दुर्ग

भारती विवि व महिला आईटीआई में की गई ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग
08-Feb-2025 3:51 PM
भारती विवि व महिला आईटीआई में की गई ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 फरवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में मतदान  में उपयोग में आने वाली ईव्हीएम मशीनों की भारती विश्वविद्यालय एवं महिला आई.टी.आई में कमीशनिंग की गयी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा। कमीशनिंग उपरांत 10 फरवरी को मतदान दलों को मतदान केन्द्र अनुसार सामग्री का वितरण कर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना किया जाएगा।

नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई का ईव्हीएम कमीशनिंग आज भारती विश्वविद्यालय पुलगांव में तथा नगर पालिका निगम भिलाई-चरौदा तथा नगर पालिका परिषद कुम्हारी/ अहिवारा/ अमलेश्वर, नगर पंचायत धमधा/पाटन/उतई का कमीशनिंग महिला आई.टी.आई पुलगांव में किया गया। भारती विश्वविद्यालय पुलगांव नगर निगम दुर्ग/ रिसाली/ भिलाई के लिए टेबल लगाए गये हैं। राउंडवार पृथक-पृथक निकायों का कमीशनिंग की गयी। महिला आई.टी.आई पुलगांव में नगर पालिका निगम भिलाई-चरौदा, नगर पालिका परिषद-कुम्हारी/अहिवारा/अमलेश्वर, नगर पंचायत-धमधा/पाटन/उतई को मिलाकर कुल 102 वार्ड के लिए ईव्हीएम कमीशनिंग की गयी। प्रथम राऊड में नगर पालिका परिषदों के वार्ड का कमीशनिंग की गयी। इस अवसर जिले के समस्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स सहित नगरीय निकाय निर्वाचन में संलग्न समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news