‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अगस्त। विभागीय अधिकारियों के रवैये से परेशान विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भुंजिया समाज के दर्जनों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर गरियाबंद मुख्यालय से पदयात्रा रैली निकालकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रवाना हुए थे।
जिला प्रशासन टीम के अधिकारियों द्वारा बीच में रैली को रोककर मान-मनौव्वल कर जनजाति प्रतिनिधियों का कलेक्टर से मुलाकात कर चर्चा व आश्वासन के बाद पदयात्रा रैली स्थगित किया गया।
बुधवार को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार व भुंजिया समाज दर्जनों पुरुष महिलाओं एवं पढ़े -लिखे युवक युवतियों जिला मुख्यालय स्थित कमार सामुदायिक भवन में एकत्रित होकर बैठक कर 4 बजे अपनी विभिन्न मांगों का हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री निवास के लिए रैली निकली। तिरँगा चौक पार कर चुके पद यात्रा रैली की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को मिलते ही सिटी कोतवाली के पास पदयात्रा रैली को रोककर सामूहिक टीम द्वारा प्रदर्शनकर्ताओं को मान-मनौव्वल करते हुए जिला प्रशासन से बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया।
कलेक्टर से समाज के नेतृत्वकर्ताओं को मिलाया गया। घंटों बातचीत और कलेक्टर से आश्वासन मिलने के बाद पदयात्रा को स्थगित कर वापस लौट गए।
विशेष पिछड़ी जनजाति कमार-भुंजिया समुदायों की ये थी मांग
विशेष पिछड़ी जनजाति के पढ़े लिखे युवक युवतियों को नौकरी में सीधी भर्ती मांग सहित , काबिज भूमि पर वन अधिकार पट्टा , दैनिक बेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितीकरण, ग्रामपंचायत कुल्हाड़ी घाट में समाज के लिए रैन बसेरा, अनुकंपा नियुक्ति , एवम कमार टोला से अन्य वर्ग का कब्जा हटाने की प्रमुख मांग थे।
कलेक्टर गरियाबंद नीलेश कुमार क्षीरसागर का कहना है कि समुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर पद यात्रा निकाल मुख्यमंत्री से भेंट करना चाहते थे जिसमें कुछ विषयों का समाधान किया गया। वह शासन स्तर की बातों के लिए सीएम हाउस से चर्चा हुआ है शासन स्तर विषयों पर मुलाकात के लिए आने-जाने की व्यवस्था किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 अगस्त। राजिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम श्यामनगर अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बिना किसी शासकीय अनुदान के सिर्फ जनसहयोग के माध्यम से वृहद स्तर पर सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, राष्ट्रीय भावना के विकास और एकता के लिए यह गाँव अब पूरे प्रदेश में जाना जाता है। मंगलवार को गांव में मुक्तिधाम और सार्वजनिक शौचालय के लोकार्पण कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू जब बतौर मुख्य अतिथि समारोह में पहुँचे तो ग्राम के विकास और गांव की भलाई के लिए लोगों के बढ़ चढक़र हिस्सा लेने की गतिविधियों से गदगद हो गए।
ग्रामवासियों ने सांसद चुन्नीलाल साहू जी का पारंपरिक ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। वे सर्वप्रथम ग्राम पंचायत श्यामनगर के समाजसेवी संस्था जरई श्यामसुंदर समिति के कार्यालय पहुँचकर उनके सदस्यों से मुलाकात की और उनके द्वारा किए गए सेवाभावी कार्यों के लिए साधुवाद देकर समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा जरई परिसर में संचालित दुग्ध संग्रह केंद्र की व्यवस्था का अवलोकन कर दुग्ध उत्पादक किसानों से मिले। इसके बाद नवनिर्मित मुक्तिधाम का लोकार्पण कर वहां वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंच कर सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया।
उन्होंने ग्रामवासियों के तारीफ की पुल बांधते हुए कहा कि इस ग्राम के और यहां की सार्वजनिक गतिविधियों के विषय में पूर्व में समाचार पत्रों आदि में देखा था लेकिन आज इस गांव में आकर ऐसा लग रहा है कि जितना इसके बारे में सुना था उससे कहीं ज्यादा मनोहारी यह गांव और यहां की जनता है। मैं इस गाँव से एक प्रेरणा लेकर जाऊँगा और इसके विषय को पूरे लोकसभा क्षेत्र में बताऊंगा कि ये है वो ग्राम श्यामनगर जहाँ की जनता सरकारी अनुदान के मोहताज नहीं है बल्कि अपने आत्मबल और श्रम साधना से ग्राम विकास का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
यह गाँव मेरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का संभवत: पहला ऐसा गांव है जहां लोगों में राष्ट्रीय भावना का संचार करने के लिए प्रतिदिन 9 बजे सुबह लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे गांव में एक साथ राष्ट्रगान गाया जाता है और पूरे ग्रामवासी इसमें स्वस्फूर्त सहयोग करते हैं। जिस समय में गरीबी की समस्या से लोग जूझते थे, शिक्षा से वंचित हो जाते थे उस समय भी दो दशक पहले इस गांव के लोगों ने गरीब बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था किए हैं। स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की दिशा में जो सार्थक प्रयास यहां के लोगों और समर्पण संस्था के द्वारा की गई है वो निसंदेह प्रशंसनीय है। यह गांव पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनजागरूकता, सेवा और समर्पण का पर्याय बन चुका है जो पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का केंद्रबिंदु बनेगी।
साँसद चुन्नीलाल साहू ने बिहान समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए धान, बांस की लकड़ी, काजू, किसमिस, ईलाइची, लौंग से बने राखी के स्टाल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया व उनकी स्वावलंबन की तारीफ की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत श्यामनगर की सरपँच श्रीमती दुर्गा छन्नू साहू ने स्वागत भाषण पढक़र सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गरियाबंद भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने भी ग्राम के विकास कार्यों को देखकर कहा कि यह ग्राम अपने आप में ही आदर्श है जिसकी कल्पना हम आदर्श गांवों में भी नहीं कर सकते। यहां के लोग,यहां के लोगों की एकता और जनसहयोग से स्वस्फूर्त सेवभाविता प्रशंसा के योग्य हैं। आज जो स्थिति यह ग्राम की दिखती है उससे अन्य गांवों को भी सीखने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि यह मुक्तिधाम और सार्वजनिक शौचालय बन जाने से लोगों की जनसुविधाओं में वृद्धि होगी और आने वाले दिनों में जितना अधिक विकास के कार्य हो सकें उसके लिए हम सबका प्रयास जारी रहेगा। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि वे इस गांव में बचपन से आते रहे हैं और यहां की मिट्टी व लोगों से भलीभांति परिचित हैं। यहाँ जिस प्रकार से लोगों ने सेवा की भावना का परिचय दिया है उससे हम सभी को कुछ नया करने की सीख मिलती है। सभी उत्तम कार्य इस गांव में होते रहे हैं जिससे यहां की सुविधा व विकास के क्रम में गांव दिन प्रतिदिन अग्रसर हो रहा है।
कार्यक्रम को जनपद सभापति जगदीश साहू ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन युवा नेता डायमंड साहू एवं मंच का संचालन हलधरनाथ योगी ने की।
नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। शासकीय प्राथमिक शाला उल्बा के प्रधान पाठक जीएल टंडन के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह में पहुंचे भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू साहू ने अपने गुरू द्वारा दिए ज्ञान एवं अनुभव को स्मरण करते हुए कहा कि टंडन सर ने उन्हें गणित के शिक्षा के अलावा जीवन में संघर्ष कर सफल बनने का मार्ग प्रशस्त किया। कहा कि आपने बहुत डांट फटकार कर मुझे जैसे जड़ बुद्धि में ज्ञान का प्रवाह कर समाज में सम्मान के योग्य बनाएं। टंडन सर ने न केवल मुझे बल्कि मेरे ग्राम के सभी बच्चों को लगभग 30 साल तक शिक्षा देकर सफल और कामयाब बनाया। सेवानिवृत्त श्री टंडन को शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच रानी सोनवानी, उपसरपंच किरण यादव, पंच अंबिका कोसले, केवरा यदू, शांति आनंत, उतरा ओझा, कल्याण सिंह, युवराज सोनवानी, रामजीलाल तारक, राजेंद्र शर्मा, राममूर्ति शर्मा, मनोज सोनवानी, केपी साहू, ठाकुर मैडम, गायकवाड मैडम, बिंदा धु्रव, चुनू डगरिया एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। पंचकोशी यात्रा सेवा समिति नवापारा राजिम ने विधायक धनेन्द्र साहू के नेतृत्व में 17 अगस्त को पंचकोशी यात्रा शिवभक्तों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना काल को देखते हुए संक्षिप्त रूप में आयोजित की गई है।
यात्रा कुलेश्वर मंदिर, बेलाहीघाट से प्रारंभ होकर पटेश्वर महादेव मंदिर पटेवा, चंपेश्वर महादेव मंदिर चंपारण, शिव मंदिर छटेरा से महासमुंद होते हुए ब्रम्हनेश्वर महादेव मंदिर बम्हनी से महासमुंद होते हुए कनेकेरा से फणेश्वर महादेव मंदिर फिंगेश्वर, से होते हुए बोरसी से कोपेश्वर महादेव मंदिर कोपरा, कोपरा से वापस होते हुए कुलेश्वर महादेव में समापन किया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर शिवभक्तों का आत्मीय स्वागत किया गया।
यात्रा में प्रमुख रूप नवापारा पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, जीत ंिसंग, राकेश तिवारी, रूपेश साहू, रामा यादव, राजा चावला, राकेश सोनकर, अनुप खरे, अजय साहू, भागवत साहू, निर्माण यादव, फागू देवांगन आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं शिवभक्त उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। नवागांव (ल) के गौठान में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संवहनीय कृषि परियोजना अंतर्गत जिला राजनांदगाव से 60 कृषि मित्र एवं 60 पशु सखी का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें गौठान में संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधि के बारे में उनके द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। इस टीम में जिला राजनांदगांव के चौकी ब्लॉक और छुईखदान ब्लॉक के 100 से अधिक गांव से कृषि मित्र और पशु सखी शामिल हुए। उनके साथ चौकी ब्लॉक से एडीईओ और क्षेत्रीय समन्वयक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव के आदेशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत रायपुर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
ग्राम नवागांव ल के सरपंच भागवत साहू द्वारा आए हुए प्रशिक्षु को नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के सफल क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया गया। इस योजना से महिला स्वरोजगार के अवसर बढऩे एवं पारंपरिक संस्कृति को फिर से अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
सरपंच भागवत साहू ने बताया कि गौठान में वर्मी कम्पोस्ट, केछुआ खाद्य का उत्पादन, मुर्गी पालन, मछली पालन, बकरी पालन, दोना-पत्तल का निर्माण, केला, पदीना, लेमन ग्रास, करेला, भु_ा, भिण्डी, बरबट्टी, अनेक प्रकार की भाजी जैसे हरे सब्जियों का खेती भी किए जा रहे हैं।
जिससे समूह से जुड़े महिलाएं अपनी भागीदारी से उक्त खेती को चार चांद लगा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। संसद में छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सदस्य फूलोदवी नेताम और छाया वर्मा पर चर्चा के दौरान कथित रूप से मार्शल द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा द्वारा नगर पालिका चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि जिस देश में नारियों की पूजा होती है, उस देश में इस तरह की घटना बड़ी निंदनीय है। संसद के इतिहास में यह लोकतंत्र की हत्या है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद अजय साहू, अनूप खरे, हेमंत साहनी, अर्जुन साहू, सचिव जिला कांग्रेस एवं एल्डरमेन रामा यादव, शाहिद रजा, निर्माण यादव, राकेश सोनकर, फागु देवांगन, राजू सोनी, सौरभ सोनी अजय गाड़ा, अहमद रिजवी, विक्रम कहार, रामरतन निषाद, महबूब चांगल, विनोद कंडरा, बल्लू साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना
राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 अगस्त। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा जिला गरियाबंद ने बिजली मूल्य की वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए हल्ला बोला।
भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा शासन के समय सरप्लस बिजली वाला प्रदेश छत्तीसगढ़ आज अघोषित बिजली कटौती के कारण अंधेरे में रहने को विवश हैं। किसानों को खेती के लिए, उद्योग-धंधों को भी अपनी जरूरत के लिए अब यहां बिजली मिलना मुहाल है।
धरना-प्रदर्शन को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने वादाखिलाफी एवं विश्वासघात की सभी हदों को पार कर दिया है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही चल रहे अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश की जनता बुरी तरह परेशान है। उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना को लेकर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से सवाल करते हुए पूछा है कि इस योजना में बजट की क्या व्यवस्था है। कहा है कि केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के पैसे को यह डायवर्ट करके अपने इस योजनाओं में लगा रही है। गौठानों की हालत खराब है। प्रदेश में अब गोबर की चोरी और घोटाला होने लगा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया तो जांच बिठाया गया है।
श्री साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सरप्लस बिजली उत्पादन है, इसके बाद भी भूपेश सरकार बिजली कटौती कर रही है। इसे लेकर सही तरीके से व्यवस्था नहीं कर पा रही है, अधिकारी-कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिजली बिल हाफ करने की बात कही थी, बिजली बिल में बढ़ोतरी कर दिया गया है। बिजली मूल्य वृद्धि वापस लेने के लिए भाजपा लड़ाई लड़ रही है। जिसको लेकर राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है।
धरना-प्रदर्शन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 अगस्त। सांसद प्रतिनिधि रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति एवं भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। दो बार उन्होंने प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। इसके अलावा विदेश मंत्री, संसद की विभिन्न महत्वपूर्ण स्थायी समितियों के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने आजादी के बाद भारत की घरेलू और विदेशी नीति को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाई।
वाजपेयी जी राजनीति के क्षेत्र में चार दशकों तक सक्रिय रहे व लोकसभा में नौ बार और राज्यसभा में दो बार चुने गए जो कि अपने आप में एक ही कीर्तिमान है। वाजपेयी 1980 में गठित भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे। अटल बिहारी बाजपेयी एक जीवंत ऊर्जावान, धीर, गंभीर सकारात्मक सोच के पुरुष थे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हम एक ऐसे संगठन के कार्यकर्ता हैं, जिनका त्याग, तपस्या, बलिदान का इतिहास रहा है। अटल सिद्धांत वीर पुरुष थे जिन्होंने कभी भी सिद्धांत और विचारों से समझौता नहीं किया। उनके बताए रास्ते पर चलकर पार्टी को और मजबूत बनाने की जरूरत है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 अगस्त। भाजपा मंडल फिंगेश्वर के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता रामू राम साहू ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को सविस्तार बताया। श्री साहू ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता रहे हैं। उन्होंने पूरे देश में प्रधानमंत्री सडक़ योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित पोखरण परमाणु परीक्षण सहित देश के विकास और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसे भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया है। वे केवल राजनेता ही नहीं बल्कि जन नेता के साथ साथ एक एक उच्च कोटि का विचारक एवं कवि भी रहे हैं।
कार्यक्रम में सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पूर्व मंत्री किरण सोनी एवं मंडल उपाध्यक्ष अशोक साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला गरियाबंद के उपाध्यक्ष एवं पार्षद नरेश लहरे ने भी उनके योगदान को बताते हुए श्रद्धांजलि दी। किरण सोनी ने अटल की कविताएं भी सुनाई।
कार्यक्रम में किसान मोर्चा के महामंत्री भुवन लाल साहू बूथ अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता युवा मोर्चा के महामंत्री वैभव सोनी युवा मोर्चा के जिला मंत्री रामलाल ढोढर साहूकार साहू, अश्वनी साहू, युवराज पारदी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन भुवन लाल साहू ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस शहर सहित अंचल में सादगी पूर्वक मनाया गया। शहर के विभिन्न शासकीय-अद्र्धशासकीय कार्यालयों, चौक-चौराहों, गली-मुहल्लों में समाज सेवी, नेताओं ने ध्वजारोहण किया। कोरोना संक्रमण के चलते ध्वजारोहण कार्यक्रम में कम लोगों की उपस्थिति रही। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अभनपुर के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लाखों लोगों के बलिदान, त्याग और कठिन परिश्रम के बाद देश को आजादी मिली।
भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधीजी, जवाहरलाल नेहरु, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद आदि देशभक्त, जिन्होंने अपनी जीवन के अंत तक भारत की आजादी के लिये कड़ा संघर्ष किया और हमें आजादी दिलाई। श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य में लगातार विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 4 नए जिलों और 18 नई तहसीलों के गठन की घोषणा की है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रशासन की सुविधाओं को जनता के निकट लाना है।
श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के आठ माह के भीतर 15 अगस्त 2019 को ‘गौरेला- पेण्ड्रा-मरवाही’ जिला बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने इस बार राज्य में जिलों का पुनर्गठन करते हुए चार नए जिलों मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़ तथा 18 नई तहसीलों के गठन की घोषणा की है।
जो बहुत ही सराहनीय है। राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता से जनता को राहत दिलाने के लिए नामांतरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने की भी घोषणा की गई है। साथ ही सभी जिला मुख्यालयों एवं नगर-निगमों में एक उद्यान सिर्फ महिलाओं के लिए मिनीमाता उद्यान का निर्माण किया जाएगा।
प्रचलित व्यवस्था के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों में, स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयु-सीमा का बंधन है। जिसे समाप्त करने की भी घोषणा की गई है, जिससे युवाओं को आगे बढऩे में अधिक सफलता मिलेगी। इसके साथ ही अन्य घोषणा कर प्रदेश की जनता के सामने रखा है। टिकेन्द्र ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की सरकार है और जनता के हित को देखते हुए फैसला लेती है। सरकार प्रदेश में जनता और किसानों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ सभी ले रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 18 अगस्त। पच्चीस हमालों का लंबित भुगतान को लेकर जिला विपणन अधिकारी के नाम अपर कलेक्टर को शीघ्र भुगतान करने ज्ञापन सौंपा।
प्राप्त जानकारी अनुसार विगत कई वर्षों से बारदाना गोदाम दुलना ( राजिम) में बारदाना अनलोडिंग का काम उक्त हमालों के द्वारा किया जा रहा है, वर्तमान 2020-21 में बारदाना गठान कंटेनर मिला हुआ था, जिसका अनलोडिंग जिला विपणन अधिकारी से चर्चा कर प्रति गठान 100 रु की दर से अनलोडिंग करने सहमति मिलने पर 20 से 25 हमालों द्वारा 6384 गठान में से 2256 गठान की राशि चार लाख बारह हजार आठ सौ रुपये लम्बित भुगतान शीघ्र करवाने का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वाले हमालों में तुकाराम , राम कुमार , कोमल राम साहू, टेकचंद साहू, ओमप्रकाश , पुरुषोत्तम , लक्ष्मण कुमार यादव, राजकुमार , होरीलाल , ओंकार यादव, जीवन लाल , गेंद राम , दिलीप , जीवन, राजेश साव, नोहर सिंह के साथ अन्य हमाल मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अगस्त। भाजपा गोबरा नवापारा मण्डल द्वारा नगर के बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पारसमल गोलछा द्वारा ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम हुंदल ने माल्यार्पण कर नमन किया।
महामंत्री हुंदल ने अपने संदेश में सभी को आजादी की 75वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि ये आजादी हमें बड़ी मुश्किल से मिली है। जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने अपना सबकुछ देश के नाम न्यौछावर कर दिया। इस आजादी को हमें सहेज कर रखना है।
उन्होंने कहा कि देश भक्ति सिर्फ सरहद में ही जाकर नहीं की जा सकती, हम अपने आसपास भी छोटा मोटा सामाजिक योगदान देकर भी अपने देश के प्रति अपना कर्तव्य निभा सकते हैं। रेशम ने आगे कहा कि आजादी के इस पावन पर्व पर देश को कोरोना वायरस तथा विघटनकारी तत्वों से मुक्ति दिलाने का संकल्प लें और आधुनिक तकनीक और स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर एक ऐसे भारत का निर्माण करें जो पूरे विश्व का नेतृत्व करें। साथ ही मैं युवा पीढ़ी से आह्वान करता हूं कि भारत की एकता और अखण्डता को मजबूत करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें।
भाजपा मंडल के अध्यक्ष उमेश यादव, वरिष्ठ पार्षद बॉबी पाल सिंह चावला, उपाध्यक्ष अनिल जगवानी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम सिह हुंदल, युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण के उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, अजित चौधरी, मनीष जैन, दुकालू चक्रधारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के मडंल अध्यक्ष मो. इमरान सोलंकी, रूपेंद्र चंद्राकर, संजय बंगानी, संजीव टिंकू सोनी, दिलीप सेवानी, बगसराम साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 18 अगस्त। प्रदीप कुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ गरियाबंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि संचालनालय द्वारा व्याख्याता भर्ती में कहाँ पद रिक्त है। इस बात का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। कई हायर सेकंडरी एवं हाई स्कूल में पद रिक्त है बावजूद इसके कई स्कूलों में संबंधित विषय के व्याख्याता होते हुए भी नई पोस्टिंग की गई है। शा हाई स्कूल पक्तिया में विज्ञान के दो व्याख्याता हो गए जबकि अंग्रेजी का पद खाली है। हाई स्कूल चरौदा में अंग्रेजी के दो व्याख्याता हो गए जबकि वहां गणित का पद खाली है।
हाई स्कूल कोठीगांव में गणित के दो व्याख्याता हैं। हाई स्कूल जरगांव में विज्ञान का पद खाली है जबकि हायर सेकंडरी स्कूल सिवनी में विज्ञान के दो व्याख्याता पदस्थ हैं। हायर सेकंडरी स्कूल दुल्ला में रसायन के दो व्याख्याता हो गए हैं ठीक इसके विपरीत हायर सेकंडरी स्कूल खड़मा में विज्ञान संकाय के सभी (विज्ञान, गणित, भौतिकी रसायन) पद खाली हैं। इस प्रकार यह स्थिति केवल छुरा विकास खंड की है। जिला और प्रदेश में भी ऐसी स्थिति हो सकती है। चुंकि विद्यालय खुल चुके हैं इसलिए शिक्षकों का रिक पदों पर समायोजन किया जाना चाहिए एवं शेष पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जानी चाहिए।
जलाशय को लीज पर देने आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव, 18 अगस्त। जनपद पंचायत राजनांदगांव के अंतर्गत भोथीपार एवं अमलीडीह सिंचाई जलाशय को 10 वर्षीय लीज पट्टा प्रदान करने 28 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समिति या समूह जनपद पंचायत राजनांदगांव कार्यालय से नियम व शर्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छूरा, 18 अगस्त। छुरा नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय में 7.30 बजे सुबह ध्वजारोहण शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष दीपक पाण्डेय द्वारा किया गया कार्यक्रम में पालक समिति के सक्रिय सदस्य मोहम्मद सलीम उपस्थित रहे। इस अवसर पर शाला प्रबंध विकास समिति के अध्यक्ष दीपक पांडेय ने प्रदेश वासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 75 वर्ष पहले हमारा देश आजाद हुआ था वो आजादी हमे ऐसे ही नहीं मिला था देश को आजादी दिलाने के लिए हमारे बुजुर्गों ने अपना खून बहाया तरह तरह की यातनाएं सही फिर भी पीछे नही हटे तब कहि जाकर हमे आजादी मिली।
इस अवसर पर पालक समित्ति के सक्रिय सदस्य सलीम मेमन ने कहा कि पूरे प्रदेश वासियो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है आज ही के दिन हमारा भारत अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था।कांग्रेस नेता सलीम मेमन ने कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा है कि ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा मिले इसलिए मुख्यमंत्री जी ने हर विकासखण्ड मुख्यालय में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल की शुरुवात कर दी है आगे चलकर यह इंग्लिश स्कूल आदिवासी अंचल के बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी यही मेरी कामना है।
संस्था के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा हर विकासखण्ड में स्वामी आत्मानन्द स्कूल खोलने का फैसला स्वागत योग्य है। क्योंकि गरीब परिवार के बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं पढ़ पाते थे। इंग्लिश स्कूल में पढऩा गरीब परिवार के बच्चों को पढऩा सपना था, जो मुख्यमंत्री के पहल से सच मे बदल गया आज स्वामी आत्मानंद स्कूल में 348 बच्चों का दाखिला हो चुका है।इस अवसर पर कुमारी ममता साहू श्रीमती राजेश्वरी वर्मा डी श्रीदेवी बुंदा साहू जमुना चंद्राकर व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 17 अगस्त। जनपद पंचायत छुरा के अन्तर्गत कृषि एवं उद्यानिकी विभाग छुरा के द्वारा कृषकों को नि:शुल्क बीजों का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत छुरा के अन्तर्गत जनपद क्षेत्र 18 के आश्रित पंचायत देवरी के ग्राम विजयपुर के कृषकों को नि:शुल्क बीजों का वितरण किया गया।
कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता देवरी पंचायत के सरपंच अशोक सिंह ठाकुर ने किया। विशेष अतिथि बतौर युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीलिप ठाकुर, उद्यानिकी विस्तार अधिकारी अनिल साहू, कृषि विभाग के क्षेत्रिय आरईओ अलका धु्रव उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि दलहन, तिलहन और सब्जी के खेती को बढ़ावा देना है। हम सभी कृषकों को धान के साथ साथ दलहन, तिलहन और सब्जी की भी खेती करनी चाहिए। सब्जी में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलता है। कुपोषण से संपोषण की ओर बढ़ सकते है। सरपंच अशोक ठाकुर ने कृषको को उत्पादन करने की प्रेरणा दी तथा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।
लाभांवित कृषकों में थानू राम सोनवानी पंच, सेवक राम ठाकुर दीलिप ठाकुर, धर्मेन्द्र धु्रव, शालिक मनोज, द्वारका, बींसंतीन, तोरन बाई, गिरिधारी, जोहत राम, श्यामलाल, हिरन, बहुर, बिसनाथ, सेमलाल, अशोक, बृजलाल, भगवान, लतेलू, नरसिंग, रमेश्वर, मोहन, गणेश, लेख सिंग सहित देवरी पंचायत के आश्रित ग्राम विजयपुर, बिरोडार चरौदा के किसान उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 17 अगस्त। महिला बाल एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा सोमवार को गरियाबंद जिले के तीर्थस्थल भगवान राजीवलोचन, जतमई धाम, घटारानी, भुतेश्वरनाथ भगवान के दर्शन करने सहपरिवार पहुंचीं। अनिला भेडिय़ा ने सहपरिवार जतमई धाम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ में खुशहाली की कामना की।
मंत्री ने जतमई धाम समिति के सदस्यों से भी चर्चा की। समिति के सदस्यों के द्वारा मंत्री को जतमई प्रांगण में बोर खुदवाने ज्ञापन भी सौपा समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के दर्शन करने रोज हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते है जिनकी सुविधा के लिए मंदिर समिति के द्वारा शौचालय का निर्णाण कराया गया है किंतु बोर नहीं होने से पानी के व्यवस्था नहीं होने के चलते यहां आने वाले भक्तों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है समिति के सदस्यों को मंत्री द्वारा आश्वस्त किया कि जल्द ही यहा बोर खुदाई हो जाएगी।
जतमई घटारानी मंदिर दर्शन के बाद मंत्री सीधे छुरा विश्रामगृह पहुंची जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का हार व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत। इस दौरान मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेडी टू इट के संचालन में भारी लापरवाही का आरोप लगाया जिस पर महिला बाल विकास मंत्री ने जिला परियोजना अधिकारी जगरानी इक्का को व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया मंत्री ने कहा कि जब भाजपा का शासन था तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायर होने पर उन्हें महज दस हजार रुपये दिए जा रहे थे और आज हमारी सरकार में हमने अनुग्रह राशि के रूप में 50 हजार की राशि दी जा रही है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि भी बड़ा दी गई है।
वही पत्रकार द्वारा जिले में चल रहे रेडी टू इट की खराब गुणवत्ता व बगैर लैब टेस्ट के रेडी टू वितरण के सवाल पर मंत्री ने कहा लैब टेस्ट के लिए हमारे प्रदेश में समस्या है। लैब टेस्ट के लिए हमे हैदराबाद, मुंबई, नासिक, इंदौर, व दिल्ली भेजा जाता है इसलिए इसमें लेट होता है। छत्तीसगढ़ में भी लैब खोलने के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन कोई आने को तैयार नहीं है। फिर भी हम प्रयासरत है कि छत्तीसगढ़ में भी लैब खुल जाए। पेंशन राशि की बढ़ोत्तरी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार धीरे धीरे करके सभी घोषणाओं को पूरा कर रही है। पेंशन का भी वादा पूरा किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, गरियाबंद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान, मख्खू दीक्षित, सलीम मेमन, नीलकंठ ठाकुर, पन्नालाल धु्रव, आकाश दीक्षित, कौशल ठाकुर, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,अशोक दीक्षित, अखिल चौबे, शैलेन्द्र दीक्षित, पुनीत राम ठाकुर, रोशन से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अधिकारी छूरा अंकिता सोम, एसडीओपी संजय धु्रव, तहसीलदार छूरा बाबूलाल कुर्रे, नायब तहसीलदार कुसुम, मुख्यकार्यपालन अधिकारी छूरा रुचि शर्मा, लोक निर्माण इंजीनियर खिलावन सकरीया उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 17 अगस्त। इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर शहर सहित अंचल में जगह-जगह तिरंगा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय, नगर के हृदय स्थल गांधी चौक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कन्या शाला, पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टैंड, लाल चौक, मैडम चौक, विधायक कार्यालय संगवारी, खोली पारा प्राथमिक शाला, कृषि उपज मंडी, थोक सब्जी मंडी, तिरंगा चौक, सोमवारी बाजार चौक, सहित अनेकों स्थानों में कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए कार्यक्रम सादगी पूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू द्वारा हरिहर स्कूल परिसर, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने नगरपालिका कार्यालय, गांधी चौक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के विशेष उपस्थिति में डॉ पी.बी.हरिहरणो सेवानिवृत्त प्राचार्य, संगवारी कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता सत्यानंद पेंटर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक में वरिष्ठ भाजपा नेता पारसमल गोलछा, लाल चौक में कृष्ण कुमार गुप्ता, कृषि उपज मंडी कार्यालय परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने ध्वजारोहण कर सलामी दी।
नगर के अलग-अलग कार्यक्रमों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रहास साहू, रतिराम साहू, जीत सिंग, सभापति संध्या राव, चतुर सिंह जगत, अजय साहू, लोकिन साहू, निर्माण यादव, हेमंत साहनी, मंगराज सोनकर, रामेश्वरी देवांगन, मेघनाथ साहू, अर्जुन साहू, राजा चावला, रामा यादव, निर्माण यादव, शेखर बाफना, फागूराम देवांगन, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, दयालूराम, दुकालू चक्रधारी, बॉबी चावला, माया राम साहू, किशन सांखला, चुम्मन कन्डरा, लोकनाथ सोनकर, भागवत सोनकर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री रेशम सिंग हुंदल, मंडल अध्यक्ष इमरान सोलंकी, प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, अजीत चौधरी, मनीष चौधरी, बॉबी चावला, किशोर देवांगन, अनिल जगवानी, परदेशीराम साहू, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष छन्नुलाल साहू, मनीष देवांगन, रेशम सिंह हुंदल, इमरान सोलंकी, योगेन्द्र कंसारी, नवल साहू, भूपेंद्र सोनी, नागेंद्र वर्मा,रुपेन्द्र चन्द्राकर, संजय साहू, दिनेश यादव, मुकुंद मेश्राम, टिंकू सोनी, धनपत साहू, ईश्वरी साहू, पदमनी सोनी, ओमकुमारी साहू, साधना सौरज, संतोषी कंसारी, तनु मिश्रा, राजू रजक, रवि साहू, धीरज साहू, तुकाराम साहू, प्रेमलाल साहू, पंकज देवांगन, किशन साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 17 अगस्त। नगर के मैडम चौक में पार्षद एवं सभापति संध्या राव ने अपनी गोद में साढ़े तीन वर्ष की कृतिका कंसारी पिता गोविंदा कंसारी के कर कमलों से तिरंगा फहराया। उनके साथ दस माह के शिशु मिलय दुग्गड़ पिता नीलम दुग्गड़ उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्षद संध्या राव ने कहा कि देश के अमर वीर शहीदों की शहादत से भारत देश आजाद हुआ था, आज के दिन प्रतिवर्ष हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। शहीदों की शहादत बेकार ना जाए, यह हर नागरिक का कर्तव्य है। इसके लिए अपने नागरिक दायित्व व कर्तव्यों का पालन हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में आशुतोष भांडुलकर, गोपाल यादव प्रधान पाठक आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला, समाजसेवी उत्तम गोलछा, सलीम वारसी, राजा निर्मलकर, तोरण, रोशन, नारायण, अमित, लोमस, संतु, पारस महादेव, शिव सहित नवकार पब्लिक स्कूल व आसपास के अन्य स्कूल के विद्यार्थियों की सीमित उपस्थिति रही।
नवापारा-राजिम, 17 अगस्त। किसान राईस मिल परिसर में बने नए थोक सब्जी मंडी में त्रिवेणी संगम थोक सब्जी विक्रता कल्याण संघ नवापारा के अध्यक्ष भागवत साहू, सलाहकार एवं पार्षद सभापति मंगराज सोनकर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर त्रिवेणी संगम थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ के उपाध्यक्ष राजू सोनकर, सचिव नेहरू साहू, कोषाध्यक्ष नंदू देवंागन, सदस्यगण अशोक सोनकर, हुकुम सोनकर, तपन सोनकर, लखन साहू, सीताराम सोनकर, स्वप्निल सोनकर, कान्हा धीवर, संतोष साहू, मंथीर पाल, दिनेश सोनकर, प्रकाश साहू, राजेन्द्र सोनकर, राकेश सोनकर, भुनेश्वर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ध्वजारोहण के साथ भवन व मंच निर्माण के लिए भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 अगस्त। नगर के वार्ड नं. 16 में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर ने वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र एवं वार्ड के दुर्गा उत्सव स्थल पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही पार्षद ने वार्ड क्रमांक 16 एवं 17 के सीमावर्ती क्षेत्र में नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी की मदद से शिशु उद्यान हेतु पांच लाख की राशि से भवन निर्माण और गौरा चौरा निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक धनेंद्र साहू, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर पार्षद मंगराज सोनकर ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक ऐतिहासिक पर्व है। बहुत ही उत्साह के साथ पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाता है। ये सभी भारतीयों के लिये बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि ये हमें मौका देता है उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का जिन्होंने हमें एक शांतिपूर्ण और खूबसूरत जीवन देने के लिये अपने जीवन की कुर्बानी दे दी।
श्री सोनकर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। नगर में भी विधायक धनेन्द्र साहू और पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी के प्रयास से नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ता देव कुमार सोनकर, चोवा साहू, भोला साहू, गुनित राम साहू मोहन देवांगन, भरत सेन हिमानी पटेल, लता कंसारी भारती यादव सहित अन्य वार्ड वासी एवं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं नगर में संचालित त्रिवेणी संगम थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ को प्रदत्त नए सब्जी मंडी स्थल किसान राइस मिल मैदान पर सुव्यवस्थित दुकान प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू एवं वार्ड पार्षद मगराज सोनकर को सब्जी मंडी संघ द्वारा आभार पत्र के साथ स्मृति चिन्ह स्थानीय संगवारी कार्यालय में संघ के उपाध्यक्ष राजू सोनकर, नेहरू साहू, नंदू देवांगन एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 अगस्त। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। वहीं जिला मुख्यालय पुलिस परेड ग्राउंड में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
मंच पर कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर उपस्थित थे। समारोह के मुख्य अतिथि यादव ने जनता के नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया।
कार्यक्रम दौरान समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्थ्य विभाग के 17, पुलिस विभाग के 20, नगर पालिका गरियाबंद के 4 सफाईकर्मी, जिला, राजस्व एवं जनपद के 10 कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत अंतर्गत उच्च प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।
समारोह में जनप्रतिनिधि, नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा गरियाबंद जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त मनाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 अगस्त। नवयुवा शक्ति जनकल्याण संघ अभनपुर कार्यालय आदर्श नगर में स्वतंत्रता दिवस पर्व ध्वजारोहण कर मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य राजेश साहू ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरूषों को याद किया गया।
इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि हमारा देश आज संक्रमण काल से गुजर रहा है और हमें वर्तमान परिवेश में अर्थनिधिक और सामाजिक स्वाधीनता की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है। सामाजिक व्याधियों के निवारण के लिए सामाजिक जागृति और अर्थनिधिक स्वाधीनता के लिए हमें स्वदेशी कौशल के साथ स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए और इस दिशा में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
अभनपुर के खुशी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश साहू शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, दीनबंधु मिश्रा, शांतनु सिन्हा, अजा मोर्चा के जिला महामंत्री लौटन गिलहरे, पार्षद कैलाश गुप्ता, चेतना गुप्ता, पार्षद राजा राय, श्यामलाल वर्मा, दया गिलहरे, सागर साहू, सागर बारले, आकाश साहू, राहुल निर्मलकर, मनीष साहू, लोकेश महर, दिनेश साहू, वेदराम साहू, धर्मेंद्र साहू सहित खुशी फाउंडेशन अध्यक्ष, सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 अगस्त। शहर सहित अंचल में शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करते हुए रविवार को स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों की भीड़ को सीमित रखा गया।
75वें स्वतंत्रता दिवस पर जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पसौद में सरपंच मीना-संतोष साहू ने ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए संक्षिप्त उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के लम्बे संघर्ष एवं बलिदानों के फलस्वरूप हमारे देश ने आजादी प्राप्त की। आज देश एक बार फिर कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़ रहा है। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के साथ-साथ खुद भी इससे बचें। सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क आदि का प्रयोग करें। उन्होंने सभी के सुरक्षित रहने की मंगल कामना करते हुए ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जनपद सभापति अर्चना-दिलीप साहू, सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच संतोष साहू, उपसरपंच जीवन पटेल, पंचगण संतराम साहू, रामाधार, भारत धु्रव, अजय साहू, कांशी निषाद, विश्वनाथ साहू, लीला साहू, तारणी साहू, कुमारी ध्रव, हिलेश्वरी साहू, विद्या निषाद, गीता पटेल, मानकी यादव, सुधा निषाद सचिव शेषनारायण निर्मलकर आदि उपस्थित थे।
वहीं गांव के अनेक स्थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें हाईस्कूल में शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष फत्तेराम साहू, शास. पूर्व माध्य. शाला में जनपद सभापति श्रीमती अर्चना-दिलीप साहू, उप स्वास्थ्य केन्द्र में पंच मानकी यादव, आयुर्वेदिक अस्पताल में उपसरपंच जीवन पटेल, आंगनबाड़ी केन्द्र में पंच रामाधार निषाद, शिशु मंदिर में ग्राम विकास समिति सलाहकार शरद साहू ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान प्रतिनिधि सौनभ धु्रव, मीडिल स्कूल के अध्यक्ष रेखू निषाद, प्रायमरी स्कूल के सुशील धु्रव, नरेन्द्र यादव, नरेन्द्र साहू, चोवाराम साहू, मेवाराम साहू, नागेश साहू, युगलकिशोर साहू, नारायण, चंदनीया, ओमप्रकाश, रूपनारायण रामलाल, टेकराम, राजकुमार , आरएचओ मंजू भदौरिया, अमित शर्मा सहित ग्रामवासी रौनक धु्रव, सुरेश निषाद, पुष्पा साहू, डुमेश्वरी धु्रव भृत्य उभयनाथ पटेल आदि उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन नगर के वार्ड नं. 2 स्थित प्राथमिक शाला में ध्वजारोहण किया और शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत हमें आजादी मिली है। उनकी कुर्बानी को हम जन्म जन्मांतर तक याद रखेंगे। भारत के कुछ महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरु, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद आदि ये प्रसिद्ध देशभक्त थे, जिन्होंने अपनी जीवन के अंत तक भारत की आजादी के लिये कड़ा संघर्ष किया। यह आजादी का पर्व हम सबके लिए बहुत ही उत्साह के साथ जश्न मनाने का दिन है, लेकिन इस कोरोना संक्रमण और शासन के आदेशानुसार हम स्वतंत्रता दिवस का पर्व सादगी के साथ मना रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सभी को शासन के निर्देशो का कड़ाई से पालन करना है।
श्री देवांगन वार्ड नं. 4 में पहुंचे कर लोगों को मास्क एवं पौधों का वितरण किया और लोगों को पर्यावरण बचाने अधिक से अधिक पौधरोपण करने कहा। वहीं पिछले दिनों सडक़ दुर्घटना में मृत वार्ड नं 4 निवासी राजेश देवांगन की पत्नी व माँ से मुलाकात कर ढांढस बांधया। श्री देवांगन ने परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा उनकी परवरिश में अभी परिवार वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देवांगन ने परिवार के हर मुसीबत पर सामने खड़े रहने की बात कही। उन्होंने तहसीलदार के सामने मृतक के परिवार को ले जाकर हर संभव प्रशासनिक तत्कालिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उनके साथ ईश्वरी देवांगन, भूषण सोना, धीरज साहू, प्रितेश साहू, वीरेंद्र साहू, प्रतीक शर्मा, रजत राजपूत, इमरान सोलंकी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 अगस्त। श्रवण मास के अंतिम सोमवार को सुबह से ही भक्त और कांवरियों की टोली भूतेश्वरनाथ धाम गरियाबंद पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। दिनभर मनोकामना की प्राप्ति के लिए जल चढ़ाने श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।
सोमवार सुबह से ही गरियाबंद नगर से तीन किलोमीटर दूर ग्राम मरोदा के भूतेश्वरनाथ धाम में दूर-दूर से भक्त पहुंचे। कुछ भक्त भगवान शिव का वेष धारण किये हुए हैं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा।
इस धाम में मेला लगा हुआ है, जिसमें भक्त खरीदारी भी करते रहे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बंदोबस्त के साथ ही मंदिर परिसर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
सोमवार के अंतिम सोमवार को हर-हर महादेव के जयकारे से भूतेश्वरनाथ धाम परिसर गुंजायमान रहा।