रायगढ़

हार के डर से रायगढ़ निकाय चुनाव में सीएम को उतारना पड़ा रोड शो में -अनिल शुक्ला
06-Feb-2025 5:18 PM
हार के डर से  रायगढ़ निकाय चुनाव में सीएम को उतारना पड़ा रोड शो में -अनिल शुक्ला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 6 फरवरी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने मीडिया को बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा हार के खौफ से जबरदस्त डरी हुई है और हार का खौफ इन्हें इतना डरा रहा है कि इन्हें पहले उप मुख्य मंत्री अरुण साव को यहां आना पड़ा व भाजपा प्रत्याशीयों का मनोबल गिरता देख आनन फानन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मजबूरन रोड शो करना पड़ा।

देखा जाए तो कमजोर महापौर प्रत्याशी के कारण भी भाजपा बैकफुट में है, जो न जनसंवाद कर पा रहे हैं और न ही मीडिया से रूबरू होकर कोई व्यक्तव्य दे पा रहे है। यही नहीं उनके महापौर उम्मीदवार को अपनी बात रखने के लिए प्रतिनिधि की जरूरत पड़ रही है, इसलिए लोगों में उनकी स्वीकार्यताकम पड़ रही है यहां का भाजपा संगठन खुद को किसी  निर्णय तक नहीं पहुंचा पा रहा है।

बीजेपी के स्थानीय विधायक अपनी सारी साम दाम दंड भेद वाली ताकत और धनबल वाली ऊर्जा का प्रयोग इस चुनाव में करते दिख रहे हैं, इनकी सर्वे की तमाम रिपोर्ट जैसे ही इनकी पार्टी तक नकारात्मक पहुंचती हैं, वैसे ही इनके पांव धरती से खिसकने लगते हैं और धनबल व दुर्भावना वाली नीतियों के लिए इनका समूह मैदान में आकर कांग्रेस के प्रत्याशियों की खरीद फरोख्त भयादोहन करने में लग जाता है।

जिला कांग्रेस को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाम वापसी के पूर्व ही इनके अलौकतंत्रिक मंसूबे लोगों के सामने आ गए थे जिनमें 2 कांग्रेस के प्रत्याशियों को दबाव देकर बैठाने का मामला और अब तो वार्ड क्र 23 के पार्षद शरद महापात्रे के साथ इनके गुर्गों द्वारा जबरन नाम वापसी पर मजबूर करने वाली ओछी हरकतें जगजाहिर हो चुकी थीं इसके बावजूद भी इन्हें शेष सीटों पर भी पराजय के संकेत मिलते ही खुद प्रदेश के वित्त मंत्री ने यहां का मोर्चा सम्हाल लेते हैं और पूरे प्रदेश में अमनपसंद रायगढ़ का नगरीय निकाय चुनाव हॉट बन गया है। चूंकि यहां की जनता में ये पार्टी उद्योगपतियों से ज्यादा आर्थिक धन गैरजरूरी कार्यों में अपने लोगों को पहुंचाती है जिस वजह से इनके इशारे पर इनके पालित पोषित लोग भयादोहन का कार्य करते हैं व पूरे रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भय का वातावरण निर्मित करते है और जब इनकी दाल नहीं गलती तब ये पूरे प्रदेश से पहले उप मुख्यमंत्री को यहां बुलवाते है इसके बाद सर्वे में भी भाजपा को पिछड़ता देख और वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के जबरदस्त प्रभाव व कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का मजबूत जनाधार देखकर पहले उपमुख्यमंत्री अरुण साव का दौरा और तुरंत सूबे के भाजपा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम  होना और उनका रोड शो होना इनके हार के बड़े खौफ की ओर इशारा करता है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news