कवर्धा

ट्रक की ठोकर, बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
03-Mar-2025 2:51 PM
 ट्रक की ठोकर, बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

बोड़ला, 3 मार्च। कबीरधाम जिला के बोड़ला थाना अंतर्गत अमलीडीह के आगे अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बोड़ला पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रविवार शाम करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जबरदस्त ठोकर मार कर फरार हो गया।

हादसे में एक युवक युवक सुधारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं जहर सिंह बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया।  उसको डॉयल 112 टीम के मदद से बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची बोड़ला पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बोड़ला राजेश चंद ने स्वयं मार्ग पर बिखरे शव के टुकड़े को उठाकर इकठ्ठा किया और शव को बोड़ला के मच्र्युरी भेजा।  मृतक युवक बेलापानी सोनघट्टी थाना चिल्फी घाटी का निवासी बताया जा रहा है। मौके पर चोरभट्टी के पूर्व सरपंच लालाराम बंजारे, बेलापनी के पूर्व सरपंच भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news