बस्तर

प्राथ. स्वा. केंद्र कूकानार में ऑनलाइन जन्म-मृत्यु पंजीयन का प्रशिक्षण
06-Mar-2021 8:55 PM
प्राथ. स्वा. केंद्र कूकानार में ऑनलाइन जन्म-मृत्यु पंजीयन का प्रशिक्षण

कुकानार, 6 मार्च । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूकानार में जन्म- मृत्यु पंजीयन हो रहा है, जिसके तहत शुक्रवार को सुकमा में इस योजना के मास्टर ट्रेनर द्वारिका ठाकुर कूकानार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूकानार पहुंच कर उपस्थित सभी कर्मचारियों को इस विषय में प्रशिक्षित किया।

उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण नागरिक पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत जन्म - मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 एवं छ ग . राज्य जन्म - मृत्यु नियम 2001 के प्रावधानों के तहत वर्तमान में सुकमा जिले के जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सभी नगरीय निकायों , में भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय नई दिल्ली द्वारा संचालित पेशनल पोर्टल crsorgi.gov.in  पर जन्म - मृत्यु  के घटनाओं का पंजीयन किया जा रहा है । इसी परिपेक्ष्य के द्वितीय चरण में जिले के समस्त ग्राम पंचायत एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 1 जनवरी , 2021 से जन्म - मृत्यु एवं मृत जन्म की घटनाओं का मैनुअल / हस्त लिखित प्रमाण पत्र बंद करते हुए उक्त राष्ट्रीय पोर्टल पर Online पंजीयन कर पोर्टल से ही प्राप्त प्रमाण पत्रों का वितरण किया जावे ।

जिन ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर नेट एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर , की सुविधा नहीं है उस ग्राम पंचायत में होने वाली जन्म - मृत्यु का Online पंजीयन निकट के ग्राम पंचायत जहाँ पर यह सुविधा उपलब्ध है , उस ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत से कराया जाएग । इसी तरह उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी जहाँ उक्त सुविधा उपलब्ध नही है ऐसे केन्द्रों में हुए जन्म - मृत्यु का Online पंजीयन निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कराया जाएगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news