छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 अपै्रल। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 29 अप्रैल, शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक कार्यालय परिसर में नि:शुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी प्रतिष्ठान शिजा फाउंडेशन देवपुरी, रायपुर तथा फायर, सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट सुपेला भिलाई जिला-दुर्ग द्वारा मैनेजर, ट्रेनर (अंग्रेजी, कम्प्यूटर, फूड प्रोसेसिंग), कम्प्यूटर आपरेटर, फायरमैन, ड्राइवर (हैवी लाइसेंसधारी), सिक्युरिटी गार्ड कुल 85 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।
मैनेजर पद हेतु शैक्षणिक योग्यता एमबीए, स्नातकोत्तर, ट्रेनर अंग्रेजी हेतु अंग्रेजी में स्नातकोत्तर, ट्रेनर कम्प्यूटर हेतु बीसीए, एमसीए, पीजीडीसीए, ट्रेनर फूड प्रोसेसिंग हेतु फूड प्रोसेसिंग में स्नातकोत्तर, कम्प्यूटर ऑपरेटर हेतु स्नातक, डीसीए, पीजीडीसीए, फायरमेन हेतु फायर सेफ्टी में डिप्लोमा, ड्राइवर हेतु 10वीं, वाहन चालक का हैवी लाइसेंस सिक्युरिटी गार्ड हेतु 10वीं पास निर्धारित की गई है।
निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची, प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट का लाभ ले सकते हैं। प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07706-241269 तथा 8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 अप्रैल। प्रदेश में 36 जिला होने की सुगबुगाहट पर राजिम को जिला बनाने की मांग एक बार फिर उभरकर सामने आई है। ये मांग कई सालों से की जा रही है। राजिम से छोटी-छोटी जगह जिला बन गया पर राजिम की बारी अब तक नही आई।
दो बार के सांसद और एक बार मंत्री पद को सुशोभित करने वाले छत्तीसगढ़ के माने हुए बाल ब्रम्हचारी संत पवन दीवान शुरू से ही चाहते थे कि राजिम जिला बन जाए वे तर्क भी देते थे कि देश के जितने भी तीर्थ स्थल है चाहे वह हरिद्वार, नासिक, इलाहाबाद, उज्जैन क्यों न हो ये सब जिला है। तो राजिम भी छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के नाम से ख्याति प्राप्त किया हुआ है। पूरे प्रदेश के लोग बहुत ही आस्था और श्रद्धा के साथ तीन नदियों के संगम में डुबकी लगाने पहुंचते है। यहां अस्थि विसर्जन करने आते है। भगवान श्री राजीव लोचन और कुलेश्वर नाथ महादेव यहां विराजमान है। वनगमन के समय भगवान श्री राम चंद्र जी,माता जानकी जी यहां लोमश ऋषि आश्रम में ठहरे हुए थे। संत पवन दीवान जी का तीन सपना था। पहला छत्तीसगढ़ राज्य।
इस मांग को उन्होने सांसद रहते हुए संसद भवन में सबसे पहले उठाया। अटल बिहारी वाजपेयी जी के दिमाग में यह बात बैठ गइ और आगे चलकर उन्होने छत्तीसगढ़ राज्य दे दिया। दूसरा सपना था चंद्रखुरी में मां कौशल्या का मंदिर बने इस मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया और तीसरा सपना उनका राजिम को जिला के रूप में देखने को रही है। राजिम क्षेत्र के सारे स्थानीय नेता चाहते है कि राजिम को उनका असली हक जिला के रूप में मिले। यहां के लोगो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर पूरा भरोसा है कि संत पवन दीवान के सपनो को वे अवश्य ही अपने इसी कार्यकाल में पूरा करेंगे। राजिम के लोगो को उस समय झटका लगा था जब नए जिले का गठन हुआ तब रायपुर जिला से इसे नए जिले गरियाबंद में जोड़ दिया गया इससे राजिम को कोई लाभ नही मिला क्योंकि रायपुर से राजिम की दूरी 45 किमी तब भी रही है और गरियाबंद में जोडऩे के बाद भी दूरी राजिम से गरियाबंद 45 किमी है। बता दे कि राजिम को जिला बनाने की मांग पिछले 30 सालों से हो रही है परंतु अभी तक इस दिशा में किसी भी मुख्यमंत्री ने ध्यान नही दिया। इस बहुप्रतीक्षित मांग को जनता अब जोश खरोश के साथ कर रही है। जनप्रतिनिधि इस मांग को लेकर उदासीन जरूर है जिसके चलते राजिम का नंबर अभी तक नहीं लगा है और देखते ही देखते छत्तीसगढ़ में 16 से 32 जिला हो गए। अब खैरागढ़ 33 वां जिला बन चुका हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा-जितेंद्र सोनकर ने कहा कि राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहा जाता है । जिला बनने से यहां सुविधाएं बढ़ेगी लोगो को रोजगार का साधन मिलेगा। दोनो शहर राजिम और नवापारा को मिलाकर जिला अवश्य बनाना चाहिए। राजिम संगम में पिंड दान करने प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंचते है उन्हें उस तरह से सुविधाएं नही मिल पा रही है जो मिलना चाहिए। जिला बनने से ये संभव होगा।
अधिवक्ता महेश यादव ने कहा कि राजिम जिला के लिहाज से सर्वथा उपयुक्त है, जिसके लिए समय-समय पर इस क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन किया है। बताया कि एक खाका तैयार किया गया था जिसमें राजिम, नवापारा , मगरलोड ब्लाक के कुछ गांव , चंपारण तक के क्षेत्र को जोड़ा गया है। पूर्व में अधिवत्ता संघ राजिम के बैनर तले क्षेत्र के लोगों के अलावा, नवापारा, मगरलोड ब्लाक के तत्कालीन सरपचों के द्वारा अपनी सहमति प्रदान करते हुए आंदोलन में भाग लिए थे। राजिम जिला बन जाने से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। आज भी राजिम को जिला बनाने के लिए यहां की जनता हर मुमकिन उपाय कर रहे हैं, राजनीति से ऊपर उठते हुए सभी दलों के नेता एकजुट होकर मांग करेंगे, जरूरत पडऩे पर आंदोलन करेंगे तो हर हाल में राजिम जिला बन सकेगा।
नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन सोनकर ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ राज्य सन 2000 में बना तो वे संत पवन दीवान के पास आश्रम में बैठे हुए थे उनके आदेश पर वे फटाका फोड़े थे। संत जी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य बन गया अब राजिम को जिला बनने से कोइ नही रोक सकेगा। पवन सोनकर ने कहा कि राजिम जिला बनने का हक रखता है जिला बनने से यहां सुविधाएं बढेंगी आम जनता को सहुलियत होगा। लोगो को रोजगार मिलेगा,व्यापार व्यवसाय फलेगा फुलेगा।
अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु दुबे ने कहा कि राजिम का जिला बनना हर कार्य के लिए आवश्यक हो गया है क्योंकि राजिम पर्यटन और धर्म के लिए पूरे भारत में अलग पहचान रखता है और वर्तमान में राजिम क्षेत्र के कृषकों और बच्चों को हर कार्य हेतु या गरियाबंद जाना पड़ता है या रायपुर। राजिम में केवल व्यवहार न्यायालय है। अगर राजिम जिला बनता है तो यहाँ जिला एवं सत्र न्यायालय की तत्काल स्थापना हो जाएगी जिससे राजिम और आसपास के लोंगो को सुलभ और सुगम न्याय राजिम में ही मिलने लगेगा और न्यायालय से संबंधित सारे कार्य राजिम में ही संपादित होंगे।
कांग्रेस नेता सुनील तिवारी ने कहा कि राजिम-नवापारा छत्तीसगढ़ का पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक ,पुरातात्विक महत्व का स्थान है। इसकी महत्ता पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश में भी एक अलग महत्व रखता है। आज देश में जितने भी पौराणिक धार्मिक स्थल है अधिकतर जिला या संभाग के रूप में अपना स्थान रखते हैं। छत्तीसगढ़ में प्रयाग राज के नाम से विख्यात राजिम को जिला बनाने से यहां कृषि राजस्व एवं व्यापारिक दृष्टि से अधिक विकास करेगा, यहां के पब्लिक को उल्टा दूरी का सामना करना पड़ता है शिक्षा स्वास्थ्य अनेक विभागों के लिए भटकना पड़ता है भौगोलिक दृष्टि से भी राजिम को जिला बनाना उचित रहेगा, मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि राजिम प्रयागराज को जिला बनाने की कृपा करें। कहा कि यहां 2-3 ब्लॉक को मिलाकर जितने भी वरिष्ठ राजनीतिक सामाजिक व्यापारिक दृष्टि से एक साथ मिलकर समिति बनाकर मुख्यमंत्री से मिलकर जिला बनाने के लिए आग्रह करना चाहिए।
जिले के वरिष्ठ भाजयुमो नेता विकास साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ का राजिम देश ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर अपनी अनेक विशेषताओं के फलस्वरूप सुविख्यात है विशेषकर इतिहासकारों के अनुसार यहां का पुरातात्विक ,भौगोलिक ,प्राकृतिक महत्व अत्यंत मनोरम होने के साथ ही सैकड़ों ऐतिहासिक मंदिर से सुसज्जित है। अनेकों धार्मिक सांस्कृतिक विरासत के कथा-कहानियों को समेटे इस धर्म नगरी को जिला अवश्य बनाान चाहिए।
राजिम क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला सतनामी समाज के वरिष्ठ संरक्षक मुन्ना कुर्रे ने कहा कि राजिम धर्म नगरी कहलाता है राजिम में सदियों से मेला लगता चला आ रहा है जिसके नाम से पूरे विश्व में एक अलग पहचान है। राजिम जिला बनना चाहिए।
राजिम-नवापारा सहित आस-पास के तमाम गांव के लोगो को एक साथ मिल बैठकर सामंजस्य बनाकर जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल बनाया जाना चाहिए। चंूकि राजिम जिला बनने के लिए उपयुक्त हैं और राजिम का हक भी हैं।
जिस तरह से पूरे प्रदेश में राजनीतिक हल्को में ये चर्चा जोर पकड़ी हुई है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहचान 36 जिलो से होना है इस लिहाज से तीन जिला और बनना है। राजिम क्षेत्र की जनता लंबे समय से कांग्रेस पर विश्वास किया है। राजिम विधानसभा क्षेत्र से अविभाजित मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित करने वाले पं श्यामाचरण जी शुक्ल के परिवार के ऊपर राजिम क्षेत्र के लोगो ने भरपूर विश्वास किया है। सिकासार जलाशय पं शुक्ल की देन है। उनके बेटे अमितेष शुक्ल के ऊपर भी क्षेत्र के लोगो का भरोसा कायम है। पिछले चुनाव में 58132 वोटो से जीताकर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा में भेजे है। क्षेत्र की जनता चिंतन कर रही है की भगीरथ प्रयास करने वाले शुक्ल परिवार क्या? राजिम को जिला बनाने के लिए प्रयास नही करेंगे? वे अपने हर सभाओं में कहते है कि पूरा राजिम विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है। अतएव परिवार की यह मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक अवश्य पहुंचनी चाहिए।
्रराजिम और नवापारा दोनों शहर व्यापार के दृष्टिकोण से अत्यंत समृद्ध है तथा दोनों तहसील मुख्यालय भी है। दोनों शहर की आबादी को मिला दिया जाए तो एक लाख की जनसंख्या को कवर करती है फिंगेश्वर ब्लाक के 72 पंचायत और अभनपुर ब्लाक के 70 पंचायत तो है ही इसके अलावा आरंग ब्लाक और मगरलोड सहित छुरा ब्लाक के पंचायतो को इसमें मिलाया जा सकता है। तो अपने आप में एक बड़ा क्षेत्र स्पष्ट रूप से हो जाएगा। हर दृष्टिकोण से राजिम जिला बनने के लायक है परंतु अभी तक अस्तित्व में नहीं आना चिंता का विषय बन गया है। कहना न होगा कि क्षेत्र के नेता राजिम को जिला बनाने के लिए आगे कदम बढ़ाते हुए नहीं दिख रहे हैं जिससे यहां की जनता खासे नाराज है। गांव के चौपालों से लेकर शहर की गलियों तक तरह-तरह की बातें हो रही है। जो आगामी विधानसभा चुनाव में उभरकर स्पष्ट रूप से सामने आ सकती है।
लोग राजिम को जिला बनाने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार तक अपनी संदेश पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे मामले पर तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दोनों शहर तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए परंतु उनकी बेरुखी पर भडक़ी जनता सीधे विधानसभा चुनाव में बटन दबाकर अपना रोष जाहिर कर सकती है। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं से चर्चा किया गया तो कइ लोगो ने कहा कि कका अभी जिंदा है, भूपेश है तो भरोसा है। ऐसा विश्वास जाहिर किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू निर्वाचन के पश्चात प्रथम बार धर्म नगरी राजिम आगमन होने पर नगर साहू संघ, राजिम भक्तिन मंदिर समिति, जिला साहू संघ की ओर से फुल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात राजिम लोचन मंदिर, संत शिरोमणि राजिम भक्तिन तेलीन माता मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र वासियो के सुख-समृद्धि की कामना की। प्रदेश अध्यक्ष ने राजिम विश्राम गृह में चर्चा में बताया कि 2 मई दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे इंडोर स्टेडियम रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे एवं अध्यक्षता जयदत्त क्षीरसागर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा नई दिल्ली होंगे। इसके अलाला समाज के सभी वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारी मंत्री, सांसद, विधायक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
मौके पर श्रीसाहू ने नगर, तहसील एवं जिला साहू संघ गरियाबंद के सभी पदाधिकारी को आमंत्रण दिया। चर्चा के दौरान कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद सामाजिक समरसता, सामाजिक चेतना संदेश को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिला में पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसकी शुरुआत धर्म नगरी राजिम से रथ निकाली जाएगी। जिसमें समस्त सामाजिक बंधु राजनीतिक साथियों एवं परिक्षेत्र ग्रामीण के सहयोग से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर सर्वश्री हलधर साहू कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, दयाराम साहू अध्यक्ष धमतरी जिला, डॉ महेंद्र साहू अध्यक्ष राजिम मंदिर समिति, लाला साहू संयुक्त सचिव, ईश्वरी साहू जिला उपाध्यक्ष, डॉ. रामकुमार साहू संरक्षक मंदिर समिति, रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य, डॉ.लीलाराम साहू नवापारा, टीकम साहू जिला उपाध्यक्ष, रिकेश साहू युवा प्रकोष्ठ मंदिर समिति, त्रिलोकनाथ साहू मीडिया प्रभारी, भवानीशंकर साहू अध्यक्ष नगर राजिम, टीकम साहू, भोले साहू संरक्षक, श्याम साहू सह सचिव मंदिर समिति, रामकुमार साहू अंकेक्षक मंदिर समिति, शालिक राम साहू बेलर, श्रवण साहू संगठन मंत्री, वीरेन्द्र साहू, सचिव पाण्डुका परिक्षेत्र, चरण साहू कोमा, रामनारायण साहू, किशोर कुमार साहू सचिव, उमा साहू उपाध्यक्ष नगर साहू संघ, सीमा साहू महिला प्रकोष्ठ नगर साहू संघ राजिम, ओंकार साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी उपस्थिति थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 अप्रैल। अखण्ड भूमण्डलाचार्य आचार्य चरण जगतगुरू श्रीमद श्रीवल्लभाचार्यजी महाप्रभुजी के 545 वां प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में चम्पारण धाम में जगतगुरू वैष्णवाचार्य पंचम पीठाधीश्वर वल्लभाचार्यजी महाराजश्री के मंगल सानिध्य में दो दिवसीय यज्ञोत्सव श्रीमहाप्रभुजी की छट्ठी जी बैठक चंपारण में श्रीकृष्ण यज्ञ प्रात: 9 बजे से प्रारंभ हुआ।
पं. भोला महाराज, पं. गोवर्धन व्यास बीकानेर के पुजारी प्रतिष्ठाचार्य ने मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छट्ठी मंदिर में बम्बई सोलापुर बड़ोदरा आनंद, अहमदाबाद राजकोट, सूरत, गाठियाबाद, जामनगर, रायपुर, राजिम, राजनंादगांव, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कामवन के वैष्णवजनों ने शुध्द घी से चल रहे आहुति का दर्शन किया। गादीपति छट्ठी मंदिर के वल्लभलालजी ने 1008 आहुति इस यज्ञ में अर्पण किया।
आहुति के बाद वैष्णवजनों ने भक्तिभावपूर्वक यज्ञ की आरती उतारी तथा वल्लभाधीश के जयकारों का गुंजायमान किया।
इस अवसर पर रायपुर से पधारे वीरानी परिवार, डागा परिवार का विशेष सहयोग बना रहा। सभी वैष्णवजनों के लिए भोजन, प्रसादी की व्यवस्था छट्ठी मंदिर के प्रांगण में की गई थी। उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी व्यवस्था को कामवन व अन्य स्थानों से पधारे वैष्णवजनों ने सभीजनों को प्रसादी कराई।
नवापारा-राजिम, 24 अप्रैल। छंाटा निवासी कृष्ण कुमार साहू (55) का निधन हो गया। वे मेहतरु लाल साहू के सुपुत्र एवं नंदकुमार साहू, घनश्याम साहू एवं लाकेश्वर साहू के बड़े भाई थे। उनके अंतिम यात्रा कार्यक्रम में परिजन, सामाजिक बंधु सहित ग्रामवासी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 अप्रैल। तैलिक कुल भूषण भामाशाह की जयंती के अवसर पर राजिम स्थित साहू छात्रावास में राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति एवं युवा प्रकोष्ट द्वारा साहू समाज के महापुरुष दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति, युवा प्रकोष्ट एवं समाज के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने दानवीर भामाशाह की पूजन अर्चना व माल्यार्पण कर जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में साहू समाज के गौरवशाली इतिहास दानवीर भामाशाह के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगो में सामाजिक चेतना जागृत करने की बात कही। संरक्षक डॉ रामकुमार साहू ने कहा कि आज समाज को आगे बढ़ाने के लिए भामाशाह जैसी दानवीरता की आवश्यकता है। जब तक महाराणा प्रताप अमर हैं, तब तक भामाशाह कलयुग के दानवीर कर्ण कहलाते रहेंगे।
जिला पंचायत सदस्य चंन्द्रशेखर साहू ने कहा कि भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर रहेंगे। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे।राजिम भक्तिन मंदिर समिति युवा प्रकोष्ट संयोजक राजू साहू ने कहा कि दानवीर शिरोमणि भामाशाह के दानवीरता की चर्चे विश्व मे होती है हम सभी युवा पीढ़ी सिख लेकर समाज के जरूरत मंदो का सहयोग कर सकते है।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संयुक्त सचिव लाला साहू ने किया। इस अवसर तहसील कोषाध्यक्ष यशवंत साहू, नगर साहू समाज अध्यक्ष भवानीशंकर साहू,कौंदकेरा परिक्षेत्र अध्यक्ष जगदीश साहू,नगर साहू समाज सचिव राजू साहू, संरक्षक नंदू साहू, श्याम साहू, भोले साहू, सोमप्रकाश साहू, रिकेश साहू, बिरेन्द्र साहू, बलराम साहू, चरण साहू, ओमकार साहू, रामकुमार साहू, रामनारायण साहू, राजू साहू, हरीश साहू, दानी साहू, उमा साहू, सीमा साहू, रामबाईं साहू, सहित साहू समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 23 अप्रैल । महाप्रभु वल्लभाचार्य जी का 545 वां जन्म दिवस बड़े धूमधाम से प्राकट्य स्थल चंपारण में मनाया जा रहा है। महाप्रभु बैठकजी ट्रस्ट कमेटी के मैनेजिंग डायरेक्टर कमलभाई अडिय़ा ने जानकारी दी कि महाप्रभुजी की प्रात: 5 बजे पूरे वन की परिक्रमा जो 5-6 किमी होगी वैष्णवजन के साथ साथ गादीपति व्दारकेशलालजी एवं राजू भैया इस शोभायात्रा में विशेष रूप से शामिल होंगे।
गादीपति व्दारेकेशलालजी 21 अप्रेल को हवाईजहाज से संध्या 5 बजे चंपारण पहुंचे चुके हैं। शोभायात्रा व्दारकेश भवन से निकाली जाएगी। जिसमें भारतवर्ष एवं जगह जगह से वैष्णवजन विशेष ब्रजवासी परिधान में रहेंगे। उनके आगे आगे ध्वज, बैण्डबाजा एवं वैष्णवजन डांडिया नृत्य, भजन, रासगीत, भक्तिगीत गाते हुए महाप्रभुजी के यहां यज्ञ संपन्न किया था। उक्त यज्ञ कुण्ड का दर्शन करते हुए पूरे वन की परिक्रमा करते हुए महाप्रभु वल्लभाचार्य प्राकट्यस्थल बैठकजी मंदिर पहुंचेंगे।
श्री अडिय़ा ने बताया कि 24 अप्रेल को पुनवरा का दर्शन दोपहर 1 बजे बैठकजी में, 25 अप्रेल को शाम को बैठकजी में मनोरथ के दर्शन, 26 अप्रेल को शोभायात्रा, परिक्रमा प्रात: 5 बजे, नंद महोत्सव 12.30 बजे से 1 बजे तक तलहटी चौक में, महाप्रभु वल्लभाचार्यजी का तिलक दर्शन दोप. 4 बजे वहीं दोपहर में एकादशी का फलाहारी भोजन, शाम को गिरी कंदरा का मनोरथ रात्रि 8 बजे होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अप्रैल। जिले में विशेष पिछड़ी कमार, भुंजिया जनजाति वर्ग के समस्याओं के निराकरण हेतु विकासखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर नम्रता गांधी की मार्गदर्शन में आयोजित इस विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों का अधिकारियों द्वारा तत्परतापूर्वक निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उक्त जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक स्तर से जाति प्रमाण पत्र बनाकर वितरण भी किया जा रहा है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी छुरा शीतल बंसल से मिली जानकारी अनुसार विगत दिवस छुरा विकासखंड के संकुल केन्द्र सिवनी अंतर्गत प्राथमिक शाला धरमपुर में अध्ययनरत कमार जनजाति के 10 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इनमें कु. मधु पिता श्यामलाल कक्षा दुसरी, कु. कामनी पिता गंगाराम कक्षा दुसरी, कु. गौरी पिता मनीराम कक्षा दुसरी तथा कु. अनुराधा पिता मनीराम कक्षा पहली, कु. कुंती पिता पंचराम कक्षा पहली, दुर्गेश पिता धनीराम कक्षा पहली, धर्मेन्द्र पिता लालसिंह कक्षा पहली, धनंजय पिता फुलेश्वर कक्षा पहली, राजाकिशन पिता कलीराम कक्षा पहली और संगीत पिता रैतुराम कक्षा पहली के नाम शामिल है।
ज्ञात हो कि विशेष शिविर के दौरान विद्यार्थियों के अविभावकों ने अपने बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने आवदेन प्रस्तुत किये थे। इनके आवेदनों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन के इस पहल का विद्यार्थियों के अविभावकों ने सराहना करते हुए शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अप्रैल। प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा वार्ड नंबर 17 के सामुदायिक भवन में नगर के सौ से अधिक हितग्राहियों को क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के हाथों भवन अनुज्ञा सौंपा। कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मिलकर आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वयं के मकान बनाने ढाई लाख रुपए तक की राशि इस योजना के अंतर्गत दी जा रही है। आज सौ से अधिक लोगों को अनुज्ञा पत्र बांटा जा रहा है। जल्द ही लगभग 200 लोगों को और अनुज्ञा पत्र बांटे जाएंगे।
कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने संबोधित करते हुए हितग्राहियों से निवेदन किया कि मकान हितग्राही स्वयं बनावे किसी भी ठेकेदार को मकान बनाने ना देकर खुद मकान बनाएं क्योंकि जब आप खुद मकान बनाएंगे तो निश्चित ही मकान मजबूत बनेगा और यदि किसी ठेकेदार के द्वारा मकान बनवाया जाता है तो अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत आए दिन नगर पालिका लेकर लोग पहुंचते हैं।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, पार्षद गण श्रीमती संध्या राव, अजय साहू, अजय कोचर, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, श्रीमती जुगा गिलहरे, श्रीमती लोकिन अर्जुन साहू, श्रीमती स्वर्ण जीत कौर, कुमारी दीपाली राजपूत, रामा यादव, मेघनाथ साहू, शाहिद रजा, रवि साहू, संजय साहू, राजा चावला, राकेश सोनकर, राजू सोनी, अजय गाड़ा, जितेंद्र कोसरे, नगर पालिका के संतोष पवार, राकेश बघेल, अनूप कुमार सहित नगरवासी एवं हितग्राही उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अप्रैल। ग्राम पारागांव में पेयजल की समस्याओं को देखते हुए गांव के युवाओं ने वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी टैंकर से पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं। गांव के युवा राज यादव, भोलू बहार, छबी जांगड़े, गणेश धु्रव, अरूण सोनकर आदि ने बताया कि भीषण गर्मी में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। राज यादव ने बताया कि पछले कई दिन से हर रोज पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। वहीं सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों के उदासीनता और निष्क्रियता के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही है। इस संबंध में समाचार भी प्रकाशित हुआ है।
उक्त समस्या को देखते हुए हम युवाओं ने टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था कराई है। इससे पानी की समस्या से त्रस्त लोगों को राहत मिलेगी और पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गांव के लोगों ने युवाओं के कार्यों की सराहना की है। राज यादव ने गांव के लोगों और युवाओं से पानी को बचाने के लिए आगे आने की अपील भी की। कहा कि मौसम में बदलाव एवं समय पर बारिश नहीं होने से भूगर्भीय जल स्रोत सूख रहे हैं, जिससे प्राकृतिक जल स्रोतों के स्तर में कमी आ रही है।
उन्होंने कहा कि पानी का संरक्षण कर एवं कम पानी खर्च कर हम जल संरक्षण के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अप्रैल। ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि व सचिव के उदासीनता से तीन साल से आंगनबाड़ी भवन निर्माण का कार्य अटका पड़ा हुआ है, ग्रामीणों द्वारा लगतार शीघ्र बनाने की मांग पर सचिव द्वारा कोरा आश्वासन ही दिया जाता हैं।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बेन्दकुरा के आश्रित ग्राम बुटेगा के लिए 2017-18 में शासकीय स्वीकृति के अनुसार आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए लगभग 6 लाख राशि हुई थी, जिसे अन्यंत्र स्थान परिवर्तन कर ग्राम बेन्दकुरा में निर्माण कराया गया, वहीं बाद में 2019- 20 में मनरेगा अभिसरण के तहत आश्रित ग्राम बुटेगा के लिए स्वीकृत होने पर आज से तीन वर्ष पूर्व ग्राम बुटेगा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का कार्य प्ररंभ किया जो प्रिंथ लेबल तक करने के बाद ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। ग्रामवासियों द्वारा अपने नॉनिहाल बच्चों के लिए ग्रामपंचयत सचिव से कब निर्माण होने की बात पूछे जाने पर सचिव द्वारा बनने का आश्वासन दे दिया जाता हैं।
वहीं ग्राम पंचायत सचिव अनुज कुमार ठाकुर ने कहा कि मजदूर समस्याओं के कारण आंगन बाड़ी भवन निर्माण का कार्य अपूर्ण हैं, शीघ्र निर्माण की बात कहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 अप्रैल। ग्राम पिपरौद में सर्व हिंदू समाज व बजरंग दल के संयुक्त नेतृत्व में पूरे ग्राम में विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल होने अभनपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में रामभक्त पिपरौद पहुंचे थे। ग्राम के राममंदिर से शाम 6 बजे शुरू हुई शोभायात्रा पूरे ग्राम का भ्रमण कर रात 12 बजे चंडीपारा स्थित हनुमान मंदिर के पास समाप्त हुई।
इस दौरान आतिशबाजी के साथ डीजे की धुन में रामभक्त खुशी से झूमते रहे। चारों तरफ जय श्रीराम-जय श्रीराम का नारा गुंज रहा था। शोभायात्रा का ग्रामवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया। शोभायात्रा के अंत में सामूहिक रूप से भारत माता की आरती भी की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परदेशी राम साहू, जनपद सदस्य कमलनारायण साहू, हेमलता साहू, चेतन साहू, द्विज साहू, हितेश, गुलशन साहू, चुम्मन साहू, प्रीतम साहू, पवन राज साहू, राहुल देव साहू, संदीप साहू, गीतेश साहू, दुलेश्वर साहू (बजंरगी), टिकेश्वर साहू, गिरधर साहू, नीरज साहू, मुकेश साहू, यमन साहू, राजेश धु्रव, देवक साहू, नरेन्द्र यादव, हेम प्रकाश साहू, ईश्वर साहू, दुष्यत साहू, नोमेश साहू, डगेश साहू डिगेश साहू, पोषण साहू, तुकेश साहू, वरुण साहू, उमेश साहू, युवराज साहू, विवेक साहू, विनय साहू, भावेश साहू, कोमेश साहू, रोशन साहू, दिव्यप्रकाश साहू, इंद्रकुमार साहू, वीरमणि साहू, पुष्पराज साहू, एवन साहू, भूषण साहू, पंकज साहू, देवराज साहू, डोमेन्द्र साहू ,ताराचंद साहू, वरुण साहू, तकेश साहू, देवेंद्र साहू, यश साहू, भूपेंद्र साहू, रोशन साहू (महाराज) विनय साहू, भोपेश साहू, हेमंत साहू, धीरज साहू, सुमन साहू, नेमीचंद साहू, सुरवीर चौहान, चंद्रशेखर धु्रव, राजा धु्रव, सत्यप्रकाश साहू, चंद्रकांत साहू, झनक साहू, राकेश निषाद, टिकेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू, भावेश साहू, प्रितकुमार साहू, व दुर्गा वाहिनी पूजा साहू, रुचि साहू, खुशबू साहू, तन्नू साहू, नेहा साहू, सोनम साहू, ज्योति साहू, ललिता साहू, ईशा साहू, दामनी साहू, आस्था साहू, खुशी साहू, आजरवी साहू, मुश्कान साहू, डिगेश्वरी साहू, हेमलता साहू एवं ग्रामवासी शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 अप्रैल। भीषण गर्मी के मौसम में गुरुवार देर शाम से मौसम ने अचानक करवट ली है।
रात से ही धूल भरी आंधी चलना शुरू हो गई थी। इसके बाद देर रात तेज बारिश हुई। आंधी बारिश के चलते जहां एक तक बिजली गुल रही। लोगों उमस से बचने के लिए घरों के बाहर निकल आए। बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से मौसम सुहाना रहा। 43 डिग्री तापमान का पारा बारिश की वजह से 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। गुरुवार का दिन काफी राहत भरा है। दिन भर तपती दोपहर में लू चलने के बाद शाम से मौसम बदलने लगा। रात 8 बजे के बीच तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश हुई।
मध्य रात्रि बूंदाबांदी शुरू होने के बाद रात में रूक रूक बारिश होती रही। बारिश से ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगी। इस दौरान एक-दो घंटे के लिए बिजली भी बंद रही। इससे लोग उमस से बेहाल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 अप्रैल। आजादी के 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए जिला चिकित्सालय गरियाबंद परिसर में 21 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला एवं विशेष स्वास्थ्य शिविर में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 1689 लोग लाभान्वित हुए है। आयोजन में खण्ड स्तरीय चिकित्सकीय दल के साथ-साथ जिला स्तरीय चिकित्सकीय दल (मेडिकल बोर्ड) द्वारा स्वास्थ्य सेवाएॅ प्रदान किया गया।
गुरुवार को जिला अस्पताल परिषर में आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कलेक्टर नम्रता गांधी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, सीएमएचओ डॉ. एन.आर. नवरत्न, सीएस डॉ. जी.एल. टण्डन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी गरियाबंद डॉ. बी. बारा एवं डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस स्वास्थ्य मेले से 1689 लोग लाभान्वित हुए है। आयोजन में खण्ड स्तरीय चिकित्सकीय दल के साथ-साथ जिला स्तरीय चिकित्सकीय दल (मेडिकल बोर्ड) द्वारा स्वास्थ्य सेवाएॅ प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला-पंचायत गरियाबंद द्वारा रक्त दान भी किया गया।
तथा नगर पालिका अध्यक्ष मेमन द्वारा पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
उक्त स्वास्थ्य मेलें में विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉ करते हुए कुल डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण-14, एनसीडी स्क्रिनिंग मधुमेह-72, उच्च रक्तचाप-234, कोविड टीकाकरण-10, मुख स्वास्थ्य-29, क्षय रोग-05, नेत्र रोग जॉच-127 एवं 65 हितग्राही को चश्मा वितरण, हड्डी रोग-17, कुष्ठ रोग-08, पात्र नागरिकों को आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण-22, टेलीकंसल्टेशन सुविधा-11, रेफरल, कुल रक्त दान- 25, मलेरिया जॉच-13, नाक-कान-गला जॉच-28, स्वास्थ्य शिक्षा, श्रम कार्ड निर्माण- 04, नि:शुल्क दवाई वितरण, स्वाथ्य संबंधी परामर्श एवं जनजागरूकता तथा स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
गरियाबंद, 22 अप्रैल। पॉलिथीन पाउच में भरी जहाज छाप ओडीसा प्रांत की निर्मित कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कलेक्टर गरियाबंद के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी जिला गरियाबंद के निर्देशन में आबकारी नियंत्रण कक्ष के टीम द्वारा देवभोग वृत्त के अन्तर्गत ग्राम पानी गांव में दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई, जिसमें मिलाप यादव के रिहायशी मकान की तलाशी ली जाने पर दो प्लास्टिक बोरियों के अंदर 500 नग पॉलिथीन पाउच में भरी हुई जहाज छाप ओडीसा प्रांत की निर्मित कच्ची शराब प्रत्येक में 200-200 मिलीलीटर कुल 100 बल्क लीटर शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) क. 34 (2).59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री दरस राम सोनी, प्रधान आरक्षक पोखराज शांडिल्य, आरक्षक पिताम्बर चौधरी सैनिक पदमन साहू महिला सैनिक कामनी सोनी, रामेश्वरी साहू, हेमबाई साहू तथा वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा का योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अप्रैल। नवापारा से लगे ग्राम पारागांव के ग्रामीण पेयजल समस्या से जुझ रहे हैं। गांव के लोग पेयजल की समस्या को लेकर काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पेयजल की आपूर्ति के लिए टैंकर की व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन उसका भी लाभ ग्रामीवासियों को नहीं मिल रहा है।
सरपंच गिरवर रात्रे का कहना है कि गांव के भाटापारा की ओर जाने वाली पाइप लाइन का बोर का जलस्तर गिर गया है, अन्य बोर के माध्यम से पानी सप्लाई के लिए काम किया जा रहा है, जल्द ही लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के चुनाव में वर्तमान गरियाबंद जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष पद के लिए विजयी हुए हैं। गौरतलब है कि गत दिनों हुए चुनाव में प्रदेश भर से पांच पैनल में प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे, जिसमें टहल सिंह साहू (बालोद) प्रदेश अध्यक्ष तथा भुनेश्वर साहू (गरियाबंद) प्रदेश उपाध्यक्ष तथा श्रीमती मोहन कुमारी साहू (जांजगीर) प्रदेश उपाध्यक्ष महिला के रूप में निर्वाचित हुए।
भुनेश्वर साहू ने बताया कि प्रदेश साहू संघ के इस बहुत ही गरिमापूर्ण चुनाव में प्रदेश के सभी संगठन जिला के कुल 113 प्रतिनिधि /डेलीगेट्स के द्वारा प्रदेश साहू संघ के तीन महत्वपूर्ण पद के चुनाव में भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि वे वर्तमान में जिला साहू संघ गरियाबंद के लगातार 2 कार्यकाल से निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। प्रदेश साहू संघ के चुनाव में पहली बार गरियाबंद जिला को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर गरियाबंद जिला तथा राजिम से लगे हुए नवापारा साहू समाज में खुशी की लहर है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुन्नीलाल साहू सांसद महासमुंद, चंदूलाल साहू पूर्व सांसद, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डां.महेंद्र साहू,लाला साहू,ईश्वरी साहू बरभाठा, डां.दिलीप साहू. नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष परदेशी राम साहू,छन्नुलाल साहू, मेघनाथ साहू,प्रेमलाल साहू, डॉ.लीलाराम साहू, राजिम क्षेत्र के पुस्पा साहू, टीकमचंद साहू, लक्ष्मी साहू,रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, गोपाल साहू, सोहन साहू, खोमन साहू, त्रिलोक साहू,कुंजन साहू, राजू साहू, फलेंद्र साहू, कमलेश साहू,राजेश साहू, डां.रामकुमार साहू, शैलेंद्र साहू,केशव साहू, नरोत्तम साहू, सहित सभी परिक्षेत्र नगर तहसील और जिला संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अपै्रल। विगत दिनों ग्राम ओनवा में युवा संगवारी एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर त्रि-दिवसीय श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता रूपसिंग साहू शािमल हुए।
श्री साहू ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में लगभग हर देवी-देवता के ऊपर कोई ना कोई ग्रंथ आदि रचा गया है, तो वही ऐसा भी देवी-देवता है जिन पर एक नहीं बल्कि दो-दो ग्रंथों रचित है। इन्हीं देवताओं में 1 नाम श्री राम चंद्रा का शामिल है। श्रीराम के जीवन पर दो ग्रंथ रचित है एक रामायण और दूसरा श्री राम चरित मानस। श्री साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में श्रीराम रचे बसे हैं।
रामराज तभी होगा जब समानता होगी राम को हम मूर्ति और विचारों में पूजते हैं, उन्हें साकार निराकार के रूप में मानते हैं। हमारा लक्ष्य राम राज्य है जहां समानता प्रेम और भाईचारा हो, जहां गांव-गांव तरक्की हो, खुशहाली-समृद्धि कामना के साथ हमेशा छत्तीसगढ़ में हमेशा करुणामय राम की पूजा करने की परंपरा रही है।
उक्त आयोजन में विशाखा पहाड़ सिंह धु्रव सरपंच ग्राम पंचायत खैरझिटी, गणेशराम धु्रव सरपंच ग्राम पंचायत पंक्तियां, राधे दीवान ग्राम पंचायत नयापारा (भैरा), विक्रम कंवर सरपंच ग्राम पंचायत करचाली, भरत साहू हरदी, लक्ष्मण वर्मा, ओम प्रकाश पटेल, छगन निषाद, हरीश पटेल, हेमलाल नेताम, भानुप्रताप साहू, गोल्डन यादव, अजय राय, प्रेमलाल चक्रधारी, प्रकाश साहू, संदीप कामड़े, मोनू साहू, जीवन साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश पटेल ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अपै्रल। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंदघर परियोजना के अंतर्गत 20 अप्रैल को दुर्ग स्थित नंदघर खुड़मुड़ी-3 में परियोजना के ऑपरेशन पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच रमाभारती धु्रव थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच दिलीप कुमार साहू, पुरुषोत्तम धु्रव, जवाहर चौहान थे। स्वास्थ्य शिविर में अंजना शर्मा, निकिता देवांगन, पवन दीवान, कांति दिनकर उपस्थित थे।
इस स्वास्थ्य शिविर में जनरल चेकअप के साथ साथ बच्चों का वजन, परिधि व गंभीर कुपोषित मध्यम कुपोषित बच्चों का चेकअप किए गए। बीपी, शुगर, एचबी टेस्ट, कमजोरी, शारीरिक दर्द, बीमारियों के लिए लोगों की जांच की और दवाइयां वितरण किया। क्षेत्रवासियों ने इस शिविर की बहुत ही सराहना की। स्वास्थ्य शिविर में मलेश्वर बंजारे, दिव्या देवांगन, प्रियंका वर्मा, मनोज कुमार, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर अंजुम अली ठाकुर ने संचालन किया। शिविर में दुर्ग जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र साहू के साथ पंकज वर्मा शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अप्रैल। जिले के देवभोग विकासखंड अंतर्गत ग्राम सुपेबेड़ा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नवरत्न के मार्गदर्शन में विशेष रूप से किडनी मरीजों का जांच, उपचार, परामर्श एवं किडनी संबंधी बीमारियों के प्रति लोगों में जन जागरूकता एवं इनसे बचाव के उपाय के उद्देश्य से 19 अप्रैल 2022 को खण्ड स्तरीय चिकित्सा दल द्वारा जांच-उपचार करते हुए 15 लोगों का जांच हेतु रक्त नमूना लिया गया।
खंड स्तरीय दल एवं जिला चिकित्सालय के डॉ. महावीर प्रसाद अग्रवाल द्वारा कुल 28 मरीजों का जांच उपचार कर किडनी संबंधी दवाईयों का वितरण किया गया साथ ही डोर टू डोर भ्रमण कर किडनी बीमारी से संबंधित जागरूकता लाते हुए इसके रोकथाम एवं बचाव के उपाय तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अप्रैल। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार अक्षय तृतीया के विशेष अवसर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला स्तरीय विशेष टीम का गठन किया गया है।
अक्षय तृतीया के विशेष अवसर पर बाल विवाह की संभावना को देखते हुए बाल विवाह जागरूकता, रोकथाम के लिए 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के विकासखण्डों में बाल विवाह रोकथाम हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके अनुसार ग्राम पंचायतों में विवाह पंजी संधारण करने हेतु पंचायत सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित करना जिसमें पंचायत में होने वाली सभी विवाहों का रिकार्ड हो।
प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्रामों के कोटवार को बाल विवाह नहीं करने, बाल विवाह कानूनन अपराध होने के संबंध में मुनादी कराने के लिए निर्देशित करना ताकि सभी ग्रामीण जनों को पता चले कि बाल विवाह करना अपराध है। प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड स्तर पर बाल संरक्षण समितियों का गठन किया गया है। इस समिति से पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित है। यह समिति संभावित बाल विवाहों की निगरानी करने एवं बाल विवाह रोकथाम में सहयोग करने के संबंध में निवेदन, अनुरोध करना।
बाल विवाह रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावें। ग्राम पंचायत सचिवों को दीवाल लेखन करवाने हेतु प्रेरित करें। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना का ग्रामीण जनों तक लाभ पहुंचाने हेतु उक्त योजना का प्रचार-प्रसार करना। विवाह के लिये बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार बालिका की आयु 18 वर्ष एवं लडक़े की आयु 21 वर्ष पूर्ण होना चाहिये।
निर्धारित आयु से कम आयु में महिला, पुरूष का विवाह करने या करवाने की स्थिति में सम्मिलित व सहयोगी सभी लोग अपराध की श्रेणी में आते है। जिन्हें 02 वर्ष तक का कठोर कारावास एवं 1 लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। उक्त के संबंध में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति व नगरीय निकाय में वार्ड स्तरीय समिति गठित है।
इसके अतिरिक्त किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, लैंिगक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012, गुड टच एवं बैड टच, बाल विवाह, नशा मुक्ति, कन्या भूण हत्या, शिशु पालना केन्द्र, दत्तक ग्रहण, स्पांसरशिप, शिकायत व सुझाव पेटी, बच्चों का अवैध प्रवास, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, पलायन, बालश्रम, विषयों पर जिला स्तरीय टीम द्वारा जानकारी दी जावेगी।
अशोक पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आमजनों से अपील की गयी है कि अक्षय तृतीया के विशेष अवसर पर व अन्य दिवसों में भी सक्रिय होकर बाल विवाह की सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी शरदचंद निषाद-7646964900 बाल कल्याण समिति के नोडल अधिकारी शैलेंद्र नागदेवे- 7646964899 को दिया जावे जिससे बाल विवाह की रोकथाम की जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अप्रैल। जन चौपाल में ग्राम जरगांव के कमारपारा में नया ट्रांसफार्मर लगाने ग्रामीणों ने मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि दिसम्बर माह से ट्रांसफार्मर खराब है, जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। विद्युत नहीं होने के कारण ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहा है। ग्रीष्मकाल को देखते हुए अतिशीघ्र ट्रांसफर्मर बदलने की मांग की है।
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर सोमवार को आयोजित जन चौपाल में अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया ने लोगों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव की मौजूदगी में 17 लोगो ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये, जिसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा/अभनपुर, 20 अप्रैल। दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल-सरपंच भागवत साहू पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में 11 से 17 अप्रैल तक आजादी के अमृत महोत्सव (आइकॉनिक वीक) सप्ताह समारोह 2022 का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एम वेंकय्या नायडू, विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरीराज सिंह, पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल, पंचायत मुख्य सचिव सुनील कुमार उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ से भागवत साहू सरपंच नवागांव को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। साहू ने बताया कि वह घड़ी मुझे तो गौरवान्वित कर ही रहा था, साथ ही अभनपुर जनपद पंचायत का नाम देश के प्रमुख पटल पर लिया गया, तब वह क्षण अभनपुर जनपद के प्रत्येक नागरिक को गौरवान्वित करने वाला क्षण था। देश भर से आये जन प्रतिनिधियों के बीच सरपंच भागवत साहू को राष्ट्रीय मंच में बोलने का अवसर प्राप्त हुआ। बोलने के पूर्व सभागार में ग्राम पंचायत नवागांव (ल) के विकास कार्यों का प्रोजेक्टर में विडियो दिखाया गया। जिसका ताली बजाकर स्वागत किया गया।
सरपंच ने मंच में अपना परिचय देते हुए महिला सशक्तिकरण एवं गाँव के बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में बताया, पंचायत में महिला पंच की संख्या ज्यादा है जिसमें से एक महिला छबिली खगेश साहू उपसरपंच है। पंचायत के सभी पंच गण गांव की जनभागीदारी कार्य, शासन की योजना को गाँव की धरातल में लागू करने का कार्य और महिलाओं की आर्थिक समृद्धिता के काम को पूरा करने में सहयोग देती है।
आगे अपने भाषण में कहा कि ग्राम पंचायत नवागांव (ल) में सुराजी योजना के अंतर्गत 13 एकड़ भूमि में ग्रामीण औद्योगिक केन्द्र संचालित हो रहा है, समूह की महिलाओं के द्वारा औषधीय पौधा का खेती किया जा रहा है, जैसे लेमनग्रास, पुदीना, सेंट्रोनीला, लॉन्ग तुलसी इत्यादि है जिसके पत्तो से गौठान में स्थापित आसवन संयंत्र से तेल निकालने का काम होता है।
गौठान में मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन, चारा उत्पादन, मशरूम उत्पादन वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन हो रहा है।
गांव के कुपोषित एवं एनिमिक महिला को पोषण आहार का वितरण किया जाता है, प्रत्येक घर शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था है। सभी हैंडपंप और नाली में सोख्ता की व्यवस्था है। बैंक से सम्बिाधित महिलाओं की काम को बैंक सखी द्वारा पंचायत में ही किया जाता है।
इस तरह नवागांव की महिलाएं राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक उन्मूलन को अपना परम लक्ष्य बनाकर भविष्य में सभी को सरकारी योजनाओं के अभिशरण के माध्यम से सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 20 अप्रैल। ग्राम आलेखुटा वि.ख. अभनपुर में पिछले दिनों जन जागृति मंच के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम पांच ग्राम पंचायत ग्राम हसदा, चैतरा, घोंट, उमरपोटी के महिला-पुरुषों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ अंबेडकरजी की छायाचित्र की पूजा-अर्चना व पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर जन जागृति मंच की अध्यक्ष अजीत एक्का के द्वारा आए हुए सभी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय संविधान के शिल्पकार,भारत रत्न, सिम्बल ऑफ नालेज अंबेडकरजी कि जयंती में हम सब साथी उन्हें सादर नमन करते हंै। 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी सकपाल एवं भीमाबाई की 14वीं संतान के रूप में हुआ था उसके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमित तथा प्रचंड समा संग्रामी स्वभाव का मेल था। उनकी यह अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। वह एक योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्ति के धनी थे जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे उन्हें अभिशॉप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर का जीवन संकल्प था।
महिला समूह एवं विहान योजना की सक्रिय महिलओं ने भीअंबेडकर जी को स्मरण करते हुए उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला।
सरपंच हेमंत सिन्हा ने कहा कि उनका पूरा जीवन संघर्षरत रहा है। उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। डॉ. अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। अंबेडकर जी समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना चाहते थे। इसी कारण डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है, कार्यक्रम में प्रिंस, नीरज, रतन सुरित, देवेंद्री, रधिया, चन्दन ध्रुव के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
तीन दिन पहले गरियाबंद के जंगल में पहुंची थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 20 अप्रैल। धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र में 8 दिन पूर्व उत्पात मचाते हुए एक मासूम सहित पांच ग्रामीणों को मारने वाली जंगली मादा हाथी की मौत गरियाबन्द वनमण्डल के धवलपुर परिक्षेत्र के पंडरीपानी में हो गई। यह हाथी तीन दिन पूर्व नेशनल हाइवे-130 सी मैनपुर गरियाबंद को पार कर सिकासार जलाशय में दो दिनों से डेरा डाली हुई थी और सोमवार की देर शाम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व कुल्हाड़ीघाट वन परिक्षेत्र के ओड़ आमामोरा की तरफ रूख की थी, लेकिन सुबह फिर एक बार सिकासार जलाशय पहुंची थी, उसकी दोपहर में अचानक मौत हो गई।
मादा हाथी की मौत की खबर लगते ही पूरे वन विभाग में हडक़ंप मच गया। हाथी के मौत खबर लगने के बाद मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं गरियाबंद मंडालाधिकारी व विभाग के अफसर स्थानीय अधिकारी कर्मचारी देर रात तक घटना स्थल पर डटे रहे, यह क्षेत्र काफी संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को धमतरी की ओर से मादा हाथी पहुंची थी, तीन दिनों से उसका विचरण गरियाबन्द वनमण्डल के धवलपुर परिक्षेत्र के पंडरीपानी में था। हाथी की निगरानी हाथी मित्र एवं वनकर्मियों द्वारा किया जा रहा था। मंगलवार को दोपहर लगभग 12.30 बजे मादा हाथी सिकासेर डुबान क्षेत्र के झाडिय़ों में बैठी थी। इसकी सूचना हाथी मित्रों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
सूचना पर उप वनमंडलाधिकारी गरियाबंद एवं पशु चिकित्सक मौके पर पहुँचे एवं निरीक्षण पर मादा हाथी उम्र लगभग 35 वर्ष मृत अवस्था में मिली। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
पशु चिकित्सक डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. पंचभाई एवं डॉ. जोशी घटना स्थल पहुंचकर मृत हथिनी का परीक्षण किया गया। प्राथमिक परीक्षण में हथिनी की मृत्यु मूत्राशय एरिया में अत्यधिक संक्रमण से होना पाया है।
शव परीक्षण के दौरान मुख्य वनसंरक्षक (वन्य प्राणी) पैकरा, वन मंडलाधिकारी गरियाबन्द मयंक अग्रवाल उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप संचालक वरुण जैन, पशु चिकित्सक गण, उपवनमण्डल अधिकारी मनोज चन्द्राकर, राजेन्द्र सोरी, सहायक संचालक उदंती एस एस नाविक, परिक्षेत्र अधिकारी, वन कर्मी एवं हाथी मित्र दल सदस्य मौजूद थे। शाम हो जाने के कारण शव परीक्षण कर दफनाया गया।