तीनों पर अपराध दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 फरवरी। जिले में शूरा रिटेल अमेजॉन के सीनियर मैनेजर के द्वारा अपने दो साथियों के साथ मिलकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। तीनों के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रियापारा में रहने वाले आकाश गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बड़े रामपुर में स्थित शूरा रिटेल अमेजॉन आफिस में मैनेजर के पद पर पिछले एक वर्ष से काम करते आ रहा है। पीडि़त ने बताया कि उसके अंडर में 30 डिलीवरी बॉय काम करते हैं, जो रोजाना शाम को पार्सल का पैसा ऑफिस में उसके पास जमा करते हैं। जिसे अगले दिन बैंक में जमा करना होता है।
आकाश गुप्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को डिलेवरी बॉय सीओडी का पैसा 5 लाख 50 हजार उसके पास जमा किये उसी समय एमाजॉन के सीनियर मैनेजर शिवेन्द्र सिंह उससे बोला कि कल आपको दूसरा काम करता है इस पैसे को शूरा रिटेल के एरिया मैनेजर किशन तिवारी को दे दो। जो कल बैंक में किशन तिवारी व निमेश रजक बैंक में जमा कर देंगे। जिसके बाद आकाश ने दोनों युवकों को बैंक में जमा करने पैसे दे दिया। आकाश ने बताया कि अगले दिन 28 अक्टूबर 2024 को किशन तिवारी एवं निमेश रजक से बैक में पैसे जमा की रसीद मांग की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि उन्होंने सीनियर मैनेजर शिवेन्द्र सिंह को बता दिया है।
आकाश गुप्ता ने बताया कि कल शूरा रिटेल के मालिक मोहित माथुर ने उसे फोन कर बताया कि 27 अक्टूबर 2024 का 5 लाख 50 हजार रूपये बैंक में जमा नहीं हुआ है। जिसके बाद शिवेन्द्र सिह, किशन तिवारी, निमेश रजक के मोबाईल पर संपर्क करने पर उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया गया। जिसके बाद ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने तीनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने शूरा रिटेल अमेजॉन आफिस के मैनेजर की रिपोर्ट के बाद शिवेन्द्र सिंह, किशन तिवारी के अलावा निमेश रजक के खिलाफ धारा 318(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया हैं।