बलौदा बाजार
पिता की अंतिम इच्छा पूर्ण करने बेटी ने दी मुखाग्नि
31-Dec-2020 4:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कसडोल 31 दिसंबर। बलौदाबाजार जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कसडोल के लवन नगर में पिता की अंतिम इच्छा पूर्ण करने बेटी ने मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया।
बलौदाबाजार जिले के लवन नगर पंडित परमानन्द तिवारी का निधन हुआ। परमानंद तिवारी का कोई बेटा नहीं था। मृत्यु से पहले पिता ने इच्छा जताई थी कि बेटी कविता तिवारी ही उन्हें मुखाग्नि दे और अंतिम संस्कार के सभी रीति रिवाज पूरी करे।
पिता की इच्छा के अनुसार बुधवार को कविता तिवारी ने लवन स्थित जोगी सरोवर में पिता की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के सभी रीति रिवाजों को बेटी कविता ने ही निभाया। बेटी ने पिता की इच्छा पूरा करने के साथ बेटे का फर्ज भी निभाया । समाज के लोग भी इसकी सराहना कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे