‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 मार्च। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दीपक सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के प्रगति कक्ष में मंगलवार क़ो केन्द्र द्वारा प्रवर्तित उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान) के सम्बंध में विभागीय एवं अंतर्विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों से मिलजुलकर परस्पर सहयोग से अपना सहयोग देने हेतु निर्देशित किया है ताकि हमारा जिला शत् प्रतिशत साक्षरता की दर प्राप्त कर सके।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव हिमांषु भारतीय ने पीपीटी के माध्यम से बताया की राज्य द्वारा जिला बलौदाबाजार को 25000 षिक्षार्थियों को साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके विरूद्ध 26953 षिक्षार्थियों का सर्वे षिक्षकों, स्वयंसेवी षिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। उसी प्रकार राज्य से 2500 स्वयंसेवी षिक्षकों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके विरूद्ध 2756 स्वयंसेवी षिक्षकों का सर्वे किया गया। सर्वे के उपरांत षिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी षिक्षकों का उल्लास एप में पंजीयन भी कर लिया गया है।
जिले में कुल 17626 शिक्षार्थी महापरीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा में सम्मिलित षिक्षार्थियों को पढऩा (50 अंक), लिखना (50 अंक) तथा गणित (50 अंक) कुल 150 अंक की परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में सम्मिलित शिक्षार्थियों को अंक पत्र सह साक्षरता प्रमाण पत्र स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा प्रदान किया जायेगा।
राज्य कार्यालय द्वारा प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका प्राप्त हो गयी है जिसे विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी के माध्यम से ग्राम/वार्ड के परीक्षा केन्द्राध्यक्ष को वितरित कर दिया गया है राष्ट्रव्यापी साक्षरता की महापरीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी कर ली गयी है। परीक्षा के एक-दो दिन पूर्व केन्द्राध्यक्ष एवं उस संस्था के शिक्षकों व स्वयंसेवी षिक्षकों के माध्यम से षिक्षार्थियों को घर-घर जाकर पीला चावल एवं षिक्षार्थी पर्ची देकर परीक्षा में उपस्थित होने के लिए निमत्रंण दिया जायेगा।
जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बलौदाबाजार-भाटापारा सोमेश्वर राव ने बताया कि परीक्षा का समय प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक होगा जिसमें षिक्षार्थी अपनी सुविधाजनक समय पर उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।