छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 जून। थाना क्षेत्र के पालक बंजारी में भोरमदेव कवर्धा रोड में फॉरेस्ट नाका के पास फेरी लगाकर घरेलू सामान बेचने वाले युवकों से लूट के आरोपियों को बोड़ला पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना के विषय में बोड़ला थाना के टीआई वी एन चुरेंद्र ने बताया कि प्रार्थी सरोज सिंह पिता महेंद्र सिंह साकिन परसौनी थाना परसौनी जिला सीतामढ़ी बिहार के द्वारा फेरी लगाकर घरेलू सामान बेचने पालक चोरभट्टी की ओर गया हुआ था, वहीं आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बोड़ला पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज कर आरोपी रिधु साहू ग्राम सिल्हाटी चौकी पौड़ी व बृजेश साहू बघर्रा चौकी पोंडी निवासी के ऊपर कार्यवाही कर न्यायालय के सामने पेश किया गया
फोन पे के बहाने की लूट
फेरी लगाकर सामान बेचने वाले सरोज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह ग्राम चोर भट्टी की ओर फेरी लगाकर सामान बेचने गया हुआ था, उसी दौरान पालक बंजारी के पास इन दोनों युवकों ने उससे सामान खरीदने की बात कही और उनके द्वारा सामान पसंद कर खरीद लिया गया और फोन पर पे करने की बात कही और उनके द्वारा इन्हें भोरमदेव रोड में फॉरेस्ट नाका के आगे ले जा कर गाली गलौज कर धमकी देकर मारपीट कर सारे सामान छीन लिए
मोटरसाइकिल से दी लूट की घटना को अंजाम
आरोपियों ने धमकी देकर व मारपीट कर 66000 के सामान को बिना नम्बर के एस पी शाइन मोटरसाइकिल से साड़ी मोबाइल हॉटपॉट सहित 66000 का सामान को जंगल से लूट लिया। जिनमें आरोपियों के पास से 2 नग एलईडी टीवी 6 नग साड़ी एक नग मोबाइल सेट 3 नग हॉटस्पॉट एवं नगद 2000 को बरामद किया। बिना नंबर के साइन मोटरसाइकिल से आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 जून। ग्राम सुकवा पारा में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम सुकवा पारा पर पहुंची बोड़ला थाना की टीम के जवानों ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण किया। जन चौपाल जनदर्शन लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताए जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना था।
कार्यक्रम में टीआई व्यास नारायण चुरेंद्र ने ग्राम वासियों छात्र-छात्रा महिलाएं बालिकाओं पर हो रहे लैंगिक शोषण से बचाव एवं कारण तथा पॉक्सो एक्ट व यौन उत्पीडऩ से संबंधित जानकारी, महिलाओं पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से संबंधित अपराध एवं उनके रोकथाम तथा कानून के संबंध में जानकारी दी।
किसी भी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही गई। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गई। हेड कांस्टेबल बलीराम महोबिया व गिरीश तिवारी ने साइबर अपराध चिटफंड कॉल ऑनलाइन फेसबुक से संबंधित अपराधों के संबंध में थाना के अधिकारियों के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। वाहन चलाते समय का पहिया वाहन में वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने का हमेशा प्रगति चलाने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के साथ ही छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों व यातायात के संकेत सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के तरीके भी बताए। छात्र-छात्राओं को बिना लाइसेंस वाहन ना चलाएं एवं यातायात के नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक बलीराम महोबिया गिरीश तिवारी आरक्षक देवा उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 जून। पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के व नशा से आजादी के लिए साप्ताहिक बाजार के दिन लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकालकर नशाबंदी का संदेश दिया गया।
पुलिस के जवान थाना प्रांगण से निकलकर बाजार चौक होते हुए मस्जिद चौक के पास से नगर भ्रमण किया। रैली का नेतृत्व एएसआई गोविंद चंद्रवंशी कर रहे थे ।नशा मुक्ति का संदेश देने वाले नारा पुलिस के जवानों के द्वारा लगाए जा रहे थे शराब गांजा बीड़ी सिगरेट जैसे नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक व सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। पुलिस द्वारा इस तरह पहली बार रैली निकालते हुए लोगों ने देखा कई लोग तो रैली के साथ हो गया और रैली का लोगों पर अच्छा असर पड़ा। खासकर युवा ने पुलिस के इस कार्यक्रम को अच्छा रिस्पांस दिया।
रैली में एएसआई गोविंद चंद्रवंशी ने लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया। इस तरह आज रविवार को नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया नगर की गलियों में पुलिस के जवानों द्वारा भ्रमण करते हुए लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की गई।
टीआई चुरेंद्र ने बताया कि नशा करने वाले का सामाजिक मान-सम्मान भी ना के बराबर होता है नशे से ग्रसित व्यक्ति तनाव में रहता है और उसे मानसिक परेशानियां घेर लेती हैं इसके अलावा उसे स्वास्थ्य परेशानियां भी होती है और नशे की चाह में और नशे में अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है। नशा हमारे समाज का अभिन्न अंग नहीं है, क्योंकि ऐसे ही व्यक्ति अपराधों को बढ़ावा देता है, इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 जून। विकासखंड के वनांचल के चिल्फी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बैगा आदिवासी परिवारों के द्वारा सीडबॉल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए नवाचार करते हुए कारगर कदम उठाए जा रहे है।
विकास की अंधी दौड़ में हम जाने अनजाने में पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं इस वजह से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा भी बढ़ रहा है पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है, जीवन तेजी से विनाश की ओर अग्रसर हो रहा है ऐसे समय में पर्यावरण को बचाने के लिए बैगा आदिवासियों के द्वारा अभिनव पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए सीड बाल के माध्यम से जंगल में बीजों को डाला जा रहा है
ऐसे बनाते हैं सीडबॉल
इस विषय में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत बेंदा के सामाजिक कार्यकर्ता हरीश यादव ने बताया कि सीड बाल बनाने का बहुत ही आसान तरीका है इसके लिए खाद व गीली मिट्टी की जरूरत पड़ती है। हमारे यहां गोबर खाद और गीली मिट्टी को मिश्रित कर स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले बीज को मिश्रित कर सीडबाल बनाया बनाया जाता है जाता है बनाने के बाद इसे सुखाकर रखा जाता है और फिर इसे रोपित किया जाता है वनांचल क्षेत्र में महिलाएं प्रमुखता के साथ अपने कार्य से समय निकालकर सीड बाल बनाने में जुटी हुई हैं
8 पंचायतों में किया जा रहा है कार्य
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जन विकास मंच के माध्यम से 8 पंचायतों के गांव में 30,000 सीड बाल जंगलों में डालने का लक्ष्य रखा गया है जन विकास मंच को सहयोग करने वाले कार्यकर्ता हरीश यादव ने बताया कि कासा के माध्यम से बनाया गया। जन विकास मंच के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया है कि हम प्रकृति से वर्षों से सिर्फ लेने का ही काम कर रहे हैं और उसे कुछ दे नहीं रहे। लोगों को प्रेरित किया कि सीडवाल के माध्यम से पौधारोपण पर हम प्रकृति को कुछ वापस कर पाएंगे, जिससे पर्यावरण को भी संरक्षण करने में मदद मिलेगी। इनकी समझाइस पर ही 8 पंचायतों शीतल पानी बहनाखोदरा, लूप, बेंदा राजाढार,बोक्करखार, शंभूपीपर के समस्त गांव में बैगा आदिवासियों परिवारों के द्वारा सीड बाल लगाए जाने कार्य प्रारंभ हो गया है।
खर्च में आती है कमी
सीडबाल बनाने में अपेक्षाकृत काफी कम पैसे खर्च होते हैं नर्सरी में एक पौधा को तैयार करने में 10 से अधिक का खर्चा आता है। एनजीटी के प्रतिबंध के बाद नर्सरी में पॉलिथीन का प्रयोग बंद कर दिया, उसके स्थान पर कपड़े आदि का प्रयोग किया जा रहा है, वहीं एक सीट बाल बनाने में 50 पैसे से भी कम खर्च आता है और इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है इस प्रकार सीडबॉल तैयार करना बहुत ही आसान है।
जान जोखिम में डालकर वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण करते हैं पार
बोड़ला, 26 जून। विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत कुकरा पानी के नीरा नदी में पुल नहीं होने से गांव के लोगों को बाढ़ के पानी से जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है। गांव के मार्गों की दयनीय स्थिति से भी गांव के उन लोगों को बारिश के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जान जोखिम में डालकर वनांचल क्षेत्र के बैगा आदिवासी परिवारों को नदी नाला पार करना पड़ रहा है।
वर्षों से की जा रही है मांग
ग्राम पंचायत दुर्जनपुर के आश्रित ग्राम लीला दादर के लोगों के लिए बारिश में आवागमन हेतु पुल नहीं है, जिसके चलते गांव के 500 ग्रामीणों का उनके किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बारिश भर प्रभावित रहता है। ग्रामीणों द्वारा लगातार पुल बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक पुल नहीं बना है, जिससे ग्रामवासी बारिश के दिनों में अन्य गांव से कट जाते हैं।
सभी को होती है परेशानी
ग्राम लीलादादर के नीरा नदी में पुल नहीं होने से ग्रामीणों के अलावा छात्र छात्राओं व सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिन में गांव टापू बन कर रह जाता है अच्छी बारिश होने के बाद नदी में बाढ़ के चलते लोगों को बाजार अस्पताल व इस छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने में काफी समस्या होती है।
लोगों का प्रमुख कार्य तेरेगांव से ही होता है। बाढ़ के चलते मासिक काय की दिन तक के तरेगांव नहीं आ पाते। बारिश के दौरान गांव के लोग आने-जाने के लिए नदी में बाढ़ उतरने का इंतजार करते रहते हैं। नदी पर पुल नहीं होने से आए दिन ग्रामीणों को परेशानियों से जूझना पड़ता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 जून। नगर पंचायत क्षेत्र बोड़ला के वार्ड नंबर 9 में शनिवार को संगीत विद्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में नपं अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू, पार्षद विसर्जन धुर्वे, राजेंद्र खरे, अर्जुन पटेल, पूरन मानिकपुरी के अलावा आसपास से पहुंचे संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सबसे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष व प्राचार्य, पंडित, संगीत आचार्य व पार्षद, एल्डरमैन ने गुरु वंदना कर पूजा-पाठ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू, समाजसेवी रामचरण साहू व पार्षदों ने दीप जलाकर विशाल संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन की रस्में पूरी करने के बाद छात्रों द्वारा गुरु वंदना का कार्यक्रम किया गया, जिसमें छात्रों ने संगीत की प्रस्तुति दी।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हमारा नगर आगे बढ़ रहा है, इसके शुभारंभ को नगर के लिए अच्छा बताया। उन्होंने बताया कि अब नगर में लोगों को संगीत की शिक्षा भी आसानी से मिल जाया करेगी। संगीत के क्षेत्र में भी नगर के प्रतिभावान बच्चे निश्चित रूप से जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्हें प्लेटफार्म की जरूरत है ऐसे संगीत विद्यालय के खुलने से बच्चों को नई दिशा मिलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 जून। तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम जामपानी में खेत में काम करते समय एक युवक को सांप ने काट लिया। युवक को प्राथमिक उपचार के लिए तरेगांवजंगल के आयुष्मान एवं हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला भेज दिया।
घटना के विषय में डायल 112 बोड़ला थाना के आरक्षक ननकू मेरावी व चालक भानु टंडन ने बताया कि सी4 रायपुर से सूचना मिली थी कि तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम जामपानी निवासी लालजी पिता एचआर उमरा (18 वर्ष) के बैगा युवक को सांप ने काट लिया है। घटना की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सेवा डायल 112 की टीम तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया है, जहां उपचार जारी है।
बारिश के बाद बढ़ रही है सर्पदंश की घटनाएं
मानसून की पहली बारिश के बाद विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में लगातार सांप काटने की घटनाएं बढ़ रही है। हफ्ते भर के भीतर ही लगभग 10 से अधिक मामले सर्पदंश के विकासखंड क्षेत्र में दर्ज किए गए, जिसमें अधिकांश मरीजों को इलाज के बाद राहत मिल गई है और वह घर वापस लौट गए हंै।
अस्पताल लाने से बचती है जान
सर्पदंश के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में रूढि़वादिता के चलते व जागरूकता के अभाव में सर्पदंश पीडि़तों को अस्पताल नहीं लाया जाता और स्थानीय स्तर पर फुकझाड़ बैगा गुनिया के फेर में पड़ कर इलाज नहीं कराया जाता, जिससे सर्पदंश के मामले में लोगों को राहत नहीं मिलती। जो लोग सर्पदंश के उपरांत तत्काल सरकारी अस्पताल में पीडि़त को लाते हैं तो उनकी जान आसानी से बचाई जा सकती है। अभी ताजा मामले में बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के इलाज के चलते एक भी मौत की खबर नहीं आई है और सभी सर्पदंश से पीडि़तों का इलाज सरकारी अस्पताल में चला है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 जून। विकासखंड की ग्राम पंचायत छपरी के आश्रित गांव दियाबार में बाड़ी रूधांन के मामले में आपसी पारिवारिक लड़ाई झगड़े में देवर ने भाभी के पैर पर सब्बल मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी बोड़ला थाना के डायल 112 को मिलते ही तत्काल टीम ने पहुंचकर पारिवारिक झगड़े को समाप्त करवा कर पीडि़ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बोड़ला पुलिस ने इस विषय पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया।
घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए बोड़ला थाना के डायल 112 के रक्षक ननकू मेरावी व चालक भानु टंडन ने बताया कि छपरी पंचायत के आश्रित गांव दियाबार में दो परिवार में बाड़ी रुधांई को लेकर लड़ाई झगड़े की जानकारी मिली। टीम ने तत्काल समय न करते हुए घटना स्थल पर पहुंच पारिवारिक लड़ाई को खत्म करवा कर पीडि़त महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया।
उन्होंने बताया कि दियाबार के निवासी ललिता शतिलगाम (32 वर्ष) से देवर जनक तिलगाम ने बाड़ी के मामले को लेकर मारपीट की। उसी दौरान देवर ने भाभी के पैर पर सब्बल से वार कर दिया, जिससे ललिता के दाहिना पैर टूट गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 जून। कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल के सिवनी बहनाखोदरा में आकाशीय बिजली से डेढ़ साल के मासूम के पैर में गंभीर चोट आई है, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से परिजन बच गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
घटना के विषय में मासूम बालक प्रिंस टेकन की मां ने बताया कि कल शाम पानी बरसने के दौरान घर के अंदर दरवाजे के पास बैठे मासूम को गाज ने चपेट में ले लिया, जिससे उसके एड़ी के नीचे का हिस्सा कट कर गिर गया। घटना के तत्काल बाद परिजन उसे इलाज के लिए वैलनेस सेंटर चिल्फी लाए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि मासूम बालक के लेफ्ट साइड के पैर में एड़ी के नीचे काफी बड़ा भाग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कट कर गिर गया है। बच्चा बहुत छोटा होने के कारण स्टिच करते नहीं बन रहा था। बच्चे का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 जून। कबीरधाम जिले के एनएच-30 चिल्फी नागमोड़ी घाट में देर रात ट्रक ड्राइवर के साथ लूटपाट के बाद गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल ट्रक ड्राइवर को डॉयल 108 व 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के विषय में डीएसपी जगदीश उईके ने बताया कि रात में ही घटना के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गई थी। घटना के तत्काल बाद पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ड्राइवर को इलाज के लिए कवर्धा अस्पताल पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि ड्राइवर रायपुर से कानपुर सामान लेकर जा रहा था, तभी चिल्फी घाटी से 5 किमी पहले नागमोड़ी घाटी में लूटपाट करने की नीयत से दो अज्ञात आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई है। चिल्फ़ी घाटी थाना पुलिस घेराबंदी कर आरोपियों की पड़ताल कर रही है। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर अरविंद सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल, उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिला के रहने वाले ड्राइवर अरविंद सिंह व खल्लासी (सहयोगी) दोनों ट्रक में सामान लेकर रायपुर से कानपुर जा रहे थे, तभी कल देर रात 12 से 1 बजे के बीच चिल्फी से 5 किमी पहले नागमोड़ी घाटी में चढ़ाव का फायदा उठाकर दो अज्ञात व्यक्ति जंगल की ओर से निकले व ट्रक को रूकवाकर पैसों की मांग की।
ड्राइवर की मानें तो लुटेरों ने 4500 रुपए रखे थे, उसे ले लिए व मोबाइल भी छीन लिया, अचनाक तभी एक व्यक्ति ने अपने बंदूक से फायर कर दिया। गोली ड्राइवर अरविंद की कनपटी में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह से मामले की सूचना चिल्फ़ी घाटी पुलिस को दी।
पुलिस घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराए हंै, वहीं पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है, ऐसे में सभी मामलों को लेकर जांच कर रही है। फिलहाल आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोडला,19 जून। नगर पंचायत बोड़ला की वार्ड-7 की पार्षद शमशाद बेगम ने पार्षद निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में डेड बॉडी डीप फ्रीजर वाटर कूलर दिया है।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. सुजाय मुखर्जी व राजेश माखीजानी ने पार्षद की इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की पहल जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाना स्वागत योग्य है। सभी लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक हित में पार्षद के द्वारा डेड बॉडी डीप फ्रीजऱ व वाटर कूलर प्रदान करना सराहनीय कार्य है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का क्षेत्र एनएच के पास स्थित होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती हैं, ऐसे में जानमाल की हानि पर डेड बॉडी को रखने की उचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को अस्पताल प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में परिजनों के आते तक बॉडी को सुरक्षित रखने में डेड बॉडी डीप फ्रीजर कारगर रहेगा। इसके अलावा वाटर कूलर से चौबीसों घंटे गर्मी के समय लोगों को ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा। यह सार्वजनिक हित में किया गया महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने आगे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में लोगों के सुविधाओं के के मद्देनजर अन्य जनप्रतिनिधियों से भी इस तरह के कार्य करने की मांग की।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले के सीएमएचओ डॉ. सुजॉय मुखर्जी, समाजसेवी राजेश माखीजानी, वरिष्ठ कांग्रेसी मनमोहन अवस्थी, वार्ड नंबर 1 के पार्षद ओम प्रकाश शर्मा, एल्डरमैन दीपक माग्रे, डॉ. विवेक चंद्रवंशी के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के स्टाफ उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 19 जून। बारिश के मौसम शुरू होते ही विकासखंड के मैदानी से वनांचल क्षेत्रों में सर्पदंश के मामले आने शुरू हो गए हैं। बोड़ला विकासखंड क्षेत्र में 16 से 19 जून के दरमियान 3 दिनों में चार लोगों को सांप ने काटा है, जिनका इलाज कर चारों पीडि़तों को बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई है।
पहली घटना 16 जून को ढोलबज्जा में हुई। यहां शंकर धुर्वे पिता लष्मन धुर्वे उम्र 35 वर्ष को जहरीले सांप ने डस लिया था, उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था।
दूसरी घटना 16 जून को ही संतोष विश्वकर्मा पिता केजू विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष ग्राम सुकुआ पारा को तालाब के पास सांप ने काट खाया था। इसी तरह तीसरे मामले में घर के आंगन में टहल रही ग्राम चिल्फी घाटी की फुल कनिया धुर्वे पिता गौतम धुर्वे को भी जहरीले सांप ने काट लिया था, उसका भी इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंडा में चला।
चौथे मामले में नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड नंबर 14 निवासी गोपाल यादव के 10 वर्षीय पुत्र प्रीतम यादव को भी खेलने के दौरान सांप ने काट खाया था। इन सभी सर्पदंश के मामले में बोड़ला अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में उचित इलाज के बाद सभी मरीजों को आराम मिल गया और वे इलाज कराकर घर को वापस हो गए हैं।
क्षेत्र के आंकड़े बताते हैं कि क्षेत्र में सबसे अधिक सांप काटने की घटना जून से सितंबर तक होती है। क्षेत्र में लोग इलाज के अभाव में और झाड़-फूंक के चक्कर में पडक़र जागरूकता के अभाव में आज भी काफी संख्या में लोग सर्पदंश से अपनी जान गवा रहे हैं। सभी प्रमुख अस्पताल में सर्पदंश के इलाज की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो गई है, बहुत ही कम ऐसे अवसर आए हैं कि सर्पदंश से पीडि़त व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बचाया न जा सका हो।
इस विषय में बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. चंद्रेश चंद्रवंशी व विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि अस्पताल में बारिश शुरू होने के बाद लगातार 3 दिन में ही 4 मामले आए हैं। चारों मरीज इलाज के उपरांत ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश सांप जहरीले नहीं होते लोग सर्प काटने के नाम से दहशत में आ जाते हैं और उनकी हालत बिगड़ जाती है। क्षेत्र में सिर्फ करैत व स्थानीय भाषा में जो दर्रा काहे जाने वाला सांप जो कि अक्सर खेतों में पाया जाता है, जिसके पुकार में ही जहर निकलता है। हमारे क्षेत्र में यह दो प्रकार के साथ ही अधिक जहरीले होते हैं जिसे भी तत्काल उपचार मिल जाने पर इन दोनों सांपों के भी जहर का असर कम हो जाता है और मरीज की जान बचाई जा सकती है।
गौरतलब है कि गर्मी के मौसम की समाप्ति व बारिश के बीच के मौसम में उमस के कारण सांप अपने बिलों से निकलकर हवा खाने के लिए खेतों, सडक़ों, जंगलों व मैदानों में विचरण करने लगते हैं। इसी दौरान लोग इनके शिकार हो जाते हैं।
आंकड़े बताते हैं कि सर्पदंश के अधिकतर शिकार मजदूर किसान व ग्रामीण होते हैं। खेतों में काम करने के दौरान व मवेशी चराने के समय अन्यथा चलने फिरने के दौरान सर्प डस लेते हैं। हालांकि कई मामलों में घर में भी सांप काटने की घटनाएं आती हैं।
दरअसल मिट्टी व घास फूस के घरों में खासकर बारिश के दिनों में सांप अंदर आ जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश के बाद अधिकांश मरीज अभी झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिस कारण लोगों को जान गंवानी पड़ती है। क्षेत्र के जानकार यह भी बताते हैं कि जहरीले सांप बहुत कम है क्षेत्र में विषैले सांपों की प्रजातियां भी कम पाई जाती है। मौजूदा समय मे करैत व जोदर्रा साँप से ही बचने की जरूरत है। हालांकि उनका उपचार भी संभव है लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचाने की जरूरत है यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कारगर दवाइयां उपलब्ध हैं।
इस विषय में जानकारी देते हुए बीएमओ योगेश साहू बताते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में एंटी स्नेक वेनम की दवाइयां उपलब्ध है राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दवा को चयनित कर भेजा जाता है । सर्पदंश से पीडि़तों को तत्काल एंटी स्नेक वेनम की पर्याप्त डोज दी जाती हैं जो कि यहां पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। डॉक्टरों के सुपरविजन में एंटी स्नेक वेनम वेनम से लोगों की जान बचाई जा रही है।
कबाड़ में बेचने टुकड़ों में काटा, 4 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 17 जून। बोड़ला थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें दुश्मनी के चलते अपने दोस्त की जीत हो चोरी कर कबाड़ में बेचने की कोशिश करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों को बोड़ला पुलिस ने न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी योगेश साहू ने 12 जून को थाना आकर मामले की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने एफआईआर किया। उसने बताया कि डेली रूटीन के अनुसार अपने घर के सामने में पुरानी इस्तेमाल वाली जीप कमांडर क्रमांक सीजी 04 जेडी0225 को घर के सामने रोड किनारे खड़ा करके सो गया था, सुबह 6.30 में उठकर जाकर देखा तो जीप कमांडर नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करके ले गया था।
सीसीटीवी लोकेशन से पकड़ाए आरोपी
बोड़ला थाना के टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदेही आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने संदेहीयों पर नजर रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया।
लगातार रखी गई नजर
लगातार पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सीसी कैमरा एवं सीटीआर लोकेशन के सहायता से संदेहियों का पता तलाश किया गया और उन पर लगातार नजर रखी गई संयुक्त तलाशी के दौरान पोंड़ी कवर्धा धमकी बमहनी कुंडा दामापुर मुंगेली में सीसी कैमरा को देखा गया। घटना के संबंध में पूछताछ की गई।
इस दौरान संदेही पहलाद बंजारे (42) मुडिय़ा पारा, दिनेश पात्रे उर्फ दिनू बुधारी पात्रे (42), रामचंद कुर्रे (40) बिजई थाना कवर्धा, चौथा आरोपी अशोक रात्रे (28) मुडिय़ापारा पर साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 के तहत मेमोरेंडम दिया गया, जो अपने-अपने कथनों में बताया कि योगेश साहू उफऱ् ओके साहू के पुरानी दुश्मनी की वजह से गाड़ी को चोरी कर कबाड़ में बेचने के लिए दामापुर लेकर गए थे।
कटर से काटी गाड़ी
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने गाडिय़ों को छुपा-छुपा कर रखा। उनके द्वारा दामापुर में पुल के नीचे झाडिय़ों में आरोपियों ने कटर के माध्यम से दो-तीन दिनों तक गाडिय़ों की कटाई की और पूरी गाड़ी के पुर्जे-पुर्जे निकालकर काटकर बेचने के पूर्व ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
कबाड़ में बेचने टुकड़ों में काटा, 4 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 16 जून। बोड़ला थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें दुश्मनी के चलते अपने दोस्त की जीत हो चोरी कर कबाड़ में बेचने की कोशिश करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों को बोड़ला पुलिस ने न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया है।
यह है मामला
पुलिस के अनुसार प्रार्थी योगेश साहू ने 12 जून को थाना आकर मामले की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने एफआईआर किया। उसने बताया कि डेली रूटीन के अनुसार अपने घर के सामने में पुरानी इस्तेमाल वाली जीप कमांडर क्रमांक सीजी 04 जेडी0225 को घर के सामने रोड किनारे खड़ा करके सो गया था, सुबह 6.30 में उठकर जाकर देखा तो जीप कमांडर नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करके ले गया था।
सीसीटीवी व सीटीआर लोकेशन से पकड़ाए आरोपी
बोड़ला थाना के टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदेही आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने संदेहीयों पर नजर रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया।
लगातार रखी गई नजर
लगातार पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सीसी कैमरा एवं सीटीआर लोकेशन के सहायता से संदेहियों का पता तलाश किया गया और उन पर लगातार नजर रखी गई संयुक्त तलाशी के दौरान पोंड़ी कवर्धा धमकी बमहनी कुंडा दामापुर मुंगेली में सीसी कैमरा को देखा गया। घटना के संबंध में पूछताछ की गई।
इस दौरान संदेही पहलाद बंजारे (42) मुडिय़ा पारा, दिनेश पात्रे उर्फ दिनू बुधारी पात्रे (42), रामचंद कुर्रे (40) बिजई थाना कवर्धा, चौथा आरोपी अशोक रात्रे (28) मुडिय़ापारा पर साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 के तहत मेमोरेंडम दिया गया, जो अपने-अपने कथनों में बताया कि योगेश साहू उफऱ् ओके साहू के पुरानी दुश्मनी की वजह से गाड़ी को चोरी कर कबाड़ में बेचने के लिए दामापुर लेकर गए थे।
कटर से काटी गाड़ी
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने गाडिय़ों को छुपा-छुपा कर रखा। उनके द्वारा दामापुर में पुल के नीचे झाडिय़ों में आरोपियों ने कटर के माध्यम से दो-तीन दिनों तक गाडिय़ों की कटाई की और पूरी गाड़ी के पुर्जे-पुर्जे निकालकर काटकर बेचने के पूर्व ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 15 जून। दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करन वाले पति, सास व सुसर गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना पंडरिया में पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दहेज में सोना-चांदी, वाशिंग मशीन एवं मोटर सायकल नहीं लाये हो कहकर पति,सास व सुसर प्रताडि़त करते हैं। पंडरिया पुलिस ने प्रार्थीया की रिपोर्ट पर धारा 498, 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
मामला थाना पंडरिया क्षेत्रांतर्गत डोमनपुर में दहेज प्रताडऩा का मामला उजागर हुआ है, जिसमें पीडि़ता के पति व ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसे प्रताडि़त करते थे। गत 20 मई की सुबह प्रार्थीया अपने खेत की साफ सफाई करने के लिये अपने पति भोलाराम, ससुर संतोष, सास गंगोत्री चंद्राकर एवं देवर डिम्पल चंद्राकर के साथ खेत गई थी। खेत में ही सभी लोग एक राय होकर तुम्हारा बाप दहेज में सोना चांदी, वाशिंग मशीन एवं मोटर सायकल नहीं दिये है, कहकर गाली गलौज करते हुए पति भोला राम चंद्राकर पास में पड़े कुदाली से मारपीट किया एवं सास, ससुर एवं देवर ने हाथ एवं मुटका से मारपीट किया है।
मारपीट करने से बेहोश हो गई थी, फिर बाद में पता चला कि इसे उसके पिता अघनवा राम उठाकर लाये थे। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को 14 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
केंद्रीय संस्कृत विवि दिल्ली की योजना का किया सदुपयोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमधा, 14 जून। समग्र शिक्षा को बल प्रदान करने के लिए 12 जून को भारत सरकार ने वोकेशनल ट्रेनिंग के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण की राशि का सदुपयोग बच्चों के मानसिक स्तर को बल प्रदान करने के लिए कम्प्यूटर का प्राथमिक ज्ञान 21 दिनों का निशुल्क प्रशिक्षण श्री सांई चिकित्सा शिक्षण सेवा समिति द्वारा संचालित नवीन मां शीतला संस्कृत विद्यालय -कुटहा में प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कुल 35 बच्चों ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया। शिक्षण समिति द्वारा शिक्षा के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए विविध प्रकार का यह आयोजन रखा गया ।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ ज्ञानदायानि माता सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। धमधा विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी एके खरे ने कहा शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संस्था ने इस तरह का आयोजन ग्रीष्मकालीन अवकाश में रखकर बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किये हैं कम्प्यूटर शिक्षा वर्तमान समय के शिक्षा के लिये महत्वपूर्ण स्थान रखता है। संस्था के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हो पाया। उपस्थित बीआरसी श्रीमान महावीर वर्मा ने कहा कि शिक्षा के स्तर अनुसार कंप्यूटर का ज्ञान देकर संस्था ने जो कदम उठाये हैं, वह विकासखंड के लिए गौरव का विषय है।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सभी बच्चों के पालक भी अपनी उपस्थिति दिए। टेकराम साहू (पंच) राधे लाल साहू (पंच), अर्जुन साहू स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक आशीष (संस्कृत व्याख्याता) एवं शाला स्टाफ के साथ गाँव के गणमान्य लोग भी उपास्थित रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12जून। एनएच 30 रायपुर जबलपुर रोड पर ग्राम पोंडी बाय के पास स्थित राजपूत ढाबा के पास आज सवेरे 10से 11बजे के दरमियान कंटेनर व छोटा हाथी में टक्कर हो जाने से छोटा हाथी वाला चालक सामान्य रूप से घायल हो गया, जिसे डायल 112 पोंडी चौकी की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया।
डीजल की टंकी में घुसा छोटा हाथी
डायल112 के आरक्षक बीरू टेकाम व चालक धनेश्वर साहू ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही थी, पिकअप कंटेनर के डीजल टंकी में जाकर घुस गई। भोपाल से टोस्ट भरकर रायपुर आ रही पिकअप क्रमांक एम पी04एल डी 96598 का ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था। कंटेनर क्रमांक सीजी 25डी 9571 राजपूत ढाबा के अचानक सामने आ जाने से वह अपनी गति को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिससे दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। घटना में पिकअप का ड्राइवर नर्मदा प्रसाद के पैर में मामूली चोट आई जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया।
अकबर होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 जून। लोगों की मांग, शिकायत और समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा आगामी 13 जून को बोड़ला विकासखण्ड के तरेगांव जंगल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर इस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे।
श्री अकबर शिविर में शामिल सभी आवेदकों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर होने वाली कार्रवाही, निराकरण की स्थिति से अवगत भी कराएंगे।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बोडला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पीसी कोरी और जनपद पंचायत सीईओ को जिला स्तरीय निवारण शिविर की आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बताया कि शिविर में आवेदनों की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर पंजीयन कक्ष भी बनाएं जाएंगे। आवेदन पंजीयन कक्ष के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। शिविर में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों मे ंसंचालित जनकल्याणकारी योजनाओ व कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी। उन योजनाओं का लाभ ग्रामीणजन कैसे ले सकते है या लाभ के लिए कहा-कहा आवेदन करने होंगे यह भी जानकारियां दी जाएगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के अपने-अपने स्टॉल लगाने और उपस्थित होने के निर्देश भी दिए है। प्राप्त आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया जाएगा। शिविर में बोडला विकासखण्ड के ग्राम दलदली, तरेगांव, बैजलपुर और मड़मड़ा क्षेत्र ग्रामीणजन शामिल होकर आपना आवेदन दे सकते हंै।
उल्लेखनीय है कि सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के सूदूर वनांचल ग्राम सिंघनपुरी जंगल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
कवर्धा, 11 जून। राज्यपाल अनुसुईया उइके 12 जून को भोरमदेव मेला स्थल में आयोजित बैगा महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल सुश्री उइके सुबह 11 बजे सडक़ मार्ग रायपुर से प्रस्थान कर 1 बजे विश्राम गृह कवर्धा आएंगी। दोपहर 2.10 बजे सडक़ मार्ग से भोरमदेव मंदिर पहुंचेगी। दोपहर 2.30 बजे भोरमदेव मेला स्थल में आयोजित बैगा महासम्मेलन में शामिल होंगी। यहां से वे 4.25 बजे प्रस्थान कर कवर्धा विश्राम गृह आएंगी। 5.15 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक अकबर होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 जून। लोगों की मांग, शिकायत और समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा आगामी 13 जून सोमवार को बोड़ला विकासखण्ड के तरेगांव जंगल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के वन,परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर इस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे।
श्री अकबर शिविर में शामिल सभी आवेदकों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर होने वाली कार्रवाही, निराकरण की स्थिति से अवगत भी कराएंगे।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बोडला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पीसी कोरी और जनपद पंचायत सीईओ को जिला स्तरीय निवारण शिविर की आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बताया कि शिविर में आवेदनों की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर पंजीयन कक्ष भी बनाएं जाएंगे। आवेदन पंजीयन कक्ष के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। शिविर में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों मे ंसंचालित जनकल्याणकारी योजनाओ व कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी। उन योजनाओं का लाभ ग्रामीणजन कैसे ले सकते है या लाभ के लिए कहा-कहा आवेदन करने होंगे यह भी जानकारियां दी जाएगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के अपने-अपने स्टॉल लगाने और उपस्थित होने के निर्देश भी दिए है। प्राप्त आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया जाएगा। शिविर में बोडला विकासखण्ड के ग्राम दलदली, तरेगांव, बैजलपुर और मड़मड़ा क्षेत्र ग्रामीणजन शामिल होकर आपना आवेदन दे सकते हंै।
उल्लेखनीय है कि सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के सूदूर वनांचल ग्राम सिंघनपुरी जंगल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 जून। आज विकासखंड मुख्यालय से लगे हुए महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तरेगांव मैदान में थ्रेसर की साफ-सफाई करते हुए जांच करते हुए युवक का हाथ मशीन में फंस गया, जिससे उसका हाथ काट कर अलग हो गया और कंधे के पास में भी क्रेशर के कारण उसे गंभीर चोट लगने पर बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायल 112 में लाया गया। युवक की स्थिति गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय कबीरधाम भेज दिया गया है।
गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास डायल 112 के आरक्षक लखन गौर राजेश कश्यप व चालक ओम प्रकाश साहू तथा मनीराम निषाद घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और युवक घनश्याम पटेल (30) तरेगांव मैदान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. विवेक चंद्रवंशी के द्वारा पीडि़त युवक का प्राथमिक इलाज किया गया।
डॉ, चंद्रवंशी ने बताया कि युवक का राइट साइड का हाथ कोहनी के पास से कटकर अलग हो गया है और ऊपर कंधे के पास भी क्रशर के कारण गंभीर चोट आई है जिसका प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय कबीरधाम रिफर कर दिया गया है।
मेंटेनेंस व सुधार करते हादसा
तरेगांव मैदान के किसान टीकूराम पटेल का लडक़ा घनश्याम पटेल अपने घर के सामने ही थ्रेसर को सुधार रहा था। कृषि कार्य शुरू होने के चलते थ्रेसर को सुधार रहा था, उसी दौरान उसके शर्ट की बांह नीचे हिस्सा व हाथ में पहनने कड़े की वजह से हादसा हुआ। घनश्याम पटेल ने बताया कि थ्रेसर को सुधारने के बाद चालू कर वह देख रहा था, उसी दौरान उसका कड़ा और शर्ट के बाद का नीचे का हिस्सा पड़ जाने से दुर्घटना घटी। थ्रेसर में हाथ जाने के बाद एक झटके में ही टूट गया, जिससे वह दूर से छिटककर गिर गया , जिससे उसकी जान बच गई नहीं तो जान जाने का भी खतरा हो सकता था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने फोर्स अकैडमी एवं चाइल्ड विंग के छात्र/छात्राओं के साथ पौधरोपण किया। पुराना पुलिस लाइन स्थित आंगनबाड़ी परिसर में गुलमोहर एवं नीम के 31 पौधे लगाकर उचित रखरखाव से बड़ा कर वृक्ष बनाने का संकल्प लिया गया।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के दिशा निर्देश पर पुराना पुलिस लाइन में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 6 बजे रखा गया। जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं फोर्स अकैडमी के (ट्रेनर/कोच) प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी व चाइल्ड विंग के नन्हे बालक तथा अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधारोपण किया गया, जिसमें गुलमोहर एवं नीम के कुल 31 पौधे लगाए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करना है। दुनिया में लगातार प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, जिससे हमारे जीवन पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जिसका विशेष ध्यान रखते हुए 5 जून 1972 को संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस की नींव रखी। जिसके बाद से हर साल 5 जून के दिन को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है कहा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दीकि पौधे लगाने के साथ-साथ उसका रखरखाव करना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, तथा हम सबकी जिम्मेदारी है, कि जिन जिन पौधों को हमने आज यहां पर लगाया है, उसका ध्यान रख, उसे सुंदर वृक्ष में बदलने का संकल्प लेकर अपने आसपास के लोगों को भी पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने जागरूक करें। इस अवसर पर चाइल्ड विंग के नन्हे बालक एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षण रथ छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 जून। नियमों का उल्लंघन पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। चार वाहनों से 5.64 लाख मोटरयान कर जमा कराया गया, वहीं 32 यात्री बसों पर कार्रवाई कर 55.5 हजार का समझौता शुल्क वसूल किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा लगातार यात्री बसों, जेसीबी, ट्रकों की चेकिंग की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी मोहनलाल साहू ने बताया कि कबीरधाम जिले के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव मार्गों पर चलने वाले यात्री बसों पर मोटरयान अधिनियम के तहत परमिट शर्तों के उल्लंघन, बगैर फिटनेस सहित किराया सूची नहीं लगाने, चालक-परिचालक के द्वारा वर्दी न पहनने पर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान 4 वाहनों से 5.64 लाख मोटरयान कर जमा कराया गया, एवं 32 यात्री बसों से कार्रवाई कर 55.5 हजार का समझौता शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बस संचालकों को निर्देश दिया है कि बस को फिटनेस और परमिट करने के बाद ही संचालित किया जाए।
उन्होंने बताया कि आगे भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 जून। चोरी के 3 आरोपियों को चिल्फी एवं बोड़ला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 7 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। आरोपी अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करते थे।
चिल्फी एवं बोड़ला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये तीन आरोपी विक्रम दास उर्फ मि_न पनरिया ग्राम चिल्फी जिला कबीरधाम, संदीप उर्फ बाबुल धारवैया चिल्फी, नरोत्तम विश्वकर्मा (26) दोनासागर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर के कब्जे से चोरी किये हुये 7 मोटर सायकिलों को दोनासागर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर से बरामद किया गया है। जिसकी कुल कीमत 1,20,000/-रुपए आंकी गई है।
आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 मई। रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विकासपरक राज्यस्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लोगों के जीवन में आए बदलाव और विकास कार्यों की उपलब्धियों को दिखाया जा रहा है। कवर्धा जिले के पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों सहित विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने प्रदर्शनी को देखा और सराहा।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कवर्धा के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गो के आर्थिक उत्थान के लिए योजनाओं का संचालन कर रही है। ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के सपनों को सफल करने सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से डॉक्टर अब घर-घर पहुंच कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। चिल्फी, लूप, सर्वोदय दादर, सालहेवारा जैसे दुर्गम क्षेत्रों से ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इसी तरह पंडरिया विकासखंड के पवनी, अमरपुर, मांठपुर, चारभाटा आदि के ग्रामीणों ने सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना की सराहना की।
ग्रामीणों ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सरकार द्वारा विभिन्न किश्तों में दी जा रही राशि जरूरत के समय मिल रहा है। किसानों को अब तीज त्योहारों और किसानी के लिए कर्जा लेने से मुक्ति मिली है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भूमिहीन मजदूर, महिला और युवा लाभान्वित हो रहे हैं।
कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लाक के ग्राम पंचायत उसरवाही, समुहपिपर, तारो, बोलदाकला, दुर्जनपुर आदि के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सरपंच घनश्याम साहू और सरइपतेरा की सरपंच कचराबाई गंधर्व ने सरकार की सभी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि गौठान के माध्यम से महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
महिलाएं अब आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रही है। महिलाओं के जीवन में खुशहाली आयी है। इसके अलावा सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना से लोगों को गांव में ही रोजगार मिल रहा है।
कवर्धा जिले से आए पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि छायाचित्र प्रर्दशनी के माध्यम से लोगों तक सभी शासकीय योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। इन योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों एवं पंपलेट के माध्यम से भी मिल रही है।