जशपुर

दो नाबालिग बच्चियों को अपने साथ ले जाने वाला महिला गिरफ्तार
13-Feb-2025 6:24 PM
दो नाबालिग बच्चियों को अपने साथ ले जाने वाला महिला गिरफ्तार

होटल संचालक भी हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 13 फरवरी। दो नाबालिग बच्चियों को बरगलाकर भाग कर ले जाने वाली आरोपी महिला को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नाबालिगों को होटल में काम कराने वाले होटल संचालक को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर जशपुर लाया है।

पुलिस के अनुसार 8 फरवरी को थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ गांव में ही काम करने गया था, काम कर, शाम को वे जब घर आए तो पाया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग लडक़ी घर में नहीं है, आस पास पता किया तो पाया कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी भी घर में नहीं है, आस पास, रिश्तेदारों में पता साजी किए, कहीं पता नहीं चला, उन्हें संदेह है कि उनके गांव में ही रहने वाली चम्पा बाई के द्वारा नाबालिग बच्चियों को बरगलाकर कर ले गई है।

रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर पुलिस के द्वारा बीएनएस की धारा 137(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान पुलिस के सक्रिय मुखबीर तंत्र व साइबर सेल की मदद से तत्काल कारवाही करते हुए जिला रायगढ़ के एक होटल से दोनों नाबालिग बच्चियों को दस्तयाब कर  तथा आरोपिया  चंपा बाई को हिरासत में लेकर वापस लाया गया व नाबालिग बच्चियों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस के द्वारा उक्त मामले में आरोपिया चंपा बाई की भूमिका की जांच की जा रही थी। इस दौरान आरोपिया  व नाबालिक बच्चियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ पर पता चला कि आरोपिया चंपा बाई, नाबालिक बच्चियों के पड़ोस में ही रहती थी, वह पूर्व में भी रायगढ़ काम करने जा चुकी थी, उसके द्वारा दोनो बच्चियों को काम दिलाने व अच्छे पैसे का लालच देकर  घर वालों को बिना बताए अपने साथ  रायगढ़ (छत्तीसगढ़) ले गई, जहां पर  वे तीनों रायगढ़ में गेरवानी स्थित एक होटल (ढाबा) में काम कर रहे थीं।

 पुलिस के द्वारा बच्चियों के परिजनों की रिपोर्ट पर उक्त ढाबे से ही दोनों नाबालिग बच्चियों को दस्तयाब किया गया था। नाबालिकों से अपने होटल में काम करने के कारण जशपुर पुलिस द्वारा  होटल संचालक  रणधीर गुप्ता लाखा थाना रायगढ़, जिला रायगढ़ (छ. ग) को भी हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया है, पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने उक्त मामले में बताया कि जो लोग मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जशपुर पुलिस उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी, ऑपरेशन मुस्कान के अगले चरण में इन दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news