रायपुर

वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में सांसद अग्रवाल
14-Feb-2025 7:06 PM
वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में सांसद अग्रवाल

रायपुर, 14 फरवरी। सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि अब तक वक्फ बोर्ड के माध्यम से केवल जमीन का अतिक्रमण किया गया है। इस प्रक्रिया से गरीब अल्पसंख्यकों को कोई लाभ नहीं मिला है, बल्कि करोड़ों एकड़ जमीन पर अनधिकृत कब्जा कर लिया गया है, जो किसी उपयोग में भी नहीं आ रही है। सांसद  ने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीनों का दुरुपयोग हुआ है और इससे वास्तविक जरूरतमंद लोग वंचित रह गए हैं।

उन्होंने इस संशोधन विधेयक को न्यायोचित और जनहितकारी बताते हुए कहा कि इससे अनावश्यक अतिक्रमण पर रोक लगेगी और संसाधनों का सही उपयोग सुनिश्चित होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news