दन्तेवाड़ा

शर्मा -नेताम ने संभाग स्तर बस्तर पंडुम की तैयारियों का लिया जायजा
22-Mar-2025 11:00 PM
शर्मा -नेताम ने संभाग स्तर बस्तर पंडुम की तैयारियों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 22 मार्च। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने दंतेवाड़ा पहुंचकर बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय कार्यक्रम के स्थल का निरीक्षण शनिवार को किया। यह भव्य आयोजन 1 से 3 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें बस्तर संभाग के जनजातीय कलाकार अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन करेंगे।

 निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, प्रतिभागी दलों की सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बस्तर पंडुम 2025 बस्तर की जनजातीय कला और   संस्कृति को पहचान दिलाने का एक ऐतिहासिक अवसर है।

 

उन्होंने इस उत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बस्तर की जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आयोजन से जनजातीय कलाकारों और शिल्पकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का सशक्त मंच मिलेगा।

बस्तर पंडुम 2025 में जनजातीय नृत्य, लोकगीत, नाट्य, वाद्ययंत्र, वेशभूषा, गोदना, पारंपरिक व्यंजन और रीति-रिवाजों का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।  इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय और जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news