सरगुजा

महापौर मंजूषा भगत के घर दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में आरोपी कैद
19-Mar-2025 10:13 PM
महापौर मंजूषा भगत के घर दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में आरोपी कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 मार्च। अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। दरअसल एक चोर महापौर के घर सुबह दाखिल हुआ और गैलरी में खड़ी साइकिल लेकर वहां से चला गया। चोरी गई साइकिल बच्चों की है। उक्त पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परिजनों ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।

अंबिकापुर शहर की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत  का मुक्तिपारा, गांधीनगर में मकान स्थित है। मकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। बुधवार की सुबह महापौर के घरवालों ने गेट के भीतर रखी बच्चों की साइकिल नहीं देखी तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया। कैमरे के अनुसार सुबह 9.24 मिनट पर एक चोर मकान में दाखिल हुआ। उसने इधर-उधर देखा, जब उसे कुछ समझ में नहीं आया तो वह गैलरी में रखी बच्चों की साइकिल को चुराकर वहां से चलता बना।

सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर साफ नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि चोर मोहल्ले में ही घूमता देखा जा चुका है। वह इधर-उधर घूमता रहता है।

महापौर की ओर से साइकिल चोरी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिए के आधार पर पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चोर पूर्व में भी मोहल्ले में ही ऐसी हरकतें कर चुका है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news