राजनांदगांव

साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा शुरू
23-Mar-2025 3:06 PM
साक्षरता  मूल्यांकन परीक्षा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च।
राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा रविवार को शुरू हो गया है। यह परीक्षा ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड के नजदीक वाले शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल परीक्षा केंद्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित हो रहा है। जिसमें शिक्षार्थी सुविधानुसार निर्धारित समय के भीतर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।  

शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने 3 घंटे का समय दिया जा रहा है। प्रश्न पत्र के तीन भाग होंगे। पहले भाग में पढऩा, दूसरे भाग में लिखना एवं तीसरे भाग में गणित होंगे। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा तथा प्रश्नों का उत्तर देना होगा। 

 

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा महाभियान का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे शिक्षार्थी जिन्होंने उल्लास केन्द्र में 200 घंटे में उल्लास प्रवेशिका के सात अध्याय पूर्ण किए हो, शिक्षार्थी जिनका पूर्व में पढऩा-लिखना अभियान अंतर्गत प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, जो मोहल्ला साक्षरता केंद्र में पढ़ाई किए हो अथवा जो बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।  परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय एनआईओएस तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण एनआईएलपी से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जिले में अद्यतन 31 हजार 943 शिक्षार्थियों का पंजीयन किया गया है एवं 717 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा दिवस को मॉनीटरिंग हेतु दल बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news