बलरामपुर

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन, स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत
02-Feb-2025 10:14 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन, स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 2 फरवरी। बलरापमुर-रामानुजगंज अंतर्गत कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय  वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में 36वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया था।

जिसका समापन कार्यक्रम 01 फरवरी  को जिला बलरामपुर  जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत बलरामपुर,नयनतारा सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर रामशिला लाल, अनुविभागीय अधिकारी  अमित कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय महाविद्याालय बलरामपुर  एन के देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक याकूब मेमन उपस्थित रहे।

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के द्वारा जनवरी में आयोजित ‘‘ 36 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025’’  कार्यक्रम की रूपरेखा के विमोचन के साथ गया है। जिसमें पुलिस विभाग द्वारा समस्त अनुभाग मुख्यालयों में आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। अति. पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि सडक़ दुर्घटना होने पर जो पहला घंटा होता है उसे गोल्डन ऑवर कहा जाता है। यदि समय रहते घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया जाये एवं उसकी सूचना पुलिस अथवा एम्बूलेंस को दि जाये तो उस घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। ऐसे व्यक्तियों को पुलिस गुड समेरिटन कहती हैं।

जिला बलरामपुर के ‘‘गुड सेमेरिटन’’ जिन्होने सडक़ दुर्घटना होने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने एवं राहत कार्य में पुलिस की सहायता करने वाले जिले के पांच युवाओं को मुख्य अतिथि द्वारा हेलमेट एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया , जिसमें प्रकाष गुप्ता, कार्तिक सिंह, राहुल यादव, राधेश्याम दास एवं डिकेश मिंज शामिल है।

साथ ही 36 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, चित्रकला, भाषण, निबंध, स्लोगन एवं रील्स बनाओ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार देकर उन्हे सम्मानित किया गया।

समापन कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग द्वारा आायोजित सडक़ सुरक्षा जागरूकता विषय पर ‘‘रील्स बनाओ प्रतियोगिता’’ में प्रथम स्थान कुसमी के इबादत कुजूर एवं उनकी टीम को दिया गया। दूसरा स्थान देवराज सिंह एवं टीम तथा तीसरा स्थान अपना बलरामपुर की टीम को दिया गया।  सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र , गिफ्ट और नगद राशि ईनाम स्वरूप दिया गया।  जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं उनके रील्स की सराहना भी की।

कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में विषिष्ठ अतिथि  द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्कूली छात्र-छात्राओं सहित आम नागरिकों एवं पत्रकार बंधुओं से यातायात नियमों का पालन करने। अपने एवं अपनों की जान को सुरक्षित रखते हुये वाहन चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजों को साथ रखने, तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही साथ गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देने सडक़ दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलो को अस्पताल शीघ्र इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने पहल किया गया।   अत: कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news