रायपुर

किक बॉक्सिंग में सागर सोनवानी को सिल्वर
10-Feb-2025 3:45 PM
किक बॉक्सिंग में सागर सोनवानी को सिल्वर

आतिशबाजी के साथ बस स्टैंड में स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 10 फरवरी।
चतुर्थ वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में अभनपुर ब्लॉक के सागर सोनवानी सिल्वर अवार्ड लेकर लौटे। सागर का भव्य आतिशबाजी के साथ तिलक ,फूलमाला पहनाकर बस स्टैंड में स्वागत हुआ। 

नई दिल्ली में 1 से 5 फरवरी तक चतुर्थ वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गय। भारत देश के साथ 10 देशों के साथ ही ग्रेट ब्रिटेन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान,तजाकिस्तान ,नेपाल ,इस्टोनिया,फिऩलैंड, स्विट्जरलैंड, क्रोटिया ,आयरलैंड के 547 खिलाडिय़ों एवं 160 ऑफिशल ने किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पॉइंट फाइटिंग लाइट, कांटेक्ट ,कीक लाइट ,फूल कांटेक्ट ,लोकिक, के वन, म्यूजिकल फॉर्म्स एवं क्रिएटिव फॉर्म्स के 849 इवेंट्स में हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदडॉ, संस्थापक तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरु दीवान ने बताया कि उक्त  प्रतियोगिता राज्य के कैरेट जूनियर एवं सीनियर वर्ग के 24 खिलाडिय़ों ने विभिन्न वजन वर्गों में हिस्सा लिए। जिन्होंने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण 8 रजत,8 कांस्य सहित कुल 19 पदक जीते। जिसमें छत्तीसगढ़ रायपुर जिले से पहले किकबॉक्सिंग  प्रतियोगिता में सिविल अवार्ड लेकर आए सागर सोनवानी  रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक से ग्राम आमनेर का भव्य स्वागत पतंजलि योग समिति  अभनपुर ने किया।

योगाचार्य लालजी साहू के सानिध्य में सागर का भव्य आतिशबाजी के साथ तिलक ,फूलमाला पहनाकर बस स्टैंड में स्वागत हुआ। उनके साथ मनीष बाग, नमेधारी सोनवानी, नवीन शर्मा, राकेश साहू, श्रद्धा सिंह, तरणी साहू, निर्मला साहू ,सुमी मजूमदार गार्गी साहू, कृतिका सिन्हा, जानवी सिन्हा, वेद प्रकाश पांडे उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news