बस्तर

कोरोना टीका शुरु, बस्तर में पहला टीका दीपिका को
16-Jan-2021 9:19 PM
कोरोना टीका शुरु, बस्तर में पहला टीका दीपिका को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 जनवरी। शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के साथ हुआ। वहीं सफाई कर्मी और सुरक्षाकर्मियों समेत सभी फ्र ंटलाइनर्स को भी टीका लगाया गया। पहला टीका महारानी अस्पताल की स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर दवे को लगाया गया।

शनिवार को टीकाकरण का शुभारंभ जिले के 6 स्थानों में किया गया। बस्तर में जिले में महारानी अस्पताल के लिए शासकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बास्तानार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकावण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानगुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बस्तर में टीकाकरण प्रारंभ किया गया।

सभी 6 टीकाकरण केंद्रों के लिए 6 कोल्ड चैन पॉइंट में 2490 डोज उपलब्ध कराई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में 409 लाभार्थी के लिये 450 वैक्सीन डोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावण्ड में 342 लाभार्थी के लिये 380 वैक्सीन डोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े किलेपाल में 182 लाभार्थी के लिये 200 वैक्सीन डोज , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर में 72 लाभार्थी के लिये 80 वैक्सीन डोज, महारानी अस्पताल जगदलपुर में 345 लाभार्थी के लिये 380 वैक्सीन डोज, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 934 लाभार्थी के लिये 1030 डोज उपलब्ध कराया गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी सीआर मैत्री ने  बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। बगैर किसी घबराहट के इसे लगवाना चाहिए। वैक्सीन लगने के 10 से 12 घंटे बाद एंटीबॉडी बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाने के बाद एंटी बॉडी तेजी से बनने लगते हैं।  जिन लोगों को कैंसर, मधुमेह या अन्य गंभीर बीमारी है वह भी टीका लगवा सकते हैं। कोरोना वैक्सीन के कोई बड़े साइड इफेक्ट नहीं है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी होगा।

महारानी अस्पताल जगदलपुर के टीकाकरण कक्ष में आज राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। पहला टीका महारानी अस्पताल के स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर दवे को लगाया गया। दूसरा टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के  सफाई कर्मी अशोक बघेल तथा तीसरा  टीका  महारानी अस्पताल के  एएनएम हिना ठाकुर को लगाया गया।

इस दौरान संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, महापौर सफिरा साहू सहित  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  इद्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर अरविंद  एक्का, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ विवेक जोशी , डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  आरके चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डॉ प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news