महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में विविध प्रतियोगिताएं, पोस्टर में लक्ष्मी, रंगोली में भूमिका प्रथम
17-Feb-2025 3:01 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में विविध प्रतियोगिताएं, पोस्टर में लक्ष्मी, रंगोली में भूमिका प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 फरवरी।
शहर स्थित वल्लभाचार्य महाविद्यालय में प्राचार्य करुणा दुबे के मार्गदर्शन में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति द्वारा महाविद्यालयीन छात्रों के सृजनात्मक क्षमता को विकसित करने हेतु विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए निरंतर विविध आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पुष्प सज्जा, पोस्टर प्रतियोगिता, थाली सजाओ प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़ बेस्ट आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता रखी गई। उन्होंने कहा कि छात्रों को इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने अंदर छुपी प्रतिभा को उभारने का अवसर मिलता है।

महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित विविध प्रतियोगताओं में लगभग 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विविध विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी चंद्राकर एमएससी रसायनशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान रितिक पहरिया एम ए इतिहास, तृतीय स्थान चूड़ामणि मार्कण्डेय एम ए अंग्रेजी रहे। 

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमिका दुबे एमएससी चतुर्थ सेम, द्वितीय स्थान कंचन चंद्राकर एमएससी चतुर्थ सेम, तृतीय स्थान गरिमा ठाकुर एमएससी चतुर्थ सेम रही। थाली सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुर्गा दीवान बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान निधि गोलछा बीकॉम द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान रितु साहू बीएससी द्वितीय वर्ष रही। 
इसी तरह मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दामिनी साहू बी ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान बीना कन्नौजे एम ए समाजशास्त्र, तृतीय स्थान खुशी गोलछा एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर रही। पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीष भोई बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान संजय नंदे बीएससी तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान विभूति साहू एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर रही।
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जुलेखा कौर बीकॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान मोनिशा सोनी बीकॉम अंतिम वर्ष, तृतीय स्थान योशिका ठाकुर एम ए हिंदी द्वितीय सेमेस्टर रही। निर्णायक रंगोली प्रतियोगिता में सी खलको, मृणाली चंद्राकर, शिवानी तावेरकर, मेहंदी प्रतियोगिता में केशरचंद बनपाल,परवीन करीम, रेणुका साहू, बेस्ट ऑफ वेस्ट में मनबोध चौहान, डा. जीवन चंद्राकर, विजय मिर्चें, थाली सज्जा में आशुतोष गोस्वामी,गायत्री चंद्राकर, रेणुका साहू, पुष्प सज्जा में दिलीप कुमार बढ़ई, डा.गरिमा दीवान, मृणाली चंद्राकर, पोस्टर प्रतियोगिता में राजेश्वरी सोनी, दिलीप कुमार बढ़ई, विजय मिर्चें रहे। इस अवसर में डॉ नीलम अग्रवाल विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, डॉ मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र, डा.दुर्गावती भारतीय विभागाध्यक्ष हिंदी, डॉ सीमारानी प्रधान संयोजक, साहित्यिक सांस्कृतिक समिति एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news