रायगढ़

स्कूल परिसर में मिले दो अजगर, सर्प रक्षक टीम ने जंगल में छोड़ा
23-Jan-2025 6:30 PM
स्कूल परिसर में मिले दो अजगर, सर्प रक्षक टीम ने जंगल में छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 जनवरी। रायगढ़ जिले में स्थित एक निजी स्कूल के स्टोर रूम में एक साथ दो अजगर मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी के बाद सर्प रक्षक समिति के सदस्यों ने डायल 112 टीम की मदद से अजगर को पकडक़र सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया, तब स्कूल स्टाफ ने राहत की सांस ली।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जोरापाली के पास स्थित एक निजी स्कूल साधु राम विद्या मंदिर में बुधवार शाम 6 बजे रेस्क्यू टीम को सूचना मिली कि स्कूल में सांप देखा गया है।

इस सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सर्प रक्षक समिति के पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने देखा कि साधुराम विद्या मंदिर के स्टोर रूम में दो अजगर एक साथ एक ही जगह पर थे। जिसके बाद एक-एक करके दोनों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया।

विनीतेश तिवारी ने बताया कि साधु राम विद्यामंदिर स्कूल परिसर से पकड़े गए अजगर में से एक की लंबाई साढ़े 6 फीट और दूसरे की 9 फीट बताई गई है, उन्हें पकडक़र पास के जंगल में छोड़ा गया है।

रेस्क्यू टीम के विनीतेश तिवारी ने यह भी बताया कि कल शाम स्कूल के स्टोर रूम में अजगर निकलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 112 की टीम भी मौके पर पहुंची थी और सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद इसके प्रभारी पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने आसपास भी जायजा लिया। इस दौरान मौके पर और कोई सांप नहीं मिला।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news