‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 फरवरी। केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के नए महानिदेशक सुबोत जयसवाल आईपीएस 4 फरवरी, गुरूवार को दंतेवाड़ा के एनएमडीसी की दोनों परियोजना बचेली व किरंदुल के दौरे पर पहुॅचे। केन्द्रीय विद्यालय मैदान में हेलीपैड में उतरने के बाद बचेली गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां परियेाजना के अधिशासी निदेशक एके प्रजापति द्वारा स्वागत किया।
सीआईएसएफ बैरक में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शहीद जवानों को श्रद्वांजलि दी। सभी जवानों से मुलाकात उनका हालचाल जाना। इसके बाद एनएमडीसी की खनन क्षेत्र, आकाशनगर जाकर अवलोकन किये। इसके बाद वे किंरदुल के लिए रवाना हुए। अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन एवं उपमहाप्रबंधक कार्मिक बीके माधव ने उनका स्वागत किया। किंरदुल के खनन क्षेत्रो का भी निरीक्षण करते हुए सीआईएसएफ जवानों से मुलाकात की। इस दौरान दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, किंरदुल सीआईएसएफ कमांडेंट अरविंद कुमार, बचेली कमांडेंट नरपत सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट चंद्रशेखर, बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, एसआई केशव ठाकुर सहित सुरक्षा की दृष्टिकोण से दलबल के साथ मौजूद रहे। सुबोत जायसवाल 1985 आईपीएस अधिकारी है, सीआईएसएफ के महानिदेशक बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है। ज्ञात हो कि बचेली व किंरदुल में लौह अयस्क की खदाने है जिसका खनन एनएमडीसी कर रही है तथा दोनो परियोजना के सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है।
दन्तेवाड़ा, 3 फरवरी। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन 9 फरवरी को सुबह 11 से 3 बजे तक रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया जायेगा। प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से नियोजक तिरूपति इंश्योरेंस सर्विसेस एल.आई.सी. बीमा सहाहकार/अभिकर्ता, 100 पदों शैक्षणिक योग्यता12वीं एवं युनिट सुपरवाईजर के 05 पदों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक की भर्ती की जायेगी। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां जो 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण हो, प्लेसमेंट कैम्प में साक्षात्कार के लिये मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों के साथ सम्मिलित हो सकते है।
दन्तेवाड़ा, 3 फरवरी। सैनिक स्कूल अंबिकापुर से प्राप्त सूचना अनुसार अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2020-21 को 7 फरवरी रविवार समय प्रात: 8 बजे से आयोजन किया गया है। दंतेवाड़ा जिले से वर्ष 2020-21 की प्रवेश हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित करने का प्रयास किया गया सैनिक स्कूल परीक्षा हेतु जिले के सभी प्रतिभागियों हेतु परीक्षा केंद्र क्रमांक 14931 परीक्षा केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर गोलबाजार एवं केंद्र क्रमांक 14768 परीक्षा केंद्र शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में आयोजित होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा द्वारा जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यदि बच्चों को डाक द्वारा प्रवेश पत्र प्राप्त ना हुआ हो तो संबंधित स्कूल समन्वयक को उनके ऑनलाइन भरे गए पावती के माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध कराते हुए शत-प्रतिशत बच्चों को प्रवेश परीक्षा में उपस्थित कराएं उक्त परीक्षा में सभी परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, काला अथवा नीला बॉल पॉइंट पेन तथा पारदर्शी वाटल मे पानी लेकर परीक्षा में सम्मिलित होना है। परीक्षार्थी कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
दंतेवाड़ा, 3 फरवरी। नकुलनार में रविवार को सीएम की सभा के लिए ग्रामीणों को लाने में लगी ट्रकों की टक्कर में दो ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़े बचेली, प्रकाश भारद्वाज ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि उक्त हादसे में मृतकों के परिजनों को वन विभाग की ओर से 2 लाख और राजस्व विभाग की ओर से 25 हजार की त्वरित आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र एफ 7-2 के तहत सडक़ दुर्घटना में घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है।
कहा- इलाज के लिए कोई कमी नहीं की जाएगी
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 फरवरी। नगर के अपोलो हॉस्पिटल में गत दिनों सडक़ दुर्घटना में हुए घायलों को देखने दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने हॉस्पिटल दौरा किया और सभी मरीजों से स्वयं जाकर मिलकर उनसे बात कर उन्हें मदद के लिए आश्वस्त किया।
उन्होंने कहा कि आप लोग कोई चिंता न करें और आप लोगों के इलाज में कोई भी कमी नहीं होगी और सभी लोग का हर सम्भव मदद किया जाएगा। सभी घायलों के लिए तत्काल रूप से 10 -10 हजार और जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों के लिए 2- 2 लाख की घोषणा की गई। विधायक श्रीमती कर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इलाज मैं कोई कमी नहीं की जाएगी। इसके लिए उन्होंने बचेली अपोलो के प्रशासक डॉ. हक से बातचीत की और इलाज के साथ साथ जितने भी परिजन आते हैं तो उन सबके लिए खाना का इंतजाम के लिए कहा गया। अपोलो प्रशासन ने सभी बातों को गम्भीरता से लेने की बात कही।
इस दौरान विधायक देवती कर्मा सहित पालिका अध्यक्ष पूजा साव, दीपक कर्मा, सुलोचना कर्मा, जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, , ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, कुमार स्वामी झाड़ी, सलीम रजा उस्मानी, किरण जायसवाल, जितेंद चौधरी और फिरोज नवाब उपस्थित रहे।
दन्तेवाड़ा, 3 फरवरी। आयुष विभाग दन्तेवाड़ा द्वारा नि:शुल्क जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा तथा कलेक्टर दीपक सोनी की उपस्थिति में किया गया।
जिले के स्थानीय साप्ताहिक हॉट-बाजार स्थल कतियाररास में बुधवार प्रात: 10 बजे शिविर आयोजित किया गया। जिसमें संचालक, आयुष रायपुर (छ.ग.) के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी दन्तेवाड़ा के मार्गदर्शन में आयुष की सभी पद्धति जैसे कि आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग चिकित्सा पद्धति द्वारा सभी नये-पुराने रोगों का उपचार चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क किया गया। साथ ही नि:शुल्क दवा व कोविड-19 से बचाव संबंधी आयुष काढ़ा व परामर्श की व्यवस्था भव्य रूप में किया गया।आयुष मेला में कुल 669 रोगियों, आयुर्वेद 543, होम्योपैथी सहित 126 रोगियों ग्रामीणों ने अपना जांच कराकर औषधि प्राप्त किया एवं 820 लोगों को आयुष काढ़ा पिलाया गया। शिविर में आयुर्वेद अधिकारी डॉ. पटेल, शिविर प्रभारी डॉ. जगदम्बा पण्डा सहित सभी पद्धति के डॉक्टर एवं कर्मचारी ने अपना योगदान दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 फरवरी। डीएवी बचेली में रविवार को बचेली व किंरदुल के बोर्ड कक्षाओं के शिक्षकों के साथ एआरओ डॉ. चेतना शर्मा ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया। शिक्षिका नादीम परवीन ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया।
डॉ. चेतना शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि परिणाम के गुणवत्ता को बनाए रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि जब भी कोई संकट होता है मानव मन बेहतर खोज करता है। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सटीक आयाम और क्षितिज को ध्यान में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के एकरसता को तोडऩे के लिए शिक्षण का तरीका व्यापक दिशात्मक प्रवाह में होना चाहिए। विभिन्न कौशल और तकनीकें आकांक्षी लक्ष्य को लाने में मदद करेगी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि हम अपने सह-भाषाकारों की कमियों की भरपाई करनी चाहिए। यह टीम वर्क के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि होगी। अगर हमें अपनी शैक्षणिक रणनीतियों में कोई कमी मिलती है तो हमें अपनी रणनीति बदलनी चाहिए। हमें कभी भी छात्रों का जीवन को केवल आकर्षक तरीके से नहीं दिखाना चाहिए, बल्कि हमें उन्हें चुनौतियों के लिए तैयार करना चाहिए। बैठक में सभी 26 शिक्षकों ने भाग लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 फरवरी। एनएमडीसी में कार्यरत मजदूर संगठन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) ने ठेका मजदूरों के वेतन भुगतान में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर सोमवार को सीएमसी विभाग के अधिकारियों का घेराव किया।
ज्ञात हो कि ठेकेदारों द्वारा ठेका श्रमिकों को वेतन भुगतान में 2 से 3 महीने के विलंब की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को यूनियन के महामंत्री आशीष यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सदस्यों ने विभाग का घेराव कर नारेबाजी की। मामले को तूल पकड़ता देख अधिकारियों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद अधिशासी निदेशक द्वारा यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को शाम तक भुगतान किये जाने के आश्वासन के बाद यूनियन के पदाधिकारी वापस लौटे।
इससे पूर्व इस मुद्दे को लगातार यूनियन द्वारा प्रबंधन के समक्ष उठाए जाने तथा सहायक श्रम आयुक्त को शिकायत किये जाने के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही की वजह से वेतन भुगतान में विलंब हो रहा था। अंतत: यूनियन के दबाव में शाम तक भुगतान की बात कही गई। जिससे ठेका मजदूरों में हर्ष व्याप्त है।
बचेली, 1 फरवरी। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 31 जनवरी को नगर में पांच वर्ष तक के सैकड़ों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आरके प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन पोलियो बूथ जिसमें पटेलपारा प्राथमिक शाला, कमेली, आंगनवाड़ी केंद्र न्यू मार्केट बचेली, मुंडारा कैम्प, लेबर हाटमेंट, केंद्रीय विद्यालय स्कूल सहित कुल 26 पोलियो बूथ बनाये गए थे, जिसमें पहले दिन 1681 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया। अब अगले दो दिन स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर किन्हीं कारणों से छूट गये बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 1 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर कुशलक्षेम पूछा और जिले के विकास में सहभागिता निभाने अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विश्राम गृह दन्तेवाड़ा में प्रशासनिक, पुलिस और विभागीय अधिकारियों के पारिवारिक वातावरण से रुबरु चर्चा-करते हुए उनके घर-परिवार के बारे में पूछा। परिचय का आरंभ कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से हुआ, इसके बाद अन्य अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए घर-परिवार के बारे मे अवगत कराया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व और जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर विगंआहकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंड़ावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, विधायक श्रीमती देवती कर्मा, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुन्दरराज पी., पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 1 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान माँ दंतेश्वरी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करते हुए इसका अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में उपस्थित युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों को पूना दंतेवाड़ा माड़ाकाम की तर्ज पर ‘गढ़बो नवा दंतेवाड़ा‘ और ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने एवं उन्नत तथा समृद्ध राज्य बनाने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि माँ दंतेश्वरी के नाम पर यह तालाब है और क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग पर तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद यहां का मनोरम दृश्य मन को लुभा रहा है। यहाँ भौंरा, पि_ुल, फुगड़ी जैसे पारंपरिक खेलों के लिए स्थान चयनित हैं, वाद्य यंत्रों के वादन के लिए भी स्थान सुरक्षित किये गए हैं। यहाँ की व्यवस्था में सभी उम्र के लोगों का ध्यान रखा गया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर फुगड़ी, भौंरा, बाटी, बिल्लस और पि_ुल जैसे पारम्परिक खेलों का आनन्द लिया। उन्होंने स्वयं भौंरा और पि_ुल पर भी हाथ आजमाया। इसके साथ ही कैनवास पर चित्रकार द्वारा उकेरे गए मोहक चित्र को पूर्ण कर दर्शकों को चकित कर दिया। वहीं सांसद श्री दीपक बैज और कोंडागाँव विधायक श्री मोहन मरकाम ने बांटी का खेल खेलकर आनंद लिया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दंतेवाड़ा जिले से मेडिकल कॉलेज में चयनित तीन छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए आवश्यक फीस का चेक प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार इनकी पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने इसके अलावा जिले से उच्च शिक्षा के लिए म्यूनिख (जर्मनी) के लिए चयनित छात्रा अश्मेषा शर्मा और जेईई एडवांस से एमएनआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर के लिए चयनित अमन कुमार उरकुरे को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, राजस्व और जिला प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंड़ावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, विधायक श्रीमती देवती कर्मा, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार, कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी श्री सुन्दरराज पी., कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 1 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिवसीय दन्तेवाड़ा प्रवास पर बस्तर की आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।
जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक दन्तेवाड़ा देवती कर्मा, विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम, विधायक चित्रकोट राजमन बैंजाम, कमिश्नर बस्तर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी पी. सुन्दर राज, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन सहित अन्य समाज प्रमुख एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 1 फरवरी। कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में मॉ दन्तेश्वरी के मंदिर प्रांगण में स्थित जिले के महिला स्व-सहायता समूह के स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही स्टॉलों को संचालित करने वाली महिलाओं से मुलाकात कर उनके कार्यो की सराहना की। मंदिर प्रांगण में तुड़पारास एकता महिला ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा माता के खिचड़ी, हलवा, प्रसाद, चुनरी, पंचगव्य धूपबत्ती, दीया, गोबर कण्डा, प्रगति स्व-सहायता समूह बालूद द्वारा निर्मित आचार एवं पापड़ साथ ही जैविक फल की सामग्री, पार्वती महिला ग्राम संगठन चितालंका द्वारा निर्मित फिनाईल, साबून एवं मास्क, दिशा महिला ग्राम संगठन टेकनार द्वारा निर्मित गोबर दीया, एवं आर्टिकल, उजाला महिला ग्राम संगठन कुम्हाररास द्वारा निर्मित मृदा कला, दुर्गा महिला ग्राम संगठन झोडिय़ाबाड़म द्वारा निर्मित छिन्द गुलदस्ता, गंगा महिला संगठन कासोली द्वारा निर्मित मोरिंगा पाउडर एवं छिन्द गुड़ का विक्रय किया जा रहा है। जिससे अब तक उन्होंने 50 हजार की आय प्राप्त कर लिया है। मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकानाएं दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
.बचेली, 31 जनवरी। एनएमडीसी नगरनार में नौकरी लगाने के नाम पर 57 लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 29 जनवरी 2021 को प्रार्थी विजय भोगामी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 अगस्त 2018 को सुदर्शन पाणी, प्रार्थी विजय भोगामी के घर आया और नगरनार एनमएडीसी में जान पहचान होने की बात बोलकर नौकरी लगाने के नाम पर 21 अगस्त 2018 को प्रार्थी एवं उसके 2 भाईयों से प्रार्थी के घर आरईएस कालोनी में कुल 4 लाख 50 हजार रूपये आरोपी सुदर्शन पाणी द्वारा ले लिया गया। लंबे समय तक कोई नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी अपना दिया हुआ पैसा वापस मांगने सुदर्शन पाणी के घर गया तो सुदर्शन पाणी अपने साथी नरेन्द्र चौधरी व संजय दयाल से मिलवाया जो बोले कि एनएमडीसी नगरनार में नौकरी लग जाएगी एवं नौकरी नहीं लगेगा तो पैसा वापस कर देंगे कहकर आश्वासन दिया किन्तु प्रार्थी को बाद में पता चला कि उक्त तीनों आरोपियों द्वारा बचेली के अन्य लोगों से भी एनएमडीसी नगरनार में नौकरी के नाम झांसा देकर पैसा लिये हैं किन्तु किसी का नौकरी नहीं लगा है और न ही वो लोग पैसा वापस कर रहे है। नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में आरोपी सुदर्शन पाणी को 30 जनवरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी एवं उसके भाईयों तथा अन्य कुल 57 लोगों से कुल 95,35,000/-रूपये लेकर अपने साथियों नरेन्द्र, चौधरी व संजय दयाल के साथ मिलकर प्रार्थी व पीडि़तों को फर्जी नियुक्ति व मेडिकल पत्र, फर्जी सील लगाकर हस्ताक्षर कर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार करने पर आरोपी सुदर्शन पाणी को धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत गवाहों के समक्ष मेमोरेंडम कथन लिया जाकर आरोपी से 2 नग सील, 4 नग नियुक्ति पत्र, 2 नग मेडिकल परीक्षण हेतु पत्र को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है।
प्रकरण के अन्य आरोपी नरेन्द्र चौधरी एवं संजय दयाल के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में एनएमडीसी नगरनार में भी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने पर अपराध कायम कर जगदलपुर पुलिस द्वारा आरोपियों नरेन्द्र चौधरी व संजय दयाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया गया है। उक्त आरोपी नरेन्द्र चौधरी, संजय दयाल तथा सुदर्शण पाणी का न्यायालय से पृथक से पुलिस रिमांड प्राप्त कर थाना बचेली क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ भी की गई धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ की जानी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 जनवरी। आज दोपहर बचेली नगर से करीब 20 किमी दूर नकुलनार में तेज रफ्तार ट्रक खड़े ट्रक को ठोकर मारते हुए मकान में जा घुसी, जिससे 2 की मौत और 80 घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है।
नकुलनार के थाना चौक के पास की यह घटना है। यहां एक ट्रक पहले से खड़ी होती है, तभी पीछे से दूसरी ट्रक टक्कर मारते मकान में घुस गई। ग्राम बड़े गुडरा, हिड़मा मुंडा, टिकनपाल के ग्रामीणों को दन्तेवाड़ा में सीएम कार्यक्रम में शामिल कराने ट्रक से ले जाया जा रहा था। जस घटना में करीब 80 लोग घायल हुए हैं। घटना की जनाकारी लगते ही तत्काल वहां एम्बुलेंस पहुँची।
एसडीएम ने बताया कि करीब 29 घायलों को किरन्दुल के परियोजना अस्पताल में है और करीब 52 घायलों को बचेली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना के एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं एक व्यक्ति को किरन्दुल अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। इन घायलों में कुछ बच्चे भी हंै जिनकी उम्र 12 से 15 वर्ष की है। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है। मामूली घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके ग्राम एम्बुलेंस से भेजा भी जा रहा है।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी।
नकुलनार थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, वह बोलने की स्थिति में नहीं है। उक्त चालक पर कार्रवाई होगी।
एसडीएम प्रकाश भारद्वाज अपोलो अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली। तेंदूपत्ता संग्राहक सहायता राशि के तहत मृतक के परिजनों को 2 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।
जनाकारी लगते ही भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामि, नन्दलाल मुडामि, कमला विनय नाग, बचेली मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार अस्पताल पहुकर घायलों का हाल जाना और सरकार से मुआवजा की मांग करने की बात कही।
बचेली, 31 जनवरी। बचेली से किरंदुल तक मुख्य मार्ग पर सडक़ के दोनों ओर बरसाती झाड़ी होने के कारण मार्ग से आने जाने वालो लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। सडक़ के बाजू में फैले झाडिय़ों के कारण हमेशा छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होने की आंशका बढ़ गई है। खासतौर पर सडक़ के मोड़ पर झाडिय़ों के बढऩे के कारण कई बार विपरीत दिशा से आ रही वाहन दिखाई नहीं देती है। एक तरफ सकरा सडक़ और दूसरी तरफ ये झाडिय़ां। जिसके कारण इस मार्ग पर दुर्घटना होने की आशंका बढ़ी है।
लोक निर्माण विभाग दन्तेवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अभियंता को इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है। उनका कहना है कि अभी फण्ड नहीं है, मस्टर रोल बनाकर प्रशासन को भेजा गया है। इस कार्य को करने के लिए राशि आने के बाद ही झाडिय़ों की सफाई हो पाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सडक़ के अगल-बगल में उपजे झाड़ी के साथ-साथ मोड़ों पर भी उपजे झाडिय़ों की सफाई कराई जाये।
किरंदुल, 31 जनवरी। किरंदुल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि हिन्द सेना बस्तर संभाग की बैनर तले नगर के गांधीनगर चौक में मनाई गई। हिन्द सेना किरंदुल के सदस्यों के द्वारा महात्मा गांधी की चित्रपटल के सम्मुख दीप जलाकर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण किया गया और महात्मा गाँधी जी की बताये हुये मार्गों पर चलकर देश की रक्षा और विकास में समर्पण भावना से तन मन धन से समर्पित रहने की शपथ ली गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्राकृतिक खूबसूरती के बीच दंतेवाड़ा जिले के गमावाड़ा गांव की देवगुड़ी पहुंचे। श्री बघेल ने देवगुड़ी परिसर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोंद्धार कार्यों का अवलोकन किया। परिसर में स्थित पत्थरों में की गई रंग-बिरंगी स्थानीय संस्कृति की चित्रकारी को देखकर मुख्यमंत्री ने मॉडल देवगुड़ी की सराहना की। उन्होंने यहां पर आंगा देव की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
बस्तर अंचल के ग्रामीणों की आस्था का बड़ा केंद्र देवगुडिय़ां हैं। संस्कृति व धरोहर का संरक्षण का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा जिले के 143 गांवों में 13 करोड़ पांच लाख की लागत से देवगुडिय़ों का विकास किया जा रहा है। गमावाड़ा की देवगुड़ी को मॉडल के तौर पर रखा गया है।
गमावाड़ा देवगुड़ी परिसर में मुख्यमंत्री श्री बघेल और विशिष्ट अतिथियों ने सल्फी पौधे का रोपण किए। परिसर को हराभरा बनाने के लिए अतिथियों और ग्राम वासियों ने सल्फी, आम, काजू, कटहल, नारियल के पौधा का रोपण किया।
परिसर में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सादगी के साथ जमीन में बैठकर समाज प्रमुखों और देवगुड़ी के गायता, पुजारी व सेवकों के साथ दोपहर का भोजन किया। भोजन में स्थानीय व्यंजन परोसा गया।
गमावाड़ा के महिला स्व- सहायता समूह के सदस्यों ने जिला प्रशासन के द्वारा गांव की खुशहाली के सतरंगी सूत्र में एनीमिया मुक्त गांव, मलेरिया मुक्त गांव, सुपोषित गांव, गन्दगी मुक्त गांव, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण, शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव, शत-प्रतिशत शिक्षित पंचायत, हर गांव की देवगुडिय़ों का कायाकल्प हो आदि विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराए।
देवगुड़ी गमावाड़ा के समीप उपस्थित ग्रामीणों को देख मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए, सुरक्षा के लिए लगाए बेरिकेट को तोडक़र मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्रामीणों के बीच पहुँच कर ग्रामीणों से वनोपज संग्रहण, धान खरीदी सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी लेकर अन्य योजनाओं का भी लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किए। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा सेल्फी लेने और फोटो की माँग पर उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व व जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंड़ावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, विधायक देवती कर्मा, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुन्दरराज पी., कलेक्टर दीपक सोनी, डॉ. अभिषेक पल्लव आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 31 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज गीदम दंतेवाड़ा आगमन पर आत्मीय स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री श्री बघेल दंतेवाड़ा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ राजस्व व जिला प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक दन्तेवाड़ा देवती कर्मा, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, अध्यक्ष क्रेडा मिथिलेश स्वर्णकार, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, विधायक बीजापुर विक्रम मण्डावी, छविन्द्र कर्मा तथा कमिश्नर जी. आर. चुरेन्द्र, आईजी पी. सुन्दरराज, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं मालाओं के साथ आत्मीय स्वागत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधीजी के अहिंसावादी सिद्धांतों से प्रभावित होकर 2 ईनामी सहित 16 नक्सलियों ने किरंदुल थाने में आकर आत्मसमर्पण किया।
दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान ‘लोन वर्राटु’ घर वापस आइये के तहत शनिवार को 2 ईनामी नक्सली सहित 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़ मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया कमांडर मडक़ाम हुर्रा व डीकेएमएस अध्यक्ष हूंगा पर एक-एक लाख का ईनाम घोषित था। समाज की मुख्यधारा से जुडऩे के बाद इनका कहना है कि नक्सली संगठन के खोखले विचारधारा छोडक़र समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हंै।
डॉ. पल्लव ने कहा कि नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवनयापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किया जा रहा है। इसी आह्वान पर माओवादी मुख्यधारा से जुड़ कर समाज के विकास में सहयोग करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण के बाद माओवादियों को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, डीआईजी विनय कुमार सिंह, राजीव तिवारी, चंद्रशेखर डब्ल्यू आर जोसवा कमांडेंट 23 बटालियन, यू किरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, देवांश सिंह राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल, एसपी अमर सिदार, आशारानी एवं थाना प्रभारी डीके बड़वा आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 30 जनवरी। लौह नगरी किरंदुल स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया कंपनी किरंदुल में कंपनी के विभागीय अधिकारियों और कार्यरत कर्मचारियों की मौजूदगी में महाप्रबंधक वाई वी राघवेलु के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्र के प्रति एकता और अखंडता की शपथ भी ली गई। सुरक्षा कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस दौरान आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया कंपनी के महाप्रबंधक वाई.वी राघवेलु, उप महाप्रबंधक डी.सतीश सीएसआर महाप्रबंधक डॉक्टर तेज प्रकाश रामचंद्रन, बेहरा सर, जी श्रीनिवासन ,सुरक्षा विभाग के प्रभारी पात्रो जी कंपनी के विभागीय अधिकारी एवं सुरक्षा में तैनात सभी कर्मचारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित दंतेश्वरी तालाब का जिला प्रशासन द्वारा मनमोहक सौंदर्यीकरण कराया गया है। समूचे तालाब परिसर को आकर्षक रोशनी से सराबोर किया गया है।
तालाब परिसर में स्थित चहल कदमी के क्षेत्र को भी रोशनी से सुसज्जित किया गया है। वाकिंग जोन आने वाले पेड़ पौधों को भी रोशन किया गया है। जिले के बारसूर स्थित पुरातन मंदिरों के भी चित्रों को वृहद आकार में प्रदर्शित किया गया है। उक्त मंदिरों के चित्र भी रमणीय प्रतीत हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा देवी तालाब में बोटिंग की सुविधा कुछ समय पूर्व ही प्रारंभ की गई है। तालाब की बोटों को भी आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है। इसके चलते जलविहार करने वालें बोटिंग का अधिक उठा सकेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दंतेवाड़ा प्रवास की सभी तैयारियां प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। दिन भर अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जाता रहा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रविवार दोपहर 12:35 बजे जिले के गीदम विकासखंड स्थित हारम में नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत गमावाड़ा स्थित देवगुड़ी का लोकार्पण करेंगे। जिले के हाईस्कूल मैदान स्थित आम सभा स्थल में 2.20 बजे जन समुदाय को संबोधित करेंगे।
आम सभा स्थल में विधायक दंतेवाड़ा देवती कर्मा और कलेक्टर दीपक सोनी ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री 4:35 बजे माता दंतेश्वरी का दर्शन करेंगे। इसके उपरांत दंतेश्वरी तालाब के सौंदर्यीकरण का अवलोकन व लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात आउटडोर स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में शाम 5:20 बजे शिरकत करेंगे। अंत में सीएम शाम 5.50 बजे समस्त समाज प्रमुखों से भेंट करेंगे। अगले दिन सोमवार को पातररास स्थित सर्व छत्तीसगढिय़ा समाज एकता परिसर का शिलान्यास करेंगे।
बचेली, 30 जनवरी। बचेली कांग्रेस द्वारा पालिका कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि सादगी व गरिमा के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम उनके छायाचित्र पर माल्यर्पण कर उनके श्रद्धांजलि दी गई। पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते बताया कि अहिंसा के पुजारी गांधी जी ने इस देश को संवारने में अपनी पूरी जि़ंदगी गुजार दी। उन्होंने विषम परिस्थितियों मे भी कभी हार नहीं मानी और इस देश मे अंग्रेजी हुकूमत से आज़ाद कराया। राष्ट्र व उसकी स्वतंत्रता के लिए गांधी जी का योगदान अहम था, उनकी त्याग, तपस्या, बलिदान का देश हमेशा ऋणी रहेगा। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, संतोष दुबे, पूर्व पार्षद सजीव साव, पालिका अभियंता प्रवीण साहू, फिऱोज़ नवाब, जितेंद्र चौधरी, पालिका लेखापाल वीकेएस पाल, समेत कांग्रेस कार्यकर्ता व पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 जनवरी। डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली में 72वां गणतंत्र दिवस कोविड19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा के द्वारा स्कूल परिसर में तिरंगा झंडा फहराया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान और देशभक्ति पूर्ण नारों के बाद शिक्षक रिषिकेश पांडे एवं शिक्षिका ओमिशा साहू ने शहीदों की शौर्य गााथा से ओतप्रोत देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर शाला परिवार को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज संविधान के प्रति आस्था का पर्व है। डॉ. बीआर अंबेडकर ने जिस संविधान को कड़ी मेहनत के बाद बनाया। बच्चों को इसकी महिमा और महत्व से अवगत कराते हुए शिक्षकों को इस हेतु अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का मैं आह्वान करती हंूू। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नादिम परवीन ने किया।