छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
सीसीएफ रैना-डीएफओ यादव के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त। जिले के खैरागढ़ वन मंडल के खाते में बांस नीलामी से करोड़ों का एक बड़ा राजस्व जमा हुआ है। प्रदेश में वन क्षेत्र की दृष्टि से खैरागढ़ वन मंडल एक बड़ा क्षेत्र है। लिहाजा वनोपज के जरिये वन महकमे के साथ-साथ वन बाशिंदों को आर्थिक रूप से संबलता मिलती रही है। बांस नीलामी से वन मंडल के खाते में 11 करोड़ रुपए का राजस्व जमा होने से विभाग की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।
खैरागढ़ वन मंडल के 17 बांसकूपों में विभाग के मैदानी अमले ने योजनाबद्ध तरीके से 4585.245 हेक्टेयर क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों के बीच बांस कटाई और परिवहन भी किया। नतीजतन निर्धारित दर से जहां व्यापारिक बांस का वितरण वन मंडल समेत अन्य वन मंडलों के परंपरागत बसोड़ परिवारों को रोजगार भी मिला। यहां यह बता दें कि खैरागढ़ वन मंडल में बतौर डीएफओ पदस्थ होने के बाद संजय यादव वन सुरक्षा, वन्य प्राणियों और वन के बाशिंदों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं। 2015 बैच के भारतीय वन सेवा के अफसर श्री यादव ने पदभार ग्रहण करते ही महकमे के राजस्व को लेकर एक योजना तैयार की है। जिसके नतीजे अब सामने आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को निस्तारी आवश्यकता पूर्ति के लिए बांस भी प्रदान किया जा रहा है। औद्योगिक बांस के विक्रय से वर्ष के द्वितीय नीलामी में रिकार्ड तोड़ 11 करोड़ की राशि वन मंडल ने जुटाया है।
गत् माह अछोली काष्ठागार डोंगरगढ़ में आयोजित नीलामी में औद्यागिक बांस की 22 लॉट एवं काष्ट की 208 लॉट सहित कुल 230 लॉट विक्रय के लिए रखी गई। इन लॉटों में औद्योगिक बांस का अपसेट प्राइज 2 करोड़ 77 लाख 34 हजार रुपए व काष्ट 720.331 घन मीटर के साथ 427 जलाउ चट्टों का अपसेट प्राईज एक करोड़ 80 लाख 24 हजार रुपए रखा गया था। नीलामी में 59 क्रेताओं ने भाग लिया। कुल 165 लाटों का विक्रय वन विभाग ने इन क्रेताओं को किया। काष्ट निर्धारित अवरोध मूल्य राशि एक करोड़ 34 लाख 63 हजार रुपए से 37 प्रतिशत से अधिक की दर पर राशि एक करोड़ 84 लाख 62 हजार रुपए में बिकी। नीलामी में रखे गए औद्योगिक बांस से अभूतपूर्व राजस्व की प्राप्ति हुई है। कुल 21 लॉटों के निर्धारित अवरोध मूल्य दो करोड़ 77 लाख 5 हजार रुपए से 77 प्रतिशत से अधिक मूल्य 4 करोड़ 91 लाख 200 रुपए की प्राप्ति हुई। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि हे। जुलाई में नीलामी में भी वनोपज के निर्धारित अवरोध मूल्य की राशि 3 करोड़ 91 हजार रुपए से 40 प्रतिशत अधिक दर पर बिक्री हुई। इसका विक्रय मूल्य राशि 4 करोड़ 21 लाख 47 हजार रुपए प्राप्त हुए। खैरागढ़ वन मंडल अंतर्गत 11 करोड़ रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई। कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान भी लगातार रिकार्ड राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस कार्य में मुख्य वन संरक्षक शालिनी रैना की विशेष भूमिका रही।
मनाया जाएगा 94वां जन्मदिन
राजनांदगांव, 13 अगस्त। कला, साहित्य, संगीत, व खेल के क्षेत्र में संस्कारधानी नगरी का नाम दूर-दूर तक विख्यात है। इसी तरह संस्कारिक धरा इसमें शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने का जो काम किया है। उनमें से एक जिंदादिल इंसान व रॉयल किड्स शिक्षा संस्थान के पितृ पुरूष लाल शंकर बहादुर सिंह है।
श्रीलाल शंकर बहादुर सिंह का जन्म खैरागढ़ राज परिवार में खैरागढ़ राज महल में जो अब इंदिराकला संगीत विश्वविद्यालय है, वहां 14 अगस्त 1928 को हुआ था। इनके पिता राजकुमार चंद्र बहादुर सिंह, राजा बहादुर बिरेन्द्र सिंह के सगे चाचा थे। इनकी प्राथमिक शिक्षा राजकुमार कॉलेज रायपुर में हुई। इसके पश्चात इन्होंने विक्टोरिया हाई स्कूल खैरागढ़ से 1946 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। उस समय खैरागढ़ राजा के शासनकाल में था। मैट्रिक में इनके कक्षा शिक्षक प्रसिद्ध साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी थे। वह इन्हें ट्यूशन में अंग्रेजी, हिंदी एवं संस्कृत की शिक्षा देते थे। इसके बाद नागपुर महाविद्यालय से बीए की परीक्षा उत्तीर्ण किए। उस समय इनके सहपाठी विद्याचरण शुक्ल थे, जो बाद में केंद्रीय मंत्री भी बने। इसके बाद इन्होंने एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की।
1950 में नागपुर विश्वविद्यालय का टेनिस एवं फुटबॉल में प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय स्तर के अनेक मैचों के अलावा श्रीलंका में भी देश का प्रतिनिधित्व किया। नागपुर विश्वविद्यालय के टेनिस चैम्पियन रहे। इनकी शादी 1950 में अन्नपूर्णा देवी विक्रमपुर जमींदार की सुपुत्री से हुई, जो प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश में स्थित है, जहां से राजा मांडा विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रधानमंत्री रहे। 1950 से 1955 तक खैरागढ़ में निवासरत रहे परिवार में इनके ज्येष्ठ पुत्री श्रीमती प्रीति सिंह, ज्येष्ठ पुत्र जयंत बहादुर सिंह, पुत्री श्रीमती भारती सिंह, पुत्री श्रीमती आरती सिंह, पुत्र संजय बहादुर सिंह एवं पुत्री श्रीमती जागृति सिंह है।
ज्ञात हो कि रॉयल किड्स एवं कॉलेज के संस्थापक लाल शंकर बहादुर सिंह के पुत्र जेबी सिंह राजकुमार कॉलेज (रायपुर) के प्रिंसिपल रहते हुए शिक्षा जगत में खूब नाम कमाया। वर्ष 1986 में जिला पंचायत अधिकारी : डिप्टी डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त होकर तथा 1986 से 1988 तक तत्कालीन सांसद स्व. शिवेन्द्र बहादुर सिंह के जिला प्रतिनिधि रहकर लाल शंकर बहादुर सिंह ने सेवा भावना का परिचय दिया है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में न केवल राजनांदगांव शहर अपितु छुरिया जैसे ग्रामीण कस्बे में शिक्षा का अलख जगाया। एक नयी परिभाषा गढ़ रहे रॉयल किड्स व रॉयल कॉलेज शिक्षा संस्थान स्कूल स्टाफ सहित व इनसे जुड़े सेवाभावी लोगों सहित यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों व पालकों का विश्वास व प्यार हासिल करते संस्थापक लाल शंकर बहादुर सिंह 94वां जन्मदिवस मनाएंगे। समस्त रॉयल किड्स परिवार ने अपने स्कूल के भीष्म पुरूष लाल शंकर बहादुर सिंह सहित उनकी धर्मपत्नी अन्नपूर्णा देवी को कोटिश: बधाई एवं शुभकामनाएं दी है तथा दोनों के दीर्घायु होने की कामना की है।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डॉ. सविता सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, वरिष्ठ सदस्य सावंत बहादुर सिंह, आनंद बहादुर सिंह, उपप्रशासक संजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, प्राचार्य आईसीएसई बोर्ड अभिषेक खंडेलवाल, सीजी बोर्ड प्राचार्य डॉ. रश्मि साव, कॉलेज प्राध्यापकगण, आईके वैष्णव बरसर, गोपाल साहू उप प्राचार्य, ममता मिश्रा, सुषमा शुक्ला, एचएम सरिता सिंह, तृप्ति मेश्राम, अपर्णा वर्मा एवं शिक्षकगण ने शतायु होने की कामना एवं हम सभी को पापा जी एवं मां जी का आशीर्वाद सदैव मिलता रहे, यह मंगल कामना की।
सरकार व प्रशासन के खिलाफ नाराजगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 13 अगस्त। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ करने का वादा किया और इधर ब्लॉक के डेढ़ सौ से अधिक गांव में बिजली सप्लाई ही आधा कर दिया है। ऐसे में क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं व ग्रामीणों ने शासन से जुड़े जनप्रतिनिधियों से सवाल करना शुरू कर दिया है कि बिजली बिल हाफ का वादा था या बिजली सप्लाई आधी करने का। अब बिजली संकट व अघोषित कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर विपक्षी पार्टियों के साथ आम जनता ने भी कांग्रेस प्रतिनिधियों व नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है।
ब्लॉक में अघोषित विद्युत कटौती व बार-बार पावर कट की समस्या व छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की लचर कार्यशैली को लेकर उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। प्रतिदिन घंटों हो रही बिजली गुल व ट्रिपिंग की समस्या से बिजली से चलने वाले व्यापार व्यवसाय व लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। हालात यह है कि पावर कट के चलते पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई है। तीन माह से विद्युत वितरण कंपनी का काम भगवान भरोसे चल रहा है। कंपनी के स्थानीय अधिकारियों का अपने ही कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। कंपनी के एई व जेई कार्यालय की स्थिति ऐसी है कि यहां उपभोक्ताओं व क्षेत्र से आए ग्रामीणों की शिकायतें व समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की व्यवस्था पिछले तीन-चार महीने से पटरी से उतर गई है। प्रतिदिन घंटों हो रही बिजली गुल व ट्रिपिंग की समस्या से नगर ही नहीं पूरे क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है। इसके अलावा लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। लो-वोल्टेज के कारण घरों में पंखा, टीवी व कूलर नहीं चल पा रहे हैं। बिजली कंपनी मरम्मत व संधारण के नाम पर आए दिन घंटों पावर कट करती है। इससे लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है, बरसात से पूर्व होने वाला प्री मेन्टेनेंस का क्या हुआ। इधर लो-वोल्टेज के चलते आर्सेनिक प्रभावित ब्लॉक के 27 गांव में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि समस्या व शिकायतों के निराकरण के लिए कंपनी के एई एके विश्वकर्मा अपने कार्यालय में मिलते ही नहीं है । ऑफिस स्टॉफ उन्हें हमेशा फील्ड में ही बताते हैं, वे फील्ड व कार्यालय में कहीं नजर नहीं आते हैं। जानकारी के अनुसार पिछले दो-तीन माह से छग विद्युत वितरण कंपनी की व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गई है। कार्यालय प्रमुख का अपने मातहतो में नियंत्रण ही नहीं है। कंपनी कार्यालय में मनमानी का आलम है। लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। इससे बिजली कंपनी के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है।
15 के बाद कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन
स्वतंत्रता दिवस के बाद बिजली कंपनी के खिलाफ नगर में एक बड़े आंदोलन की तैयारी है। बिजली कंपनी की लचर व्यवस्था व अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ इस क्षेत्र के ग्रामीण सडक़ में आने की तैयारियां कर रहे हैं। नागरिकों ने बिजली कंपनी का विरोध करने नागरिक संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। इस मोर्चे में विचारधाराओं व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिजली कंपनी से परेशान हर वर्ग व हर पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को शामिल किया गया है। संघर्ष मोर्चा से जुड़े नागरिकों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के बाद बिजली कंपनी के एई व जेई कार्यालय का घेराव व विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ चक्काजाम करने की भी तैयारियां हैं।
कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें
छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी के स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायतें मिल रही है। नगर के अलावा सांगली, आमाटोला, मेरेगांव के उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उन्हेें महीनों व साल भी चक्कर लगाने के बाद भी अस्थाई व स्थाई कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। सबसे अधिक वे किसान परेशान हैं, जो सिंचाई सुविधा के लिए कनेक्शन की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने डिमांड राशि जमा करने के साथ-साथ कनेक्शन शीघ्र प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को हजारों रुपए अलग से उन्हें खुश करने के लिए दिया है। अब न तो कनेक्शन लग पाया है और न ही उनका पैसा वापस लौट पा रहा है। सांगली के एक कृषक ने बताया कि उसे एक साल से अस्थाई कनेक्शन ही नहीं मिला है।
छग विद्युत वितरण कंपनी के एई एके विश्वकर्मा ने बताया कि कार्यालय में अव्यवस्था व कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली व लेनदेन का आरोप गलत है। आगे से आपूर्ति बाधित व प्राकृतिक बाधा आने पर ही बिजली गुल हो रही है। अघोषित कटौती का आरोप सही नहीं है।
राजनांदगांव, 12 अगस्त। दिग्विजय महाविद्यालय के रोजगार और मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. संजय ठिसके ने बताया कि महाविद्यालय में सात दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान माला की श्रृंखला प्रारंभ हो गई है। जिसमें विद्यार्थियों को देश के चुने हुए क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ प्रतिदिन एक विशिष्ट क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं और सफलताओं पर विशिष्ट व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रशांत श्रीवास्तव ने जीवन बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर व्याख्यान दिया। अगला व्याख्यान सुभाष मौउदली ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन ऑफिसर रूचिता कोटाडिया, फ्री लांस सर्टिफाइड काउंसलर प्रसन्न निमीनकर तथा योगेश शर्मा, गोपाल राव उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने बताया कि जूम ऐप से लिंक द्वारा जुडक़र छात्र व्याख्यान का लाभ ले सकते हैं। यह व्याख्यान श्रृंखला यू-टूयूब पर भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि केवल दिग्विजय महाविद्यालय का छात्र ही नहीं कोई भी छात्र इस बहुउपयोगी रोजगार व्याख्यान माला का लाभ ले सकता है। इस अवसर पर रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. केएन प्रसाद, डॉ. एचएस अलरेजा, दीपक परगनिहा, प्रो. संजय देवांगन उपस्थित थे। डॉ. संजय ठिसके ने प्रथम दिन के समापन धन्यवाद ज्ञापन में सभी विशेषज्ञों और छात्रों के प्रति आभार प्रकट किया।
कांग्रेसियों ने आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 12 अगस्त। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाज सुधारक स्व. मिनीमाता की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कायकर्ताओं ने उनका स्मरण करते उनके आदर्शों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मिनीमाता की पुण्यतिथि अवसर पर उनके द्वारा छुआछूत की रोकथाम, बाल विवाह प्रथा को रोकने एवं समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के विकास एवं उनके द्वारा समानता के अधिकार के लिए किए गए संघर्षों को याद किया। मिनीमाता को देश की महान समाज सुधारक और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताया।
ब्लॉक मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में मिनीमाता की पुण्यतिथि पर नमन करते देश व छग के विकास में दिए गए योगदान को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मिनीमाता के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
श्रद्धांजलि समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने स्व. मिनीमाता के जीवन संघर्ष की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत को आजादी दिलाने में एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में मिनीमाता का उल्लेखनीय योगदान था। मिनीमाता ने वर्ष 1952 से 1972 तक सांसद रहते छग के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा प्रदेश में बाल विवाह प्रथा की रोकथाम तथा छूआछूत के निवारण एवं समाज में शोषित व पिछड़े वर्ग के जीवन में बदलाव के लिए कार्य किया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेसियों को स्व. मिनीमाता के बताए मार्गों पर चलकर राष्ट्रसेवा का कार्य करने व पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। सभा का संचालन पार्षद मनीष बंसोड़ व आभार ज्ञापन पार्षद अविनाश कोमरे ने किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दुलार विश्वकर्मा, शमीमुद्दीन कुरैशी, राजेन्द्र मंडावी, गोलू सिन्हा, पवन कौशिक, माखन कौशिक, विजय रामटेके, मुकेश खरे, अशोक रामटेके, छगनलाल, कुंजबिहारी, रोहिदास, सदाराम रावटे, देवसिंह मंडावी, सुमीत यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अंबागढ़ चौकी, 12 अगस्त। ग्राम ब्राम्हणभेड़ी में पांच दिवसीय श्री रूद्राभिषेक श्रावणी पूजा एवं मान संगोष्ठी व तुलसी जयंती का आयोजन 12 से 16 अगस्त तक किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस श्री रूद्राभिषेक के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक रूद्रीपाठ, शिव अर्चना, महामृत्युंजय जाप एवं श्री रूद्राभिषेक किया जाएगा। 15 व 16 अगस्त को तुलसी जयंती व मानस संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में संतश्री राजन शर्मा, पं. सुरेन्द्र शास्त्री, अचल वैष्णव, राजेन्द्र साहू आदि प्रमुख विद्वान शामिल होंगे। कार्यक्रम तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रमुख पदाधिकारी पोषण शुक्ला, मनोज शर्मा, अंजु शर्मा, पुष्पा सिन्हा, अर्जुनदास साहू, तामेश्वर साहू, संध्या पांडे के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न होगा। आयोजन समिति के प्रमुख पं. पवन तिवारी ने धर्मप्रमी व मानस प्रेमियो से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है। बताया गया कि कार्यक्रम का समापन 16 अगस्त को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।
अंबागढ़ चौकी, 12 अगस्त। ग्राम बांधाबाजार स्थित प्राचीन मंदिर श्री बालाजी मंदिर भवन का जीर्णोद्धार पश्चात लोकार्पण का कार्यक्रम आगामी 17 अगस्त को रखा गया है।
श्रीराम पंचायत मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू व अध्यक्षता खुज्जी विधायक छन्नी साहू करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी, जिला कांग्रेस महामंत्री पंकज बांधव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला कांग्रेस महामंत्री भागवत साहू, जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे शामिल होंगे। मंदिर समिति के प्रमुख जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री रामकिशन खंडेलवाल ने श्री बालाजी मंदिर के लोकार्पण अवसर पर क्षेत्र के धर्मप्रमियो एवं नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
संयुक्त राज्य अमेरिका के नाचा संस्था की सरावगी ने ऑनलाइन मंगाई राखियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। सात समंदर पार से राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग आने लगी है। संयुक्त राज्य अमेरिका के नाचा संस्था की दीपाली सरावगी ने ऑनलाइन राखियां मंगाई है।
नार्थ अमेरिकन छत्तीसगढ़ एसोसिएशन शिकागो (नाचा) की संस्थापक श्रीमती दीपाली सरावगी ने अमेरिका के शिकागो शहर से रायपुर में निवास करने वाले अपने भाई स्वप्निल सरावगी को राजनांदगांव बिहान की राखियां राष्ट्रीय ऑनलाइन बाजार प्लेटफार्म अमेजन में उपलब्ध विकल्प के माध्यम से ऑर्डर कर की है। हिन्दू परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व भाई का बहन के प्रति रक्षा का वचन एवं बहन का भाई के प्रति आत्मविश्वास एवं प्रेम की भावना को दर्शाता है। यह खुशी की बात है कि सात समंदर पार बैठी बहन अपने भाई तक अपनी राखी पहुंचाने बिहान की बहनों द्वारा निर्मित राखी को चुना है। ज्ञात हो कि बिहान राजनांदगांव की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित राखियां आज देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हो रही है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर के प्रयासों से स्वसहायता समूह की महिलाएं राखी बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है।
श्रीमती दीपाली सरावगी हर वर्ष भारत में निवास करने वाले अपने परिवार के सदस्यों को ऑनलाइन राखी भेजती है। इस वर्ष वे महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाए परंपरागत हस्त निर्मित राखियां भेजने की इच्छुक थी।
नाचा संस्था द्वारा वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तथा यहां की लोक कला एवं संस्कृति का प्रसार कर रही है। दीपाली अपने राज्य छत्तीसगढ़ के बिहान समूह की महिलाओं द्वारा धान, बांस, चावल, गेंहू, अरहर, रखिया के बीज, लौकी बीज, मोती से सजी खूबसूरत राखियों को देखकर बहुत प्रसन्न हुई। दीपाली से संपर्क करने पर कहती है कि वे 2009 से कि श्रीमती दीपाली सरावगी एवं गणेश कर संयुक्त राज्य अमेरिका में निवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस स्वसहायता समूह की महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहायता करेंगे।
बिहान राजनांदगांव की स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करने पर वे कहती हैं कि इस वर्ष का रक्षाबंधन का त्यौहार उनके लिए दोहरी खुशियां लेकर आया है। हम स्वसहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनने के प्रयास में प्रतिदिन शहर में जगह-जगह स्टॉल लगाकर हस्त निर्मित राखियों का विक्रय किया जा रहा है और हजारों रुपए की आय अर्जित की जा रही है। साथ ही ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय बाजार प्लेटफार्म अमेजन पर राखियां पंजीकृत करने के बाद से राज्य ही नहीं देशभर से और आज तो विदेश अमेरिका से भी हमे आर्डर प्राप्त हुआ है। हमें बहुत खुशी है कि हमारे राज्य और देश-विदेश में रहने वाली बहनें भी ऑनलाइन आर्डर कर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा रही है और सहयोग प्रदान कर रही हंै।
कलेक्टर-एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और एसपी डी. श्रवण ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज के पेंड्री में शिफ्ट होने के बाद जिला अस्पताल बसंतपुर को तकनीकी संसाधन से लैस कर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के साथ दोनों अधिकारियों ने पूरे अस्पताल का भ्रमण किया। अंदरूनी वार्डों में पहुंचने के बाद कई तरह के सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल बसंतपुर के व्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यक चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ तथा उपकरणों की पूर्ति शीघ्र ही कर ली जाएगी। शासकीय मेडिकल कॉलेज का नवीन भवन पेंड्री में बन जाने के बाद शासन के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज अपने नए भवन में शिफ्ट हो रहा है। जिसके कारण जिला अस्पताल बसंतपुर को अपने पुराने अस्तित्व के साथ प्रारंभ किया जाना है।
उन्होंने जिला अस्पताल में तत्कालिक व्यवस्था को बनाए रखने और आवश्यक प्राथमिक सेवाएं उपलब्ध कराने अस्पताल के भवन का रंग-रोगन, वार्ड और शौचालयों के मरम्मत करने के निर्देश सीजीएमएससी को दिए। कलेक्टर ने आवश्यक उपकरणों की सूची बनाकर तत्काल संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र भेजने सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज के शिफ्टिंग के कारण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं 6 नर्सिंग स्टॉफ तथा बहुत से जरूरी उपकरण आदि मेडिकल कॉलेज पेंड्री में चले गए हैं। जिसके कारण जिला अस्पताल बसंतपुर में मरीजों को असुविधा होने लगी थी। इस समस्या को देखते कलेक्टर ने तत्काल जिला अस्पताल बसंतपुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जल्द होगा जीवनदीप समिति का गठन
जिला अस्पताल के अस्तित्व में आने के साथ ही जल्द ही जीवनदीप समिति का गठन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जीवनदीप समिति के जरिये अस्पताल में संसाधनों की खरीदी की प्रक्रिया होती है। जीवनदीप समिति के पदेन अध्यक्ष होने पर कलेक्टर की निगरानी में गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वहीं अस्पताल की जरूरतों के आधार पर दवाईयां, मशीनरी, स्टॉफ भर्ती जैसे अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए समिति अपने फंड से राशि उपलब्ध कराती है। बताया जा रहा है कि जीवनदीप समिति के पास फिलहाल 70 लाख रुपए जमा है। इस रकम को अति आवश्यक जरूरतों पर खर्च किया जाना है। कलेक्टर ने जमा रकम से 5 लाख रुपए आवश्यक उपकरणों की खरीदी करने के लिए स्वीकृति दी है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के शुरू होते ही जीवनदीप समिति का गठन भी नए सिरे से होगा। राजनीतिक और गैर राजनीतिक वर्ग के लोगों को समिति में बतौर सदस्य शामिल किए जाने का प्रावधान है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गई। नगर निगम ने शहर के म्युनिसिपिल स्कूल के सामने फ्लाई ओवर के पिल्लहरों की पानी से धुलाई का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस जवानों समेत अन्य विंगों की परेड का रिहर्सल भी म्युनिसिपल स्कूल मैदान में सुबह हो रहा है। कोरोना संक्रमण और कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते रिहर्सल करने वाले जवान मास्क लगाकर मैदान में रिहर्सल कर रहे हैं। सुबह से ही जवानों की टुकडिय़ां म्युनिसिपल स्कूल मैदान में पहुंच रहे हैं।
सप्ताह में एक दिन की छुट्टी से वंचित हैं सिपाही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। जिला पुलिस महकमे में कोरोना से जवानों की साप्ताहिक अवकाश पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। कोरोनाकाल की आड़ में सेवारत जवानों को सप्ताह में मिलने वाली एक दिन की छुट्टी लंबे समय से बंद पड़ी है। रोटेशन के तहत थानों में पदस्थ जवानों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश देने का प्रावधान रहा है। कोरोना संकट के खड़े होते ही जवानों को मैदानी मोर्चे में तैनात कर दिया गया। कोरोना की पाबंदियों को सख्ती से लागू करने के लिए जवानों को जिम्मेदारी मिलते ही उनके हक की साप्ताहिक छुट्टी पर मानो ग्रहण लग गया।
बताया जा रहा है कि जिले में कुछ थानेदार अपनी सुविधा के मुताबिक आरक्षकों को साप्ताहिक छुट्टी का लाभ दे रहे हैं। वैसे ज्यादातर थानों में साप्ताहिक अवकाश पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यह प्रतिबंध विभागीय स्तर पर अघोषित है। बताया जा रहा है कि साप्ताहिक अवकाश मिलने के लिए प्रदेश स्तर पर राज्य सरकार ने एक नीतिगत निर्णय लिया था। दीगर विभागों के कर्मियों को मिलने वाली छुट्टियों के मद्देनजर पुलिस जवानों के लिए साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का निर्णय पारित किया गया। बताया जा रहा है कि साप्ताहिक अवकाश के लिए एक रोटेशन भी तैयार किया गया। थानों में पदस्थ जवानों को उनकी पसंदीदा दिन पर साप्ताहिक अवकाश देने का चलन भी शुरू हुआ, लेकिन कोरोनाकाल के असर से जवानों की छुट्टियों पर पाबंदी लगा दी गई।
इस संबंध में एसपी डी. श्रवण ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि साप्ताहिक अवकाश की नीति अब भी लागू है। छुट्टियों पर ब्रेक लगाने का निर्णय नहीं हुआ है। जवानों को उनका हक दिया जाएगा। इस बीच ज्यादातर थानों में कार्यरत जवानों को पिछले डेढ़ साल से साप्ताहिक अवकाश के लिए तरसना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि साप्ताहिक अवकाश देने की स्थिति में थानेदारों के सामने बल की कमी एक व्यवहारिक परेशानी का कारण भी बनी है।
बताया जा रहा है कि नक्सल क्षेत्रों के जवानों को साप्ताहिक अवकाश देने में सबसे ज्यादा अड़चने खड़ी हो रही है। वहीं शहरी थानों के आरक्षक भी अवकाश से वंचित है। यहां यह बता दें कि राजनांदगांव पुलिस महकमे का बल हजारों की तादाद में है। वीआईपी और दूसरी अति आवश्यक सेवाओं के लिए जवानों को ही तैनात किया जाता है। नक्सल क्षेत्रों और आपराधिक भरमार वाले थानों के जवानों के कार्य बोझ को कम करने के इरादे से साप्ताहिक अवकाश लागू किया गया, लेकिन कोरोना के बाधा से छुट्टी नहीं मिलने से सिपाहियों का मजा किरकिरा हो गया।
एसपी को लिखे एक पत्र में आत्महत्या के दोषियों का नाम तो अन्य में मित्रों से परिवार की सुरक्षा की गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। राजनांदगांव में एक बार फिर रसूखदार व्यक्ति के आत्महत्या की घटना ने खलबली मचा दी है। राजनीतिक रूप से भाजपा से जुड़े संजीव जैन की माली हालत की वजह से खुदकुशी किए जाने को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। करीब तीन साल पहले ब्रोकर महावीर चौरडिय़ा की आत्महत्या की घटना के बाद यह दूसरा मामला है जब राजनीतिक और गैर राजनीतिक स्तर पर मामले की उच्च स्तरीय छानबीन किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। संजीव जैन के नजदीकी रिश्तेदारों और मित्रों ने खुदकुशी किए जाने से कुछ साल पहले तक उनके रहन-सहन से बखूबी वाकिफ थे। एकाएक गुजरे तीन साल के भीतर आर्थिक रूप से संजीव लगातार निचले स्तर पर गिरने लगे।
बताया जाता है कि सुसाइड नोट में पुलिस को करीब 5 पत्र मिले हैं, जिसमें एसपी के नाम लिखे पत्र में संजीव जैन ने अपनी मौत के लिए दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में सीएसपी लोकेश देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मृतक के लिखे पत्रों की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पत्र में आर्थिक तंगी के बीच लेनदेन के लिए दबाव बनाने का भी जिक्र है। हालांकि पुलिस ने भाजपा नेता के लिखे सुसाईड नोट को सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस सभी पत्रों की अलग-अलग स्तर पर जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि एसपी से मृतक संजीव जैन ने अपनी पूरी खराब आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए खुदकुशी के लिए उकसाने वालों के नाम लिखे हैं।
बताया जा रहा है कि संजीव जैन पर चौतरफा कर्ज था। कर्ज की शुरूआत एक करोड़ की बैंक लोन लेने की प्रक्रिया से शुरू हुई। बताया जा रहा है कि 30 से 35 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद ऋण के रूप में संजीव को फूटी कौड़ी नहीं मिली। यहीं से वह आर्थिक संकट में घिरता चला गया। बताया जा रहा है कि संजीव जैन का उत्तर प्रदेश के वाराणसी से भी एक व्यक्ति से संपर्क था। चर्चा है कि उक्त व्यक्ति के नहीं लोन दिलाने के नाम पर संजीव से लंबी धांधली की। भाजपा में भी संजीव की अच्छी खासी पहचान रही है।
बताया जा रहा है कि कर्ज के मकडज़ाल से बाहर निकलने के लिए संजीव हर संभव कोशिश कर रहे थे। नगर निगम में पंजीकृत ठेकेदार होने की वजह से वह कर्ज चुकाने के लिए एफडीआर की रकम को निकालने की भी कोशिश में थे। शहर में हुए विकास कार्यों में संजीव जैन ने बतौर ठेकेदार कई निर्माण कार्य किए। एक वक्त उनकी काबिल ठेकेदारों में गिनती होती थी। वहीं भाजपा से जुड़े होने के कारण वह राजनीतिक पहचान भी बना चुके थे।
बताया जा रहा है कि आर्थिक संकट में फंसते ही उन्हें काम भी मिलना बंद हो गया। जिसके चलते उन्होंने परेशानी से उबरने आत्महत्या जैसा एक घातक कदम उठाया।
पैसे की तंगी से खुदकुशी के दो चर्चित मामलों में अब भी अनसुलझे
राजनांदगांव शहर में पैसे की तंगी के चलते खुदकुशी किए जाने के दो चर्चित मामले अनसुलझे हैं। करीब तीन साल पहले युवा ब्रोकर महावीर चौरडिया ने आर्थिक संकट से त्रस्त होकर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। यह मामला इसलिए भी चर्चित रहा, क्योंकि चौरडिय़ा ने आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने अपनी खुदकुशी किए जाने की वजहों का खुलेतौर पर जिक्र किया था।
बताया जा रहा है कि 10 फरवरी 2018 को चौरडिय़ा ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। इस मामले में दो रसूखदारों को आरोपी बनाया गया। यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है। इसी तरह स्थानीय धनेश फायनेंस के संचालक सुनील बरडिया के नाम पत्र लिखकर ममता जैन नामक महिला ने आत्महत्या कर ली थी। ममता जैन ने मृत्यु पूर्व बरडिया पर लाखों रुपए की रकम हजम करने का आरोप लगाया था। मृतिका स्थानीय दिग्विजय महाविद्यालय में पदस्थ प्रो. डॉ. चंद्रकुमार जैन की पत्नी थी। इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा। आरोपी बरडिया लंबे समय तक पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए फरार रहे। आखिरकार हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली। यह भी मामला हाईकोर्ट में लंबित है।
कलेक्टर-एसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और एसपी डी. श्रवण ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज के पेंड्री में शिफ्ट होने के बाद जिला अस्पताल बसंतपुर को तकनीकी संसाधन से लैस कर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के साथ दोनों अधिकारियों ने पूरे अस्पताल का भ्रमण किया। अंदरूनी वार्डों में पहुंचने के बाद कई तरह के सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल बसंतपुर के व्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यक चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ तथा उपकरणों की पूर्ति शीघ्र ही कर ली जाएगी। शासकीय मेडिकल कॉलेज का नवीन भवन पेंड्री में बन जाने के बाद शासन के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज अपने नए भवन में शिफ्ट हो रहा है। जिसके कारण जिला अस्पताल बसंतपुर को अपने पुराने अस्तित्व के साथ प्रारंभ किया जाना है।
उन्होंने जिला अस्पताल में तत्कालिक व्यवस्था को बनाए रखने और आवश्यक प्राथमिक सेवाएं उपलब्ध कराने अस्पताल के भवन का रंग-रोगन, वार्ड और शौचालयों के मरम्मत करने के निर्देश सीजीएमएससी को दिए। कलेक्टर ने आवश्यक उपकरणों की सूची बनाकर तत्काल संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र भेजने सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया। ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज के शिफ्टिंग के कारण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं 6 नर्सिंग स्टॉफ तथा बहुत से जरूरी उपकरण आदि मेडिकल कॉलेज पेंड्री में चले गए हैं। जिसके कारण जिला अस्पताल बसंतपुर में मरीजों को असुविधा होने लगी थी। इस समस्या को देखते कलेक्टर ने तत्काल जिला अस्पताल बसंतपुर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जल्द होगा जीवनदीप समिति का गठन
जिला अस्पताल के अस्तित्व में आने के साथ ही जल्द ही जीवनदीप समिति का गठन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जीवनदीप समिति के जरिये अस्पताल में संसाधनों की खरीदी की प्रक्रिया होती है। जीवनदीप समिति के पदेन अध्यक्ष होने पर कलेक्टर की निगरानी में गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वहीं अस्पताल की जरूरतों के आधार पर दवाईयां, मशीनरी, स्टॉफ भर्ती जैसे अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए समिति अपने फंड से राशि उपलब्ध कराती है। बताया जा रहा है कि जीवनदीप समिति के पास फिलहाल 70 लाख रुपए जमा है। इस रकम को अति आवश्यक जरूरतों पर खर्च किया जाना है। कलेक्टर ने जमा रकम से 5 लाख रुपए आवश्यक उपकरणों की खरीदी करने के लिए स्वीकृति दी है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के शुरू होते ही जीवनदीप समिति का गठन भी नए सिरे से होगा। राजनीतिक और गैर राजनीतिक वर्ग के लोगों को समिति में बतौर सदस्य शामिल किए जाने का प्रावधान है।
संयुक्त राज्य अमरीका के नाचा संस्था की दीपाली सरावगी ने ऑनलाइन मंगाई राखियाँ
राजनांदगांव, 12 अगस्त। सात समंदर पार से राजनांदगांव बिहान की राखियों की मांग आने लगी है। संयुक्त राज्य अमेरिका के नाचा संस्था की दीपाली सरावगी ने ऑनलाइन राखियां मंगाई है।
नार्थ अमेरिकन छत्तीसगढ़ एसोसिएशन शिकागो (नाचा) की संस्थापक श्रीमती दीपाली सरावगी ने अमेरिका के शिकागो शहर से रायपुर में निवास करने वाले अपने भाई स्वप्निल सरावगी को राजनांदगांव बिहान की राखियां राष्ट्रीय ऑनलाइन बाजार प्लेटफार्म अमेजन में उपलब्ध विकल्प के माध्यम से ऑर्डर कर की है। हिन्दू परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व भाई का बहन के प्रति रक्षा का वचन एवं बहन का भाई के प्रति आत्मविश्वास एवं प्रेम की भावना को दर्शाता है। यह खुशी की बात है कि सात समंदर पार बैठी बहन अपने भाई तक अपनी राखी पहुंचाने बिहान की बहनों द्वारा निर्मित राखी को चुना है। ज्ञात हो कि बिहान राजनांदगांव की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित राखियां आज देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हो रही है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर के प्रयासों से स्वसहायता समूह की महिलाएं राखी बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है।
श्रीमती दीपाली सरावगी हर वर्ष भारत में निवास करने वाले अपने परिवार के सदस्यों को ऑनलाइन राखी भेजती है। इस वर्ष वे महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाए परंपरागत हस्त निर्मित राखियां भेजने की इच्छुक थी।
नाचा संस्था द्वारा वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तथा यहां की लोक कला एवं संस्कृति का प्रसार कर रही है। दीपाली अपने राज्य छत्तीसगढ़ के बिहान समूह की महिलाओं द्वारा धान, बांस, चावल, गेंहू, अरहर, रखिया के बीज, लौकी बीज, मोती से सजी खूबसूरत राखियों को देखकर बहुत प्रसन्न हुई। दीपाली से संपर्क करने पर कहती है कि वे 2009 से कि श्रीमती दीपाली सरावगी एवं गणेश कर संयुक्त राज्य अमेरिका में निवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस स्वसहायता समूह की महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहायता करेंगे।
बिहान राजनांदगांव की स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करने पर वे कहती हैं कि इस वर्ष का रक्षाबंधन का त्यौहार उनके लिए दोहरी खुशियां लेकर आया है। हम स्वसहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनने के प्रयास में प्रतिदिन शहर में जगह-जगह स्टॉल लगाकर हस्त निर्मित राखियों का विक्रय किया जा रहा है और हजारों रुपए की आय अर्जित की जा रही है। साथ ही ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय बाजार प्लेटफार्म अमेजन पर राखियां पंजीकृत करने के बाद से राज्य ही नहीं देशभर से और आज तो विदेश अमेरिका से भी हमे आर्डर प्राप्त हुआ है। हमें बहुत खुशी है कि हमारे राज्य और देश-विदेश में रहने वाली बहनें भी ऑनलाइन आर्डर कर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा रही है और सहयोग प्रदान कर रही हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से जुड़े। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मां दंतेश्वरी और बुढ़ादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र एवं वन संसाधन पत्र का वितरण किया। इसके साथ ही मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जंगल-जमीन सहित हर तरह के स्थानीय संसाधनों पर स्थानीय समुदायों का अधिकार सुनिश्चित करना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसी तारतम्य में संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव में हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र एवं वन संसाधन पत्र का वितरण किया। उन्होंने आवासीय विद्यालय एकलव्य एवं प्रयास के मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री मंडावी ने कहा कि आदिवासियों के हित में सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य हुए है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को धन्यवाद दिया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि जिले में 103 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, 20 सामुदायिक वन अधिकार पत्र और 30 वन संसाधन पत्र वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी में विशेष अभियान चलाकर सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरण कर रहे हैं।
इस अवसर पर शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर में एमबीबीएस में चयनित विद्यार्थी विकासखंड मोहला के ग्राम मटेवा जतिन गोटे एवं एनआईटी में चयनित विद्यार्थी विकासखंड अंबागढ़ चौकी ग्राम हांडीटोला विलास कुमार सहारे और विकासखंड छुरिया ग्राम गिधिरी महेन्द्र कुमार भुआर्य को लेपटाप प्रदाय के लिए 50 हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में आवासीय विद्यालय एकलव्य के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री के विद्यार्थी अमित कुमार आंचला, भारती कोमा तथा 12वीं से हर्षिता, खेलेश्वर कुमार गांवरे को उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विद्यार्थियों को सरल कानूनी शिक्षा पुस्तक दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, सिविल न्यायाधीश देवाशिष ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम मुकेश रावटे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एमएल देशलहरे सहित अन्य अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।
विधायक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 अगस्त। हरियाली व खुशियाली के प्रतीक छग के पहले पर्व हरेली की रविवार को जगह-जगह धूम रही। कृषि उपकरणों के साथ-साथ पशुधन का पूजा-अर्चना हुआ और छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलकूद का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ी खेल स्पर्धा गेड़ी दौड़, फुगड़ी, कबड्डी, खो-खो, मटका फोड, रस्सा खींच, बैल दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों के अलावा महिला-पुरूषों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर पर्व का आनंद उठाया।
ग्राम पेंदलकुही में रविवार को ब्लॉक स्तरीय हरेली महोत्सव का आयोजन हुआ। विधायक छन्नी साहू मुख्य अतिथि व अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया ने किया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जनपद में गौठान समिति अध्यक्ष खोमेन्द्री गांवरे, जनपद सदस्य यमुना कोमरे, कांग्रेस नेता छोटेलाल कटेंगा, दिलीप जुरेशिया, धर्मेन्द्र साहू, ललित साहू, पार्षद मुकेश सिन्हा, बिटटु रब्बानी, अफसान खान, सरपंच टेमन कोमरे शामिल हुए। हरेली महोत्सव का आयोजन पेंदलकुही के गौठान में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि उपकरणों व पशुधन की पूजा-अर्चना कर किया गया। इस दौरान विधायक द्वारा गौठान में महिला समूह द्वारा तैयार किए गए जैविक खाद व बाडी का निरीक्षण किया गया। हरेली महोत्सव के अवसर पर यहां छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलकूद स्पर्धा भी संपन्न हुई और विजेताओं को विधायक श्रीमती साहू ने पुरस्कृत भी किया। सभा के दौरान स्वागत भाषण में सरपंच टेमन कोमरे ने पंचायत की गतिविधियों की जानकारी देते विकास के लिए विधायक श्रीमती साहू से विकास कार्यों की मंजूरी देने की मांग की।
हरेली महोत्सव में विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कांग्रेस सरकार द्वारा ढाई वर्ष में पूरे किए गए वायदों व विकास कार्यों की जानकारी दी। विधायक श्रीमती साहू ने कांग्रेस की भूपेश सरकार को गांव, गरीब, किसान मजदूर की सरकार बताया। उन्होंने छग सरकार की नरूवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय एवं भूमिहीन मजदूर तथा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते कहा कि ऐसी योजना, किसान हितैषी भूपेश सरकार ही चला सकती है। ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। सभा का संचालन शिक्षक श्री अंबादे व आभार ज्ञापन सरपंच टेमन कोमरे ने किया।
इस अवसर पर सीईओ बीपी चुरेन्द्र, तहसीलदार एचएन खुंटे, एसडीओ कृषि, एसडीओ आरईएस सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास, उद्यानिकी, कृषि पशु चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण एवं बिहान समूह से जुड़ी महिलाएं एवं बड़ी संख्या में पेंदलकुही के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
तीन दर्जन किसानों को सिंचाई पंप
हरेली महोत्सव के दौरान परियोजना अधिकारी आईडब्लूएमपी 9 साल्हे कुसुमकसा नाला के जलग्रहण समिति ओटेबांधा व कुसुमकसा द्वारा ओटेबांधा, कुसुमकसा, साल्हे कुसुमकसा व सिंगरायटोला के तीन दर्जन कृषकों को सिंचाई के लिए पेट्रोल व डीजल पंप का वितरण किया गया। कृषकों को सिंचाई के लिए यह पंप स्थानीय विधायक छन्नी साहू के हाथों मिला।
कौडूटोला में मनाया गया हरेली महोत्सव
ग्राम कौडूटोला में हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। कौडूटोला गौठान में आयोजित हरेली महोत्सव में ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशेष अतिथि जिला कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री उदेराम साहू, जिला कांग्रेस सचिव बेनीप्रसाद साहू, पार्षद मनीष बंसोड, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री शमीमुद्दीन कुरैशी, विनोद डेहरिया उपस्थित थे। गौठान में हरेली महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों ने कृषि उपकरणों व पशुधन की पूजा-अर्चना कर किया।
राजनांदगांव, 11 अगस्त। राजनांदगांव जिला स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों का चुनाव 8 अगस्त को अध्यक्ष राजेश स्वर्णकार के निवास में आयोजित की गई। सुनील वर्मा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किए, वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए महेश सोनी तथा शेष पदों में उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी व विवेक रंजन सोनी एवं सचिव बारेलाल सोनी, संयुक्त सचिव अनिल नागवंशी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र सोनी, परमेश्वर चौधरी, बैजू सोनी, हरिचरण सोनी को शामिल किया गया है। इस प्रकार तीन वर्ष के लिए नए पदाधिकारी पदस्थ हुए।
निवृत्तमान अध्यक्ष राजेश स्वर्णकार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील वर्मा एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते कहा कि तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर निर्वाचन कराया जाना था, परंतु कोरोना काल के कारण निर्वाचन की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी। इस वर्ष जिला स्वर्णकार संघ का निर्वाचन कराया गया। जिसमें उपरोक्त पदाधिकारी समाज के लोगों की उपस्थिति में निर्वाचित एवं मनोनीत हुए।
22 गांवों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में चौकी उपसंभाग के ग्राम बांधाबाजार में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में विद्यमान 3.15 एमव्हीए के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार बांधाबाजार उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एमव्हीए से बढक़र 6.30 एव्हीए हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से बांधाबाजार उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांव के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
डोंगरगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता पीसी साहू ने बताया कि बांधाबाजार उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम बांधाबाजार, गुंडरदेही, किलारगोंदी, आमाटोला, होडीटोला, कोटरा, मांगाटोला, कौडूटोला, हांडीटोला, कहाडकसा, सिंघाभेड़ी, बोहरनभेड़ी, तेलीटोला, ब्राम्हनभेड़ी, थूहाडबरी, हितागुटा, ब्राम्हणलंझिया, ठेठवार लंझिया, छछानपाहरी, भर्रीटोला बरारमुड़ी, आटरा आदि 22 गांव के लगभग 4260 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।
इस कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने पर मुख्य अभियंता टीके मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता पीसी साहू, एनके गुरूपंचायन, एडी टंडन, सहायक अभियंता एके विश्वकर्मा, मुकेश कुमार साहू, नुरेन्द्र कुमार साहू, कनिष्ठ अभियंता बीके कुर्रे और उनकी टीम को बधाई दी है।
राजनांदगांव, 11 अगस्त। इंटैब केयर द्वारा 10 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय स्कूलों में व्यावसायिक नैतिकता पढ़ाना था। इस प्रतियोगिता में अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा की कक्षा 11वीं कामर्स की छात्रा अनीशा अली ने अपनी शाला का प्रतिनिधित्व किया। सभी राज्यों के जाने-माने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपने विचार प्रस्तुत किए। अनीशा अली ने भी बड़े ही बेेबाकी सेे अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य छात्रों को व्यवसायिक नैतिकता एवं अच्छे उद्यमकर्ता के गुण बताना था। इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ाता है। यह जानकारी संस्था प्राचार्य पूनम तिवारी ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में हरेली का त्यौहार उल्लास एवं उत्साह से परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने उत्सव के इस माहौल में छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परंपरा के लोक पर्व पर राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के नवागांव, जंगलेश्वर, सुरगी, सिंघोला, भोथीपारकला, रानीतराई, भंवरमरा, ठेकुवा, कुम्हालोरी सहित विभिन्न गांवों में शामिल हुए। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की बधाई देते सभी के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कृषि औजारों की पूजा तथा कई पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हो रहे लुफ्त त्यौहारों को जीवित रखने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरवा, गरवा, घुरवा और बारी छत्तीसगढ़ की परंपरा को संवारने के लिए उनका हम स्वागत व आभार करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन गोधन न्याय योजना लागू कर किसानों एवं पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल छत्तीसगढ़ की परंपरा को बनाए रखना उनका मुख्य उद्देश्य है। छत्तीसगढ़ के निम्न वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करना उनका पहला उद्देश्य है।
इस अवसर पर युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार का गांव-गांव में पहुंचने पर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुदलियार के साथ जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, युवक कांग्रेस अध्यक्ष चेतन भानुशाली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना का बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जनसामान्य को उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाईयां सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के सभी नगरीय निकायों में दुकान खोलना है।
उन्होंने सभी एसडीएम को इस योजना के तहत दुकान खोलने के लिए जगह का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। एक सितंबर से मानपुर, मोहला एवं छुईखदान विकासखंड में कुपोषण को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सघन रूप से चलाना है। महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग के आपसी समन्वय तथा सहभागिता से कार्य करने के लिए कहा।
दीपावली तक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का रंग-रोगन करने कहा। वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट कृषि, उद्यानिकी, वन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग क्रय करें। वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय में तेजी लाए। उक्त बातें कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर सिन्हा ने जिले में कोविड-19 को ध्यान में रखते सभी बीएमओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वायरल बीमारी डेंगू, मलेरिया तथा अन्य मौसमी बीमारियों से सावधान रहे तथा इसके लिए एडवायजरी जारी करें। जिले में कोविड-19 के केस कम हुए हैं। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। कलेक्टर ने 15 अगस्त की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सीएसईबी के मुख्य कार्यपालन अभियंता से कहा कि जिले में बिजली जाने की समस्या का निराकरण करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। प्रदेश में जिले के किसानों ने सर्वाधिक फसल बीमा करवाया है। धान खरीदी के लिए आरंभिक तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए उपयुक्त स्थान का चिन्हांकन कर लें। प्रत्येक विकासखंड में एक हिन्दी मीडियम स्कूल को मॉडल स्कूल बनाना है। इस दिशा में कार्य करना आरंभ करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में मितान क्लब का गठन कर स्पर्धा आयोजित कराएं।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि सभी गौठानों को सक्रिय रखना है और वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य अबाधित रूप से चलते रहना चाहिए। चारागाह में नेपियर और मक्का की फसल लगाएं तथा फेसिंग करा लें। 550 गौठानों मेंं निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवा लें। सभी गौठानों में विद्युत की व्यवस्था होनी चाहिए। वर्मी बेड एवं शेड के लिए प्राक्कलन प्रस्तुत करने के लिए कहा। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन. गुरूनाथन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, डीपीएम गिरीश कुर्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए सभी एसडीएम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, आयुक्त नगर पालिक निगम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
जिसके तारतम्य में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में प्रति गुरुवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रति बुधवार ड्राई दिवस मनाया जा रहा है। इसकेअंतर्गत जिला स्तर पर टीम द्वारा सोर्स रिडक्शन एक्टीविटी चलाया जा रहा हैं तथा शहरी क्षेत्रों में विभिन्न मलेरिया व डेंगू संभावित क्षेत्रों में टेमीफास का छिडक़ाव किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर लोगों से गृह भेंट कर मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी जा रही है। साथ ही आईईसी का वितरण भी किया जा रहा है। गृह भेंट कर मलेरिया तथा डेंगू रोग की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में अपने घरों के आसपास सफाई रखने डेंगू तथा मलेरिया के मच्छरों की उत्पत्ति के कारकों जैसे कूलर, छत पर खुली पानी की टंकिया, फटे पुराने टायर ट्यूब, टूटे-फूटे मटके, बाल्टी, टीन, प्लास्टिक डिब्बे, घर के सजावटी गमलों के पानी में, मनी प्लांट के पौट के पानी में, मंदिर के कलश में बहुत दिनों से रखे पानी में, फ्रीज के नीचे ट्रे में, नारियल के टूटे टुकड़े में, कच्चे नारियल का पानी पीने के बाद उसमें पानी जमा हो जाता है। इन मच्छर उत्पत्ति क्षेत्रों को नष्ट या व्यवस्थित करने पर मच्छर के पैदावार को रोका जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने तेज बुखार, बदन दर्द, सरदर्द, उल्टी होना, शरीर पर दाने आना, साथ में नाक से खून आना, उल्टी में खून आना से संबंधित कोई भी शिकायत होने पर तुरंत निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराने की अपील की है। उन्होंने मच्छर उपत्ति के कारणों को नष्ट करने के लिए आवश्यक जानकारी दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। छुरिया विकासखंड के राधाकृष्ण आदर्श गौठान पेंड्रीडीह के जय मां भवानी स्वसहायता समूह की महिलाओं ने खाद छानने की मशीन मिलने तथा वर्मी कम्पोस्ट की लाभांश राशि एक लाख 34 हजार रुपए समूह के खाते में प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
समूह की महिलाओं ने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर एवं जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान को भी धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट बनाने में कार्यरत है, जहां पहले खाद छानने का कार्य सामान्य छलनी से किया जाता था। जिसमें एक दिन में 4 से 5 क्विंटल खाद की छनाई होती थी। मशीन मिलने से अब एक दिन में 20 से 22 क्विंटल खाद छनाई हो जाता है एवं समय की भी बचत होती है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती भगवती यादव ने बताया कि अब तक 386.93 क्विंटल खाद उत्पादन कर लिया गया है एवं 365.75 क्विंटल खाद विक्रय किया गया है। समूह की सदस्यों ने बताया कि कहा कि कृषि के अतिरिक्त मिली इस आय से सभी काफी खुश है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड नं. 49 मोहड़ वार्ड के पार्षद संजय रजक पर बीते दिनों कथित रूप से घूस एवं अन्य मामलों में लिप्त होने के आरोपों का शिकायतकर्ताओं ने खंडन किया है। एसपी के नाम पार्षद के विरूद्ध श्किायत किए जाने का एक पत्र सोशल मीडिया के जरिये मीडिया तक पहुंचा था। मीडिया ने पत्र के आधार पर खबरें प्रकाशित की थी।
शिकायतकर्ता मनोज साहू, चंद्रेश साहू, देवेन्द्र श्रीवास, अगेशर साहू समेत कुछ और नागरिकों द्वारा पार्षद पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। उक्त शिकायतकर्ताओं ने पार्षद की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए वार्ड के विकास में बराबर शामिल होने की जानकारी मीडिया तक पहुंचाई है।
बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाले युवकों ने पार्षद के पक्ष में लिखित बयान जारी कर पूर्व शिकायती पत्र को जारी करने से इन्कार कर दिया है। वार्ड में पार्षद और नागरिकों के बीच बेहतर संबंध कायम है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। वार्ड नं. 30 आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 16 लाख रुपए की लागत से मितानिन प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया गया। जिसका महापौर हेमा देशमुख ने मंगलवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में विधिवत फीता काटकर, पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता ने की।
अनावरण के पहले महेश मिस्त्री, दुर्गेश धीवर, दुर्गा देवांगन, गोलू फुटान, मनोज यादव, मेघनाथ रजक, विक्की धीवर, दाऊ धीवर, प्रवीन पटेल, रवि धीवर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम मेें मितानिन केन्द्र के बाहर गुलमोहर एवं बादाम के पौधे अतिथियों द्वारा रोपित किए गए ।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मितानिनों के प्रशिक्षण के लिए भवन का निर्माण किया गया है। जिसका आज विधिवत लोकार्पण किया जा रहा है। मितानिनें सरकार की योजना को घर-घर पहुंचाते हैं और वार्ड में बीमार या प्रसूति के लिए हास्पिटल ले जाते हैं। इस प्रकार से मितानिनें पुण्य का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग अनुसार वार्डों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इस वार्ड मेें भी प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने मितानिन प्रशिक्षण केंद्र बनने पर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मधुकर वंजारी, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चम्पू, शरद पटेल, अमीन हुड्डा, अरविंद वर्मा, मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, अवधेश प्रजापति, सचिन टुरहाटे, मोती साहू, सहायक अभियंता संजय ठाकुर, उप अभियंता दीपक महला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।