बलौदा बाजार

सरसींवा, 30 दिसंबर। दो किसानों से 42 हजार लूटने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी रात को ही सरसीवा पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को सरसींवा थाना के अन्तर्गत ग्राम दुलापुर के किसान सम्मेलाला और हुगलाल दोनों भटगांव किसान बैंक से रात्रि 8 बजे धान का भुगतान मिला। बताया जा रहा है कि 2हजार सम्मेलन का था व 40 हजार हो हुगलाल का था। दोनों एक साथ धान बिक्री की रकम लेकर साइकल से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गिरसा से दुलापुर जाने वाले स्टॉप डेम के आगे घात लगा कर बैठे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दोनों के ऊपर डंडे से वार करते हुए दोनों के पैसे लेकर भाग गए।
थाना प्रभारी देशमुख ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है। वहीं घटना में चोट लगे हुए दोनों किसानों का बिलाईगढ़ सीएससी में उपचार करवाया जा रहा है।