गरियाबंद

नवापारा में भाजपा का कब्जा
15-Feb-2025 6:12 PM
नवापारा में भाजपा का कब्जा

21 वार्डों में भाजपा-कांग्रेस के 9-9, तीन पर निर्दलीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 15 फरवरी। गोबरा-नवापारा नगर पालिका में अध्यक्ष समेत 21 वार्डों के परिणाम सामने आ गए हैं। यहां अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के ओमकुमारी संजय साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के स्वर्णजीत कौर को 3071 वोटों से पराजित कर दिया। इसी तरह 21 वार्डों में भाजपा-कांग्रेस के 9-9 प्रत्याशी विजयी हुई, जबकि तीन वार्डों में निर्दलीय का कब्जा रहा। सुबह 9 बजे मत पेटी का गिनती शुरू की गई। इसके बाद ईवीएम मशीन की गणना शुरू की गई है। 12.30 बजे तक चुनाव परिणाम सामने आ गए।

जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 1 से रवि साहू (भाजपा), 2 से रामरतन निषाद (कांग्रेस), 3 लोमेश्वरी साहू (भाजपा), 4 से संध्या राव (कांग्रेस), 5 से सहदेव कंसारी (भाजपा), 6 से कांग्रेस के तरुण कंसारी (कांग्रेस), 7 से हेमंत साहनी (कांग्रेस), 8 से केकती लता सोनवानी (निर्दलीय), 9 से टिकेश्वर गिलहरे (कांग्रेस), 10 से अर्जुन साहू (कांग्रेस), 11 से फागुराम देवांगन (कांग्रेस), 12 से भारत सोनकर (भाजपा), 13 से पूजा कंसारी (निर्दलीय), 14 से जीना निषाद (भाजपा), 15 से नम्मु ठाकुर (भाजपा), 16 से निर्मला साहू (भाजपा), 17 से सचिन सचदेव (भाजपा), 18 से जागेश्वर जग्गू यादव (निर्दलीय), 19 से दीपाली राजपूत (कांग्रेस), 20 भूपेंद्र बल्लू सोनी (भाजपा), 21 से अजय साहू (कांग्रेस) ने जीत हासिल की है।

मतगणना के दौरान हाईस्कूल स्कूल मैदान में जबरदस्त गहमागहमी रही। जैसे-जैसे विजयी प्रत्याशियों के नाम सामने आते गए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news