दन्तेवाड़ा

शिकायतों का समाधान अतुल्य से
17-Feb-2025 2:55 PM
शिकायतों का समाधान अतुल्य से

दंतेवाड़ा, 17 फरवरी। जिला प्रशासन द्वारा जिले के स्थानीय नागरिकों एवं आम जनों से जुड़ी समस्या, शिकायतों जुड़े आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु  ‘ ‘अतुल्य दन्तेवाड़ा एप्प’’ लांच किया गया है। इस एप को डाउनलोड करके आमजन किसी भी विभाग से संबंधित अपने समस्याओं से अवगत करा  सकेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन ने समस्त विभागों को ’’अतुल्य दन्तेवाड़ा एप्प’’ संचालन हेतु विभागों को यूजर्स नेम और पासवर्ड भी जारी किया है।


अन्य पोस्ट