रायगढ़

15 हजार रिश्वत लेते खरसिया रेंजर गिरफ्तार
15-Feb-2025 2:57 PM
15 हजार रिश्वत लेते खरसिया रेंजर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 फरवरी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने के नाम पर खरसिया रेंजर टीपी वस्त्रकार के द्वारा 25 हजार रूपये रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। गांव के सरपंच की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कल रेंजर को 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त मामला खरसिया रेंज का है।  

मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खडग़ांव के सरपंच बजरंग लाल सिदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में यह शिकायत की गई थी कि उसके पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। आवास निर्माण हेतु ग्राम पंचायत के ग्राम खडग़ांव में शासकीय भूमि का चयन कर पंचायत में प्रस्ताव पास किया गया था। चयनित भूमि में आवास निर्माण हेतु उसे आवासीय भूमि में परिवर्तित करने के लिए सरपंच के द्वारा कलेक्टर रायगढ़ को एक आवेदन दिया गया था जिस पर कलेक्टर के यहां से वन विभाग को मौके की जांच कर प्रतिवेदन देने हेतु कहा गया था।

रेंजर खरसिया टी.पी वस्त्रकार के द्वारा मौके की जांच कर रिपोर्ट भेजने के एवज में सरपंच बजरंग लाल से 25 हजार रिश्वत की मांग की गई है। वह रेंजर वस्त्रकार को रिश्वत में कोई भी राशि नहीं देना चाहता बल्कि उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाना चाहता है। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर  द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया।

सत्यापन पर प्रार्थी के द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई  जिस पर आज प्रार्थी को अनावेदक रेंजर वस्त्रकार के पास व्यवस्था हुई रकम 15 हजार लेकर भेजा गया था जो प्रार्थी द्वारा रेंजर वस्त्रकार को खरसिया रेस्ट हाउस में रिश्वती रकम 15 हजार रुपए देने पर पहले से घेराबंदी में लगी हुई एसीबी बिलासपुर की टीम ने रेंजर को रंगे हाथों पकड़ लिया। रेंजर वस्त्रकार के विरुद्ध एसीबी के द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही ग्राम खम्हार तहसील खरसिया क्षेत्र में एसीबी की टीम द्वारा स्कूल के एक लिपिक को एक शिक्षक का मेडिकल बिल निकलने के एवज में 25 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। कार्यवाही के बाद लोगों की भीड़ इस कार्यवाही को देखने के लिए उमड़ पड़ी।
एसीबी की सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।  

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news