रायपुर

पूर्व सीएम के फार्म हाउस से केबल वायर, नल चोरी
14-Feb-2025 7:08 PM
पूर्व सीएम के फार्म हाउस  से केबल वायर, नल चोरी

रायपुर, 14 फरवरी। खारून नदी पार अमलेश्वर थाना इलाके के कुरूदडीह स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के फॉर्म हाउस में  चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। चौकीदार नरोत्तम यादव ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कुरुदडीह स्थित फार्म हाउस में काम करता है और फार्म हाउस में धान बोआई का काम चल रहा है। सिंचाई के लिए फार्म हाउस में बने कमरे में कुंडी तोडक़र चोर पीतल के 5 नल चोरी कर ले गए। चौकीदार जब रोजाना की तरह बुधवार सुबह फॉर्म हाउस गया तो कमरे का कुंडी टूटी हुई थी तब घटना का पता चला। मंगलवार को सिंचाई करने के बाद कमरे में ताला लगाकर वह घर चला गया था। चोरों ने बिजली के बोर्ड में लगा कटआउट, काले रंग के वायर के साथ खेत में लगा केबल भी चोरी कर ले गए हैं। कुल कीमत 15 हजार है। पुलिस  अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news