स्थानीय बोली में नाटक व गीतों से जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचा रहे हैं लोक कलाकार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 फरवरी। बस्तर संभाग के अतिसंवदेनशील क्षेत्रों में अब स्थानीय लोक बोलियों में स्वर लहरियां सुनाई दे रही हैं। इन स्वर लहरियों के जरिए लोक कलाकार स्थानीय बोली में शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि ये ग्रामीण भी बेहतर जिंदगी जी सकें।
बस्तर संभाग के सुकमा जिले के सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल जगरगुण्डा और चिंतलनार से लेकर बीजापुर जिले के गंगालूर, बासागुड़ा तक और नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ के बीहड़ों में पहुंचकर ये लोक कलाकार नाटक, गीत और संगीत के माध्यम से शासन की अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। कई वर्षों से नक्सली उत्पात के कारण विकास की दौड़ में पीछे रह जाने वाले दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास को प्राथमिकता देते हुए शासन की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कला जत्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है। बस्तर संभाग के ऐसे क्षेत्र जहां नक्सली गतिविधियों और दुर्गम वनमार्ग होने के कारण आधुनिक संचार साधनों से दूर हैं, ऐसे क्षेत्रों में परम्परागत कला जत्थाओं के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आजीविका सहित कई क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी, भतरी, धुरवा और दोरली जैसी स्थानीय बोलियों के माध्यम से रोचक नाटक और गीत-संगीत के साथ दी जा रही शासन के योजनाओं की जानकारी लोगों को लुभा रही हैं।
कला जत्थाओं द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित किसानों, युवाओं, महिलाओं की उन्नति के लिए संचालित योजनाओं के साथ-साथ उनके क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए किए जा रहे कार्य, अधोसंरचना विकास, स्थानीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी लोकगीतों के माध्यम से दी जा रही है। वनवासी क्षेत्रों में तेंदूपत्ता पारिश्रमिक के बढ़े हुए दर का लाभ उठाने, नरवा, गरवा घुरवा बाड़ी जैसी योजनाओं से जुडक़र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कला जत्था दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री भी ग्रामीणों को दी जा रही है।
जगदलपुर, 6 फरवरी। कोरोना की रोकथाम के लिए अब स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों के साथ-साथ राजस्व अधिकारियों को टीका लगाने की शुरुआत भी बस्तर जिले में हो चुकी है। शनिवार को 18 केन्द्रों में टीकाकरण किया गया। शनिवार को 463 लाभार्थियों ने कोरोना के टीके लगवाया।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिये पहले चरण में जिले में स्वास्थ्य कर्मियों और स्वच्छताकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा था। अब राजस्व अधिकारियों का टीकाकरण भी जिले में प्रारंभ कर दिया गया है। छ: फरवरी तक 6462 हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
भानपुरी, 6 फरवरी। भाजपा मंडल भानपुरी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिनेश कश्यप के अजजा मोर्चा कोषाध्यक्ष बनने पर निवास ग्राम भानपुरी, फरसागुड़ा में भेंटकर बधाई दी, वहीं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई।
पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा भानपुरी मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके निवास फरसागुड़ा में भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दी। श्री कश्यप ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के लिए अथक मेहनत करने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, विजय तिवारी, निर्देश दीवान, खितेश मौर्य, उमाकांत कश्यप, कुलेश्वर कश्यप, रामप्रसाद मौर्य, शेख सिराजुद्दीन, तुलसु कश्यप, लक्ष्मी सिन्हा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 फरवरी। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर बस्तर की सुंदर छवि यहां आने वाले पर्यटकों के मन में पूरी तरह बस जानी चाहिए। इसके लिए पर्यटन स्थलों की स्वच्छता के साथ ही पर्यटकों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। यह बातें कलेक्टर रजत बंसल ने लोहंडीगुड़ा आयोजित समीक्षा बैठक में कही। बस्तर में इको पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन क्षेत्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने इस अवसर पर बस्तर के प्राकृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखने पर सबसे अधिक जोर देने की बात कहते हुए गाइडों को भी इसके लिए संवेदनशील बनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्रों में प्लास्टिक के उपयोग के कारण होने वाली गंदगी को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। पर्यटन क्षेत्रों में प्लास्टिक सामग्री को तत्काल उठाने की व्यवस्था के साथ ही यहाँ-वहाँ प्लास्टिक सामग्री फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए।
पर्यटकों से लिये जाने वाले प्रवेश शुल्क में एकरूपता रखने के निर्देश देते हुये कहा कि दुपहिया वाहनों से दस रुपए, चारपहिया वाहनों से बीस रुपए और इससे अधिक बड़ी वाहनों से अधिकतम 50 रुपए प्रवेश शुल्क लिया जाए। उन्होंने पर्यटकों को स्वच्छता, पेयजल, बिजली और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश पर्यटन समिति के सदस्यों को दिए।
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों में पर्यटन समिति के सदस्यों के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त होती हैं। ऐसे सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पर्यटन समिति के सदस्यों को पर्यटकों के साथ विनम्र व्यवहार का प्रदर्शन करने को कहा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिले। पर्यटन स्थलों के आसपास नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ी करने और सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों के विरुद्ध भी जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके लिए पर्यटन समिति के सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान करने और निजी सुरक्षा कर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन स्थलों के पास प्रवेश शुल्क के दर की जानकारी के साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायत के निराकरण के लिए एक अधिकारी के साथ ही सभी आवश्यक दूरभाष नम्बर का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। बस्तर की आदिवासी संस्कृति में रूचि रखने वाले पर्यटकों के लिए होम स्टे की व्यवस्था के संबंध में तेजी से कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही अधिक है, वहाँ इसकी तत्काल व्यवस्था की जाए। उन्होंने कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में ट्रेकिंग के लिए मार्ग चिन्हांकन के संबंध में भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल, वन मंडलाधिकारी स्टायलो मंडावी, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की संचालक विजया रात्रे सहित राजस्व विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जनवरी। नगरनार थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे दो हजार रुपये से अधिक का अवैध शराब जब्त किया है।
नगरनार टीआई शिव शंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक बाइक में सवार होकर संदिग्ध सामान लेकर ओडिशा की ओर से जगदलपुर की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने चोकावाड़ा चौक पर संदिग्ध बाइक सवारों का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद पुलिस ने वहां से गुजर रहे एक बाइक ओडी 10 एम 5088 रोककर उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी लेना शुरू किया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब के 48 पौवा बरामद किया। जिसकी कीमत दो हजार आठ सौ रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही उमेश बघेल (20) निवासी कुरन्दी और बलराम बघेल (20) निवासी कुरन्दी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के बाइक को भी जब्त कर लिया है।
छजकां ने दी आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 फरवरी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ग्राम पंचायत मालगांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालगांव के साथ-साथ 32 गांवों का एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र है, जिसमें 12 पंचायत तथा 32 गांवों के निवासी इस स्वास्थ्य केंद्र का लाभ ले रहे हैं। डॉक्टर की कमी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छजकां ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
यह स्वास्थ्य केंद्र सन् 1984 से आज तक लोगों को सेवा देते आ रहा है, जिसमें पूर्व में एक एमबीबीएस डॉक्टर और उनके स्टाफ हुआ करते थे, परंतु समय के साथ यह केंद्र भी बड़ा आकार ले लिया। वर्तमान में दो डॉक्टर पदस्थ हैं। ये दोनों आयुष विंग के डॉक्टर हंै। वर्तमान में कोरोनाकाल से ग्रामवासी इसी अस्पताल में मुख्य रूप से आकर अपना इलाज करवा रहे हैं। इस अस्पताल में दो डॉक्टर पदस्थ हैं, परन्तु एक डॉक्टर को जिला प्रशासन जगदलपुर के अस्पताल से मुक्त नहीं कर रहे हैं।
कोरोना काल से अभी तक 7 से 8 माह से डॉक्टर मालगांव नहीं आ रहे है और जगदलपुर में ही उन्हें जिला प्रशासन द्वारा कार्य करने को कहा गया है। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार किया जाना निंदनीय है। जहां दो डॉक्टर पदस्थ होने के बावजूद भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिलने में परेशानी हो रही है, वहां सिर्फ एक डॉक्टर ही वर्तमान में कार्यरत हैं जो पूरी तरह से अपना कर्तव्य निभा रहे हंै किन्तु जब दो डाक्टर थे, तब परेशानी तो थी ही अब एक डॉक्टर है तो परेशानियां भी बड़ी है।
श्री भवानी ने कहा है कि डॉक्टर धृतलहरे के नहीं होने से ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए डॉक्टर धृतलहरे को पुन: माल गांव मुख्यालय में जिला प्रशासन को भेजना होगा व इस स्वास्थ्य केंद्र को अच्छी देखरेख की जरुरत है। मांग पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं देगी तो आंदोलन किया जाएगा।
जगदलपुर, 5 फरवरी। जनपद सदस्य और बस्तर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष जीशान कुरैशी ने युवा मोर्चा के द्वारा किए गये विरोध प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दरअसल भाजपा कांग्रेस के भूपेश सरकार की सफलता को पचा नहीं पा रही है और बेबुनियाद आरोप लगाकर घटिया राजनीति कर रही है।
युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा अपने का 15 वर्षों के कार्यकाल को भी याद करें तो ज्यादा अच्छा होगा और उस पर आत्मसात करें कि 15 वर्षों में हमने क्या किया और 2 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने क्या कर दिखाया। मुद्दों के अभाव में भटक रही भाजपा संकीर्ण मानसिकता की शिकार हो चुकी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग जैसे संवैधानिक संस्थाओं पर भी झूठे, तथ्यहीन और अर्नगल आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है, जबकि आज वर्तमान स्थिति में देश का अन्नदाता तीन कृषि काले कानून के विरोध में परिवार सहित विगत कई दिनों से संघर्षरत है मगर इनके नेताओं की बोलती बंद है। लगता तो यही है कि मोदी सरकार के सामने सही और गलत की बात रखने का साहस नहीं। अगर भाजपा युवा मोर्चा में हिम्मत है तो देश के लाखों अन्नदाताओं के समर्थन में अपने पार्टी फोरम में आवाज बुलंद करने का साहस जुटाए अन्यथा घर बैठ जाए।
कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में लोक सेवा आयोग ने अपने कर्तव्य का निर्वहन कुशलता के साथ किया है। आगे कहा कि 15 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ क्या-क्या हुआ, छत्तीसगढ़ की जनता इसे भूली नहीं है। अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के प्रतिभागियों के साथ हमेशा से भेदभाव होता रहा है। भाजपा के 15 साल के कुशासन में वर्षा डोंगरे जैसे अनेकों प्रकरण सर्वविदित है, जबकि इस बार कोरोना वायरस के बावजूद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पिछले 10 माह में 2480 पदों के चयन की कार्यवाही की है। अन्य राज्यों की तुलना में यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है। भाजयुमो कांग्रेस की सफलतम 2 वर्ष के कार्यकाल को हजम नहीं कर पा रही है और स्तरहीन बात व आंदोलन करके अपने कर्तव्य और दायित्व से भटक रही है। मेरा सुझाव है कि उन्हें सही दिशा में काम करने की जरूरत है. आज देश किन हालातों और विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, उस पर उन्हें चिंतन मनन करने की आवश्यकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 फरवरी । विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायतों में विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में विभिन्न कार्यो का भूमि पूजन कर ग्रामवासियों की दी अनेक सौगातें,आदिवासी सांस्कृतिक भवन से लेकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी टेंकर वितरण तथा सडकों का भूमिपूजन कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई ।
नेतानार, छोटेकवाली, टोंडापाल, जमावाड़ा में पानी टेंकर वितरण और प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत अलनार से नेतानार चौक तथा पोड़ागुड़ा से नानगुर तक सडक़ कार्य का भूमिपूजन किया। इसी तारतम्य में उलनार से नेतानार चौक तक लगभग 11 किलोमीटर लागत 351.13 लाख और पोड़ागुड़ा से नानगुर 16.8 किलोमीटर लागत 554.93 लाख की राशि तक के सडक़ निर्माण एवं डामरीकरण का कार्य का भूमिपूजन किया जिसके अन्तर्गत रेखचन्द जैन ने ग्रामवासियों से कहा कि आपने मुझे अपना सेवक बनाया है मैं खरा उतरने का कार्य करूंगा और इस क्षेत्र के उन्नती और विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहूंगा तथा भूपेश सरकार की योजना और उनके मंशानुरूप अपने क्षेत्र के पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक विकास के लिये कृत संकल्पित रहूंगा इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि सडक़ें विकास की जीवन रेखा होती हैं जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों के डामरीकरण के के निर्माण से निश्चित ही लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।
हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों के निर्माण तथा नवीनीकरण हेतु जगदलपुर के लोगों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं। दो साल के कार्यकाल में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्यों की सौगात मिल चुकी है और अभी हमें विकास के इन कार्यों को निरंतरता बनाए रखना है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढबो नवा छत्तीसगढ़ के प्रेरणा से गढबो नवा जगदलपुर का सपना साकार हो रहा है कांग्रेस की भूपेश सरकार ने खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना भी सरकार द्वारा लागू की गई है जिसका क्रियान्वयन जरूरतमन्दों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी के युवा अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार और हमारे जनप्रतिनिधि आपकी भावनाओं का सम्मान करते हुए ग्रामीनक्षेत्रों के विकास व उन्नति के लिए कृत संकल्पित है आपने जो सरकार चुनी है वह क्षेत्र के विकास आपकी रक्षा-सुरक्षा में मिल का पत्थर साबित होगी भूपेश बघेल की सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन कर रही है हमारा दायित्व सरकार की योजनाओं से आप लोगों को लाभान्वित करने का है कार्यक्रम में उपस्थितजनों को कांग्रेस सरकार के विभिन्न योजनाओं को बताया और उसके क्रियान्वयन की जानकारी दी। भूपेश सरकार ने विषम परिस्थितियों में भी आमजनों के हितों का ध्यान रखा उसके लिए हम उनका और हमारे जनप्रतिनिधियों का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद व आभार व्यक्त करते है।
मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं हमारी सरकार आपके क्षेत्रों में विकास की गंगा अवश्य बहेगी और आप उसके साक्षी बनेंगे सडक़ बिजली पानी के साथ साथ अब स्वास्थ्य पर भी छत्तीसगढ़ सरकार चिंतित होकर जनमानस के अनुरूप कार्य कर रही है।
इस दौरान जनपद सदस्य ज़ीशान क़ुरैशी,नीलू राम बघेल, धनसिंग बघेल,धरमु मंडावी,जिला महामंत्री अनवर खान,हेमू उपाध्याय,सरपंच सुकरा नाग,पार्वती ध्रुव,शांति बघेल,रैतू राम, दयमति नाग,हीरालाल, मन्नू राम सेठिया,पदम सेठिया,उपसरपंच आयतु,गणेश सेठिया, हीरालाल ध्रुव,सोनसिंग, फुलसिंग,जानकी राम बघेल,काशी,बलि,पदमा, सुनील दास,मुन्ना सेठिया, जगदीश चालकी,जुगधर, राधमोहनदास,विनोद सेठिया,अमल बैस,लोकेश सेठिया,शंकर नाग,प्रेम नाग,रामा नाग,मेनका सेठिया,गंगाराम,मोहन नाग,कार्तिक मौर्य,सुरेंद्र साहू,लछिम नाग,मंगल नाग,देवनाथ,अस्तराम, रामधर कश्यप,सुकरू नाग,सुकमन नाग,कसमती नाग दिव्यांग चूड़ामन, दशमद नाग,हीरा नायक, राजमन कश्यप,होरी नाग,सहित जनपद पंचायत के सीईओ वाए.के.पटेल सब इंजीनियर पीएमजीएसवाई के एसडीओ विनय श्रीवास्तव,ठेकेदार सहित ग्राम पंचायत के कोटवारजन व कांग्रेस के कार्यकर्तागण आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 फरवरी । 17 जनवरी को जगदलपुर के क्राइस्ट कॉलेज में पढऩे वाले बीएससी के छात्र शिवम पांडे को कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर गीदम निवासी शकील मोहम्मद रिजवी की लाल कलर की क्रेटा कार से दर्दनाक सडक़ हादसे में मौत हो गई ।
अपनी गलती छुपाते हुए आरोपी शकील रिजवी ने थाना कोड़ेनार पहुंचकर घटना की झूठी रिपोर्ट लिखाते हुए पुलिस को बताया कि युवक की मौत अज्ञात बस की टक्कर से हुई है जबकि मृतक शिवम की बॉडी आरोपी के कार के नीचे बुरी तरह से फंसी हालत में निकाली गई थी। बावजूद इसके भी आरोपी के द्वारा पुलिस को गुमराह कर झूठी रिपोर्ट लिखवाई गई। मृतक शिवम पांडे के चाचा अहमद शंकर पांडे निवासी भैरमगढ़ ने बताया कि उनका भतीजा जगदलपुर से भैरमगढ़ की ओर जा रहा था। और दूसरी साइड से शकील मोहम्मद रिजवी अपनी कार से गलत साइड से आ रहे थे। आरोपी ने बाइक को ठोकर मारी औऱ बॉडी को घसीटते हुए गाड़ी को 100 मीटर तक ले गया। इस दौरान उसने ब्रेक मारने की कोशिश भी नहीं की जिससे मेरे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जब हम लोग एफ.आई.आर लिखवाने कोडेनार थाना पहुँचे तो हमें रिपोर्ट की कॉपी ऑनलाइन निकालने को कहा गया और ऑफलाइन एफआईआर भी नहीं किया गया। इस वक्त आरोपी शकील रिजवी जगदलपुर में घूम रहा है और सीएम के प्रोग्राम में भी देखा गया है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। गाड़ी के पेपर भी ऑनलाइन चेक करने पर इंश्योरेंस की तिथि समाप्त दिख रहा है । इसलिए आज हम एसपी साहब के पास इस संबंध में ज्ञापन सौंपने आए हैं। ताकि मेरे भतीजे को न्याय मिल सके।
कोडेनार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी शकील रिजवी के द्वारा थाने में आकर गलत रिपोर्ट लिखाई गई थी, कि युवक की मौत अज्ञात बस की ठोकर मारने से हुई है।लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि युवक की मौत शकील रिजवी की कार से एक्सीडेंट होने से हुई है। कार को घटनास्थल से जप्त कर लिया गया है।
वहीं आरोपी पर जमानती धारा 304 ए के तहत गिरफ्तार किया गया था । जिसकी जमानत थाने से हो गई है। जल्द ही माननीय न्यायालय के समक्ष चालान पेश किया जाएगा। वहीं आरोपी के खिलाफ गलत जानकारी देने की वजह से भारतीय संविधान धारा 177 भी कायम किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 04 फरवरी । कलेक्टर रजत बंसल ने मोहल्ला कक्षा सहित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के निर्देश दिए। गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा कलेक्टर रजत बंसल ने की। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण के लिए क्रेडा द्वारा आयोजित स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल, विकास सहायक निखिलेश हरि, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के मिशन संचालक अशोक पाण्डेय, सहित शिक्षा विभाग के विकासखण्ड एवं संकुल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों को निर्बाध रुप से जारी रखने के लिए मोहल्ला कक्षाओं का बेहतर ढंग से संचालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला स्तरीय अधिकारियों को दी जाएगी। उन्होंने मोहल्ला कक्षाओं को सीख कार्यक्रम से जोडऩे के निर्देश भी दिए, जिससे बच्चों को मनोरंजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित किया जा सके।
कलेक्टर ने बच्चों को मोहल्ला कक्षाओं में नियमित तौर पर आने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने पढ़ाई के लिए आदर्श वातावरण निर्मित किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों और पालकों को स्वयंसेवकों की सहायता से प्रेरित किया जाए। उन्होंने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए भी स्वयंसेवकों की सहायता लेने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को बौद्धिक के साथ-साथ शारीरिक रुप से भी मजबूत बनाने के लिए अब सप्ताह में एक दिन खेल गतिविधियों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेलों के प्रति आकर्षण होने के कारण बच्चों के साथ-साथ पालक भी बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं। पालकों की इस उपस्थिति के दौरान उन्हें बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने उपचारात्मक शिक्षा के लिए प्रतिदिन शाम को एक घंटा बच्चों को पढ़ाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने आमचो बस्तर रेडियो के माध्यम से बच्चों को निर्धारित पाठ्यक्रम एवं स्थानीय परिवेश की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसमें रोचकता लाने के लिए स्थानीय बोलियों में सामग्री तैयार करने के निर्देश भी दिए। जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी आमचो बस्तर रेडियो को उपयोगी बताया।
कलेक्टर ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वितरित किए गए एलेक्सा के संबंध में भी जानकारी ली। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे बच्चों में प्रश्न पुछने की क्षमता में लगातार विकास देखा जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण अंचल के बच्चों को भी जिला मुख्यालय में निर्मित ग्रंथालय का अवलोकन की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए ग्रंथालय में निरंतर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से चर्चित बस्तर में चैबीसों घंटे खुलने वाले ग्रंथालय के माध्यम से ज्ञान के प्रसार का कार्य हो रहा है तथा इसका लाभ जिले के सभी बच्चों को मिलना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,3 फरवरी। सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में अनियमितता का आरोप भाजयुमो ने लगाया है। उन्होंने जांच की मांग को लेकर अपर कलेक्टर को कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रध्यापक भर्ती 2019 में प्रारंभ से ही अनिमियतता सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाया कि अनुपस्थित अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया, जो बड़ा गम्भीर विषय है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की विश्वनीयता पर भी प्रश्न खड़ा करता है।
आगे कहा कि सहायक प्रध्यापक भर्ती में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का नाम आना, परीक्षा केंद्र में वीडियोग्राफी नहीं कराया जाना राज्य पीएससी की कार्यप्रणाली व विश्वसनीयता को धूमिल करता है।
युवा मोर्चा जिला बस्तर ने इसकी गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए एवं छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस पूरे मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच करवाने की मांग की है। इस तारतम्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपर कलेक्टर अरविंद एक्का को कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पारेख, उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव, दिगम्बर राव, राजपाल कसेर, निर्मल पानीग्राही, मनोज पटेल, रवि कश्यप, जयराम दास, प्रकाश रावल, विनीत शुक्ला, गणेश काले ,आनन्द झा, प्रकाश झा, प्रितेश राव, रोहित खत्री, सुरेश कश्यप, विकास पात्रों, प्रतीक राव, अभिषेक तिवारी, बंटू पांडे, आलेख तिवारी, रिंकू शर्मा, गोविंद साहू, विवेक साहू, सुशील खम्बारी, विनय राजू, अनिमेष चौहान, परेश ताटी, योगेश मिश्रा, आदित्य शर्मा, मयंक नथानी, भावेश यदु आदि युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 फरवरी। नानगुर ब्लॉक में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया एवं उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों के फाइनल मुकाबले के विजेता टीम एवं उप विजेता दोनों टीमों का हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देकर टीम को सम्मान स्वरूप क्रिकेट किट प्रदान किया।
नानगुर क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच बकावण्ड और ओंडारमुंडी लोहंडीगुड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें ओंडारमुंडी लोहंडीगुड़ा की टीम विजेता रही। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है और वे लगातार खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं. इसी तारतम्य में उन्होंने जगदलपुर शहर में क्रिकेट के अत्याधुनिक मैदान (हाथा ग्राउंड) का लोकार्पण किया। खिलाड़ी और अच्छे तरीके से खेले इसलिए दोनों टीमों को क्रिकेट किट प्रदान कर रहा हूं।
जिला कांग्रेस कमेटी के युवा अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार ने खेल-कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल विकास प्राधिकरण के गठन किया गया है। यह सौभाग्य की बात है कि हमारे बस्तर के ग्रामीण युवा खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में काफी चर्चित हो रहे हैं। आज आपके प्रयास से आपका पंचायत, ब्लॉक, जिला व प्रदेश गौरवान्वित होगा, इसे ध्यान में रखकर एक उद्देश्य के साथ अपना भविष्य बनाये मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस दौरान जिला महामन्त्री अनवर खान,ब्लॉक अध्यक्षद्वय नीलू राम बघेल, वीरेंद्र साहनी, सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल, हरीबन्धु नाग, सरपंच शांति बघेल, पार्वती ध्रुव, अमरावती बघेल, आसमती बघेल, राजन बघेल, जानकी राम नाग,उप सरपंच लोकेश सेठिया, सरद नागेश, मेनका सेठिया, राधामोहन दास, विनोद सेठिया, युकां नेता अजय बिसाई, शंकर नाग, जलन्धर बघेल, धनसिंग बघेल, राजाराम कोटवार सहित ग्राम पंचायत नानगुर, माँझीगुड़ा, सीड़मुड़ हाटपदमुर, अलनार, छोटेकवाली के बड़ी तादाद में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 फरवरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या का आज शहर आगमन हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम परिजनों ने गुरु गोविंद सिंह चौक से मोटरसाइकिल रैली से डॉ. पंड्या का स्वागत किया।
रैली में अगवानी करते हुए उन्हें गायत्री शक्तिपीठ पर लाकर परिजनों ने पुष्प वर्षा के साथ ससम्मान देव प्रतिमा तक पहुंचाया गया, तत्पश्चात मां गायत्री की आरती पूजन के पश्चात गायत्री शक्तिपीठ का जीर्णोद्धार शिलान्यास संपन्न हुआ। तत्पश्चात बस्तर जिला के सभी विकास खंड से आए हुए परिजनों के बीच उनका उद्बोधन हुआ। इस बीच उन्होंने ‘शांतिकुंज हरिद्वार पहुंचा आपके द्वार’ मंगलमय योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना को घर-घर पहुंचाने के लिए सभी उपस्थित परिजनों को संकल्पित कराया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ जिला बस्तर के द्वारा डा.पंड्या को बस्तर का प्रतीक ‘तोड़ी’ भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सुखदेव निर्मलकर, शांतिकुंज प्रतिनिधि, दिलीप पानीग्राही, ओमप्रकाश राठौर ,लेख राम साहू , बाल्मीकि प्रधान, जयश्री श्रीवास्तव, आनंद राम साहू , निलेश ठाकुर , उत्तम शर्मा , रेणु शर्मा, भरत कुमार गंगादित्य, एस .एस. नागवंशी, जी.पी .शर्मा ,एस.आर. मानिकपुरी और अन्य परिजनों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार ट्रस्ट जगदलपुर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख व घायलों को मिले 2-2 लाख मुआवजा- बाफना
जगदलपुर, 3 फरवरी। दशगात्र कार्यक्रम से पिकअप वाहन में सवार होकर लौट रहे ग्राम कलचा के रहवासियों की ओडिशा के कोटपाड़ के समीप हुए भीषण सडक़ हादसे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने गहरा दु:ख जताया है।
ज्ञात हो कि इस सडक़ दुर्घटना में जगदलपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कलचा की 9 महिलाओं की मृत्यु होने समेत कई ग्रामीणों की हालात चिंताजनक है, जिनका ओडिशा समेत जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज, महारानी अस्पताल एवं राजधानी रायपुर में इलाज चल रहा है।
पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी संवेदना दिखाते हुए मृतकों के स्वजनों एवं घायलों के लिए जो आर्थिक सहायता घोषित की है उसके लिए हृदय से धन्यवाद किया है। किन्तु वह जीवन यापन के लिए अपर्याप्त है। इसलिए मेरा राज्य सरकार समेत जिला प्रशासन से भी आग्रह है कि इसे बढ़ाते हुए मृतकों के स्वजनों को 2-2 लाख की जगह 10-10 लाख एवं घायलों के लिए 50 हजार रूपये की जगह 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही घायलों के लिए समुचित इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था का प्रबंध किया जाए।
जगदलपुर, 2 फरवरी। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने लोग आगे आकर समर्पण निधि दे रहे हंै। आज शहर के नागरिक ब्रजेश सिंह भदौरिया ने 1 लाख 51 हजार, एन आर पराशर(मोक्ष कंट्रक्शन) 1 लाख 1 हजार , संतोष जैन वंदना एजेंसी 51 हजार रुपये राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि दिया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 फरवरी। बोधघाट पुलिस ने मंगलवार को फेसबुक पर दोस्ती कर ठगी करने के मामले में नेपाली मूल के तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपियों से पुलिस ने लाखों रुपए नगद समेत अन्य सामान सामान बरामद किया है ।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि प्रार्थी सरदार दरबार सिंह ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जुलाई-अगस्त 2020 में आरोपियों के द्वारा फेसबुक के माध्यम से फें्रडशिप कर गिफ्ट सामान भेजने एवं गिफ्ट के कस्टम ड्यूटी के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 27,75,700 रुपये खाते में ठगी कर जमा कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। उक्त आरोपियों की पतासाजी की गई। जिस पर आरोपियों की उपस्थिति दिल्ली में होना पाए जाने पर पुलिस की टीम को तत्काल दिल्ली रवाना किया गया, जहां पर पुलिस ने पतासाजी की आरोपी शोमराज थापा, रेणुका गुसाईं पोंडल, राजू हिंताग सभी निवासी नेपाल को दिल्ली से पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ में अपना अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिल्ली से जगदलपुर लाया।
आरोपियों के कब्जे से एक लाख 50 हजार नगद राशि, एक पासपोर्ट नेपाल, 5 नग मोबाइल, 7 नग सिम कार्ड, 2नग पासबुक, 2 नग चेक बुक, 10 नग एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज बरामद कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 एवं 66 डी आई टी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।
कार्रवाई में थाना बोधघाट निरीक्षक राजेश मरई, साइबर सेल उपनिरीक्षक अरुण नामदेव, मौसम गुप्ता, दीपक कुमार, अनुसंधान टीम निरीक्षक धनंजय सिन्हा, सतीश यदुराज, आर गायत्री तारम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 02 फरवरी । कलेक्टर रजत बंसल द्वारा जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर अभिलेख संधारण, अभिलेखकोष के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राजस्व प्रकरण के निराकरण तथा राजस्व वसूली के संबंध में अनुभाग तथा तहसीलवार समीक्षा किए। कलेक्टर श्री बंसल ने तहसील कार्यालय की सपूर्णं व्यवस्थाओं को दूरूस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री बंसल ने राजस्व विभाग से संबंधित बी-1 में मोबाईल और आधार नम्बर की एन्ट्री, भू-अर्जन के प्रकरणों, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल हस्ताक्षरित अभिलेख, नक्शा अद्यतन, बर्साती गांव का सर्वेक्षण, आबादी भूमि का पट्टा और बंदोबस्त त्रुटी सुधार के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम जगदलपुर जीआर मरकाम, एसडीएम तोकापाल प्रवीण वर्मा, एसडीएम लोहण्डीगुड़ा नरेन्द्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर कावेरी मरकाम, आशीष कर्मा सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर रजत बंसल ने अध्ययनरत छात्रों के लिए जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में राजस्व अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर प्रमाण पत्र बनाने में देरी नहीं किया जाना चाहिए। इस संबंध में सभी तहसीलदार को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए नोडल अधिकारी (स्कूलों के प्राचार्योंं) के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों को तहसील में मंगवाने की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी से भी सतत सम्पर्क रखने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 07782-223122 स्थापित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 फरवरी। खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने वाले युवक की मौत के बाद 2 आरोपियों के द्वारा दिये गये प्रताडऩा से आत्महत्या करना पाये जाने से मामले में धारा 306 जोडक़र विवेचना किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रतापदेव वार्ड में संजीव सिंह के द्वारा स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने की घटना 25 जनवरी को घटित हुई थी। जिस संबंध में घटना के तत्काल बाद मामले में रोहित शर्मा एवं मेधा शर्मा के द्वारा संज्ञेय अपराध घटित करने की पूर्व अंदेशा धारा 151/ 107, 116 (3) के तहत दोनों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया था।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मामले में आहत के परिजन संतोष सिंह के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में घटना पर रोहित शर्मा एवं मेधा शर्मा के द्वारा आये दिन आहत संजीव सिंह को मारपीट कर प्रताडि़त करने संबंधी शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर आरोपी रोहित शर्मा एवं मेघा शर्मा के विरुद्ध धारा 294, 506,323, 34 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।
मामले में ज्ञात हुआ कि आहत संजीव सिंह जिसे इलाज हेतु डीकेएस अस्पताल रायपुर रिफर किया गया था जहाँ इलाज के दौरान मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले में मृतक संजीव सिंह को पूर्व में रोहित शर्मा एवं मेधा शर्मा के द्वारा दिये गये प्रताडऩा से आत्महत्या करना पाये जाने से मामले में धारा 306 जोडक़र विवेचना किया जा रहा है।
जगदलपुर, 2 फरवरी । कलेक्टर रजत बंसल द्वारा जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लिए। कलेक्टर श्री बंसल ने जिले में किए दौरा निरीक्षण में ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों व मांगों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश देते हुए विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन करने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया।
कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चिन्हाकिंत कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से सुपोषित करने का प्रयास किया जाएगा। इस हेतु चार विकासखण्ड़ों तोकापाल, दरभा, बास्तानार और लोहण्डीगुड़ा में तीन माह के लिए विशेष पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) संचालित करने की कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को इन विशेष एनआरसी के लिए मानव संसाधन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के आधुनिक सेटअप के निर्देशों को जल्द पूर्णं करने के निर्देश दिए।
श्री बंसल ने खनिज विभाग के अधिकारी को रेत खनन एवं गौण खनिज के अवैध परिवहन पर सतत निगरानी रखते हुए आवश्यक कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टो के आवेदनों को पुन: निरीक्षण कर सत्यापन की कार्यवाही करने कहा। समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल ने जन शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री जन चैपाल, गुहार एप के आवेदनों तथा समय-सीमा के प्रकरणों पर विभागों के द्वारा किए गए कार्यवाही की जानकारी लेकर निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 फरवरी। संसदीय सचिव तथा जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जगदलपुर विधानसभा के युवाओं को क्रिकेट किट प्रदान कर रहे हैं। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने इसी तारतम्य में शुक्रवार को स्व. बलिराम कश्यप वार्ड की क्रिकेट टीम की मांग पर उन्हें क्रिकेट किट दिया।
स्व. बलिराम कश्यप वार्ड की क्रिकेट टीम को आशीर्वाद देकर समर्पित होकर खेल गतिविधियों में शामिल होने को कहा जिससे खेल के क्षेत्र में खिलाडिय़ों के साथ ही साथ बस्तर व प्रदेश का नाम रोशन हो। खिलाडिय़ों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन व कांग्रेस संगठन का आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 फरवरी । बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा के जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा आज डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंच, विगत दिनों सडक़ दुघर्टना में घायल कलचा ग्राम पंचायत के निवासियों से मुलाकात कर मरीजों के उपचार का हाल चाल जाना व मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मरीजों के बेहतर इलाज करने हेतु निवेदन किया।
नवनीत चांद ने जिले के जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों व राज्य सरकार से घायल मरीजों के हित में अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में इलाज करा रहे घायल मरीजों में, कुछ की हालात गंभीर है। बेहतर इलाज हेतु इन्हें बड़े अस्पतालों में भेजे जाने की आवश्यकता है। मरीजों के परिजनों के द्वारा भी अस्पताल प्रशासन से यह अपील की जा रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मरीजों को बेहतर इलाज हेतु बड़े अस्पतालों में रेफर किए जाने की मांग मुक्ति मोर्चा करता है। वहीं राज्य सरकार से निवेदन करता है कि इस दुर्घटना में अपने प्राण गंवाने वाले मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि 2 लाख से बढ़ाकर कम से कम 5लाख रुपए दिए जाना चाहिए। उक्त मरीजों के मुलाकात में मुक्ति मोर्चा के बस्तर जिला संयोजक भरत कश्यप, कांकेर जिला संयोजक रोशन सचदेव, शहर जिला महासचिव सुनिता दास, शहर जिला उपाध्यक्ष शनी राजपूत व अन्य पदाधिकारियों उपस्थित थे।
जगदलपुर, 2 फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का 15वा दिवस 1 फरवरी को सम्पन्न हुआ। निरीक्षक यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ द्वारा सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रतिदिन की भांति शहर के दन्तेश्वरी मंदिर के सामने में स्टॉल लगाकर आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल 38 लोगों का लर्निग लायसेंस बनाया गया। लायसेंस हेतु 30 लोगों का फार्म भरा गया एवं 500 लोगों का लायसेंस बनाने के लिए पंजीयन किया गया है। लर्निंग लायसेंस बनाने की प्रकिया लगातार जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त कुल 35 लोगों को नि:शुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया।
जगदलपुर, 01 फरवरी । संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बस्तर संभाग एएल राठिया के रविवार 31 जनवरी को सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने राठिया के बेहतरीन कार्यों का स्मरण की तथा उनके सुदीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान संभाग के सभी जिलों के जिला एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के अलावा डीएमसी एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 फरवरी । राज्य शासन की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के अन्तर्गत मौजूदा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में बस्तर जिले में अंतिम तिथि 31 जनवरी तक कुल 14 लाख 26 हजार 186.40 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ने आर.ए. खान बताया कि जिले में पिछले खरीफ विपणन वर्ष में कुल 11 लाख 92 हजार 56.70 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इस तहर इस वर्ष गत वर्ष तुलना में इस वर्ष 19.64 प्रतिशत अधिक धान की खरीदी की गई है।
उन्होंने बताया कि पिछले खरीफ विपणन वर्ष में पंजीकृत किसानों की संख्या 29 हजार 944 थी जो इस वर्ष बढक़र कुल 33 हजार 538 हो गई है। इस तरह से इस वर्ष पंजीकृत किसानों की संख्या में 3594 अर्थात कुल 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। श्री खान ने बताया कि पिछले वर्ष पंजीकृत धान की रकबा 50 हजार 528.53 हेक्टेयर थी इस वर्ष बढक़र 54 हजार 886.81 हेक्टेयर हो गई है। इस तरह से इस वर्ष पंजीकृत रकबा की संख्या में 4318.28 अर्थात 8.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह पिछले वर्ष विक्रय हेतु इस्तेमाल धान की कुल रकबा 32 हजार 217.75 हेक्टेयर थी जो इस बढक़र 38 हजार 545.58 हेक्टेयर हो गई है। इस वर्ष विक्रय हेतु इस्तेमाल की रकबा में कुल 6 हजार 327.83 हेक्टेयर अर्थात 19.64 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर पर्णत: कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था के माध्यम से प्रत्येक खरीदी केन्द्रों में बारदानों की त्वरित व्यवस्था के साथ धान उपार्जन की गई थी।
इसके साथ ही खरीदी केन्द्रों में आने वाले सभी पंजीकृत किसानों का धान उपार्जन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष नये बारदानों की निर्धारित अनुपात में जूट बारदाने प्राप्त नहीं हुई थी। जिसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार प्लास्टिक के बारदाने से किसानों का धान का क्रय किया गया। परिणाम स्वरूप पंजीकृत समस्त किसानों में से जिन किसानों ने टोकन कटवाकर विक्रय हेतु अपने धान को उपार्जन केन्द्रों में लाया था उन किसानों के पूरे धान का क्रय सफलतापूर्वक किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,1 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 31 जनवरी को जिला मुख्यालय जगदलपुर से करीब 30 किमी दूरी पर सीमावर्ती ओडिशा के मुक्ताहांडी के पास सडक़ दुर्घटना में जगदलपुर विकासखंड के 9 लोगों की मृत्यु होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढस बंधाते हुए कहा कि इस अपार दुख की घड़ी में हम सब पीडि़त परिवार के साथ खड़े हैं। श्री बघेल ने उनके परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने इस सडक़ दुर्घटना में घायल सभी 13 लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना भी की। श्री बघेल ने जिला प्रशासन एवं शासकीय मेडिकल कालेज प्रशासन को अस्पताल में भर्ती सभी घायल लोगों का समुचित ईलाज करने के निर्देश भी दिए।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भी उक्त हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रूपए एवं गंभीर रूपए से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के अंत्येष्टि हेतु उनके परिजनों को तात्कालिक रूप से 50-50 हजार रूपए एवं अस्पताल में भर्ती घायल सभी 13 लोगों के इलाज हेतु 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को ओडिसा सरकार की ओर से भी 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है।
उल्लेखनीय है कि संसदीय सचिव रेखचंद जैन इस घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के मदद हेतु ग्राम कलचा पहुंच गए थे। इसके पश्चात वे स्वयं शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल डिमरापाल में पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा चिकित्सकों को समुचित इलाज करनेके निर्देश दिए। गंभीर सडक़ दुर्घटना में मृत सभी लोग जगदलपुर विकासखंड के ग्राम कलचा के निवासी थे। साथ ही घायल 13 लोगों में से 10 लोग कलचा एवं 03 लोग मोरठपाल के रहने वाले हैं। मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम जगदलपुर जीआर मरकाम, तहसलीदार मधुकर सीरमौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाईके पटेल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण ग्राम कलचा में उपस्थित थे।