दुर्ग

प्रतिबंध पानी पाउच से भरा पिकअप पकड़ा, 5 हजार जुर्माना
10-Feb-2025 4:23 PM
प्रतिबंध पानी पाउच से भरा पिकअप पकड़ा, 5 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर।  जोन कमिश्नर ने प्रतिबंध पानी  पाउच से भरा पिकअप वाहन पकड़ा। मालिक पर 5000 अर्थ दंड काट करके गाड़ी को छोड़ दिया गया।

नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्र के गौरव पथ पर प्रतिबंध पानी पाउच से भरा हुआ पिकअप गाड़ी जा रहा था। रूटिन मॉर्निंग विजिट के दौरान जोन कमिश्नर ऐशा  लहरे द्वारा संदेह होने पर रुकवाया गया। पता चला उसमें  प्रतिबंधात्मक पानी पाउच से भरा हुआ गाड़ी है।

जब उससे पूछा गया कागजात कहां है तो ड्राइवर नहीं बता पाया। जबकि शासन द्वारा पानी पाउच पर रोक लगाया गया है। क्योंकि पैकिंग के दौरान उचित मापदंड के अनुसार पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं किया किया जा रहा है।

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। पूरे गाड़ी को जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर में लाकर के  पंचनामा बनवा करके पानी पाउच को खाली करवाया गया।

 संबंधी एजेंसी सुरेश बागे से  5000 अर्थ दंड काट करके गाड़ी को छोड़ दिया गया।  पानी पाउच को जब्ती बना लिया गया। कार्रवाई के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, सुपरवाइजर अंजनी सिंह, हरि ताम्रकार आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news