महासमुंद, 5 फरवरी। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में सोमवार 3 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियों हेतु बैठक आहुत की गई। उक्त बैठक प्राचार्य करुणा दुबे के निर्देशन एवं इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो.मनीराम धीवर के मार्गदर्शन में अयोजित की गई। महाविद्यालय में फरवरी माह में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में क्विज, वीडियो मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, साइंस किट मेकिंग लेक्चर इत्यादि शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में
महासमुंद के सभी शासकीय एवं शासकीय महाविद्यालयों के विज्ञान संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त इच्छुक छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन होने की तिथियों, नियम एवं शर्तों की सूचना पृथक से सभी महाविद्यालयों में दी जाएंगी। 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में विज्ञान संकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारी स्टॉफ एवं शिक्षक उपस्थित थे।