दुर्ग

सिंगलयूज प्लास्टिक खरीद-बिक्री पर जुर्माना
15-Feb-2025 4:05 PM
सिंगलयूज प्लास्टिक खरीद-बिक्री पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 15 फरवरी। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सिंगलयुज प्लास्टिक रखने, गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग नहीं रखने वाले व्यापारियो पर चालानी कार्यवाही लगातार की जा रही है। फिर भी कुछ व्यापारी अपने आदत से बाज नहीं आ रहे है।

कल आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जोन-01 नेहरू नगर की टीम द्वारा वार्ड क्रं. 10 एवं 11 क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे, कुछ भी नहीं मिला। जैसे ही पीछे से छिपकर देख रहे है, फिर प्लास्टिक में बेचना शुरू हो गया। साथ ही गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालकर नहीं रखा जा रहा था। ऐसे दुकान संचालकों पर 4600 रूपये का चालानी कार्यवाही कर अर्थदण्ड वसूल किया गया।

निगम आयुक्त पाण्डेय के निर्देश पर भिलाई को प्लास्टिक मुक्त एवं साफ-सथरा शहर बनाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिससे नगर निगम भिलाई को पर्यावरण से जोडक़र सुन्दर बनाया जा सके।

प्राय: यह देखने में आ रहा है कि कुछ दुकानदारों को बार-बार समझाईश देने के बाद भी सडक़ पर सामान रख विक्रय कर रहे हंै, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है, आदतन कचरा भी वहीं फेंक देते हंै, जैसे ही निगम के अधिकारी कर्मचारी बाजार में पहुंचते हैं, तरह-तरह का व्यापारी झूठ बोलते है। इतना ही कैरी बैग है, नहीं बेच रहे थे, पुराना पड़ा था, कागज के थैले में बेचेंगे।

 ग्राहक आते ही धीरे से छिपाकर प्लास्टिक निकालते हैं, सामान बेच देते हंै। ग्राहक भी झोला लेकर चलने की आदत छोड़ चुके है, सब एडवांस बन चुके है। साथ ही सिंगलयूज प्लास्टिक प्रतिबंधित होने के बाद भी खाद्य पदार्थ डालकर ग्राहकों को बेचा जा रहा है, जिससे शहर में कचरा फैला रहे है।

कार्रवाई के दौरान कमलेश द्विवेदी, संतोष हरमुख, किस्टोपर अपने दल के सदस्यो के साथ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news