कवर्धा

एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 333 परीक्षार्थी हुए शामिल
03-Mar-2025 4:42 PM
एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 333 परीक्षार्थी हुए शामिल

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 3 मार्च। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा स्वामी करपात्री जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 2 मार्च  को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न हुई। कुल 388 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 333 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा का संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।

परीक्षा केंद्र पर रहा सुव्यवस्थित माहौल

परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई थीं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। परीक्षा की नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, प्रेक्षक नायब तहसीलदार, केंद्राध्यक्ष प्राचार्य एवं ईएमआरएस के प्राचार्य की उपस्थिति में निगरानी की गई। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया।

ओएमआर शीट सीलबंद कर उच्च कार्यालय भेजने के निर्देश

परीक्षा समाप्त होने के पश्चात प्रेक्षक द्वारा ओएमआर शीट को विधिवत सीलबंद कर थाना में जमा कराया गया, ताकि परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, निर्देश दिए गए कि यह ओएमआर शीट निर्धारित तिथि पर उच्च कार्यालय में प्रस्तुत की जाए।

उल्लेखनीय है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित यह परीक्षा आदिवासी विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रावास सुविधा और समग्र विकास के अवसर प्राप्त होते हैं।

प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष हो, जिससे मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढऩे का अवसर मिले।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news