‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जनवरी। होटल अल्का पैलेस के गार्डन में पाइप से पानी डाल रहे प्रार्थी के साथ आरोपी एवं उसकी मां ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। वहीं आरोपी ने प्रार्थी पर धारदार वस्तु से वार कर दिया, इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी उज्जवल पांडे वार्ड नंबर 3 चंडी चौक नरेंद्र बंजारे पार्षद के घर के सामने रहने वाला है और वह होटल अल्का पैलेस स्टेशन रोड दुर्ग में रूम सर्विस का काम करता है। 20 जनवरी की शाम 4.15 बजे वह होटल अल्का पैलेस के गार्डन में पाइप से पानी डाल रहा था। गार्डन के बाउंड्री से बाहर पानी चला गया था। बाउंड्री से ही लगे मकान में रहने वाले पंकज साहू ने मेरे घर की ओर पानी आ रहा है कहकर गाली-गलौज किया।
इस पर प्रार्थी गार्डन से बाहर निकाल कर घर के सामने बोला कि तुम मुझे गाली-गलौज क्यों कर रहे हो। इस पर आरोपी पंकज साहू गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी देकर घर के अंदर से चाकू जैसा धारदार वस्तु लाया और प्रार्थी पर वार कर दिया। इससे प्रार्थी के हाथ, हथेली में चोटे आई वहीं आरोपी पंकज साहू की मां ने भी हाथ मुक्के से प्रार्थी के साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।