रायगढ़

तीन दिन से लापता एमआर की रायपुर के होटल में मिली लाश
22-Mar-2025 5:04 PM
तीन दिन से लापता एमआर की  रायपुर के होटल में मिली लाश

पुसौर ब्लाक के नवापारा गांव का रहने वाला है मृतक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 मार्च।
तीन दिन से लापता एमआर की रायपुर के एक होटल में शुक्रवार सुबह फांसी पर लटकती दो दिन पुरानी लाश मिली है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम नावापारा अ निवासी शिवाशीष प्रधान एक कंपनी में  एमआर का काम करता था। रोजाना की भांति शिवाशीष 18 मार्च की सुबह 9 बजे अपने गांव से काम पर जाने के निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटा। रात भर परिजन शिवाशीष की आसपास के अलावा रिश्तेदारों में खोजबीन करते रहे। इसके बावजूद नहीं मिलने पर उन्होंने अगले दिन पुसौर थाने में युवक के गुमशुदगी की सूचना दी थी।  

शिवाशीष के पतासाजी के दौरान परिजनों को पता चला कि उसका लास्ट लोकेशन बिलासपुर दिखा, जहां पहुंचकर उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन वहां भी उसका कहीं पता नही चला। 

 

 

इस बीच कल रात 12 बजे शिवाशीष के परिजनों को सूचना मिली कि रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में स्थित होटल श्री हरदेव के कमरा बुक रूम नंबर 203 में शिवाशीष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

बताया जा रहा कि मृतक युवक पिछले काफी समय से किसी बात को लेकर परेशान रहता है। संभवत: मानसिक परेशानियों की वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।  
बहरहाल मृतक युवक शिवाशीष के परिजन शुक्रवार को राजधानी रायपुर पहुंचकर पोस्टमार्टम उपरांत शव को लेकर अपने गांव के लिये रवाना हो गए है।  


अन्य पोस्ट