रायगढ़

शांति समिति की बैठक में शांति व सौहार्द पर फोकस
12-Mar-2025 4:14 PM
शांति समिति की बैठक में शांति व सौहार्द पर फोकस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 12 मार्च।
जिले में होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए और नागरिकों से सहयोग की अपील की।

थाना प्रभारियों ने बैठक में जानकारी दी कि होली को लेकर पुलिस ने अतिरिक्त पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है। खासतौर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करने वालों और सडक़ पर जन्मदिन मनाने जैसी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के माध्यम से पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें और भाईचारे के साथ होली मनाएं। बिना सहमति किसी को रंग न लगाएं, झगड़े-फसाद से दूर रहें और केमिकल युक्त ग्रीस, ऑयल व कीचड़ का उपयोग न करें। साथ ही, शराब पीकर वाहन न चलाने, मुखौटा लगाकर भय का माहौल न बनाने और महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई।

जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
कोतवाली थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में नव-निर्वाचित पार्षदगण और मुस्लिम समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जहां आगामी त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।

इसी तरह, थाना भूपदेवपुर, छाल और पुसौर में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम कोटवारों को सम्मानित किया गया। वहीं, थाना धरमजयगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर शांति  और सुरक्षा का संदेश दिया। त्योहार की आड़ में कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। रायगढ़ पुलिस की प्राथमिकता शांति और सौहार्द बनाए रखना है, जिससे सभी लोग सुरक्षित वातावरण में होली का पर्व मना सकें।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news