छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
सुबह 8 बजे के बाद हुए सूर्य दर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। मौसम में उलटफेर के बीच मंगलवार को राजनंादगांव शहर घंटों कोहरे में डूबा रहा। सीजन का पहला घना कोहरा देखकर लोग उत्साहित रहे। सुबह 8 बजे के बाद ही कोहरे के आड़ में छुपे सूर्य का लोग दर्शन कर पाए।
सोमवार को हुई बारिश के चलते कोहरे ने शहर को अपने आगोश में ले लिया। कोहरा इतना घना था कि पास की चीजें दिखाई नहीं दे रही थी। हालांकि कोहरा शहर के दूसरे हिस्सों से जल्द ही उड़ गया, लेकिन बाहरी इलाकों में कोहरे की मौजूदगी काफी देर तक रही। बारिश के बाद मंगलवार को मौसम खुल गया। उम्मीद की जा रही है कि ठंड भी अब अपने तेवर के साथ वापस लौटेगा। नवंबर के पहले सप्ताह में हल्की ठंड ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। बदली की मौसम से ठंड गायब हो गया। लोगों को दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी का अहसास होने लगा। रात और दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होने के असर से नवंबर के महीने में भी लोगों के पसीने छूटने लगे हैं। उधर कोहरे को ठंड पडऩे के सूचक के तौर पर भी देखा जा रहा है। नवंबर का पूरा महीना बिना ठंड के ही गुजर रहा है। दिसंबर में कड़ाके की सर्दी पडऩे की उम्मीद लोगों में जगी है। मौसम के उतार-चढ़ाव से फिलहाल ठंड का असर नदारद है। घने कोहरे में आज घिरे लोगों को काफी अच्छा अनुभव भी हुआ है।
सुरगी गांव में सामाजिक-गैर सामाजिक दर्शन के लिए जुटे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। सुरगी गांव में जैतखंभ में सांपों का बसेरा देखकर कौतूहलवश लोग जहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने चमत्कार मानते हुए पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों से जैतखंभ में सांप का एक जोड़ा लोगों को नजर आया है। जोड़े की परछाई को देखकर भी लोग धार्मिक भाव लिए पूजा-पाठ करने में जुटे हुए हैं। सुरगी में यह खबर तेजी से फैल गई।
आसपास गांव के लोग भी दैवीय शक्ति मानकर देखने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके चलते वहां काफी भीड़ मौजूद हो गई है। एक शिक्षक जशवंत चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार दोपहर के बाद एकाएक जैतखंभ में सांप लोटते हुए नजर आए। कई बार जोड़े को खंभे के ऊपर और नीचे आते भी लोगों ने प्रत्यक्ष तौर पर देखा। सांप का जोड़ा लगातार जैतखंभ पर ही डेरा जमाए हुए हैं। इस दृश्य को देखकर अलग-अलग तरह के धार्मिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि बाबा अपनी अलौकिक शक्ति को जाहिर कर रहे हैं, ताकि लोग पथभ्रष्ट न होकर मानुषिक सिद्धांतों के तहत आगे बढ़े। एक शिक्षक का कहना है कि यह एक संदेश है कि बुराईयों का रास्ता छोडकऱ लोग धर्म-कर्म के प्रति समर्पित रहे। इस बीच सांप का जोड़ा अब भी जैतखंभ में थोड़े-थोड़े समय में लोगों को नजर आ रहा है, जिसे लोग ईश्वर के अप्रत्यक्ष मौजूदगी का प्रमाण मान रहे हैं।
सहकारी बैंक में बढ़े 16 हजार नए किसान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। समर्थन मूल्य पर अगले माह एक दिसंबर से धान की खरीदी की प्रशासनिक तैयारी अंतिम दौर में है। जिला सहकारी बैंक के जरिये नांदगांव और कवर्धा के 240 सोसायटियों में तकरीबन 25 अरब रुपए की धान की खरीदी की जाएगी। प्रति एकड़ किसान अधिकतम 15 क्विंटल धान बेचने के लिए पात्र होंगे। राज्य सरकार किसानों से 2500 रुपए क्विंटल धान खरीदेगी।
पिछले साल धान बेचने के लिए एक लाख 96 हजार 88 किसानों ने पंजीयन कराया था। इस साल पंजीयन की संख्या 2 लाख 12 हजार 40 हो गई है। यानी धान बेचने के लिए 15 हजार 952 नए किसानों ने पंजीयन कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल 2 लाख 56 हजार 819 हेक्टेयर से उपजे फसल की सरकार ने खरीदी की थी। मौजूदा साल में अब दो लाख 65 हजार 217 हेक्टेयर की उपज की खरीदी की जाएगी। यानी 14 हजार 700 हेक्टेयर में बढ़ोत्तरी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों जिले में तकरीबन एक करोड़ क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। पिछले कुछ बरसों से साल-दर-साल किसानों की संख्या और फसल बेचने में इजाफा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला सहकारी बैंक 24 अरब 86 करोड़ 40 लाख 93 हजार की लागत से धान की खरीदी करेगा। राजनांदगांव जिले में अकेले 145 सोसायटियों में खरीदी की जाएगी। कवर्धा जिले में 95 सोसायटियों में खरीदी की तैयारी की गई है। धान खरीदी के लिए सोसायटियों को तैयार कर लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से सोसायटी संचालक आंदोलनरत थे। अब हड़ताल समाप्त हो गया है। ऐसे में धान खरीदी को लेकर अड़चने अब दूर कर ली गई है।
धान खरीदी के प्रति किसानों का बढ़ा सरकार पर भरोसा-नवाज
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने किसानों की संख्या और हेक्टेयर में बढ़ोत्तरी को किसानों का सरकार के प्रति बढ़ते भरोसे का प्रतीक करार देते कहा कि राज्य सरकार की बेहतर धान खरीदी की नीति से किसान बेहद प्रभावित हैं। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाए जाने के बावजूद अपनी इच्छाशक्ति से 2500 रुपए क्विंटल पर खरीदी की। राजीव गांधी न्याय योजना इसी नीति का एक हिस्सा है। श्री खान ने कहा कि राजनांदगांव और कवर्धा के किसान धान खरीदी नीति को एक तरह से समर्थन दे रहे हैं। नतीजतन नए किसानों की संख्या और उपज का दायरा भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक संबलता देने के लिए मुख्यमंत्री संकल्पित हैं। इस साल अच्छे फसल होने से किसानों को लाभ मिलेगा।
24 को मंत्री टेकाम की मौजूदगी व खुज्जी विधायक छन्नी के नेतृत्व में समारोह का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के छछानपहरी में बुधवार 24 नवंबर को 12 सौ शिक्षकों का सम्मान करेंगे। समारोह में रिटायर्ड शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा। खुज्जी विधायक छन्नी साहू के नेतृत्व में छछानपहरी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री दोपहर एक बजे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। वह करीबन दो घंटे आयोजन में शरीक होते हुए शिक्षकों का सम्मान करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के शालाओं को स्मार्ट शाला बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका रही है। कोरोनाकाल में स्मार्ट शाला के जरिये विद्यार्थियों ने तालीम ली है। इसी के चलते विधायक श्रीमती साहू ने शिक्षकों का मान बढ़ाने के लिए समारोह का आयोजन किया है। शिक्षकों ने जनसहयोग के जरिये विद्यार्थियों की कोरोना संकट के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों को बनाए रखा।
आयोजन के संबंध में विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि शिक्षकों की भूमिका काबिले तारीफ रही है। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की गई। इसके लिए शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की। इस बीच समारोह को लेकर तैयारी की जा रही है।
विधायक मंडावी ने किया सम्मान
राजनांदगांव, 23 नवंबर। प्रदेश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के रूप में पहचान रखने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय जो कि स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य योजना अंतर्गत संचालित है। इस विद्यालय में हर वर्ष मोहला के बच्चों का सर्वाधिक चयन होता रहा है। इस वर्ष भी मोहला के सर्वाधिक बच्चों ने प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराया।
बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए पूरे प्रदेश में 1155 सीट सभी वर्ग के बच्चों के लिए उपलब्ध है । जिसके लिए ट्राइबल विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से कक्षा 9वीं में बच्चों का चयन किया जाता है। इस वर्ष मोहला से 106 बच्चों का रिकॉर्ड चयन हुआ है, जो कि पूरे प्रदेश में सबसे अव्वल है।
समाजसेवी संजय जैन ने बताया कि मोहला में शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों की एक सक्रिय टीम ने कुछ वर्ष पहले शिखर कार्यक्रम की शुरूआत की थी। जिसके अंतर्गत बच्चों को नि:शुल्क में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग अवकाश के दिनों में दी जाती है। इस कोचिंग में बच्चों को भविष्य की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के टिप्स दिए जाते हैं। उसी का परिणाम है कि इस वर्ष मोहला ने 1155 सीट में से 106 सीट लिया है। मोहला की इस बड़ी उपलब्धि को प्रोत्साहित करने के लिए विधायक इंद्रशाह मंडावी ने सभी चयनित बच्चों और उनके पालकों का सम्मान किया। उन्होंने नि:शुल्क कोचिंग देने वाले 72 शिक्षकों का भी सम्मान किया।
इस अवसर पर विधायक मंडावी ने शिक्षा को जीवन का सबसे बड़ा हथियार बताते चयनित बच्चों को निडर होकर पढ़ाई करने अपने अधिकार के लिए लडऩे तथा एक अच्छा नागरिक बनने की सीख दी। कार्यक्रम में सुरुचि कपूर द्वारा बच्चों को योग ध्यान के माध्यम से एकाग्रता बढ़ाने के बारे में बताया गया।
समारोह में विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनूराम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गमिता लोनहारे, जनपद सदस्य नोहरू कुमेटी, सरपंच सरस्वती ठाकुर, उपसरपंच अब्दुल खालिक, मीना मांझी, रामदेव मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी मोहला ललितादित्य नीलम, कुलदीप ठाकुर, परियोजना अधिकारी योगेश भगत, प्राचार्य अर्जुनराम देवांगन, बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन, बीआरसी खोमलाल वर्मा, सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मोहला टीम की उपलब्धि के लिए डीईओ हेतराम सोम, नोडल अधिकारी सतीश ब्यौहरे, दुर्गेश त्रिवेदी, परसराम झाड़े ने बधाई प्रेषित की है।
साप्ताहिक बाजार व व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 23 नवंबर। औंधी क्षेत्र के हजारों किसान 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कार्यक्रम में मानपुर ब्लॉक भर से हजारों किसान सोमवार की सुबह 10 बजे बस स्टैंड में इक_े हुए और धरना प्रदर्शन किया। पहले लगातार एक घंटे तक सरकार विरोधी नारेबाजी की। इसके बाद कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। सरकार ने पिछले साल से धान के लिए बारदाने की व्यवस्था नहीं कर पा रही। इस बार धान खरीदी में भी लेटलतीफी हो रही। जिसके चलते अब किसान अपने धान की उपज को औने-पौने दामों में बिचौलियों के पास बिक्री कर रही है। इसका लाभ बिचौलियों के माध्यम से सरकार तक पहुंच रही है। इसके अलावा धान खरीदी केंद्र खोले जाने समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। सोमवार को दिनभर धरनास्थल पर सैकड़ों किसान एकत्रित हुए। धरने व चक्काजाम के चलते औंधी सप्ताहिक बाजार सहित सभी दुकानें बंद रही। किसानों के धरना प्रदर्शन का क्षेत्रीय व्यापारियों का भी भरपूर समर्थन रहा।
धरना स्थल पर जमी रही फोर्स
किसानों के धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। सुबह से ही पुलिस ने औंधी बस स्टैंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था। पुलिसकर्मियों के अलावा आईटीबीपी के जवान भी मौके पर तैनात थे।
यह थी मांगें
धान खरीदी हेतु तत्काल बारदाना उपलब्ध कराया जाए, पिछले वर्ष धान खरीदी में किसान द्वारा दिए गए बारदाना की राशि तत्काल जमा करें, तेन्दूपत्ता संग्रहण की वीगत 3 वर्ष की बोनस राशि प्रदान किया जाए, मंडी में पंजीकृत व्यापारियों द्वारा धान की खरीदी समर्थन मूल्य में होना सुनिश्चित हो, ग्राम सरखेडा पेन्दोडी, नवागाव एवं अन्य ऐसे गांव जो धान खरीदी केन्द्र से 10 किलोमीटर से ज्यादा दूर है वहां धान खरीदी के लिए उपकेन्द्र खोला जाए, औंधी क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना आगामी सत्र से किया जाए। स्वास्थ्य केंद्र औधी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाते कम से कम 3 डॉक्टरों की पद स्थापना की जाए। एकल शिक्षकीय शालाओं एवं जिस शालाओ के शिक्षक संकुल समन्वयक और हास्टल अधीक्षक बनाए जाएं, उन्हें एकल शिक्षकीय मानते शिक्षकों की पूर्ति की जाए, धान खरीदी प्रति क्विंटल 3000 की दर से किया जाए, एड्स मेटा सारेकेगुडा और ताड़मेटला के न्यायिक जांच के रिपोर्ट से सिद्ध हो चुका है कि मारे गए लोग निर्दोष आदिवासी थे, उनके लिए उचित मुआवजा व तात्कालिक दोषी आरोपियों पर एफ आईआर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करने, पेशा कानून के साथ-साथ अनुसूचित क्षेत्रों में मेसा का पालन सुनिश्चित करने, पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भर्ती में शत-प्रतिशत आरक्षण लागू करने तथा प्रदेश में खनिज उत्खनन के लिए जमीन अधिग्रहण की जगह लीज में लेकर मालिक को शेयर होल्डर बनाया जाए व गौण खनिज का पूरा अधिकार ग्रामसभा को दिया जाए।
सी-60 फोर्स की मारक क्षमता के सामने नक्सल संगठन हिला
प्रदीप मेश्राम
राजनांदगांव, 23 नवंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस की नक्सल ऑपरेशन में दक्ष सी-60 फोर्स नक्सलियों पर कहर ढा रही है। फोर्स की मारक क्षमता हाल ही के महीनों में नक्सलियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। 13 नवंबर को एकमुश्त दो दर्जन नक्सलियों को मारने के बाद से गढ़चिरौली के पुलिस अफसरों की सटीक रणनीति ने दूसरे राज्यों के लिए एक उदाहरण पेश किया है। 13 नवंबर को गढ़चिरौली के जवानों ने सीसी मेंबर दीपक तिलतुमड़े और उसके साथ मौजूद साथियों में 26 नक्सलियों को मार गिराया। दीपक तिलतुमड़े का मारा जाना गढ़चिरौली पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है। फोर्स ने गुजरे सवा साल में नक्सलियों के एक बड़े कैडर का सफाया कर दिया है।
गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने हर तीसरे-चौथे महीने में नक्सलियों को निशाना बनाया है। पिछले 14 माह के कार्यकाल में फोर्स ने 54 नक्सलियों को ढेर कर दिया। फोर्स ने एक खास रणनीति के तहत नक्सलियों पर राजनांदगांव-गढ़चिरौली सीमा पर ही ज्यादा वार किया है। फोर्स की जमीनी तैयारी बड़ी संख्या में मारे नक्सलियों से साफ जाहिर भी हो रही है। करीब तीन माह पहले भी नांदगांव की सरहद से सटे कुरखेड़ा डिवीजन में फोर्स ने 13 नक्सलियों को बचने का मौका नहीं दिया। फोर्स के लगातार प्रहार से नक्सलियों की सांगठनिक ताकत कमजोर पड़ गई है। इस बीच फोर्स नक्सलियों को संभलने का मौका भी दे रही है। यानी नक्सली यदि समर्पण करने के लिए कदम बढ़ा रहे तो फोर्स उनका स्वागत भी कर रही है। यही कारण है कि 9 नक्सलियों ने हथियार छोडकऱ नक्सलपंथ पर तौबा कर लिया। पुलिस ने नक्सलियों को एकदम से घेरने के साथ ही जंगल से 17 कुख्यात नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
सूत्रों का कहना है कि नक्सलियोंं पर फोर्स लगातार धावा बोलकर जंगल में उनकी गतिविधियों का विस्तार नहीं होने दे रही है। पुलिस के हाथों साथियों के मारे जाने से संगठन के भीतर कैडरों में जान बचाने को लेकर आपाधापी का माहौल भी बन रहा है। दीपक तिलतुमड़े के साथ मौजूद नक्सलियों में कुछ नक्सली घायल हालत में छुपे हुए फिर रहे हैं। गढ़चिरौली में नक्सलियों का जंगल में रहा दबदबा खात्मे की ओर बढ़ रहा है।
एसपी अंकित गोयल ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि नक्सलियों को मुख्यधारा में लाना पुलिस की पहली प्राथमिकता में है, लेकिन पुलिस पर हमला करने और आम लोगों में खौफ का माहौल बनाने का जवाब देने के लिए भी पुलिस तैयार है। इस बीच गढ़चिरौली पुलिस के लिए गुजरा सवा साल नक्सल मोर्चे में कामयाबी के शिखर पर पहुंच गया है। सी-60 फोर्स को महाराष्ट्र के पुलिस अफसरों ने इस तरह तैयार किया है कि मुठभेड़ में नक्सलियों पर वार सटीक अंदाज में किया जाए। बहरहाल नक्सल संगठन के लिए गढ़चिरौली में हुए बड़ी जनहानि से उबरना एक कठिन चुनौती बन गई है। वहीं पुलिस भी जवाबी हमले की संभावना के आधार पर हाईअलर्ट में है।
मोहला में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार राजधानी में प्रदर्शित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। शिक्षा में किए गए विभिन्न नवाचारों एवं भविष्य की योजनाओं के लिए रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद एवं शिक्षकों का समागम हुआ। 14 और 15 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा समागम में मोहला के डिजिटल क्लास हेतु स्थापित स्मार्ट क्लास नवाचार का प्रस्तुतीकरण हुआ। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम रायपुर का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि स्मार्ट क्लास बनाने के लिए कोरोना काल मे सक्रिय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा पालकों के सहयोग से मोहला के 280 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाए गए थे। इस नवाचार को राष्ट्रीय शिक्षा समागम में स्टाल लगाकर सार्वजनिक रूप से अन्य जिले एवं अन्य प्रदेश के शिक्षाविदों के समक्ष प्रदर्शित किया गया। मंच पर बीईओ मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन ने सभी के सहयोग से स्मार्ट क्लास स्थापना, इससे होने वाले लाभ तथा अल्प बजट पर किए गए मोहला के शिक्षकों के नवाचार का बेहतर ढंग से प्रेजेंटेशन दिया। स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्यापन के लाभ को दर्शाने शिक्षक सईद कुरैशी, राजकुमार यादव एवं योगेंद्र देवांगन द्वारा स्टाल पर स्मार्ट टीवी और पोस्टर बैनर के माध्यम से नवाचार को दर्शाया गया।
बीईओ देवांगन ने बताया कि राजधानी रायपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा समागम में मोहला के शिक्षकों द्वारा डिजिटल पढ़ाई के लिए किए गए प्रयासों को प्रदर्शित किया गया। अन्य प्रदेश से आए नवाचारी शिक्षकों ने इस योजना की तारीफ की। बीईओ देवांगन ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि इस योजना को अल्प बजट में डिजिटल पढ़ाई के लिए देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जा सकता है। इस नवाचार को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में विभागीय अधिकारी एवं मोहला के मूल निवासी एपीसी सतीश ब्यौहरे, सभी सीएसी व शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की है। मोहला के नवाचार का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, डीईओ एचआर सोम, डीएमसी भूपेश साहू, एपीसी सतीश ब्यौहरे, मीडिया सहायक पीआर झाड़े एवं दुर्गेश त्रिवेदी, संकुल समन्वयकों, प्राचार्यों तथा शिक्षकों ने मोहला के प्रतिभागी टीम को बधाई दी है।
राजनांदगांव, 22 नवंबर। जिले के सभी ईपीएस-95 पेंशनरों के लिए 24 नवंबर को लेबर कालोनी स्थित दशहरा मैदान सामुदायिक भवन में पेंशन जीवन प्रमाण पत्र/बायो मैट्रिक शिविर का आयोजन किया गया है। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलने वाले शिविर का शुभारंभ आरपीएफसी-1 के अभिषेक कार व आरपीएफसी-2 के सुरेन्द वी. आजाद के हाथों किया जाएगा।
ईएफएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष आरके वर्मा ने बताया कि जिले के सभी पेंशनरों से अपील की गई है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने सभी ईपीएस-95 के पेंशनरों को अपने साथ पीपीओ नंबर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल अवश्य लेते आने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि उक्त शिविर ईपीएफओ/क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त पेंशन कार्यालय रायपुर द्वारा आयोजित है। कार्यक्रम संबंधित विशेष जानकारी हेतु प्रभारी एल्डरमेन एजाजुर रहमान व मोहम्मद फारूख से संपर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष आरके वर्मा ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में गत् 20 नवंबर को प्राचार्य डॉ. आईआर सोनवानी के मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी डॉ. नागरत्ना गनवीर द्वारा फोटोयुक्त वोटर कार्ड बनाने प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आईआर सोनवानी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र का आधार मतदाता होता है। मतदाता को जागरूक होना चाहिए। मतदाता को जाति, धर्म, लिंग और किसी भी प्रकार के भेदभाव और प्रलोभन से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत में युवा अधिक है। आपके कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि आप पूरी तरह जागरूक रहकर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें और अपने वोट के मूल्य के महत्व को अच्छी तरह समझें और लोगो को समझाएं।
स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. नागरत्ना गनवीर ने कहा कि प्रत्येक 18 वर्ष के युवा का फोटोयुक्त वोटर कार्ड होना चाहिए। यह कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के नागरिक व राजनीतिक अधिकारों के उपयोग के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में अगर युवा अपनी जिम्मेदारी को समझे तो सौ प्रतिशत मतदान हो सकता है। इसी सोच को साकार करने महाविद्यालय में वोटर कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जिनका वोटर कार्ड नहीं बना है, उन सभी विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देकर ऑनलाइन फार्म भरवाया जा रहा है। कम्प्यूटर आपरेटर सडानंद ने प्रोजेक्टर के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया तथा लोमन बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम पर करीब 175 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फार्म भरे तथा फार्म नं. 06 भी भरा। इस अवसर पर डॉ. एसआर कन्नौजे, डॉ. पी. पटेल, डॉ. ए. भगत, प्रो. कपिल, सडानंद एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित होकर लाभान्वित हुए।
जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग चिकित्सक की मांग, सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। जिलेभर के मितानिनों ने सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपते जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग चिकित्सक की व्यवस्था करने की मांग रखी।
मितानिनों ने मांग करते कहा कि जब से मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय से अलग होकर पेंड्री चला गया है, तबसे हम गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय लाते हैं तो हमें रिफर कर दिया जाता है कि डॉ. खुंटे अकेले हैं, इसलिए मेडिकल कॉलेज ले जाओ। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर वहां जवाब मिलता है कि डॉक्टर नहीं है, तुम लेट आए हो कहा जाता है। साथ ही भर्ती करने से भी इंकार किया जाता है। वहीं निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी जाती है।
मितानिनों ने बताया कि निजी अस्पतालों में कई जगह आयुष्मान कार्ड नहीं चलता। जिसके चलते हितग्राहियों को मनचाही राशि प्राईवेट अस्पताल वाले ले लेते हैं। हर अस्पताल में प्रसव का अलग-अलग राशि लिया जाता है। 2-3 दिन इस अस्पताल से उस अस्पताल चक्कर लगाने के बाद मरीज यदि प्राईवेट अस्पताल में प्रसव हो जाती है तो हमें 2-3 दिन उनका सहयोग के बाद भी प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ता है। साथ ही कई गरीब परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि आम जनता का सरकारी अस्पताल से विश्वास कम होने लगा है। इसके लिए भी घरवालों का गुस्से का सामना मितानिनों को ही करना पड़ता है। मितानिनों ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि दोनों अस्पतालों में 24 घंटे सिजेरियन प्रसव हो सके इसके लिए स्त्री रोग चिकित्सक एवं अन्य सहयोगी स्टॉफ की व्यवस्था किया जाए।
दो माह के प्रोत्साहन राशि की मांग
मितानिनों ने कोरोनाकाल में मितानिन एवं एमटी को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग की। मितानिनों ने कहा कि कोरोनाकाल में प्रति बुधवार एवं गुरुवार परिवार भ्रमण कर कोरोना संभावित मरीज के लक्षण का पता करने पर प्रतिमाह मितानिन को एक हजार एवं एमटी को 500 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा किया गया था, जो हमें अगस्त और सितंबर माह का राशि नहीं मिला है। मितानिनों ने कहा कि तीन माह का राशि नहीं दिया जाएगा एवं पिछले तीन माह में जो राशि प्राप्त हो चुका है उसे भी काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त प्रोत्साहन राशि काटा जाना, फिर बाकी के बचे माह का प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जाना हम मितानिनों एवं एमटी के साथ धोखा है।
कांग्रेसियों ने महंगाई से उपजे हालात के लिए केंद्र को ठहराया दोषी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने सोमवार को कांग्रेस के प्रांतव्यापी महंगाई को लेकर जनजागरण अभियान की शुरूआत से पूर्व मीडिया से मुखातिब होते कहा कि मोदी सरकार देश पर प्रायोजित संकट विशेषकर महंगाई को लादने का प्रयास कर रही है, जिसके चलते देश कई तरह के समस्याओं से घिर गया है।
सोमवार को प्रेस क्लब भवन में पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई से परेशान व बदहाल है। नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के समानों की कीमत दोगुनी हो गई है। महंगाई देश की जनता पर मोदी सरकार प्रायोजित आपदा है। इससे साबित हो रहा है कि मोदी और उनकी सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आम आदमी है ही नहीं। मोदी सरकार ने आम आदमी को राहत देने कभी कोई योजना नहीं बनाया। मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने योजना बनाया, उसका क्रियान्वयन किया।
श्री शर्मा ने कहा कि देश में बिकने वाली दलें और खाद्य तेल का 70 प्रतिशत हिस्सेदारी सिर्फ एक ही उद्योग घराने अडानी का है। देश में उत्पादित कोयले का अधिकांश एकाधिकार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर अडानी का है। महंगाई बढऩे के जो 5 महत्वपूर्ण कारण है, जो सीधे-सीधे मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन से बने हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक कुप्रबंधन, निजीकरण और विदेश नीति की असफलता को गिनाया।
श्री शर्मा ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 2013 में यूपीए के समय पेट्रोल 71.41 रुएए, एक्सा. डयूटी 9.48 रुपए, कच्चा तेल 141 डालर प्रति बैरल और डीजल 51 रुपए, एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपए व कच्चा तेल 141 डॉलर प्रति बैरल था, लेकिन 2021 में भाजपा के समय पेट्रोल की कीमत 102 रुपए, एक्सा. ड्यूटी 27.90 व कच्चा तेल 82 डालर प्रति बैरल तथा डीजल 94 रुपए, एक्सा. ड्यूटी 21.80 रुपए एवं कच्चा तेल 82 डालर प्रति बैरल है। इसके अलावा यूपीए के समय कामर्शियल सिलेंडर 1327 व घरेलू गैस सिलेंडर 410 रुपए थी, लेकिन मोदी सरकार के समय कामर्शियल सिलेंडर 2000 व घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि 2013 कांग्रेस सरकार के समय सरसो तेल 75 रु., सोयाबीन तेल 70 रु., सूरजमुखी तेल 80 रु., मूंगफली तेल 90 रु., प्याज 10 रु., शक्कर 28 रुपए किलो, चना दाल 51.52 रुपए, उड़द दाल 60.51 रुपए, मूंग दाल 55 रु., अरहर दाल 70 रुपए तथा प्लेटफार्म टिकट 5 रुपए थी। वहीं 2021 में भाजपा सरकार के समय सरसो तेल 185 रुपए, सोयाबीन तेल 160, सूरजमुखी तेल 194, मूंगफली तेल 200, प्याज 40 से 80 रुपए किलो, शक्कर 45 रुपए, चना दाल 90 रु. उड़द दाल 105.2 रुपए, मूंग दाल 101 रु., अरहर दाल 120 रु. एवं प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए तक पहुंच गई है। पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इसके अलावा इन 7 साल में नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, कपड़ो, जूतों, सोना, चांदी, मकान बनाने वाली वस्तुओं, उर्वरकों, रेल टिकट, दवाईयों के दाम, स्टील के दामों में भी वृद्धि हुई।
प्रेसवार्ता में अरूण सिसोदिया, महापौर हेमा देशमुख, जितेन्द्र मुदलियार, श्रीकिशन खंडेलवाल, कुलबीर छाबड़ा, कमलजीत सिंह पिंटू, आसिफ अली, अमित चंद्रवंशी, दुलारीबाई साहू, फिरोज अंसारी, सूर्यकांत जैन, महेश साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचल में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में उदयपुर में विद्यमान 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार छुईखदान उपसंभाग के अंतर्गत उदयपुर उपकेन्द्र की क्षमता 5 एमव्हीए से बढक़र 8.15 एव्हीए हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से उदयपुर उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांव के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया कि उदयपुर उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए का अतिक्ति पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम उदयपुर, खपरी दरबार, आमाघाटकद, खैरी, खौरीखुर्द, कोटरा, बोराई, कुटेलिकला, साल्हेकला, ओडिय़ा, पदमावतीपुर, कलार खपरी, दल्लापुर, रगड़ा, सोनपुरी एवं सुरदबरी आदि 16 ग्रामों के लगभग 4000 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा, एनके गुरूपंचायन, एडी टंडन, सहायक अभियंता मुकेश साहू, नुरेन्द्र कुमार साहू, मदलसा विश्वकर्मा, ममता कर्मकार, कनिष्ठ अभियंता दुष्यंत कुमार पोया और उनकी टीम को बधाई दी है।
राजनांदगांव, 22 नवंबर। पेट्रोल-डीजल, गैस व आवश्यक घरेलू सामानों के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाकर बढ़े दामों को कम करने की मांग कर रही है। 20 नवंबर को दक्षिण ब्लॉक के वार्ड क्रमांक 23, 45 व 44 के वार्डों में भ्रमण किया तथा 21 नवंबर को उत्तर ब्लॉक के लखोली वार्ड कमांक 31, 32, 33, 35, 36 में जन-जागरण पदयात्रा निकाली गई।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि 20 नवंबर को वार्ड क्र. 45 गांधी नगर से जन-जागरण पदयात्रा की शुरूआत हुई। जिसमें महेश नगर, खान नर्सिंग होम होते हुए कौरिनभाठा जैतस्तंभ चौक से होते सृष्टि कालोनी, जीवनदीप कालोनी, हरिओम कालोनी, गायत्री नगर, अनुपम नगर होते हुए पार्षद कार्यालय में यात्रा का समापन हुआ। 21 नवंबर को लखोली उत्तर ब्लॉक के प्रभारी महेन्द्र यादव के मागदर्शन में लखोली नाका चौक से पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। जिसके पश्चात सेठी नगर, होकर जनता कालोनी, लखोली स्कूल से होते हुए अटल आवास से होकर संजय नगर महात्मा गांधी की प्रतिमा से होकर दुर्गा मंच के पास समापन हुआ।
राजनांदगांव, 22 नवंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग की सदस्य व आईसीसी सदस्य क्रांति बंजारे ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब तीन कृषि बिल वापसी की बात सोची होगी, तो कल्पना की होगी कि वे जैसे ही टीवी पर आकर बिल वापसी का ऐलान और किसानों से वापस लौट जाने की अपील करेंगे।
किसान उनकी जय-जयकार करते वापस लौटने लगेंगे। आनन-फानन में दिल्ली के चारों तरफ की सडक़ें खाली हो जाएंगी। उनका गुणगान होगा वगैरह-वगैरह..., लेकिन जो कल्पना की थी, वैसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि उल्टा हुआ। जिसके बारे में सोचा तक नहीं था। उनका बिल वापसी का दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है।
राजनांदगांव, 22 नवंबर। राजनांदगांव चाइल्ड लाइन से दोस्ती एवं बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत उप पुलिस अधिक्षक नेहा वर्मा व छग राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शरद श्रीवास्तव गत् दिनों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी के बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें सुरक्षा और गुड टच-बैड टच एवं सेल्फ डिफेंस की जानकारी देकर जागरूक किया।
कार्यक्रम में शरद श्रीवास्तव ने बाल सुरक्षा के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य विपिन ठाकुर ने बच्चों को बाल श्रम के संबंध में जानकारी दी। बच्चों द्वारा शाला प्रांगण में रंगोली, कुर्सी दौड़, चित्रकला व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
आयोजन में बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर, इन्दु साहू , महेश साहू, डोमन लाल, वेदप्रकाश साहू, तेजस्वनी कश्यप, रूखमणी साहू, ममता, अनुराग, महेन्द्र नाथ, प्राचार्य अनिता सहारे, बॉबी नोन्हारे, श्रद्धा तिवारी, उमेशदास वैष्णव, हरक टंडन, मुकेश देवांगन लालाराम देवंागन व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 22 नवंबर। शासकीय दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के मार्गदर्शन में मतदाता सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुननिरीक्षण के लिए 21 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एक से 30 नवंबर ततक मतदान केंद्रों बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपित करने व आवश्यक संशोधन की कार्रवाई की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइड राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल 222.ठ्ठह्य1श्च.द्बठ्ठ पोर्टल एवं मोबाइल एप्प, मोबाइल हेल्पलाइन द्वारा वोटर आईडी कार्ड में हुई त्रुटि में आवश्यक सुधार किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन व सुधार, नाम जोडऩे तथा पता परिवर्तन का कार्य स्वयं कर सकते हैं। महाविद्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी कम्प्यूटर विभाग में उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर प्रो. हीरेन्द्र बहादुर ठाकुर, प्रो. हेमलता साहू तथा कैम्पस एम्बेसडर डालू सिंह तथा सोनल वर्मा ने भी उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की।
राजनांदगांव, 22 नवंबर। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का दीपावली मिलन गत् दिनों संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं अध्यक्षता संरक्षक डॉ. अरूण शंकर दीक्षित ने की। मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र, बख्शी जी एवं मुक्तिबोध की कर्मस्थली संस्कारधानी की गौरवशाली परंपराओं को सराहते दीप पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. अरूण शंकर दीक्षित, डॉ. सूर्यप्रकाश द्विवेदी, लक्ष्मी शुक्ला ने अपने विचार रखे। तत्पश्चात समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कोरोना वारियर्स, समाज की प्रतिभाओं, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन विष्णुदत्त तिवारी, संचालन अजय शुक्ला व भूपेन्द्र बाजपेयी ने किया।
कार्यक्रम में प्रकाशचंद्र शुक्ला, शशिकांत अवस्थी, प्रदीप कुमार मिश्रा, यज्ञनारायण शुक्ला, केपी दीक्षित, नीरज बाजपेयी, शैलेष शुक्ला, विनोद बाजपेयी, अरूण शुक्ला, विवेक शुक्ला, शैलेन्द्र बाजपेयी, जगदीश प्रसाद मिश्रा, सुरेंद्र दुबे, अवधेश मिश्रा, निर्मल शुक्ला, दिनेश अवस्थी, प्रभात बाजपेयी, संजीव कुमार मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, राजेश मिश्रा, हर्षदेव दुबे, ममता अवस्थी, लक्ष्मी शुक्ला, मोहनी शुक्ला, मनीष मिश्रा, प्रतीश तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे।
सीएम ने वीसी से की 40 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को खैरागढ़ नगर पालिका परिषद के लिए 5 करोड़ रुपए की लागत से 40 विकास कार्यों का वर्चुअल मोड में लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत एक करोड़ 96 लाख 53 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, एक करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम, 80 लाख रुपए की लागत से खेल का मैदान, 28 लाख 47 हजार रुपए की लागत से नाली निर्माण और 57 लाख रुपए की लागत से अन्य निर्माण कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पिछले 3 वर्षों के दौरान राज्य के सभी नगरीय निकायों में अधोसंरचना एवं जनसुविधाओं के विकास के लिए शासन लगातार कार्य कर रही है। कोरोना संकट के दौरान विकास कार्य को कम नहीं होने दिया। ग्रामीण विकास के साथ-साथ नगरीय विकास की उपलब्धियां हासिल हुई है। सभी नगरीय निकायों में विकास के लिए पूरी ताकत के साथ कार्य किया गया है। स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छतम राज्य होने का परचम लहराया है। स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले 239 पुरस्कारों में 67 पुरस्कार छत्तीसगढ़ को हासिल हुए हैं।
इस उपलब्धि के लिए उन्होंने जिलेवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भूमिपूजन एवं लोकार्पण से नगरीय निकाय के विकास कार्यों में तेजी आएगी।
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम लवकेश धु्रव, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पदम कोठारी, भीखमचंद छाझड़, मीरा चोपड़ा, यशोदा वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
कांग्रेसियों ने महंगाई से उपजे हालात के लिए केंद्र को ठहराया दोषी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने सोमवार को कांग्रेस के प्रांतव्यापी महंगाई को लेकर जनजागरण अभियान की शुरूआत से पूर्व मीडिया से मुखातिब होते कहा कि मोदी सरकार देश पर प्रायोजित संकट विशेषकर महंगाई को लादने का प्रयास कर रही है, जिसके चलते देश कई तरह के समस्याओं से घिर गया है।
सोमवार को प्रेस क्लब भवन में पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई से परेशान व बदहाल है। नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के समानों की कीमत दोगुनी हो गई है। महंगाई देश की जनता पर मोदी सरकार प्रायोजित आपदा है। इससे साबित हो रहा है कि मोदी और उनकी सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, आम आदमी है ही नहीं। मोदी सरकार ने आम आदमी को राहत देने कभी कोई योजना नहीं बनाया। मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने योजना बनाया, उसका क्रियान्वयन किया।
श्री शर्मा ने कहा कि देश में बिकने वाली दलें और खाद्य तेल का 70 प्रतिशत हिस्सेदारी सिर्फ एक ही उद्योग घराने अडानी का है। देश में उत्पादित कोयले का अधिकांश एकाधिकार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर अडानी का है। महंगाई बढऩे के जो 5 महत्वपूर्ण कारण है, जो सीधे-सीधे मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन से बने हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक कुप्रबंधन, निजीकरण और विदेश नीति की असफलता को गिनाया।
श्री शर्मा ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 2013 में यूपीए के समय पेट्रोल 71.41 रुएए, एक्सा. डयूटी 9.48 रुपए, कच्चा तेल 141 डालर प्रति बैरल और डीजल 51 रुपए, एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपए व कच्चा तेल 141 डॉलर प्रति बैरल था, लेकिन 2021 में भाजपा के समय पेट्रोल की कीमत 102 रुपए, एक्सा. ड्यूटी 27.90 व कच्चा तेल 82 डालर प्रति बैरल तथा डीजल 94 रुपए, एक्सा. ड्यूटी 21.80 रुपए एवं कच्चा तेल 82 डालर प्रति बैरल है। इसके अलावा यूपीए के समय कामर्शियल सिलेंडर 1327 व घरेलू गैस सिलेंडर 410 रुपए थी, लेकिन मोदी सरकार के समय कामर्शियल सिलेंडर 2000 व घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि 2013 कांग्रेस सरकार के समय सरसो तेल 75 रु., सोयाबीन तेल 70 रु., सूरजमुखी तेल 80 रु., मूंगफली तेल 90 रु., प्याज 10 रु., शक्कर 28 रुपए किलो, चना दाल 51.52 रुपए, उड़द दाल 60.51 रुपए, मूंग दाल 55 रु., अरहर दाल 70 रुपए तथा प्लेटफार्म टिकट 5 रुपए थी। वहीं 2021 में भाजपा सरकार के समय सरसो तेल 185 रुपए, सोयाबीन तेल 160, सूरजमुखी तेल 194, मूंगफली तेल 200, प्याज 40 से 80 रुपए किलो, शक्कर 45 रुपए, चना दाल 90 रु. उड़द दाल 105.2 रुपए, मूंग दाल 101 रु., अरहर दाल 120 रु. एवं प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए तक पहुंच गई है। पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इसके अलावा इन 7 साल में नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, कपड़ो, जूतों, सोना, चांदी, मकान बनाने वाली वस्तुओं, उर्वरकों, रेल टिकट, दवाईयों के दाम, स्टील के दामों में भी वृद्धि हुई।
प्रेसवार्ता में अरूण सिसोदिया, महापौर हेमा देशमुख, जितेन्द्र मुदलियार, श्रीकिशन खंडेलवाल, कुलबीर छाबड़ा, कमलजीत सिंह पिंटू, आसिफ अली, अमित चंद्रवंशी, दुलारीबाई साहू, फिरोज अंसारी, सूर्यकांत जैन, महेश साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।
जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग चिकित्सक की मांग, सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। जिलेभर के मितानिनों ने सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपते जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग चिकित्सक की व्यवस्था करने की मांग रखी।
मितानिनों ने मांग करते कहा कि जब से मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय से अलग होकर पेंड्री चला गया है, तबसे हम गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय लाते हैं तो हमें रिफर कर दिया जाता है कि डॉ. खुंटे अकेले हैं, इसलिए मेडिकल कॉलेज ले जाओ। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर वहां जवाब मिलता है कि डॉक्टर नहीं है, तुम लेट आए हो कहा जाता है। साथ ही भर्ती करने से भी इंकार किया जाता है। वहीं निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी जाती है।
मितानिनों ने बताया कि निजी अस्पतालों में कई जगह आयुष्मान कार्ड नहीं चलता। जिसके चलते हितग्राहियों को मनचाही राशि प्राईवेट अस्पताल वाले ले लेते हैं। हर अस्पताल में प्रसव का अलग-अलग राशि लिया जाता है। 2-3 दिन इस अस्पताल से उस अस्पताल चक्कर लगाने के बाद मरीज यदि प्राईवेट अस्पताल में प्रसव हो जाती है तो हमें 2-3 दिन उनका सहयोग के बाद भी प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ता है। साथ ही कई गरीब परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि आम जनता का सरकारी अस्पताल से विश्वास कम होने लगा है। इसके लिए भी घरवालों का गुस्से का सामना मितानिनों को ही करना पड़ता है। मितानिनों ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि दोनों अस्पतालों में 24 घंटे सिजेरियन प्रसव हो सके इसके लिए स्त्री रोग चिकित्सक एवं अन्य सहयोगी स्टॉफ की व्यवस्था किया जाए।
दो माह के प्रोत्साहन राशि की मांग
मितानिनों ने कोरोनाकाल में मितानिन एवं एमटी को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग की। मितानिनों ने कहा कि कोरोनाकाल में प्रति बुधवार एवं गुरुवार परिवार भ्रमण कर कोरोना संभावित मरीज के लक्षण का पता करने पर प्रतिमाह मितानिन को एक हजार एवं एमटी को 500 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा किया गया था, जो हमें अगस्त और सितंबर माह का राशि नहीं मिला है। मितानिनों ने कहा कि तीन माह का राशि नहीं दिया जाएगा एवं पिछले तीन माह में जो राशि प्राप्त हो चुका है उसे भी काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त प्रोत्साहन राशि काटा जाना, फिर बाकी के बचे माह का प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जाना हम मितानिनों एवं एमटी के साथ धोखा है।
एसपी ने टीआई को किया निलंबित, डॉक्टर पर भी कार्रवाई का दबाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 नवंबर। मानपुर पुलिस डिवीजन के लिए पिछला कुछ दिन विवादों से घिरा रहा। कुछ दिनों पहले मदनवाड़ा थाना प्रभारी और खडग़ांव थाना प्रभारी पर युवकों को यातना दिए जाने के मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब औंधी थाना प्रभारी तारन कुमार डहरिया पर सर्पदंश मुआवजे की रिपोर्ट तैयार करने के लिए पीडि़त परिजनों से रिश्वत मांगे जाने का मामला सामने आया है। एसपी डी. श्रवण को यह बात बेहद नागवार गुजरी और उन्होंने सीधे टीआई को निलंबित कर दिया है। यही आरोप सरकारी चिकित्सक डॉ. यशपाल सुमन पर भी लगे हैं। हालांकि स्वास्थ्य महकमे ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पूरा मामला यह है कि बागडोंगरी के रहने वाले तिलक यादव के छोटे भाई कार्तिक यादव की 3 मार्च को सांप के डसने से मौत हो गई थाी।
परिजन उसे अस्पताल लेकर भी पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मौत के बाद डॉ. यशपाल सुमन ने ही मृतक का पोस्टमार्टम किया था। इसके बाद मुआवजा मिलने की प्रक्रिया को लेकर मृतक का बड़ा भाई चिकित्सक और थानेदार से संपर्क में था। पिछले दिनों उससे मुआवजा राशि में से एक लाख रुपए की मांग की गई। मुआवजा मिलने की उम्मीद में मृतक के बड़े भाई ने बतौर एड़वांस 48 हजार रुपए दिए। मुआवजा मिलने के बाद भी थानेदार और चिकित्सक का लालच कम नहीं हुआ। दोनों फिर से राशि की मांग करने लगे। इस बात की भनक कुछ भाजपा से जुड़े नेताओं को लगी, फिर उन्होंने टीआई और चिकित्सक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस पूरे मामले में यह बात भी सामने आई कि औंधी थाना प्रभारी एक बिचौलिये के रूप में सौदेबाजी के लिए आगे रहे। दोनों पर करीब एक लाख से अधिक रकम वसूलने का आरोप है।
पुलिस का दहशत इस कदर पीडि़त परिवार पर रहा कि मृतक का भाई खेत में ही बच्चों को लेकर रात बिता रहा था। शिकायत करने पर पीडि़त परिवार को दोनों ने देख लेने की धमकी दी थी। जिसके चलते परिवार तनाव से गुजर रहा था। इस संबंध में मानपुर एसडीओपी हरिश पाटिल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि गंभीर शिकायत होने के कारण थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है। वहीं विभागीय जांच भी की जा रही है। इधर थाना प्रभारी तारन डहरिया ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मेरे विरुद्ध षडयंत्र किया गया है। आरोप में दम नहीं है। राजनीतिक ढंग से आरोप लगाए गए हैं। जिससे मेरा कोई वास्ता नहीं है। इस बीच सर्पदंश पीडि़त परिवार से रिश्वत लिए जाने के मामले ने बेहद तूल पकड़ लिया है। पूरे मामले में भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ कार्रवाई करने के लिए मुद्दा बनाया। आखिरकार थाना प्रभारी पर निलंबन की गाज गिर गई।
पुरानी रंजिश का निपटारा नहीं होना विवाद की वजह
सर्पदंश पीडि़त से रिश्वत के तौर पर रकम वसूली करने के आरोप में घिरे चिकित्सक यशपाल सुमन और थाना प्रभारी डहरिया दरअसल एक पुरानी रंजिश का निपटारा नहीं होने की वजह से विवादों में फंस गए हें। सूत्रों का कहना है कि चिकित्सक सुमन के साथ स्थानीय कुछ युवकों ने मारपीट की थी। एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत युवकों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। यहीं से डॉक्टर और युवकों के बीच तनातनी चल रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक युवक भाजपा से जुड़े हुए हैं। सियासी मदद मिलते ही यह मुद्दा चर्चा में आ गया। जिसके चलते मामला थाना प्रभारी के निलंबन तक पहुंच गया। सूत्रों का कहना है कि थाना प्रभारी के कार्यशैली को लेकर भी कुछ लोगों ने आपत्ति की थी। लाख के एक प्रकरण में भी पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए थे। वहीं चिकित्सक पर केस वापस लेने का दबाव भी बढ़ाया जा रहा था। चिकित्सक ने सीधे तौर पर केस वापस लेने से इन्कार कर दिया। जिसकी परिणिती यह मामला इस रूप में सामने आया है।
6 दिसंबर को समूचे राज्य में होंगी श्रद्धांजलि सभाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कंडेय के निर्देशानुसार आगामी माह 6 दिसंबर को डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस प्रदेशभर में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यकम के अंतर्गत आगामी 5 दिसंबर को प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में प्रेसवार्ता कर आयोजन को लेकर जानकारी देना तथा डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालना। वहीं 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को बूथ, मंडल व जिला स्तर पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के प्र्रदेश प्रभारी के रूप में पवन मेश्राम की नियुक्ति की गई है। वहीं दुर्गा महेश्वर, अनिल खोब्रागढ़े व सौरभ जागृत को सह-संयोजक का प्रभार दिया गया है। सभी कार्यक्रमों के लिए पूर्व से ही मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता तैयार कर आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, समाज प्रमुख, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों को भी मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल ने विकास के मुद्दों और दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के सकारात्मक विचारधारा को लेकर पत्रकारों से प्रेस क्लब गंडई भवन में चर्चा की।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पाल ने जिला पंचायत क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा करते विभिन्न पर्यटक क्षेत्रों सहित अन्य समुचित विकास को लेकर प्रेस क्लब के सदस्यों से रायशुमारी की। उन्होंने दिवंगत विधायक श्री सिंह की सकारात्मक सोच को नमन करते कहा कि उनके जैसा विधायक अब शायद ही खैरागढ़ विस को मिल पाएगा।
इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि रजक ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान राजेश पाल, पार्षद दिलीप ओगर, मीडिया प्रभारी अमित टंडन समेत अन्य लोग शामिल थे।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। ठाकुरटोला में भाजपा मंडल साल्हेवारा के बैनर तले किसानों एवं भाजपाईयों ने संयुक्त रूप से ठाकुरटोला में धान खरीदी केंद्र नहीं खोले जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करते तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने प्रदेश के 23 जिलों में 67 नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने का आदेश जारी किया है। इसमें राजनांदगांव जिले में 6 स्थानों में उपधान उपार्जन केंद्र खोले जाएंगे, परन्तु इस सूची में ठाकुरटोला का नाम नहीं है, जबकि पिछले वर्ष किसानों ने भाजपा के किसान नेता खम्हन ताम्रकार के साथ धरना प्रदर्शन एवं उपधान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की थी। किसानों के आंदोलन के चलते शासन ने 2 दिवस ठाकुरटोला में विक्रय की सुविधा दी थी, इसमें लगभग 30 हजार क्विंटल धान की खरीदी भी किया था।
ज्ञात हो कि सहकारी समिति पैलीमेटा में कुल 28 गांव व 3 हजार किसान हैं। सत्र 2020-21 में 90 हजार क्विंटल धान खरीदी किया था। पैलीमेटा में पर्याप्त सुविधा व संसाधन नहीं है। इस कारण ठाकुरटोला में धान खरीदी केंद्र प्रारंभ करना जरूरी है। किए गए धरना प्रदर्शन में किसानों और भाजपाइयों ने मिलकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी दी।