान्वयन के लिए अकेले संघर्षरत हैं।
केन्द्रीय पंचायत मंत्री के प्रवास में सामने आई खामी जिसमें प्रधानमंत्री आवास के राज्यांश को षड्यंत्रपूर्वक रोकने और रोजगार गारंटी के अधिकारी कर्मचारियों के हड़ताल को जानबूझकर लंबा खिंचवा कर मुख्यमंत्री ने गरीबों के साथ मजाक किया है। वही व्यथा उनके पत्र में उजागर हो रही ह। सही मायनों में उन्हें मजदूर, किसानों के आवास, मजदूरी और जीवन स्तर सुधारने और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की चिंता है।
सांसद ने कहा कि मंत्री का पत्र यह बताता है कि सरकार में किस प्रकार तानाशाही और मंत्रियों की उपेक्षा की जा रही है। जिस प्रकार पंचायत मंत्री के रहते सिंहदेव को ग्रामीण, गरीबों की चिंता थी, उसी प्रकार अब सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते प्रदेश की बदहाल और बीमार चिकित्सा व्यवस्था को सुधारेंगे। जिनमें राजनांदगांव में संचालित मेडिकल कॉलेज में संसाधनों जैसे विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सा उपकरण, जैसे एमआरआई, डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराएंगे।
सांसद ने उन्हें सच्चा क्षत्रिय बताते कौरव सेना के अन्याय के विरुद्ध शस्त्र उठाने वाला बताते संघर्ष करने को कहा है। जिसमें वे उनके साथ हैं।
राजनांदगांव, 20 जुलाई। जनपद पंचायत छुरिया के सामुदायिक भवन परिसर में बिहान की सक्रिय महिलाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक छन्नी चंदू साहू उपस्थित रही। इस मौके पर महिलाओं ने विधायक का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि महिलाएं आज बहुत सशक्त हो चुकी हैं और आज सभी क्षेत्रों में महिलाओं का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अच्छा काम कर अपने आपको उच्च पदों पर पहुंचा रही है। विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, बिहान जैसे महिला समूह के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। विधायक ने महिलाओं को उत्साहित करते महिलाओं से योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने आपको बेहतर स्थान में लाकर शासन का सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महिलाओं का विधायक ने साड़ी प्रदान कर सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वीणा सिन्हा, महामंत्री पुष्पा सिन्हा, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, बीआरपी धनंजय गंजीर, ललित साहू सहित छुरिया क्लस्टर की सभी सक्रिय महिलाएं व अन्य लोग शामिल हुए।
21 को रायपुर और 22 को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जिस प्रकार से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी दल के नेताओं पर दबाव बनाने कार्रवाई कराया जा रहा है, वह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी का नोटिस प्राप्त हुआ है और वे 21 तारीख को ईडी के समक्ष प्रस्तुत होंगी। कांग्रेस पार्टी ईडी के इस कार्रवाई के विरोध में कल 21 जुलाई को रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन करेगी एवं 22 जुलाई को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने इस विषय पर आवश्यक बैठक आयोजित कर 21 और 22 को ईडी की कार्रवाई के विरोध में होने वाले प्रदर्शन में राजनांदगांव जिले की मजबूत उपस्थिति के लिए जिला पदाधिकारियों से रायशुमारी कर रणनीति बनाई। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री कोठारी ने कांग्रेस पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों एवं कांग्रेसजनों को आयोजन के संबंध में विस्तार से बताकर उनसे राय आमंत्रित किए। ब्लॉक, सेक्टर, जोन स्तर से कांग्रेसजनों की उपस्थिति के लिए रूपरेखा से सभी को अवगत कराया, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार कर सहमति जताई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोहला-मानपुर जिला कांग्रेस प्रभारी शाहिद भाई ने बैठक में कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर विद्वेष पूर्ण कार्रवाई पूरी कांग्रेस पार्टी पर की गई कार्रवाई है और हम सबका यह दायित्व है कि इस द्वेषपूर्ण कार्रवाई पर हमें मजबूत विरोध दर्ज कराना है, क्योंकि यह कार्रवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ही नहीं हम सब पर भी की गई है, यह मानकर अधिक से अधिक संख्या में हमें धरना प्रदर्शन पर भाग लेकर केंद्र सरकार का विरोध करना जरूरी है।
बैठक में एसीसी सदस्य क्रांति बंजारे, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, हर्षिता स्वामी सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने एक स्वर से भाजपा सरकार के इस दमनकारी नीति का विरोध करने का संकल्प लिया गया और स्वयं के वाहन से रायपुर एवं राजनांदगांव पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया। बैठक का संचालन महामंत्री पंकज बांधव ने किया।
बैठक में मोती साहू, भागवत साहू, रमेश जैन, चुम्मन साहू, मदन साहू, अनिल मानिकपुरी, कोमल साहू, रतन यादव, संजीव गुमास्ता, रितेश जैन, हीरा सोनी, चेतन साहू, अब्दुल खान, घनश्याम देवांगन, रामकुमार पटेल, भीखमचंद जैन, राम भगवान चंद्रवंशी, प्रदीप शर्मा, संजय श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, लादूराम तुमरेकी, दुर्गेश द्विवेदी, संजय मुटकुरे, संजय संचेती, विपिन यादव, तुलदास साहू, हबीब भाई, सकील कुरैशी, गोपीचंद गायकवाड, राजू राजपूत, नरेंद्र सेन, संजय महोबिया, अशोक जंघेल, प्रकाश ठाकुर, महेंद्र साहू, बबलू सेन, दिलीप चंद्राकर, कामता साहू, प्रताप घावडे, विपत साहू, शारदा प्रसाद मिश्रा, गोविंद टंडन, कैलाश वर्मा, चंद्रेश वर्मा, ललित कुमार, रवि साहू, डामन वैष्णव, प्रहलाद यदु, मोहित रजक, रमाकांत साहू, महेंद्र साहू, मुकेश कुमार, संतोष यदु सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गंडई, 20 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनवाने के लिए गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 23 जुलाई को सुबह 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुईखदान ने पत्र जारी कर बताया है कि गांव के सरपंच सचिव अपने गांव के आंगनबाड़ी केंद्रए स्कूल और गांव के दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनवाने हेतु उन्हें शिविर में जाने प्रेरित करेंगे।
दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत या उससे अधिक हैए उनका मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र नहीं बना है या नवीनीकरण किए जाने के लिए दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण शिविर में किया जाएगा।
गंडई, 20 जुलाई। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान में ब्लाक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रूखमणी देवांगन ने गंडई में जिला कांग्रेस कमेटी ब्लाक कांग्रेस कमेटी बैठक के दौराने डीआरओ जगदीश सैनी को अपने लेटर पैड में लिखित में इस्तीफा दे दिया है। किसी भी प्रकार का कोई कारण नही लिखा गया है।
इस्तीफा को लेकर रूखमणी देवांगन ने बताया- मै इतने साल से कांग्रेस की सदस्य हु पिछले 5 साल तक गंडई नगर पंचायत के अध्यक्ष के पद पर रही कांग्रेस पार्टी ने छोटे से छोटे कार्यकर्ताओ को बहुत कुछ दिया मगर अब सत्ता में आते ही सँगठन के द्वारा कोई महत्व नही दिया जा रहा है जब चुनाव रहता है तब ही कार्यकर्ताओ को याद किया जाता है। कई कार्यक्रमो में नजर अंदाज भी किया जाता है। ऐसे में कैसे काम कर सकते है। इससे अच्छा पद छोड़ कर घर में रहना ही ठीक है। वहीं कुछ कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी अपने ही कार्यकर्ताओ का टांग खिंचने में लगे है। जब कांग्रेस के ही नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ ले कर चलने के बजाय उनका मनोबल तोडऩे में लगे है तो पार्टी में रहने का या कोई पद में रहने का कोई रास्ता ही नहीं बनता।
विधायक व सांसद को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई। छत्तीसगढ़ ऑफ कॉमर्स द्वारा क्षेत्र के विधायक डॉ. रमन सिंह सहित सांसद संतोष पांडे को अनब्रांडेड प्रीपैक्ड खाद्यान्नों पर लगे 5 प्रतिशत जीएसटी को मुक्त रखने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
छग ऑफ कॉमर्स के प्रदेश संरक्षक अनिल बरडिया, प्रदेश मंत्री राजा माखीजा, जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल व कार्यकारी अध्यक्ष सूरज खंडेलवाल सहित महामंत्री संजय रिझवानी ने बताया कि जीएसटी काउंसिल द्वारा हाल में ही दिल्ली में हुई मीटिंग में पैक किए गए अथवा लेबल लगाए गए सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों एवं कुछ अन्य वस्तुओं को जीएसटी दायरे में लाने की सिफारिश पर खाद्यान्न व्यापारियों में गहरी निराशा व्याप्त है। इससे आम सामान की कीमत पर बड़े ब्रांड का कारोबार बढ़ेगा।
उन्होंने बताया कि अब तक ब्रांडेड नहीं होने पर विशेषज्ञ खाद्य पदार्थों अनाज आदि को जीएसटी से छूट दी गई थी। काउंसिल के इस निर्णय से प्री पैक, प्री.लेबल दही, लस्सी और बटर मिल्क सहित प्री पेकेज्ड और प्री.लेबल रिटेल पैक पर भी जीएसटी कर लगेगा। जिससे देशभर में 6500 से अधिक अनाज मंडियों में खाद्यान्न व्यापारियों के व्यवसाय-व्यापार में बड़ा अवरोध उपस्थित हो जाएगा।
छग ऑफ कॉमर्स ने कहा कि निश्चित रूप से कर संग्रह में वृद्धि होनी चाहिए, लेकिन आम लोगों के उपयोग में आने वाली वस्तुओं को कर स्लैब में बजाय कर का दायरा बड़ा कर करना चाहिए। जिसके लिए जो लोग अभी तक दायरे में नहीं आए है, उनको दायरे में लाया जाए। जिससे केन्द्र एवं राज्य सरकारों का राजस्व बढ़ेगा।
कॉमर्स के व्यापारियों द्वारा कहा गया कि इस संबंध में हम सभी सरकार के साथ सहयोग करने सदैव तत्पर है। आजादी से अब तक खाद्यान्न पर कभी कर नहीं लगाया गया था, किन्तु पहली बार जीएसटी के तहत बड़े ब्रांड वाले खाद्यान्न को कर के दायरे में लाया गया। इसमें संभवत: सरकार की मंशा आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को कर से बाहर रख उनके दाम सदैव कम रखने की रही है, इसलिए ही वर्ष 2017 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इन जरूरी वस्तुओं को कर से बाहर रखा और इस बात को ध्यान रखते हम आपसे आग्रह करते है कि प्री.पैक्ड एवं प्री.लेबल वस्तुओं पर पूर्व की भांति जीएसटी को कर रहित किया जाए।
कलेक्टर-एसपी ने अफसरों व जवानों की ली बैठक
राजनांदगांव, 20 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून एवं व्यवस्था के संबंध में एसडीएम, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में सजग एवं सतर्क रहें। पड़ोस के जिले में हो रही घटनाओं का असर भी यहां हो सकता है। इसका ध्यान रखते पहले से तैयारी रखें। धरना, प्रदर्शन एवं जाम की स्थिति से निपटने पहले से ही पूरी तैयारी रखें।
मितान क्लब के सदस्यों का करें चरित्र सत्यापन
उन्होंने कहा कि वर्षा के समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। चिटफंड कंपनी के निवेशकों की डबल एंट्री नहीं होनी चाहिए, इसे परीक्षण कराएं। नागरिका से संबंधित रिकार्ड ऑनलाइन करें। उन्होंने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन होना आवश्यक है। इस कार्य को लंबित नहीं रखें। सभी एसडीएम, एसडीओपी से चर्चा कर चरित्र सत्यापन का कार्य शीघ्र करें। उन्होंने टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खुले में बोर नहीं होना चाहिए। तेज बारिश को ध्यान में रखते पर्यटन स्थल आवश्यकता के अनुसार बंद कर सकते हैं।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने समन्वय, सहयोग एवं संचार आवश्यक है। सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर होने वाली घटनाओं पर तत्काल रिपोर्टिंग करें। कोई भी ऐसी घटना या जानकारी जिससे सामाजिक सौहाद्र्र प्रभावित होता हो, उसके लिए पहले से ही आगाह करें।
उन्होंने कहा कि जिले में तेज बारिश को देखते सभी पिकनिक स्पॉट एवं जलप्रपात तथा जल से संबंधित पर्यटन स्थल में नियमित रूप से पेट्रोलिंग होना चाहिए। धरना, प्रदर्शन एवं अन्य स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा सिंह, निष्ठा पाण्डेय, खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 20 जुलाई। नगर निगम सीमा प्रारंभ होते ही राजनांदगांव से सीआईटी कॉलेज की ओर बाईपास रोड के पास चौक निर्माण किए जाने प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत द्वारा निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में चौक निर्माण के लिए अभिमत व अनुशंसा हेतु नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निर्देशक को पत्र प्रेषित किया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि रायपुर से राजनांदगांव प्रवेश पर नगर निगम सीमा प्रारंभ होते ही राजनांदगांव से सीआईटी कॉलेज की ओर बाईपास रोड जुडता है, जहां आए दिन दुर्घटना घटित होती है। जिसके कारण कानून व्यवस्था एवं जनाक्रोश की स्थिति निर्मित होती है, जिसे देखते राजनांदगांव प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने उक्त स्थल पर चौक निर्माण किए जाने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने बताया कि क्योंकि उक्त क्षेत्र एनएफ.एआई के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत है। इस कारण शासकीय निर्देशों के अनुसार कोई भी तकनीकी एवं निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर के अनुमोदन व अनुशंसा के किया जाना नियम विरूद्ध होगा, जिसे ध्यान में रखते उक्त स्थल पर चौक निर्माण किए जाने परियोजना निर्देशक राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर को अभिमत एवं अनुशंसा के लिए पत्र प्रेषित किया गया है, ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके।