बलौदा बाजार
जनपद पंचायत अति. सीईओ को दी गई विदाई
31-Dec-2020 6:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 31 दिसंबर। जनपद पंचायत कसडोल के पदस्थ अतिरिक्त सीईओ बी पी साहू को सेवानिवृत्ति पर स्टाफ के कर्मचारियों ने शाल श्रीफल भेंटकर भावपूर्ण विदाई दी गई।
इस अवसर पर उन्होंने सभी साथियों से कहा कि मानव जीवन का काम ही है मिलना और बिछुडऩा। किन्तु यादें सदैव बनी रहती है ।
विदाई के अवसर पर सम्मान हेतु समस्त स्टाफ एवम सीईओ का श्री साहू ने आभार ब्यक्त किया है। उक्त अवसर पर तीरथ साहू लेखापाल ,लखेस साहू अनन्त प्रसाद मिश्रा कामता प्रसाद साहू आदि काफी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे