सरगुजा

पंचायत मंत्री ने की सडक़ निर्माण कार्यों की समीक्षा
28-Feb-2021 8:24 PM
 पंचायत मंत्री ने की सडक़ निर्माण कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 फरवरी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ आज धौरपुर में पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जिले के सडक़ निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

 समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों की मांगों को भी लेकर कार्य करें साथ गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निर्माण हेतु जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई हो, जिससे की आमजनों को आवागमन बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि कई सडक़ों की मांग बहुप्रतीक्षित है, जिसके बनने के बाद लोगों की मांग तो पूरी होगी ही, बेहतर सुविधा मिलेगी।

 इस दौरान मरैया से बटपरगा-सितकालो होते हुए मतरिंगा पीएमजीएसवाई सडक़ तक लंबाई 4.70 किमी, निम्हा अटल चौक से पीएमजीएसवाई सडक़ तक लम्बाई 2.55 किमी, पोतका मार्ग से दमउकुण्ड होते हुए सुरजपुर रोड तक 4.20 किमी, पुहपुटरा से लाहपटरा मार्ग निर्माण लम्बाई 2.75 किमी, केवरी से बेलदगी उतारपारा पहुंच मार्ग 1.35 किमी, कोरजा गणेश चबूतरा से रेड नदी पहुंच मार्ग लम्बाई 2.95 किमी, पीएमजीएसवाई जगदीशपुर सडक़ से करजी तक लंबाई 7 किमी, कुंवरपुर से नहर रोड लटोरी बाज़ार पहुंच मार्ग लम्बाई 5.75 किमी सहित अन्य सडक़ों के निर्माण, टेंडर प्रक्रिया एवं डीपीआर तैयार करने सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा की गई।

इस दौरान विधायक लुंड्रा डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news