‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जनवरी। बस्तर विकासखण्ड के ग्राम बोदरा में कोचिया पर कार्रवाई करते हुए 16.80 क्विंटल धान जब्ती की गई।
जिले में धान खरीदी को लेकर प्रशासन सजग है। कलेक्टर रजत बंसल ने धान उपार्जन केन्द्र के अतिरिक्त कोचियों द्वारा धान खरीदी पर विशेष निगरानी रखते हुए सभी अनुभागीय अधिकारियों, खाद्य अधिकारियों व निरीक्षकों तथा मंडी समिति के निरीक्षकों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कृषि उपज मंडी समिति जगदलपुर के निरीक्षकों द्वारा शुक्रवार को बस्तर विकासखण्ड के ग्राम बोदरा में कोचिया पर कार्रवाई करते हुए 16.80 क्विंटल धान जब्ती कृषि उपज मंडी अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत किया गया।