बलौदा बाजार

लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
01-Jan-2021 5:30 PM
लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 1 जनवरी।
इलाके में लूट करने वाले 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पकड़े गए सभी 5 आरोपी लवन तथा आसपास के ग्रामीण हैं। एक फरार है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी शिवसागर साहू (24) अहिल्दा चौकी लवन थाना कसडोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार को प्रात: 4:10 बजे अहिल्दा से अपने मोटरसाइकिल से अकेले खरतोरा रोड से रायपुर जा रहा था। लगभग 4:30 बजे कुम्हारी के आगे नाला के पास पहुंचा था कि पीछे से एक मोटरसाइकिल सोल्ड में तीन अज्ञात व्यक्ति आए और अपनी मोटरसाइकिल को आगे खड़ा कर प्रार्थी के मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर गांव से एक लडक़ी भागी है तुम ही तो भगाकर नहीं ले जा रहे हो कहने लगे। उसी समय पीछे से एक सोल्ड मोटर सायकल में तीन अज्ञात व्यक्ति आये और कुछ दूर जाकर वापस आकर प्रार्थी के पीठ में लटकाये काले रंग का पिठ्ठु बैग के अन्दर रखे एक मोबाइल कीमत  14000 रूपये एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड एवं एक जींस, टी-शर्ट और शर्ट एवं पर्स में रखे 5020 रूपये नगदी को छीनकर मारपीट कर बैग में रखे सामान एवं मो. सा. के चाबी को लेकर सभी 6 अज्ञात व्यक्ति अपने दो सोल्ड मोटरसाइकिल से लवन की ओर भाग गए। 

घटना की सूचना  वरिष्ठ अधिकारियों दी गई। इसके बाद अधिकारियों  के दिशा निर्देश  पर चौकी लवन पुलिस एवं थाना कसडोल की संयुक्त टीम के  द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी की पता साजी हेतु नाकाबंदी कराया गया। 

पिथौरा रोड सिद्धखोल बाबा जंगल की ओर पुलिस टीम बनाकर रवाना किया गया था। आसपास के जंगलों में पुलिस टीम द्वारा तलाश किया जा रहा था कि बुधवार 30 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर सिद्धखोल बाबा के आगे 2 मोटर साइकिल के साथ 6 व्यक्ति रोड किनारे आग तापते जो संदिग्ध लग रहे हैं की सूचना पर चौकी लवन प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार नेताम, आरक्षक तिलक सिदार, कमल कुर्रे, चुन्नी लाल साहू, जितेन्द्र साहू, कृष्ण कुमार राय एवं थाना प्रभारी कसडोल निरीक्षक अरूण कुमार साहू अपने हमराह स्टॉफ के मौके पर रवाना हुए। आग ताप रहे 6 व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर जंगल की ओर भागे, जिन्हें दौड़ाकर पकडऩे पर एक व्यक्ति पकड़ाया जिसे नाम पूछने पर भुवन साहू लवन का बताया। मंगलवार को कुम्हारी नाला के पास अपने साथी कुशल साहू, कोमल यादव, रेमन कुर्रे, विजय, एवं सोनू साहू के साथ मोटरसाइकिल को रोककर मारपीट कर बैग में रखे समान को लूटपाट करना बताया। 

आरोपी ने बताया कि 18 दिसंबर को रात लगभग 8-9 बजे ग्राम अमोदी के पास एक बिना नंबर प्लेटिना मोटरसाइकिल को लूट लिए थे, उसी मोटर साइकिल से 24 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे रेमन कुर्रे, कुशल साहू, भुवन साहू तीनों ग्राम लाहोद डोटोपार के मध्य मेन रोड में फेरी लगाकर कंबल चादर बेचने वाले प्रेमसिंह राजपूत को रोककर मोटरसाइकिल सोल्ड एचएफ डीलक्स एवं मेाटर सायकल में रखे चादर कंबल एक सैमसंग मोबाइल एवं नगदी 900 रूपये कुल कीमत 51000 रूपये को लूट करना एवं उसी दिन खरतोरा के पास एक साइकिल वाले से 2000 रूपये एवं 25 दिसंबर को पलारी शराब भ_ी के पास एक व्यक्ति से 800 रूपये एवं 29 दिसंबर को पुन: लूटे हुए दोनों सोल्ड मोटर सायकल एचएफ डीलक्स एवं प्लेटिना वाहन से सभी 6 आरोपियों द्वारा ग्राम कुम्हारी नाला के पास प्रार्थी शिव सागर साहू को रोककर बैग में रखे सामान एवं नगदी 5020 रूपये कुल कीमत 20,000 रूपये लूट करना कबूल किए। 

आरोपियों के निशानदेही पर ग्राम अमोदी से लूटे हुए बिना नंबर मोटरसाइकिल प्लेटिना एवं एक नग मोबाइल कीमत 52000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल आरोपियों के घर से, एवं लाहोद के पास लुटे हुये मोटर सायकल एचएफ डीलक्स एवं कंबल चादर किमती 40900 रूपये एवं ग्राम कुम्हारी के पास प्रार्थी से लूटे हुए बैग मोबाईल कीमत 15000 रूपये को जब्त किया गया। आरोपियों भुवन साहू लवन,  कुशल साहू उर्फ पंकज उर्फ विकास लवन,  रेमन कुर्रे खम्हरिया चौकी लवन,  कोमल यादव उर्फ लल्लु कुम्हारी चौकी लवन,  विजय धीवर उर्फ त्रिवेन्द्र कुम्हारी चौकी लवन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट