छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
बचेली, 11 नवंबर। सूर्य की उपासना का महापर्व छठ गुरूवार की सुबह उदयमान सूर्य के अघ्र्य के साथ संपन्न हो गया। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन अघ्र्य देने के बाद व्रतियों ने जल ग्रहण किया।
सुबह-सुबह साम्पलेक्स नाला घाट में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया गया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त हुआ। छठ को लेकर पूरा नगर भक्तिमय रहा। बड़ी संख्या में भक्त सुबह-सुबह घाट में पहुंचे थे। इस बीच आतिशबाजियां भी की गई। भजन कीर्तन के साथ-साथ प्रसाद वितरण किया गया।
यूपी बिहार सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारी कमलेश दुबे, एके बंसल, महेन्द्र केसरी, दीनानाथ तिवारी, अशोक विश्वकर्मा, संजय सिंह, धु्रव नारायण सिंह, डीएन मिश्रा, विघाधर दुबे, डीएस यादव, गोपाल सिंह, हीरालाल कुशवाहा व अन्य सदस्यों का पूजा के आयोजन में योगदान रहा। पालिकाध्यक्ष पूजा साव व उपाध्यक्ष उस्मान खान सुबह घाट पहुंचकर पूजा में शामिल होकर सभी छठव्रतियों व दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 9 नवंबर। बरसों से वंचित इन्द्रावती नदी के उस पार की चार पंचायतें तुमड़ीगुडा, करका, चेरपाल, पाहुरनार, कौरगांव के लोगों का जीवन सुविधा पूर्ण हो रहा है। सरकार की अधोसंरचना पर जोर दिये जाने का नतीजा यह रहा कि दन्तेवाड़ा में जिले के किनारे बहने वाली इन्द्रावती नदी पर एक ऐसा पुल बनकर तैयार है। इसे लोकार्पण का इंतज़ार है। यह 10 हजार से ज्यादा की आबादी के लिए सहुलियत भरा विकास का मार्ग बन गया है। यह पहली बार है कि ग्रामीण अब उफनती नदी को लकड़ी की नाव से न पार कर, पुल पर चलकर छिन्दनार और बारसूर पहुंच रहे हैं। छिन्दनार, पाहुरनार घाट पर पुल बनकर तैयार है।
कलेक्टर दीपक सोनी प्रशासनिक अमले के साथ इस पुल पर पहुंचे और आने जाने वाले ग्रामीणों से बातचीत की। पूछा कि उन्हें पुल बनने के बाद कैसा अनुभव कर रहे है। यहां से वे छिन्दनार में अयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर पहुंचे, जहां देर शाम तक लगभग 370 आवेदन ग्रामीणों ने सौंपे थे। मूलभूत सुविधाओं और शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब ग्रामीणों को भटकने की जरूरत नहीं थी। क्योंकि वे आसानी से इस समस्या निवारण शिविर में पहुंचे थे।
मुख्य अतिथि के रूप में जिले के विधायक देवती महेन्द्र कर्मा ने गोंड़ी भाषा में अपने संबोधन के जरिए ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ लिए जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि नदी पार के उन गांवो में सालो से मूलभूत सुविधाओं योजनाओं के लिए लोगो को बड़ी मशक्त करनी पड़ती थी। अब उन्हें बुनियादी सुविधाओं योजनाओं और सेवाओं का लाभ गांवो मे ही मिलने लगेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा ने जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर में लोगों के राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड प्रमाण पत्र, नक्शा खसरा, जन्म आय मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को देवगुड़ी के विकास के लिए 7 लाख रूपयें स्वीकृत किए गये है। तेन्दू पत्ता का बोनस 25 सौ रूपये से बढ़ाकर 4 हजार रूपये दिया जा रहा है। गांव-गांव में वनअधिकार पट्टा का वितरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन की अभिनव पहल डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में 300 महिलाएं कार्यरत है। लोगों को मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिीनिक के माध्यम से अपने हाट-बाजार में उपचार मिल रहा है। सर्व समाज भवन के लिए प्रर्याप्त राशि उपलब्ध करायी गयी है। सुश्री तुलिका कर्मा ने नदी पार की पंचायतों में निवासरत पढ़ी लिखी महिलाओं, बालिकाओं को बारसूर के डेनेक्स फैक्ट्री में रोजगार उपलब्ध कराये जाने की मांग की।
कलेक्टर श्री सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस जनसमस्या निवारण शिविर में अपनी समस्याओं मांगो को लिख कर दे। समाधान किया जायेगा। उनका प्रयास है कि जिले के दुर्गम क्षेत्रों को विकास कार्यो से जोड़ा जाये। श्री सोनी ने कहा कि छिन्दनार, पाहुरनार 712 मीटर लंबे ब्रिज के निर्माण से तुमड़ीगुड़ा, करका, पाहुरनार आदि पंचायतें सीधे ब्लॉक मुख्यालय से जुड़ जायेंगी। ब्रिज बनने से ग्रामीण कभी भी छिन्दनार, बारसूर आ जा सकते है। यह ग्रामवासियों के सहयोग से ही हो पाया है। उन्होंने इस क्षेत्र में पूर्व में आयोजित जन समस्या निवारण शिविरों में आंकड़ो के माध्यम से जानकारी दी कि तुमड़ीगुडा में 150 लोंगो का टीकाकरण, 130 लोगों को श्रमिक कार्ड, 90 आयुष्मान कार्ड जनसमस्या निवारण शिविर में बनाये गये थे। इसी प्रकार चेरपाल में 210 लोंगो के आधार कार्ड, 210 लोंगो का टीकाकरण एवं 45 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का शत् प्रतिशत टीकाकरण किया गया था।
श्री सोनी ने कहा कि पाहुरनार एवं करका ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन, पीडीएस की शॉप, विद्युतिकरण के लिए प्रयास किया जा रहा है। चेरपाल एवं कौरगांव में राशन दुकाने स्वीकृत की गई है। जलजीवन मिशन द्वारा घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। 20 में से 11 भवन विहिन आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि विधायक की अनुसंसा से विद्युतीकरण कार्य के लिए 2 करोड़ रूपयें स्वीकृत किए गए है। मनरेगा के तहत् 161 कार्य स्वीकृत है और इसके लिए इन चार पंचायतों को 4.50 करोड़ रूपयें स्वीकृत किए गए है। कृषि की दो फसलों के लिए लोंगो को जागरूक किया जा रहा है। चार पंचायतों में 672 लोंगो को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 207 नये लोंग जुड़े है जिन्हें योजनान्तर्गत लाभांवित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि बारसूर की डेनेक्स फैक्ट्री जिले में सबसे बेहतर कार्य कर रही है।
छिन्दनार में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में देर शाम तक 370 आवेदन प्राप्त किये गये थे। जिनमें से अधिकांश का स्थल पर ही निराकरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, नामांकन, बटवारा, आंगनबाड़ी, पेंशन, पंचायत भवन इत्यादि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में कठपुतली एवं नाट्यकला मंच बिलासपुर द्वारा योजनाओं से संबंधित कठपुतली डांस प्रस्तुत किया गया। शिविर स्थल में 4 नौनिहालों का अन्नप्राशन एवं 8 माताओं की गोदभराई की रस्मअदायगी की गई।
जनसमस्या निवारण शिविर में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जिला पंचायत सदस्य बैसू राम मण्डावी, सरपंच छिन्दनार संध्या शुक्ला, जनपद अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर कन्नौजे, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अबिनाश मिश्रा और जनपद सीईओ अमित भाटिया मौजूद थे।
विधायक-जनप्रतिनिधि हुए भंडारा में शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 नवंबर। न्यू मार्केट सार्वजनिक पूजा समिति के द्वारा मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास मां काली की भक्तिभाव के साथ पूजा की गई। सोमवार को विधि-विधान से हवन पूजा कर धूमधाम के साथ मां को विदाई देते हुए नगर के साम्पलेक्स नाला छट घाट में प्रतिमा को विसर्जित किया।
इससे पूर्व रविवार को पूजा के अवसर पर महाभंडारा का आयेाजन किया गया था, जिसमें विधायक देवती कर्मा, जिला पचंायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, छग पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, पालिकाध्यक्ष पूजा साव बचेली पहुंचकर मां काली का दर्शन कर भंडारा में प्रसाद वितरण कर भंडारा में शामिल हुए। थाना प्रभारी अमित पाटले एवं उनके दल ने माता के दर्शन कर भंडारा में प्रसाद लिया।
दीपावली के अद्र्धरात्रि से शुरू हुए इस पूजा में शुक्रवार शाम को महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन व शनिवार शाम को संजय सरकार, आनंद पांडे, गौरी शुक्ला के द्वारा माता का जगराता का आयेाजन किया गया। जिसमें नगर के सभी भक्तिभाव से शामिल होकर आनंदित हुए। इस पूजा के सफल आयोजन में संजीव साव, रघु दत्ता, सलीम उस्मानी, मनोज साहा, उस्मान खान, दुर्जन सिंह, राजेन्द्र छोटू, नागेन्द्र सिंह, संतोष दुबे व अन्य का अहम योगदान रहा।
दन्तेवाड़ा, 9 नवम्बर। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र एफ 7-2 के तहत् जिले में सडक़ दुर्घटना में मृत/घायल व्यक्ति के परिजनों/घायलों को अर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् कटेकल्याण तहसील अन्तर्गत ग्राम रेंगानार निवासी श्री जोगा ताती, पिता कोसा ताती, श्रीमती सोमडी तेलामी, पति रामू तेलामी, श्रीमती आयते तेलामी, पति स्व0 रामा तेलामी, गीदम विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कारली निवासी जगनू कडियामी पिता स्व0 मोतीराम कडियामी को 25-25 हजार रूपये एवं कारली निवासी अनिल आदव पिता श्री राजू यादव को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
उक्त सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को भुगतान किये जाने के निर्देश तहसीलदार गीदम, दन्तेवाड़ा को दिये गये हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 नवंबर। सूर्य की उपासना का पर्व छठ सोमवार को नहाय खाय से शुरू हो गया। बचेली के वार्ड क्रं. 1 अंतर्गत साम्पलेक्स नाला स्थित घाट की नगर पालिका के द्वारा साफ-सफाई करवार कर सुविधायुक्त घाट तैयार किया गया।
बुधवार की शाम को डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा। घाट स्थल पर प्रकाश के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। व्रतधारियों के पूजा करने हेतु घाट स्थल पर पिंड भी बनाया गया है। पालिका उप अभियंता देवेन्द्र कुमार पहाड़ी, पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, पूर्व पार्षद गुड्डा साव घाट तैयार करवाने में लगे रहे।
उत्पादन समीक्षा को लेकर बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 नवंबर। एनएमडीसी लिमिटेड के उत्पादन विभाग के निदेशक दिलीप कुमार मोहान्ती व उनकी पत्नी लिपी मोहान्ती पहली बार दंतेवाड़ा के बैलाडीला आयरन ओर माईन्स बचेली काम्पलेक्स पहुंचे।
तीन दिवसीय प्रवास में 7 नवंबर को गेस्ट हाउस पहुंचे उत्पादन निदेशक का बचेली परियोजना के प्रमुख पीके मजुमदार, अन्य विभागध्यक्षों व तेजस्वनी महिला समिति द्वारा पुष्पगुच्छ व फूलमाला से स्वागत किया गया। उडिय़ा नृत्य व वेशभूषा के साथ डीएव्ही पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया। सभी अधिकारियों से मुलाकात होने के बाद बचेली परियोजना के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
अगले दिन 8 नवंबर को सुबह केन्द्रीय कर्मशाला भवन के निरीक्षण व अवलोकन पश्चात विभागाध्यक्ष के साथ बैठक हुई। जिसमें उत्पादन समीक्षा, अयस्क का उत्पादन व प्रेषण, लक्ष्य प्राप्ति, मैनपावर की आवश्यकता एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
शाम को श्रमिक संघ एसकेएमएस, एमएमडब्ल्यूयू, एसटीएसई कर्मचारी कल्याण समिति, आदिवासी संघ, ऑफिसर्स एसोसिएशन के साथ गेस्ट हाउस में चर्चा हुई। इसके बाद वे अपोलो अस्पताल जाकर मरीजों से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। आज 9 नवंबर को दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर दर्शन, गीदम जांवगा में स्थित एजुकेशन सिटी का निरीक्षण रवाना होंगे।
प्रवास के दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, पदमनाभम नाईक, महबूब बाशा, सीव्ही सुब्रमण्यम, बी वेंकटश्वर्लु, रवि नारायण, संजय बासु, बी. भास्कर, सुनील उपाध्याय, एमएम अग्रवाल, भानु प्रसाद, राजीव श्रीवास्तव, एसएस सिंह, शैलेन्द्र सोनी, दीपक पॉल, सुभाष चंद्र, यूनियन से आशीष यादव, देवाशीष पॉल, बलवंत कौशल, राजेश दुबे, जागेश्वर प्रसाद, अशोक नाग, एमआर बारसा व अन्य अधिकारी व सदस्य की मौजूदगी रही।
जनता की समस्या का निदान मेरी पहली प्राथमिकता- नपाध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरन्दुल, 8 नवंबर। जर्जर हो रही सडक़ से नाराज मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय की नेतृत्व में नगर पालिका टीम की मौजूदगी में लौह अयस्क चूर्ण की ढुलाई कार्य में लगे हाईवा को रोक दिया गया।
ज्ञात हो कि लौह नगरी किरन्दुल की वार्ड 1 डेम जाने वाली मुख्य मार्ग जिसमें रोजना सैकड़ों लोगों का आवागमन बना रहता हैं। आज यह मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होते जा रही हैं। वार्ड के मोहल्लेवासी डेम जाने वाली मार्ग पर जमा होकर चेक डेम से एनएमडीसी की लौह अयस्क और उसकी चूर्ण जो बरसात के मौसम में पानी के तेज बहाव से डेम में आकर जमा हो जाती हैं, इसे उस डेम से हाइवा लगवाकर उस लौह अयस्क को उठवाया जा रहा हैं, जिसके चलते वहाँ की 200 से 300 मीटर की आवागमन के लिये डामर से बनी सडक़ जर्जर और काफी क्षतिग्रस्त होते जा रही हैं।
इस गंभीर समस्या को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुये मोहल्लेवासियों ने मृणाल रॉय की नेतृत्व में नगर पालिका टीम की मौजूदगी में जो हाइवा चल रही थी। उसे रोक दिया गया हैं। अभी वर्तमान में माल ढुलाई का कार्य बंद हैं।
इस दौरान नगर पालिका से डीएस साहू, गौरी शंकर तिवारी, मनराखन ठाकुर एवं मोहलवासी मौजूद थे।
पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने जारी किया पे्रस नोट
जगदलपुर, 8 नवंबर। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने जारी प्रेस नोट में कहा है कि जिला बीजापुर के अंतर्गत आने वाले चार ब्लाकों के सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायत के आदिवासी, गैर आदिवासियों के युवा युवतियों, बेरोजगार छात्र-छात्राओं को बस्तर फाइटर्स बटालियन एवं दुर्गा महिला पैटर्स, दंतेश्वरी महिला फाइटर्स में भर्ती न होवें।
प्रेस नोट में उल्लेख है कि 22 अक्टूबर को बस्तर फाइटर्स आरक्षक के 300 पदों पर भर्ती के लिये एक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन देने का अंतिम तिथि 12 नवंबर 2021 तक रखी है इसके तहत ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा भर्ति अभियान को छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन नें गांवों, स्कूल कॉलजों में पुलिस अधिकारी जाकर सही शिक्षा, नौकरी को भटकाते हुये पुलिस भर्ती पाठ पढ़ा रहे हैं।
यह दलित, आदिवासी गैर आदिवासी के बेरोजगार छात्र-छात्राओं को स्वेच्छा के साथ जीने का नौकरी न देते हुये खूनी खराबी नौकरी में गुलाम बनाकर शोसक-शासक वर्गों को सेवा करने के लिये साजिश से स्वेच्छामृत्यु का लालच छत्तीसगढ़ शासन व पुलिस प्रशासन दिखा रही है, क्योंकि बस्तर का अमूल्य संसाधन को बड़े कारपोरेट घरानों को सौंपने के लिए ही यहां के आदिवासी, गैर आदिवासी, दलितों को आपसी में नक्सल उन्मूलन के नाम से लड़वा कर मरवा रही है।
कुछ लोग मु_ी भर पुंजी कमाने वाले मुकेश अंबानी, अदानी जैसे बड़े पूंजीपतियों के उच्च जाती वर्ग के लोगों को उच्च स्तर की नौकरी देते हुये उत्पीडि़त तबकों को मूर्ख बनाकर अपने ही मॉ, बाप, भाई बहनों को अत्याचार, हत्या जैसे नरसंहार घटनाओं को अंजाम देने के लिये बस्तर वासियों को बस्तर फाइटर्स, बस्तर टाइगर बटालियन, दुर्गा महिला फाइटर्स, दंतेश्वरी महिला फाइटर्स नामों से गठित कर अपनी गांव के जनता के ऊपर विदेशी सैनिकों की तरह आतंकी मचा रहे हैं।
ब्रिटिश शासन काल में भारत वासियों को सेना में भर्ती कर देश की जनता के ऊपर दगन चलाकर पूरी देश को ब्रिटीश कब्जे में लेकर जल, जंगल, जगीन प्राकृतिक संसाधन को ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपी गई. इसी तरह आज की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बस्तर विकास के नामों से कई जन विरोधी नीतियां पुलिस के बलों पर अमल कर रही है. इस पुलिस भर्ती अभियान को खंडन करते हुये अपने स्वेच्छा के साथ जीने के लिए जल, जंगल, जमीन इज्जत अधिकार के लिये सोचिये! बस्तर के आदिवासियों ने अपने अस्मिता, अस्तित्व के लिये संघर्ष कर रहे हैं। इस आंदोलन में शामिल होवें।
बस्तर के युवा-युवतियों से हमारी अपील यह है कि इस पुलिस भर्ती अभियान में हटके रहो. समाज सेवाओं के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करें. अपने इज्जत अधिकार के लिये संघर्ष करें नवजनवादी क्रांति के राह पर आगे बढ़ें।
मुख्य महाप्रबंधक ने दी कर्मचारियों को बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 नवंबर। एनएमडीसी लिमिटेड ने विश्व भर में लौह अयस्क उत्पादन कंपनी के नाम से ख्याति प्राप्त की है। एनएमडीसी ने एक ओर लौह अयस्क उत्पादन तो दूसरी ओर अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करते हुए कई महत्वपूर्ण सी.एस.आर गतिविधियों के द्वारा सामाजिक उत्थान हेतु महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है।
एनएमडीसी को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में ही नहीं बल्कि निजी क्षेत्र के उपक्रमों में भी अपने उत्कृष्ट सी.एस.आर कार्यों हेतु जाना व पहचाना जाता है। उत्कृष्ट सी.एस.आर हेतु एनएमडीसी को राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
हाल ही में एनएमडीसी बचेली को सी.एस.आर अवार्ड के लिए 2 श्रेणियों में नामांकित किया गया था, जिसमें पहली कोविड और दूसरी संगठनात्मक श्रेणी थी। पहली श्रेणी के अंतर्गत एनएमडीसी को कोविड-19 के रोकथाम एवं समुदाय/राष्ट्र हित में किए गए कार्यों हेतु ‘बेस्ट कोविड-19 सोल्युशन फॉर कम्युनिटी’ के लिए एक पुरस्कार दिया गया है। यहाँ उल्लेखनीय है कि एनएमडीसी ने अपने सतत प्रयासों द्वारा कोरोना के रोकथाम हेतु कई सेवाऐ दी हैं, जिनमें मास्क व सैनिटाइजऱ स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्माण एवं वितरण, सूखा राशन एवं आवश्यक सामग्री का वितरण व सामुदायिक जागरूकता आदि जैसे कार्यों का आयोजन किया था।
संगठनात्मक श्रेणी के अंतर्गत 02 उप श्रेणियों में सीएसआर पुरस्कारों के लिए एनएमडीसी का चयन किया गया था जिसमें पहला था ‘बेस्ट ओवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर’ और दूसरा था ‘आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टु द कॉज ऑफ़ एजुकेशन’।
पहली उप श्रेणी के लिए सीएसआर विभाग, बचेली द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों जिनमें कोविड़ -19 के रोकथाम हेतु किये गए प्रयास, सामाजिक उत्थान के लिए किये गए कार्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य व गरीब किसानों की मदद के लिए बागवानी में दिए गए सहयोग इत्यादि शामिल है।
दूसरी उप श्रेणी के अंतर्गत एनएमडीसी सीएसआर, बचेली द्वारा बस्तर संभाग के कमजोर वर्ग के आदिवासियों की शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए छू लो आसमान, बालिका शिक्षा योजना व कौशल विकास में व्यावसायिक पाठ्य्क्रम जैसी गतिविधियों पर काम किया है जिसके फलस्वरूप आर्थिक व सामाजिक रूप से वंचित छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे में अत्यधिक सहायता मिली है।
विश्व सीएसआर दिवस और विश्व स्थिरता के द्वारा सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारसमारोह का आयोजन हाल ही में बेंगलुरु में किया था, जिसमें एनएमडीसी लिमिटेड की ओर से उप महाप्रबंधक, सीएसआर एवं सीसी ने एनएमडीसी बचेली की ओर से उपरोक्त पुरस्कार ग्रहण किए। उन्होंने इस कार्यक्रम में सीएसआर हेतु एनएमडीसी द्वारा अपनाई गयी रणनीतियों, उसके परिणामों एवं अनुभवों को वहाँ पर उपस्थित 150 से अधिक सरकारी, गैर-सरकारी उपक्रमों तथा अन्य देशी-विदेशी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गण्यमान प्रतिनिधियों ने एनएमडीसी द्वारा सी.एस.आर अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं सीसी) द्वारा उपरोक्त पुरस्कार एनएमडीसी, बचेली मुख्य महाप्रबंधक पी. के. मजुम्दार को सौंपे गए। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने उपरोक्त उपलब्धि हेतु एनएमडीसी, बचेली के सभी कर्मचारियों को बधाई दी है।
हथियार-नक्सल सामान जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 नवंबर। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। गीदम थाना अंतर्गत गुमलनार और वेंगुपर के मध्य पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में एक 5 लाख का ईनामी नक्सली ढेर हो गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुमलनार और वेंगुपर के जंगलों में नक्सली लीडर बैठक ले रहे हैं। इसके उपरांत जिला आरक्षी बल और पुलिस दल के संयुक्त बल को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। पुलिस दल के जवानों के जंगलों में पहुंचने पर नक्सलियों को सूचना मिल गई। पुलिस के जवानों पर नक्सलियों ने गोलीबारी की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुुुलिस का पलड़ा भारी होतेे देेेख नक्सली भाग निकले।
घटनास्थल की तलाशी लिये जाने पर एक नक्सली का शव बरामद किया गया। जिसकी शिनाख्त रामशू उर्फ रमेश उर्फ लुदरू कश्यप के रूप में हुई। उक्त नक्सली कोण्डागांव जिले के मर्दापाल का निवासी था।
उल्लेखनीय है कि रामशू डीवीसी सदस्य मल्लेश की टीम में अंगरक्षक के तौर पर सक्रिय था। इसके चलते राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 5 लाख रूपये के पुरस्कार का ऐलान किया गया था।
मिले घातक हथियार
घटनास्थल की तलाशी ली जाने पर एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, एक आईईडी बम एक नक्सली पि_ू और एक वॉकी टॉकी सेट समेत नक्सली उपयोग की सामग्रियां बरामद की गई।
मजदूर संगठनों, आदिवासी संघ, अफसरों के साथ बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 नवंबर। एनएमडीसी के वित्त विभाग के निदेशक अमिताभ मुखर्जी मुख्यालय हैदराबाद से अपने तीन दिवसीय दौरे में दंतेवाड़ा जिला के लौह अयस्क की परियोजना बचेली पहुंचे। उनके साथ हैदराबाद से वित्त उपमहाप्रबंधक जी. अनुपमा, सिविल सहायक महाप्रबंधक दारा प्रभाकर व सौरभ कुमार आये हुए थे।
आदिवासी पांरपरिक नृत्य करते हुए 31 अक्टूबर को गेस्ट हाउस में लाया गया, जहां पहुंचने पर परियोजना के प्रमुख पीके मजुमदार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। दोपहर के भोजन के बाद रेल्वे साईड पर निरीक्षण के लिए गये। जहां पर रेल दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, उसका निरीक्षण करने के पश्चात लोडिंग प्लांट में सीएलओ व लंप क्षेत्र का अवलोकन के बाद अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। लोडिंग प्लांट में लगे सभी हैवी मशीनों के बारे में जानकारी अधिकारियो के द्वारा दी गई। शाम को वित्त विभाग के विभागाध्यक्ष व अधिकारियों के साथ बैठक हुई, इसके बाद वे टाउनशिप व पार्क में विजीट के लिए गये।
अगले दिन सोमवार को लौह अयस्क खान निक्षेप क्रं. 5, 10, 11ए के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण व अवलोकन किये। पूरी खनन व संयंत्र प्रक्रिया जिससे लौह अयस्क का उत्पादन हो रहा है पूरी विस्तृत जानकारी ली गई। अपोलो अस्पताल में मरीजो ंका हाल चाल जाना। श्रमिक संघों एसकेएमएस व एमएमडब्ल्यू, एसटीएसई कर्मचारी कल्याण समिति व आदिवासी संघ, ऑफिसर्स एसोसिएशन व विभागध्यक्षों के साथ बैठक हुई।
अगले दिन मंगलवार को गेस्ट हाउस परिसर में पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया गया। निर्माणाधीन नवीन गेस्ट हाउस के निरीक्षण पश्चात भांसी स्थित डीएव्ी आईटीआई संस्था, गीदम जांवाग स्थित एजुकेशन सिटी के निरीक्षण पश्चात नगरनार जगदलपुर के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व वे 30 अक्टूबर को लौह नगरी किरंदुल पहुंचे थे।
इनके प्रवास के दौरान मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार, उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, जी.गणपत, रविन्द्र नारायण, पदमनाभम नाईक, संजय बासु, अजय द्विवेदी, एस. गुहा, सुब्बाराव, एमएम अग्रवाल, एसके पांडे, जेडएन अंसारी, श्रमिक संगठनों से बलवंत कौशल, अशोक नाग, आशीष यादव, देवाशीष पॉल, जागेश्वर प्रसाद व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 नवंबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अभियान के अंतर्गत आत्मसमर्पण का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को जन मिलिशिया सदस्य देवा सोरी उम्र (20) वर्ष ने आत्मसमर्पण किया। देवा कुआकोंडा थाना अंतर्गत फुलपाड़ गांव के कोलियन पारा का निवासी है।
उक्त नक्सली के विरुद्ध कुआकोण्डा थाने में पूर्व में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 10 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस उपमहानिरीक्षक,सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, कमांडेंट 111 वी वाहिनी अम्ब्रेश कुमार और थाना प्रभारी को कुआकोण्डा खोमन भंडारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों की शोषक विचारधारा से त्रस्त होकर नक्सली संगठन के सदस्यों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य शासन की पुनर्वास योजना भी नक्सलियों के आत्मसमर्पण में महती भूमिका निभा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी निरंतर आत्मसमर्पण की अपील की जा रही है। इसके चलते भी आत्मसमर्पण में तेजी का समावेश हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 1 नवंबर। बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के पूर्व तथा वर्तमान पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के सदस्यों को सोमवार को किरंदुल कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर बधाई दी तथा उपहार बांटे।
अध्यक्ष मनोज सिंह सचिव संजीव साव ने बताया कि इस वर्ष लगभग 32 हजार ट्रिप माल ढुलाई हुआ है। गाड़ी मालिकों के कड़ी मेहनत से यूनियन को करीब 48 लाख रुपया का लाभ हुआ है जिसमें से कुछ अंश दीपावली से पूर्व ट्रक मालिकों को उपहार स्वरूप दिया जा रहा है।
यूनियन के फाउंडर मेंबर पूर्व अध्यक्ष केए पाप्पाचन उपाध्यक्ष आकाश गोयल ने ट्रक पार्किंग व्यवस्था को दुरस्त करने की बात कही।
कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने जल्द से जल्द ट्रक पार्किंग को सुव्यवस्थित करने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 नवंबर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर महिला कांग्रेस द्वारा बचेली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा सुलोचना कर्मा, इंद्रा शर्मा न पा अध्यक्ष पूजासाव, महामंत्री किरण जायसवाल भी उपस्थित रही। यह आयोजन महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा वह प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम के निर्देश पर बचेली में शिविर लगाया गया।
तुलिका कर्मा ने कहा, यह पहला मौका है जिसमें महिलाओं को भाग लेने का मौका मिला।
इस मौके पर गीतांजलि कुशवाहा, इंद्रा ठाकुर, शिवकुमारी धु्रव, निर्मला तिर्की, रीना दुर्गा, हनीबारसा, सुशीला नियाल,रूखसाना,सुखमनी,तनजीला,सुशीला साहू,नैना, अपर्णा विस्वास, मंजु सरकार, ज्योत्स्ना यादव, अमिताबैरागी,पूनमलकडा,रियो भास्कर, अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 नवंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली की शिक्षिका झरना आचार्य को भावभीनी रूप से विदाई दी गई। विदाई समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजन एवं वंदना के साथ किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत सहित आचार्य दम्पति का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।
श्रीमती आचार्य की शासकीय सेवा शिक्षिका के रूप में भैरमगढ़ से हुई तत्पश्चात बीजापुर व कोडेनार में अपनी सेवाएं देकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली में पदस्थ हुईं।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य डीके सोनी ने ने बताया कि मैडम के कार्य करने का तरीका हमेशा सुलझा हुआ रहता है और छात्राओं के हित के बारे में हमेशा सोचते हैं।
श्री फखरे अलम ने बताया कि उनके साथ लंबे समय से कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें विद्यालय की सभी कार्यक्रमों को वे आपसी समझ से संपन्न कर लेते थे। इसके साथ ही अन्य शिक्षिकाओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
खंड शिक्षा अधिकारी डीएस ध्रुव, खंड स्रोत समन्वयक श्री नागेश सर नेअपने उद्बोधन मे मैडम के सेवानिवृत्ति पश्चात सुखद जीवन और अच्छे स्वास्थ्य कीमंगल कामना की। झरना आचार्य ने अपने शिक्षकीय जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी औरअपनी यादों को संजोया। विद्यार्थियों को विषय शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों के प्रति स्नेह और नैतिकता के ज्ञान दिए जाने की आवश्यकता बताई।
संकुल बचेली 02 परिवार की ओर से प्रीतीभोज का आयोजन कर शाल एवं श्रीफल सम्मान स्वरुप भेंट किया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य डी के सोनी, खंड शिक्षा अधिकारी डीएस ध्रुव,खंड स्रोत समन्वयक आर सी नागेश संकुल समन्वयक फकरे आलम, शशांक आचार्य, शिक्षक आर संजय रंजीत सिंह,प्रशात तिर्की श्रीमती शबीना आलम ,श्रीमति निर्दोष तिवारी व अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सल सामान बरामद
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 नवंबर। दंतेवाड़ा में नक्सल मोर्चे पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस के संयुक्त दल द्वारा रविवार को मुठभेड़ में तीन ईनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। घटनास्थल की तलाशी लिए जाने पर घातक हथियार और नक्सली उपयोग की सामग्रियां बरामद की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक जिला आरक्षी बल और सहयोगी पुलिस सर्चिंग अभियान में निकला था। इसी दौरान एडपाल और कुंजेरास के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी ली गई, जिसमें 3 ईनामी महिला नक्सलियों के शव को बरामद किया गया। इनमें कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य राजे मुचाकी प्रमुख राजे सुकमा जिला अंतर्गत कुकानार थाने के कुंंजेरास गांव की निवासी है। राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 5 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इसी कड़ी में कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य गीता मरकाम का शव बरामद किया गया। गीता सुकमा जिला अंतर्गत चिंतलनार गांव की निवासी थी। उक्त नक्सली पर भी 5 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसके साथी कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य ज्योति नुप्पों का शव बरामद किया गया। उक्त नक्सली इंटर की गिरफ्तारी पर 5 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
घटनास्थल की तलाशी लिए जाने पर एक 12 बोर की बंदूक, एक भरमार बंदूक, 2 आईईडी और दो देशी कट्टे सहित बड़ी मात्राा में नक्सली उपयोग की सामग्रियां पुलिस के हाथ लगी।
पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का समापन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 31 अक्टूबर। पुलिस हमारी मित्र है, पुलिस के चलते ही शहर के लोग सुकून से सोते हंै, वहीं शहर की व्यवस्था को धूमिल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब भी देना है। आज का दिन पूरे देश के लिए वरिष्ठ दिन है, एकता, अखंडता, शांति के लिए हमारे महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। देश को मजबूत करने के साथ युवाओं को एकजुट करने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया गया। उक्त बातें संसदीय सचिव, विधायक रेखचंद जैन ने शहीद पार्क में समापन हो रहे पुलिस विभाग के द्वारा आयोजित पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कही।
श्री जैन ने आगे कहा कि देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता है, जब तक युवाओं के बीच सद्भावना बनाना जरूरी है, बस्तर पहले संवेदनशील नक्सलगढ़ के नाम से प्रचलित था, यहां आने के लिए भी लोग डरते थे, की जैसे ही यहां आएंगे नक्सली मिलेंगे, लेकिन बस्तर पुलिस ने जनता के बीच विश्वास पैदा किया, काफी विकास किया, पुलिस हमेशा ही अपनी जिम्मेदारी से खड़ी रही।
पद्मश्री धर्म पाल सैनी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में युवा से लेकर बुजुर्ग में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, कितना संयोग है कि आज जहां एक का जन्मदिन है तो एक कि पुण्यतिथि भी आज है, पुलिस स्मृति का मतलब कायदा कानून से लेकर एक नए राष्ट्र का निर्माण करना है।
महापौर सफिरा साहू ने कहा कि बचपन से पुलिस को दिन-रात 24 घंटे सेवा करते देखा गया है, किसी भी तरह के कोई भी आयोजन हो या ड्यूटी हमेशा 24 घंटे अपनी सेवा दी है।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी.ने कहा कि पुलिस विभाग ने 21 से 31 अक्टूबर तक अलग-अलग दिन कई आयोजन किये, जिसमें युवाओं को जुडऩे का काफी अवसर मिला। इस कार्यक्रम के माध्यम से एक पीढ़ी दूसरे पीढ़ी को हाथ पकड़कर आगे चलना सीखा रही है, ये परम्परा इसी तरह बना रहे।
उद्बोधन के बाद आये मुख्य अतिथि द्वारा 21 से 31 तक हर दिन हुए अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी को ईनाम के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईपीएस अंकिता शर्मा, डीएसपी ललिता मेहर, सामाजिक संगठनों के अलावा युवोदय के वॉलिंटियर्स आदि का सहयोग मिला। इन सबके अलावा समापन में जादूगर के द्वारा अधिकारियों को जादू दिखाकर मन मोह लिया, वहीं शहीद पार्क में फोटो प्रदर्शनी, सेल्फी जोन, एकता दौड़, जुम्बा डांस आदि आयोजन किया गया। इसके अलावा पुलिस बंैड दल को सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय नौजवान सभा व छात्र संगठन ने सीजीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 अक्टूबर। एनएमडीसी की लौह अयस्क परियोजना बचेली में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी में प्राथमिकता देने के लिए 29 अक्टूबर को अखिल भारतीय नौजवान सभा व छात्र संगठन दंतेवाड़ा के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। इन संगठनों के बैनर तले स्थानीय बेरोजगार युवा सीआईएसएफ चेक पोस्ट पहुँचे, जहाँ नारेबाजी चलती रही। बाद में 14 लोगों को प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने व परियोजना प्रमुख से मुलाकात करने चिन्हित किया गया। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर परियोजना के प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार को ज्ञापन सौंपा गया।
दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है एवं रोजगार व शिक्षा के मामले में पहले से काफी पिछड़ा हुआ है। अब यहां का युवा वर्ग तकनीकी व गैर तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस क्षेत्र में एनएमडीसी सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कम्पनी स्थित है, इसलिए यहां के पढ़े-लिखे तकनीकी व गैर तकनीकी बेरोजगार युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि यहाँ के युवाओं व एनएमडीसी के मध्य सौहाद्रपूर्ण वातावरण बना रहे।
ज्ञापन में तीन सूत्रीय मांगों का उल्लेख है- एनएमडीसी के रिक्त पदों पर भर्ती के दौरान स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए। तकनीकी व गैर तकनीकी योग्यता प्राप्त बेरोजगारों के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू किया जाए। एनएमडीसी में कौशल विकास प्रशिक्षण पुन: शुरू किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अखिल भारतीय नौजवान सभा के अध्यक्ष महेश कुंजाम, जिलाध्यक्ष जितेंद्र शोरी, सचिव राम लाल नेगी, ग्राम पंचायत समलवार के सरपंच सुखराम कुंजाम, कुआकोंडा जनपद सदस्य जोगा राम कुंजाम व अन्य सदस्य साथ ही संयुक्त खदान मजदूर संघ के पदाधिकारी बलवंत कौशल, जागेश्वर प्रसाद मौजूद रहे।
दन्तेवाड़ा, 29 अक्टूबर। जिला पंचायत के नए सीईओ आकाश छिकारा ने गुरूवार को जिला पंचायत दन्तेवाड़ा में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व वे महासमुंद में जिला पंचायत के सीईओ के पद पर अपनी सेवाएं दी थी। श्री छिकारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हंै। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।
दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बुधवार को कामयाबी मिली। पुलिस की गश्ती दल द्वारा जनताना सरकार सदस्य को हिरासत में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को अरनपुर इलाके में वांछित नक्सली के घूमने की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर जिला आरक्षी बल और जिला पुलिस को भेजा गया। पुलिस के गश्ती दल को अरनपुर थाने के नीलावाया गांव के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। उक्त व्यक्ति पुलिस दल को देखकर छिपने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान बंडी कोर्राम उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। उक्त नक्सली नीलावाया गांव का निवासी है। इसके खिलाफ अरनपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध किए गए थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
महिलाओं की आय में इजाफा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 28 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में महिला सशक्तिकरण की राज्य सरकार की मुहिम को साकार करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। बारसूर में स्थापित डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री द्वारा तीव्रगति से उत्पादन जारी है। ब्राण्ड डेनेक्स नवा दन्तेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री बारसूर यूनिट-2 से कल 40 हज़ार रेडीमेड कपड़ों का पहला लॉट 2.40 करोड़ रूपये का माल बेंगलुरु व अन्य शहरों के लिए रवाना किया। जिसे फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं ने हरी झंडी दिखाई।
ज्ञात हो कि बारसूर में नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के यूनिट-2 का लोकार्पण 20 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया था। गारमेंट फैक्ट्री बारसूर में खुलने से यहां पर काम कर रही महिलाओं की आय में वृद्धि हुई है। इससे इन लोगों की जिंदगी में खुशहाली आई है। जिले में गरीबी, उन्मूलन के लिए जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण देकर यह गारमेंट फैक्ट्री शुरू की गई एवं आजीविका के रूप में डेनेक्स वरदान साबित हुआ। जिससे महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हुई, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
गारमेंट फैक्ट्री से महिलाएं अपने हुनर को बढ़ाकर बहुत ही प्रसन्न हंै। पहले वे गांव अथवा खेतों में मजदूरी या अन्य काम करती थीं, जिससे उन्हें उतनी आमदनी नहीं हो पाती थी, कि वे अपने परिवार को आर्थिक मदद दे सकें। परन्तु डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री यूनिट-2 में जब से काम कर रही हंै, प्रति माह 7 से 8 हजार रूपये मिल रहे हैं, जिससे वे अपने घर में आर्थिक मदद दे पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें नये-नये फैशन के डिजाईन भी सीखने को मिल रहा हैं।
नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री बारसूर से तैयार हुये कपड़ों को बेंगलुरु व देश के अन्य जगहों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक ऑनलाइन बिक्री की जाएगी। इस फैक्ट्री से गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है और अधिक परिवारों को रोजगार देकर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।
सीजीएम ने दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ, कई स्पर्धाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 अक्टूबर। एनएमडीसी लिमिटेड, बैलाडीला आयरन ओर माइन, बचेली काम्प्लेक्स में 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक स्वतंत्र भारत 75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
सप्ताह के पहले दिन 26 अक्टूबर को प्रशासनिक भवन के प्रांगण में मुख्य महाप्रबंधक, प्रणब कुमार मजूमदार के द्वारा एवं अन्य सभी कार्यस्थलों में संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सतर्कता जागरूकता के बारे में सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ किया गया। इसके बाद पी. नाईक, महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियांत्रिकी), संजय बासु, महाप्रबंधक (विद्युत) सेवाएं, रबीन्द्र नारायण, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएं), विजय भास्कर, महाप्रबंधक (सामग्री) द्वारा राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के संदेशों को पढक़र सुनाया गया।
सतर्कता अधिकारी एच एस मुदुली, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) ने उपस्थित सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों एंव निगमों मे प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का उद्देश्य और पब्लिक सर्वेन्ट को अपने कार्यों मे पारदर्षिता लाने हेतु जानकारी प्रदान की एवं इस प्रतिज्ञा को निरन्तर अमल में लाने के लिए सलाह दी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया कि जिन्होंने अभी तक ऑनलाईन सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा (इ-प्लेेज) ग्रहण नहीं की है, वे सतर्कता आयोग के वेबसाइट में जाकर ऑनलाईन सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ले सकते हैं।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता के प्रति और अधिक जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा वाक्, निबंध, कार्यशाला,स्लोगन तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित किए जाएगें। सतर्कता अधिकारी ने सभी से अनुरोध किया कि वे उनके लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में दिए गए प्रावधानों के तहत मृतकों के निकटतम वारिसों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की हैं। जिसके तहत बड़े बचेली तहसील अन्तर्गत पेडक़ा निवासी नेगे पति स्वर्गीय केशा की सर्पदंश से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस हुंगा मिडय़ामी पिता स्व. केशा मिडय़ामी, ग्राम भांसी मासापारा निवासी श्रवण कुंजाम की सर्पदंश से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस को बोटी कुंजाम आयतु कुंजाम और ग्राम दुगेली ईमलीपारा निवासी दिनेश कर्मा मधुमक्खी काटने से मृत्यु होने पर निकतम वारिस छन्नू कर्मा पिता सोमारू को चार-चार लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा जिले प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में राज्य में निरंतर प्रथम स्थान पर है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का संचालन 01 जनवरी 2017 से किया जा रहा है, इस योजना के तहत प्रथम बार गर्भधारण करने वाली महिला को राजगार क्षतिपूर्ति के रूप में 5 हजार रूपये बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाता है, जिससे की गर्भवती माता अपना एवं गर्भ में पल रहे बच्चे का अच्छे से देखभाल कर सके एवं स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे।
दंतेवाड़ा जिले को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 1232 लक्ष्य प्राप्त है लक्ष्य के विरूद्ध प्रथम छिमाही में उपलब्धि 948 है एवं 76.94 प्रतिशत के साथ, योजना अंतर्गत अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करते हुए राज्य में निरंतर प्रथम स्थान पर अपनी जगह बनाई है। कलेक्टर श्री सोनी के समय-समय पर समीक्षा एवं मार्गदर्शन से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का सफल संचालन हुआ तथा योजनांतर्ग राज्य में दंतेवाड़ा जिला प्रथम स्थान प्राप्त कर पाया है, साथ ही योजना को सफल बनाने में सेक्टर पर्यवेक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी महत्पवूर्ण भूमिका है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 अक्टूबर। दंतेवाड़ा की एक शिक्षिका ने जिले के नैसर्गिक स्थानों और मंदिरों को अपने गीत में पिरोया है, जिससे जिले के खूबसूरत स्थान को जिले के साथ ही प्रदेश और देश में ख्याति मिलेगी।
दंतेवाड़ा के चितालंका स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षिका सुमित्रा शोरी ने दंतेवाड़ा पर लोकगीत तैयार किया है। गोंडी बोली में स्वरबद्ध इस लोकगीत का मुखड़ा इस तरह से है- दंतेसिरिन दंतेवाड़ा बेचोर शोभा ता जिला रा। इस लोकगीत में बैलाडीला के लोहे के पहाड़, बस्तर कुलदेवी माता दंतेश्वरी, बारसूर स्थित विभिन्न ऐतिहासिक मंदिरों और शंखिनी और डंकिनी नदियों का वर्णन किया गया है। इन स्थानों का उल्लेख किए जाने से प्राकृतिक और देवीय स्थानों का प्रचार होगा। उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में हजारों श्रद्धालुओं ने इस गीत का भरपूर लुत्फ उठाया था। इसकी गायिका श्रीमती शोरी ने बताया कि इस गीत की प्रेरणा जिले के प्राकृतिक धरोहरों से मिली। इसके गीतकार सिकंदर खान उर्फ दादा जोकॉल और इसके संगीतकार सूरज भान सिंह हैं।