‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 मार्च। हटरी बाजार में बीती रात हुई भीषण आगजनी में कई दुकानें जलकर राख हो गईं। इस दुखद घटना पर हटरी बाजार व्यापारी संघ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। संघ के अध्यक्ष पवन बडज़ात्या ने बताया कि इस घटना से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
श्री बडज़ात्या ने बताया कि हटरी बाजार सहित अन्य बाजारों में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों का पहुंचना कठिन होता है। इस समस्या को लेकर पूर्व में भी जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि बंद पड़े कुओं का संधारण कर वहां पंप लगाए जाएं, ताकि आग लगने की स्थिति में तेजी से बचाव कार्य किया जा सके। व्यापारी संघ ने सभी दुकानदारों से सुरक्षा उपायों को अपनाने और प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आगजनी से बचाव करने का आह्वान किया।
बैठक में ज्ञानेश्वर ताम्रकार, भगवान दास, नागेश्वर दास, अजीम कुरैशी, असीम कुरैशी, राजेंद्र ताम्रकार, आशीष पाटनी, अशोक पाटनी, जवाहर जैन, रामू दूगड़, सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया।
हटरी बाजार व्यापारी संघ ने सभी दुकानदारों से अनुरोध किया है कि वे अपनी दुकानों में आरसीसीबी (रेजिडुअल करंट सर्किट ब्रेकर) और अर्थिंग लीकेज प्रोटेक्शन सर्किट ब्रेकर का उपयोग करें, ताकि शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं से बचा जा सके। इस घटना के मद्देनजर हटरी बाजार व्यापारी संघ की एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी व्यापारियों को आग से बचाव और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों को यह सलाह दी गई कि वे नियमित रूप से बिजली के कनेक्शन की जांच करवाएं और सुरक्षित इलेक्ट्रिकल उपकरणों का उपयोग करें।
हटरी बाजार व्यापारी संघ ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि बंद पड़े कुओं को पुन: उपयोगी बनाया जाए और उनमें अग्निशमन पंप लगाए जाएं। बाजारों में फायर ब्रिगेड के सुचारू संचालन हेतु विशेष व्यवस्था की जाए। व्यापारियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे आपात स्थिति में स्वयं भी आग बुझाने में सक्षम हों।
नागपुर बूट हाउस के संचालक केलाबाड़ी निवासी नानेश्वर सिंघारे ने बताया कि उनका चप्पल जूता का दो दुकान जलकर राख हो गया। इससे करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है। शिक्षक नगर निवासी अजीमुद्दीन कुरैशी ने बताया कि उनका एक दुकान चप्पल जूता तथा दूसरा इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का था। आगजनी में राख हो गया। इससे करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है।
इसी तरह केलाबाड़ी निवासी ओम साईं फुटवियर के संचालक भगवान दास सिंघारे ने बताया कि उनके चप्पल जूता के दोनों दुकान आग की चपेट में आ गया, जिससे 12 लाख की क्षति हुई है।