सरगुजा

कांग्रेस अनुशासनहीनता और आपसी टकराव का पर्याय बन चुकी है- सिसोदिया
17-Mar-2025 10:32 PM
कांग्रेस अनुशासनहीनता और आपसी टकराव का पर्याय बन चुकी है- सिसोदिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 मार्च। अंबिकापुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट घटना पर भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेसियों में अनुशासनहीनता और अंदरूनी गुटबाजी अब खुले रूप में जनता के सामने आ चुकी है।

उन्होंने कहा कि यह पार्टी अब अनुशासनहीनता और आपसी टकराव का पर्याय बन चुकी है।जिस दल के कार्यकर्ता आपस में ही लडऩे और हिंसा करने पर उतारू हों, वह प्रदेश की जनता की सेवा और कल्याण का दावा कैसे कर सकता है? कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी ही पार्टी को एकजुट रखने में असफल हो चुके हैं, ऐसे में वे छत्तीसगढ़ को क्या नेतृत्व देंगे?

भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि विधानसभा, लोकसभा और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद इसके कार्यकर्ताओं में भारी निराशा और आक्रोश है, यह घटना कांग्रेस की विफलताओं की झलक मात्र है और आने वाले समय में कांग्रेस का यह अंतर्कलह और अधिक बढ़ेगा।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी केवल दिखावटी राजनीति करती है और जब उन्हें जनता के असली मुद्दों पर जवाब देना होता है, तब वे एक-दूसरे पर ही हमला करने लगते हैं, इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अपनी ही पार्टी पर कोई विश्वास नहीं रह गया है।

श्री सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान राज्य में भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी और कुशासन चरम पर था, जिससे जनता अब पूरी तरह से तंग आ चुकी है, कांग्रेस सरकार ने केवल जनता को गुमराह करने का काम किया, उनके कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी, किसान संकट में रहे, और प्रदेश में उद्योगों को भी नुकसान पहुंचा। जनता ने अपनी नाराजगी चुनावों में दिखा दी, लेकिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अब भी वास्तविकता से आंखें मूंदे बैठे हैं और भाजपा के सुशासन को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है जहाँ भाजपा सरकार विकास, स्थिरता और सुशासन पर केंद्रित रहा है।

 छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है, किसानों को सहायता मिल रही है, और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा, इसलिए वे अब अपनी ही पार्टी में हिंसा पर उतर आए हैं।

भारत सिंह सिसोदिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसी विफल और गुटबाजी से ग्रस्त कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से नकारें। उन्होंने कहा,छत्तीसगढ़ को अब ऐसी पार्टी की जरूरत है जो न केवल स्थिर सरकार दे, बल्कि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाए। कांग्रेस ने केवल छत्तीसगढ़ को पीछे धकेलने का काम किया है, इसलिए अब समय आ गया है कि जनता उन्हें पूरी तरह से अस्वीकार करे और भाजपा को समर्थन देकर प्रदेश के सुनहरे भविष्य की ओर बढ़े।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news