रायगढ़, 6 फरवरी। धरमजयगढ़ के लाखपतरा से एक सनीसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ दिनदहाड़े तलवार चल गया है दुकान के पास बैठे एक युवक पर अचानक दूसरे युवक ने तलवार से हमला कर दिया, जिसे बड़ी मुश्किल से बीच बचाव के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बायसी निवासी संजय विश्वास (कुटुक) लाखपतरा मोहल्ले के एक किराना दुकान के पास कुछ लोगों के साथ बैठा हुआ था, उसी दौरान अचानक बाईक में सवार बाबू नामक व्यक्ति वहाँ पहुंचा और तलवार से संजय पर हमला कर दिया।
इस हमले में संजय के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है, जिसे वहीं के कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव कर धरमजयगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि जमीन मामले में पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है। फिलहाल अस्पताल की तहरीर पर धरमजयगढ़ पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।