बलौदा बाजार

वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर निकाली रैली
29-Dec-2020 4:51 PM
वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर निकाली रैली

शामिल हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार , 29 दिसंबर।
कल आदिवासी सेना ने बाइक रैली निकाल कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया जिसमें बलौदाबाजार जिले के युवा अपने बाइक लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे और रैली में सम्मिलित हुए । 
रैली दोपहर 12 बजे भाटापारा से शुरुआत हुआ जो शहर के मुख्य सडक़ों सहित सर्किट हाउस होते हुए सदर रोड, पटपर से निकलते हुए करीब 3 बजे अर्जुनी पहुंची।  जहां सभी आदिवासी सेना के सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह की शहादत कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे। 

सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह धु्रवंशी तथा आदिवासी सेना के जिला सेनाध्यक्ष सतीश नेताम की अगुवाई में यह रैली निकाली गई। इस रैली में आदिवासी सेना के सरंक्षक दसरथ धु्रव, , बाईक रैली प्रभारी अमर मंडावी, हरिशंकर नेताम ,अशोक मरकाम, चन्द्र प्रकाश, रुपेश नागवंशी, मनोहर नागवंशी, दुर्गेश कुंजाम , दिलीप पैकरा , डिगेश ठाकुर , लोकेश ठाकुर ,का विशेष योगदान रहा।

अर्जुनी ग्राम में कल शहीद वीर नारायण सिंह  के शहादत दिवस का कार्यक्रम किया गया जिसमे ं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं राज्यसभा सांसद फुलो बाई नेताम पहॅुुंचे, सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र ध्रुवंशी एवं आदिवासी सेना सेनाध्यक्ष के नेतृत्व मे लिमतरा चौक एवं भाटापारा के प्रमुख चौक चौराहो पर बाजेगाजे, पटाखों एवं फूल मालाओ के साथ धूमधाम से स्वागत किया । 
भाटापारा के अर्जुनी ग्राम में शहीद वीर नारायण सिहं के शहादत दिवस के श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया। 

उन्हे ंश्रद्धांजलि  देने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं राज्यसभा सांसद फुलो बाई नेताम भाटापारा पहुंची, जहां लिमतरा के पास सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र धुवशी के नेतृत्व में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतीश नेताम के द्वारा बाइक रैली लिमतरा से अर्जुनी तक निकाली गई। 

भाटापारा के तरेंगा से बाईक रैली के साथ अमरजीत भगत एवं फूलो बाई नेताम टोनाटार ग्राम पहुंचे जहां शहीद जवान धनंजय वर्मा को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई एवं उसके बाद अर्जुनी पहुंच वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम मे शामिल हुए।  जहां आदिवासी नृत्य के साथ अतिथियों को स्वागत  किया गया एवं शहीद वीर नारायण सिहं के कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।
 


अन्य पोस्ट